सोमवार, 25 जून 2018

सुरक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे महत्वपूर्ण क्षेत्रांे मंे इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने एवं सुरक्षा तथा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय समिति की बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मंगलवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड मंे बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए राप्रावि जवानसिंह की ढाणी मंे, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत मूंगेरिया, बायतू मंे अकदड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना मंे डबोई ग्राम पंचायत के लिए राउमावि डबोई, सिवाना मंे ग्राम पंचायत धीरा एवं सैला के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन मंे बिसारणिया ग्राम पंचायत, सेड़वा मंे हाथमा एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथमा, बालोतरा मंे रिछोली एवं गोपड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

विभिन्न श्रेणियों में ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से स्वरोजगार एवं उच्च शिक्षा के लिए दिए जानेे वाले लघु एवं मध्यम श्रेणी के ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                राजस्थान अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि स्वरोजगार एवं उच्च शिक्षा तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत केश कलाकार, कुम्हार, मोची, बढ़ाई, रिक्शावाला और प्लम्बर्स के कौशल उन्नयन एव क्षमतावर्धन के लिए 2 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए 50 हजार रूपए तक के 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बिना रहन के स्वरोजगार ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उनके मुताबिक इन श्रेणियों में ऋण के लिए आवेदन पत्र राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, बाड़मेर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रुपए का शुल्क जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैै। इन आवेदनांे को 1 से 31 जुलाई तक इसी कार्यालय में जमा कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे छोटे कामगारांे को 2 लाख रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण अन्य पिछड़ा वर्ग के 283, अनुसूचित जाति 164, जनजाति के 65, श्री भेरोसिंह शेखावत योजनान्तर्गत अन्त्योदय योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 411, जन जाति के 162 एवं पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के 1000 तथा श्री सुंदरसिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से पिछले सामान्य वर्ग के 1000 लोगों को 50 हजार रूपए तक ऋण चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए समन्यक एवं सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर एक सत्र मंे प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए समन्वयक अधिकारी एवं सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओमप्रकाश शर्मा को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। इनको राज्य सरकार एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशांे के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही निर्धारित समयावधि मंे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कूंपलिया मंे 599 किसानांे का 130.43 लाख का ऋण माफ


                बाड़मेर, 25 जून। बाड़मेर जिले की कूंपलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान 599 किसानांे को 130.43 लाख रूपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
                इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानांे की समस्याआंे को लेकर बेहद संवेदनशील है। ऋण माफी के जरिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसका किसान वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी, प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल एवं उप रजिस्ट्रार भंवरदान ने किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर मंे सहकारी समिति अध्यक्ष नगराज, ऋण पर्यवेक्षक पूराराम, जयदेव आशियां, ठाकरसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश


                बाड़मेर, 25 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आगामी समय मंे बारिश के दौरान मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने चिकित्सालयांे मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आमजन को काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बने गौरव पथ को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधीक्षण अभियंता को मौका मुआयना कर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को सीवर कनेक्शन के कार्य मंे तेजी लाने के लिए कहा गया। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए 30 जून तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। बैठक के दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, परियोजना अधिकारी मेवाराम बालन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाकारा सामान निस्तारण संबंधित बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से नाकारा सामान की नीलामी करवाने के निर्देश दिए।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...