सोमवार, 13 मार्च 2023

सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष जसोल 14 मार्च को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 13 मार्च। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल मंगलवार 14 मार्च को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल मंगलवार को प्रातः 9 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 11 बजे कनाना पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित होने वाले शीतला माता एवं गैर नृत्य-2023 कार्यक्रम में शिरकत करेगें। वे दोपहर 2 बजे कनाना से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

थार महोत्सव-2023 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक 15 को

बाड़मेर, 13 मार्च। जिले में थार महोत्सव का आयोजन 18 से 20 मार्च को किया जाएगा। थार महोत्सव का जिले में भव्य रूप से आयोजित किये जाने के उपलक्ष्य में आवश्यक तैयारियों एवं कार्यक्रमों के लिए समीक्षा बैठक बुधवार 15 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं संस्थाओं को निर्धारित तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा।
-0-

विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी 15 को

बाड़मेर, 13 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस 15 मार्च के उपलक्ष्य में उपभोक्ताओं को जागृत करने एवं उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराने के उद्देश्य से बुधवार 15 मार्च को सूचना केन्द्र बाड़मेर में एक प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में उपभोग्य वस्तुओं के माप के तरीके, गुणवता की जॉच की प्रक्रिया, सेवाओं में दोष के प्रकार बताने आदि से संबंधित व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित क्रिया-कलापों की सहज, सरल एवं सुस्पष्ट ढंग से जानकारी देने हेतु प्रातः 9 बजे से प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए गए है।
-0-

01 से 12 मार्च तक लिए गये 41 नमूनों को जांच हेतु भेजा प्रयोगशाला

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

बाड़मेर, 13 मार्च। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की कार्रवाई लगातार जारी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि मिलावट खोरों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी है। जिसमें बाड़मेर जिले में 01 से 12 मार्च तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारी राम द्वारा 20 नमूने लिए गए और खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड द्वारा  21 नमूने लिए गए कुल 41 नमूने लिए गए तथा नमूनों को जांच हेतु जोधपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी खाद्य कारोबार कर्ताओं से अपील है कि जिनके पास यदि खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है तो तुरंत बना हुआ लेवे नहीं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में ली जाएगी।
-0-

बजट घोषणाओं की क्रियान्विति बने सर्वोच्च प्राथमिकता

फ्लैगशिप योजनाओं के लाभान्वितों की हो मॉनिटरिंग

बाड़मेर, 13 मार्च। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ की क्रियान्विति एवं फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं करें जिससे कि प्रभावी परिणाम निकले।
      कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित सप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं और फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में वीआईपी विजिट की संभावना के मध्येंजर जिलाधिकारी स्वयं बजट घोषणाओ और फ्लैगशिप योजनाओ की मॉनिटरिंग करें। विशेषकर फ्लैगशिप योजनाओ के लाभान्वितो की प्रोफाइल बनाई जाए एवं उनसे सतत संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी लेकर इसे सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक फोकस फ्लैगशिप योजनाओं पर है इसलिए इसके लाभान्वित से पर्याप्त फीड बैक लिया जाए।
  इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों से जुड़े प्रकरण लंबित नहीं रहे। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
  जिला कलेक्टर ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय योजनाओं में जिले की रैंकिंग बेहतर रहे।
  जिला कलक्टर बंधु ने संपर्क पोर्टल, सीएमओ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए गुणात्मक निस्तारण के निर्देश दिए।
  बैठक में जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की टीम रवाना

बाड़मेर, 13 मार्च। राजकीय रामचंद्र खेतान पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर द्वारा राज्य स्तरीय अन्तर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कबड्डी, वॉलीबाल, टेबल टेनिस व शतरंज इत्यादि खेल होंगे।

पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार ने बताया कि इन राज्य स्तरीय अन्तर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बाड़मेर की तरफ से कबड्डी, वालीबाल, टेबल टेनिस, शतरंज एवं कैरम की टीमें भाग लेगी। इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी जीवन में बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का विशेष महत्व होता है। इससे खेल भावना, परस्पर सहयोग और सद्भावना को बल मिलता है। खेल शिक्षा का ही महत्वपूर्ण अंग है।
इस दौरान स्पोर्टस् प्रभारी शेलेन्द्र कुमार सैनी एवं सह प्रभारी वासु देव ने विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाते हुए समस्त टीमो में स्पोर्ट्स किट का वितरण किया तथा बताया कि विद्यार्थियों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पाठ्यक्रम में “स्पोर्ट्स एवं योग” नामक एक प्रायोगिक विषय भी जोड़ा गया है जिससे विद्यार्थी सतत रूप से खेलकूद एवं योग से जुड़े रहे।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति उद्यम प्रोत्साहन शिविर आज होगा आयोजित

बाड़मेर, 13 मार्च। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राज्य के औद्योगिक विकास में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 को शुरू किया है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र आवेदकों को मार्जिन मनी (कैपिटल सब्सिडी), ब्याज अनुदान एवं सीजीटीएमएसई का गारंटी कवरेज उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही इस योजना में 25 लाख रूपये तक के ऋण पर 9 फीसदी ब्याज अनुदान, 5 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान तथा 10 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं अधिकतम 25 लाख रूपये या प्रोजेक्ट लागत का 25 फीसदी तक मार्जिन मनी अनुदान का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के निवेशकों को नए उद्योग लगाने व विस्तार, विविधिकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए विनिर्माण, सेवा क्षेत्र तथा व्यापार के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार 14 मार्च को स्टेशन रोड़ स्थित होटल कलिंगा पैलेस में दोपहर 01ः30 बजे से जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाड़मेर, 13 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट लोक बन्धु ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाड़मेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

सीमावर्ती गांवों में रात्रिकालीन विचरण प्रतिबंधित

बाड़मेर, 13 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर जिले मे भारत पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत के अन्दर की ओर दो किलोमीटर क्षेत्र में रात्रिकालीन विचरण पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रात्रिकालीन प्रतिबन्ध बाडमेर जिले में भारत पाक सीमा से लगते हुए दो किलोमीटर क्षेत्र के समस्त ग्रामों में लागू होगा।
प्रतिबन्ध वाले गांव
बूठिया, जुमा फकीर की बस्ती, तालब का पार, सजन का पार, सून्दरा, पांचला, हमीराणी, मोती की बेरी, रोहिडी, सगोरालिया, मुनाबाव, अकली, मालाणा, छोटी खडीन, मखन का पार, अमी का पार, तामलोर, त्रिमोही, गडरारोड, केरला, पदमड़ा, रिछयाली, बाड़मेरों का पार, सजनाणी, नारे का पार, केरकोरी, पादरिया, पीरे का पार, पांधी का पार, लकड़ियाली, बनों की बस्ती, लधे का पार, तालब का पार, चान्दाणियों का पार, झैलून, बिन्दुसियाणी, कबूल की ढाणी, सजन का पार, कुम्हारों का टीबा, रासबानी, राठौडों का तला, माधुरी का तला, भभूते की ढाणी, भीलों का तला, सादुलाणियों की गफन, हेजम का तला, उम्मेदपुरा, कल्याणपुरा, केलनोर, समेलों का तला, मीठडाऊ, मीये का तला, जाटों का बेरा, बरवाल, देहवा, लालपुर, ब्राहमणों की ढाणी, रेलिया, सोमराड, बसिये का तला, जानपालिया, सराईयों का तला, दीपला, सारला, समोते का पार, शोभाला जेतमाल, हुरों का तला, तालसर, हुसैन का तला, रड़वा, सुजों का निवाण उर्फ मेगे की बेरी, नवातला, बाखासर, सरूपे का तला, आगिनशाह की ढाणी, सैयद मौज अली का तला, कृष्ण का तला, रते का तला, भाडा, एकल, रामपुरा, हाथला, बछवाल, भलगांव सम्मिलित है।
प्रतिबन्धित समय
जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार इन गांवों में सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बिना वैद्य अनुमति के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अनुमति समीपस्थ की बीएसएफ चौकी से प्राप्त की जा सकती है। जिले में भारत-पाक सीमा से लगते हुए उक्त वर्णित 2 किलोमीटर क्षेत्र में प्रवेश व विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि वे उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में रात्रि के समय सक्षम अधिकारी की वैद्य अनुमति के बिना गमनागमन अथवा विचरण नहीं करें। आदेश का उल्लंधन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इनको रहेगी छूट
   जिला मजिस्टेªट के आदेश के अनुसार समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य ऐजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों जो अवांछित गतिविधियों की रोकथाम तथा कानून एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्रों में उक्त समय के लिये तैनाती पर है, पर प्रभावी नहीं होगा। उक्त आदेश आगामी दो माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...