बुधवार, 13 अप्रैल 2022

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के आवेदन एवं भुगतान अब होंगे ऑनलाईन

बाड़मेर, 13 अप्रेल। कृषि उपज मंडी समिति के माध्यम से संचालित राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत कृषक अथवा खेतीहर मजदूर की कृषि कार्य करते हुए दुर्घटना में अंग-भंग होने पर, रीढ की हड्डी टूट जाने पर अथवा मृत्यु होने पर दुर्घटना दिनांक से छः माह में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करने पर मंडी स्तरीय कमेटी द्वारा दो लाख रूपये तक की सहायता राशि स्वीकृत की जाती है। मृत्यु के प्रकरणों में एफआईआर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनिवार्य है।

कृषि उपज मण्डी समिति सचिव सुरेश कुमार मंगल ने बताया कि योजना के तहत 2 जनवरी, 2022 से ऑनलाईन आवेदन ही प्राप्त किये जा रहे है। आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात पत्रावली कार्यालय में प्रस्तुत की जाती रही है। उक्त योजना के तहत 13 अप्रेल, 2022 से राजस्थान पेमेंट पोर्टल के माध्यम से भुगतान भी ऑनलाइन अनिवार्य कर दिया गया है। भविष्य में इस योजना के तहत कोई भी भुगतान चैक द्वारा नही किया जायेगा। इससे कृषको को अनावश्यक परेशानी का सामना नही करना पडेगा एवं आवेदन से भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होने से पारदर्शिता से योजना का संचालन होगा। उन्होने बताया कि समयबद्ध प्रक्रिया से भुगतान होने से अनावश्यक विलंब भी नही होगा। दस्तावेजांे में कमी होने पर प्रार्थी को ऑनलाइन सूचित किया जायेगा जिससे अनावश्यक पत्राचार नही होगा तथा समय व राशि की बचत होगी।
कृषक अथवा खेतीहर मजदूर द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु राज किसान पोर्टल पर सिटीजन लॉगइन में जाकर आधार कार्ड अथवा जनआधार नंबर डालने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा जोकि फीड करने पर आवेदन प्रक्रिया प्रारभ होगी। यदि आधार या जनाधार से मोबाइल पंजीकृत नही है अथवा गलत नंबर पंजीकृत है तो आवेदन की प्रक्रिया प्रारभ करने से पूर्व सही मोबाइल नंबर पंजीकृत कराना होगा। अधिक जानकारी हेतु मंडी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 18 को

बाड़मेर, 13 अप्रेल। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2021-22 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह मार्च, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 18 अप्रेल को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को माह मार्च, 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-


वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी आज विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे

बाड़मेर, 13 अप्रेल। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 14 अप्रेल को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरूवार 14 अप्रेल को प्रातः 11 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित पराक्रम (उजासोत्सव) समारोह में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात् चौधरी दोपहर 1 बजे गुड़ामालानी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह में भाग लेने के बाद गुडामालानी से मूलजी की ढाणी, जानियाना जाएंगे। उनका रात्रि विश्राम मूलजी की ढाणी, जानियाना में रहेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...