शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

पॉलीटेक्निक में नॉन-इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू

कला एवं शिल्प के क्षेत्र मे ब्यूटी कल्चर में भी नॉन-इंजीनियरिंग डिप्लोमा

बाड़मेर, 14 जुलाई। राजस्थान के 08 महिला तथा 25 सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में संचालित नॉन-इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मे सत्र 2023-24 के लिए प्रथम वर्ष में केंद्रीयकृत प्रवेश प्रणाली से ऑन लाइन आवेदन एवं विकल्प पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य कमल पंवार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा मे न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन आवेदन 14 जुलाई से प्रारम्भ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 02 अगस्त है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु स्वयं की एसएसओ आईडी अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से कर सकते है।
साथ ही उन्होने बताया राज्य सरकार ने इस वर्ष से पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के साथ-साथ नॉन- इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं। इसी क्रम में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में सत्र 2023-24 से कला एवं शिल्प के क्षेत्र में ब्यूटी कल्चर शाखा का 4 डिप्लोमा कोर्स 30 सीटों की प्रवेश क्षमता के साथ प्रारम्भ किया जा रहा है। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए इन नंबरो 9571537778 व 8764043223 पर संपर्क करे अथवा विभागीय वेबसाईट http://dte.rajasthan.gov.in पर विवरणिका का अवलोकन करे।
-0-

साप्ताहिक समीक्षा बैठक 19 जुलाई को

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में 19 जुलाई, मंगलवार को सुबह 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर सभागार में किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान सड़क बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम, अतिवृष्टि से उत्पन्न परिस्थितियों, महंगाई राहत कैम्पों में लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन, कृषि आदान-अनुदान एवं चयनित पिछड़े ब्लॉकों के क्व्प्ज् द्वारा तैयार डेशबोर्ड पर 35 पैरामीटर्स के डेटा इन्द्राज की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने आवश्यक सूचनाओं के साथ सभी अधिकारियों को बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

मतदाता सूचियों का संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त को, अंतिम प्रकाशन होगा 4 अक्टूबर को

बाडमेर, 14 जुलाई। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों का संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त, सोमवार को किया जाएगा। इस संबन्ध मे दावे एवं आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 21 अगस्त से 19 सितम्बर रहेगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करने एवं सत्यापन करने की अवधि 26 अगस्त एवं 09 सितम्बर रहेगी।
इसी क्रम में राजनैतिक दलों के बुथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथि 27 अगस्त एवं 10 सितम्बर रहेगी। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 28 सितम्बर तक किया जाएगा। पैरामीटरों की जाँच एवं अन्तिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति, डेटाबेस को अद्यतन करने एवं पूरक का मुद्रण 01 अक्टुबर को किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 04 अक्टूबर को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 27 अगस्त एवं 10 सितम्बर 2023 को समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के दौरान बीएलओ प्रातः 09 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूचियों में नाम जोडने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 21 अगस्त, सोमवार को प्रारूप प्रकाशन एवं 04 अक्टूबर, बुधवार को अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
-0-

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25, कक्षा 6 के लिए 10 अगस्त तक कर सकते है आवेदन

बाड़मेर, 14 जुलाई। जवाहर नवोदय विद्यालय, पचपदरा के सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु 04 नवंबर को आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथी 10 अगस्त निर्धारित है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि उक्त चयन परीक्षा हेतु पंजीकरण जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे। अखिल भारतीय स्तर पर लगभग 30 लाख से अधिक छात्रों द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के लिए भाग लेने के लिए खुद को नामांकित करने की उम्मीद है। जो शीतकालीन सत्र के लिए 04 नवम्बर 2023 और ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए 20 जनवरी 2024 की आयोजित की जाएगी।
जिला कलेक्टर ने समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा निजी विद्यालयो के संस्था प्रधानों को नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश हेतु उक्त परीक्षा की जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक संख्या में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा- 2024-25 के लिए के पंजीकरण करने हेतु स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी नवोदय चयन परीक्षा में भाग ले सके।
-0-

महंगाई राहत शिविर - सिंगोडिया और पूंजासर ग्राम पंचायत पर 15 जुलाई को होगें शिविर

बाड़मेर, 14 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने आम जन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में आकर अपना रजिट्रेशन करा राज्य सरकार की योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करें। उन्होने बताया कि शिविर में जनाधार कार्ड में शामिल परिवार का कोई भी सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है। उन्होने गांवो में आयोजित हो रहे प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत सभी अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवाने के साथ सभी वंचित पात्र परिवारों का रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि शनिवार, 15 जुलाई को जिले में सुरा चारणान, मोतियाणियों का तला, सोहड़ा, धोरीमन्ना, खानियानी, चौहटन, चेतरोड़ी, सिंगोडिया और पूंजासर ग्राम पंचायत स्तर पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। वही शहरी क्षेत्र में सिवाणा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 के कृषि मंडी परिसर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

पाक सिम पर प्रतिबन्ध - जिला मजिस्टेªट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाड़मेर, 14 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

जिला मजिस्टेªट अरूण पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाईल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाड़मेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यक्ति को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यक्ति के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश आगामी छरू माह के लिये प्रभावी होगा।
-0-

जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम 15 जुलाई को, जिले के विकास कार्यों का होगा शिलान्यास

बाडमेर, 14 जुलाई। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा के क्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 20,35,50 कि.मी. दूरी की नगरीय क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के राज्य एवं जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम जिले के तीनों नगर निकाय बाड़मेर, बालोतरा एवं सिवाना में शनिवार को आयोजित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय शिलान्यास कार्यक्रम विश्वकर्मा भवन, राय कॉलोनी बाडमेर, भीमराव अम्बेडकर टाउन हाल बालोतरा एवं लक्ष्मीमल सिंघवी ऑडिटोरियम सिवाना में आयोजित किया जाएगा। उन्होने कार्यक्रम के सफलतापुर्वक क्रियान्वयन हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर और नोडल अधिकारियों की नियुक्त किया। कार्यक्रम में विधानसभा सदस्य, सभापति एवं अन्य जनप्रतिनिधियों भाग लेगें। उन्होने उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान समुचित बैठक व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए ताकि समस्त उपस्थित जन कार्यक्रम को बिना किसी असुविधा के देख व सुन सकें। कार्यक्रम स्थल पर शुद्ध पेयजल एवं अल्पाहार इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
-0-

आंगनवाड़ी केन्द्र जरिया बने जनसेवा का, योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करे - पुरोहित

बाड़मेर, 14 जुलाई। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेड कांन्फ्रेस हाल में जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने आंगनवाड़ी केन्द्रों को समय से खोलने तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यक्तिगत योजनाओं जैसे- पूरक पोषाहार कार्यक्रम, उड़ान योजना तथा इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शत-प्रतिशत लाभ लाभार्थियों को प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होने बताया कि विभाग के ऑनलाईन लाभार्थी तथा अन्य जानकारी दर्ज करने के लिये पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग सभी कार्यकर्ताओं के लिये अनिवार्य हैं। इसके माध्यम से लाभार्थियों के आधार सत्यापन, मोबाईल सत्यापन तथा पोषाहार वितरण को शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों को पाबन्द किया कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने तथा समय-समय पर लाभार्थियों का भी भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक सोमेश्वर देवड़ा समेत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों तथा पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।
-0-

जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित

सहकार से ही समृद्धि की राह होगी सुगम - पुरोहित

बाडमेर, 14 जुलाई। जिला कलेक्टर के सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले मे गठित जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा की। उन्होने जिले मे कार्यरत दुग्ध डेयरी की संख्या में बढाने करने की बात कही ताकि पशुपालकों को रोजगार के साथ आमदनी में वृद्धि हो सके। साथ ही ग्राम स्तर पर अनाज संग्रहण भण्डार की स्थापना, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के आधुनिकीकरण, जन औषधि केन्द्र की स्थापना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र की स्थापना, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति को सामान्य सेवा केन्द्र के रूप में विकसित करने संबन्धी विषयों पर चर्चा कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
उप रजिस्ट्रार एवं संयोजक जितेंद्र कुमार ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री के सहकार के समृद्धि के विजन को साकार करने के लिए केन्द्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा कई महत्वपूर्ण नवाचार शुरू किए है। इसी क्रम में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति एवं राज्य स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य सहकारी विकास समिति का गठन किया गया है।
उन्होने बताया कि जिला सहकारी विकास समिति द्वारा सहकारी आन्दोलन के सुदृढीकरण एवं जमीनी स्तर तक इसकी पहुंच को गहरा करने हेतु कार्य किया जाएगा। इसके साथ नेशनल को-ऑपरेटिव डाटाबेस को अपडेट करने, नई बहुउद्देशीय पैक्स, प्राथमिक डेयरी एवं फिशरीज सहकारी समितियों के गठन के लिये कार्य योजना बनाने, सभी ग्राम पंचायतों में नई बहुउद्देशीय पैक्स, प्राथमिक डेयरी एवं फिशरीज सहकारी समितियो के गठन के लिये कार्य योजना बनाने, वर्तमान में कार्यरत एवं नई समितियों का जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं राज्य सहकारी बैंक और उनसे संबंधित जिला ब्लॉक संघों के साथ सांमजस्य स्थापित करने, भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिये पैक्स स्तर तक सांमजस्य स्थापित करवाने का कार्य किया जाएगा ताकि वह सक्षम एव गतिमान आर्थिक इकाई बन सके। जिला सहकारी विकास समिति प्राथमिक सहकारी समितियों को ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर तक सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ सभी हितधारकों के साथ समन्वय और जमीनी स्तर तक कार्ययोजना की क्रियान्विति के लिये कार्य करेगी।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक विनय मोहन खत्री समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...