मंगलवार, 23 मई 2023

रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

बाड़मेर, 23 मई। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने मंगलवार को पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।

  जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विस्तार से इन पर चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। उन्होने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की। एचआरआरएल के मुख्य महाप्रबंधक ने पीपीटी के जरिए कार्यों के प्रगति की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर पुरोहित ने बताया कि रिफाइनरी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, उसी के अनुरूप उसकी प्रदेश स्तर पर भी मोंनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी स्तर पर बकाया मुद्दों के अविलंब हल करने को कहा। उन्होने कहा कि एचपीसीएल के अधिकारी अपने संसाधनों को बढ़ाकर इसे और अधिक गति दें। साथ ही उन्होनें एचपीसीएल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर बेहतर समन्वय रखते हुए निर्माण की गति त्वरित रखने को कहा ताकि शीध्र ही इससे उत्पादन प्रारम्भ हो सके। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित किये जा रहे हैं ताकि औद्योगिक विकास दिन दुनी, रात चौगुनी गति से हो सके और लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके।
उन्होंने भविष्य के मानव संसाधनो की आवश्यकताओ से भी अवगत कराने को कहा ताकि उसी अनुरूप स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मुहैया करा कर दक्ष बनाया जा सके।
      इस दौरान उपखंड अधिकारी विवेक व्यास, पचपदरा तहसीलदार इमरान खांन समेत एचआरआरएल के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-






बाड़मेर जिले में मंगलवार को महंगाई राहत कैम्प में हुए 64078 पंजीकरण

महंगाई राहत कैम्पों से 12291 परिवार हुए लाभान्वित

बाडमेर, 23 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए मंगलवार को आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 64078 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि इन शिविरों में 12291 परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा में 9736, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में 9736, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 5404, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना मंें 6989, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 839, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 7941, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9935, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3766, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 9671, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 61 लाभार्थियों को पंजीयन कर कुल 64078 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गये।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-


बाड़मेर-सफलता की कहानी - सरकार के साथ से मिला सात योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 23 मई। पंचायत समिति सिवाना की ग्राम पंचायत पादरू में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में सुंदर देवी के परिवार को पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।

सुंदर देवी ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है।
सुंदर देवी ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत पहंुचाने का पावन कार्य किया है। उन्होने बताया कि घरेलु कार्य हेतु 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर, निःशुल्क राशन तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने खुशी जाहिर की तथा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - राहत पाकर चुनी बोली - ‘‘इण सरकार तो घणों चोखो काम कियो‘‘

बाडमेर, 23 मई। ग्राम पंचायत चवा में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में बोरडा निवासी चुनी देवी के परिवार को पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।

चुनी देवी ने बताया कि शिविर में मुझे योजनाओं के बारे में बडे ही आराम से बताया गया तथा निःशुल्क सफलतापुर्वक पंजीकरण कर गारन्टी कार्ड भी दिए गये। उन्होने बताया राज्य सरकार द्वारा 500 में गैस सिलेण्डर, 1000 रूपये की मासिंक पेंशन तथा 25 लाख रूपये का बीमा कवर का लाभ दिया गया। साथ ही कहा - ‘‘इण सरकार तो घणों चोखो काम कियो‘‘।
शिविर प्रभारी ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपये प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने खुशी जाहिर की तथा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - मिठुसिंह को मिली महंगाई से राहत, नौ योजनाओं से हुए लाभान्वित

बाडमेर, 23 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

सिवाणा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत गोलिया में आयोजित महंगाई राहत शिविर में मिठुसिंह राजपुत के परिवार को उनकी पात्रतानुसार नौ योजनाओं से लाभान्वित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपये प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली लाभ के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
मिठुसिंह राजपुत ने निःशुल्क बिजली, राशन, पेंशन के लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए बोला मुझे मिली राहत मैं बहुत खुश हुं। इस मौके पर उन्होने आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



चैनपुरा, धोलानाडा, लक्ष्मीपुरा, हाथमा और मेली ग्राम पंचायत पर 24 मई को होगें शिविर

 महंगाई राहत शिविर

बाड़मेर, 23 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 24 मई को जिले में दूदाबेरी, जवाहरपुरा, आसराबा दूदावतान, देवपुरा उर्फ गोगासर, मौखावा खुर्द, पांधी का पार, खारची, आकल, गोलियार और कोशलु ग्राम पंचायत पर दुसरे दिन भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ शिवकर, कालूडी, थुम्बली, बोडवा, चैनपुरा, धोलानाडा, लक्ष्मीपुरा, हाथमा, मेली, ईसरोल, भाटा और खेजडियाली ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि बुधवार, 24 मई को बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड संख्या 11 के ढाणी बाजार स्थित स्वर्णकार समाज भवन में, वार्ड संख्या 12 के जैन न्यााति नोहरा प्रतापजी की पोल में, बालोतरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 व 25 के नर्बदा देवी स्कूल, नेहरू काॅलोनी में, सिवाना नगर पालिका के वार्ड संख्या 13 के पालिका ऑडिटोरियम हॉल में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किया जाएगा।
-0-

शिव विधायक ने किया राहत कैंप का अवलोकन

सरकार की योजनाएं हर वर्ग के लिए, सबको मिलेगा लाभ - अमीन खांन

बाड़मेर, 23 मई। राज्य सरकार द्वारा गरीब और असहाय जरूरत मंद लोगो को महंगाई से राहत दिलाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित कर रही हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को गडरारोड पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खारची में आयोजित प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण शिव विधायक अमीन खान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खान ने शिविर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को धैर्य पूर्वक सुना और अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में आमजन से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभांवितो को गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने बताया शिविर के माध्यम से राज्य सरकार मोके पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के साथ समस्याओं का निस्तारण कर रही हैं। उन्होंने ग्रामीण जन से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
-0-






जिला समन्वयक रामसिंह राव ने किया शिविरों का औचक निरीक्षण

शिविर में मौके पर हो रहा समस्या का निस्तारण, मिल रहा है लाभ - राव

बाडमेर, 23 मई। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष एवं बाड़मेर महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक रामसिंह राव द्वारा मंगलवार को बरियाडा, खारची, पाधी का पार, गोलियार, हरसाणी और गडरारोड़ में प्रशासन गांवो के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का अवलोकन किया।
इस दौरान जिला समन्वयक रामसिंह राव ने शिविरों में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर उन्हाने लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए एवं सभी लोगों से हालचाल जाने तथा योजना के बारे में सवाल किए लोगों ने उत्साहित होकर योजनाओं का समर्थन किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रामसिंह राव द्वारा कैंप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आॅपरेटर से वार्ता कर योजनाओं से लाभान्वितों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था, पर्याप्त छाया एवं पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होने उपलब्ध साधनों का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों को राहत पहंुचाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक राव द्वारा लाभार्थियों से बात कर योजनाओं की जानकारी ली। उन्होने आमजन को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करा योजनाओं से लाभान्वित करने पर बल दिया।
इस अवसर पर राव ने बताया कि राजस्थान सरकार संचालित योजनाओं को आमजन तक पहंुचाने के लिए प्रशासन गांव एवं शहरों के संग अभियान से साथ महंगाई राहत कैपों का आयोजन किया जा रहा है। योजनाओं की जानकारी के अभाव में आमजन वंचित रह जाता है, शिविर के माध्यम से राज्य सरकार सभी तक लाभ पहुंचाना चाहती है। प्रशासन गांवों के संग अभियान द्वारा मौके पर की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। अब तक जिले में 4 लाख से अधिक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 24 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड का वितरण कर आमजन को महंगाई से राहत पहंुचाई गई है। इस अवसर पर उन्होने योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने की अपील की।
-0-








उत्कृष्ट हथकरघा उत्पादों के जिला स्तरीय पुरुस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 23 मई। जिले की सीमा में कार्यरत हथकरघा बुनकरों को उनके स्वयं द्वारा निर्मित उत्कृष्ट हथकरघा उत्पादों के लिए जिला स्तरीय पुरस्कार के आवेदन दिनांक 30 मई तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, बाडमेर कार्यालय द्वारा आमंत्रित किये जाते है।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सही राम ने बताया कि पुरस्कार हेतु आवेदन करने के लिए वही बुनकर पात्र होंगे जो लगातार गत तीन वर्षों से हाथकरघा बुनाई का कार्य बाड़मेर जिले की सीमा में कर रहे हों एवं पिछले तीन वर्षो से जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित नही किये गये हों। जिला स्तरीय पुरस्कार हेतु निर्धारित आवेदन पत्र किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है एवं निर्धारित अंतिम तिथि तक जमा करवा सकते है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...