बुधवार, 9 जनवरी 2019

15 सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक निरस्त


                बाड़मेर, 09 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग जयपुर के निदेशानुसार 15 सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्विति की समीक्षात्मक बैठक हेतु गठित जिला स्तरीय समिति में पूर्व मनोनीत सदस्यों का मनोनयन निरस्त किये जाने एवं जिला स्तरीय समिति में नये सदस्यों का मनोनयन नही होने के कारण आगामी 11 जनवरी को होने वाली बैठक निरस्त की गई है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बजरंग लाल दीक्षित ने दी।

विधालयों में दूध की शुद्धता का औचक निरीक्षण


                बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक कन्हैया लाल देदवाल ने बुधवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गूंगा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूंगा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निम्बला में मिड डे मील योजनाा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक ने संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन के एस.एम.एस. एवं विधालयों में पोषाहार की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करें।
                निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय गूंगा की एक शिक्षिका के लेट पहंचने पर उन्हे भविष्य में समय पर पहंुचने के लिए पाबंद करते हुए कहा कि समय पर विधालय में नहीं पहुंचने पर राज्य सेवा नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
                उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रही योजना में बालको को पिलाये जाने वाले दूध की शुद्धता की जांच लेक्टोमीटर डालकर की एवं उक्त तीनों विधालयों में पोषाहार व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने संस्था प्रधानों को निर्देश प्रदान किए है कि वे रजिस्टर्ड संस्थानों से ही दूध क्रय कर बालको को पिलावें। उन्होने एस.आई.क्यू.ई. कार्यक्रम के तहत विधार्थियों के पोर्टफोलियो फाइल्स, पाठयोजना एवं चेकलिस्ट आदि का निरीक्षण कर समयबद्ध तरीके से अपडेट करने के निर्देश दिए।

विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी: सुद


                बाड़मेर, 09 जनवरी। महिलाआंे के सशक्तिकरण से देश का सही विकास होगा। कौशल संबंधित प्रशिक्षण से महिलाआंे एवं युवाआंे मंे आत्म विश्वास बढ़ता है। कंप्यूटर एवं सिलाई कौशल प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मंे श्रीमती प्रिति सुद ने यह बात कही। साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के सहयोग से ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की ओर से यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
      इस दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती प्रिति सुद ने कहा कि इस तरह के कौशल प्रशिक्षण से महिला सशक्तिकरण के साथ उनकी आर्थिक स्थिति मंे सुधार आता है। कंप्यूटर एवं सिलाई कौशल प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्रांे का वितरण ग्राविस की सचिव श्रीमती शशि बहन की अध्यक्षता एवं साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड ललित प्रताप सिंह तथा अनिता बहन के विशिष्ट आतिथ्य मंे आयोजित हुआ। इस दौरान ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की सचिव श्रीमति शशि बहन ने कहा कि इस शिविर के जरिए करीब 400 प्रतिभागी लाभांवित हुए है। इससे इनकी एवं इनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ललित प्रतापसिंह ने कहा कि आज के डिजिटल युग मंे कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक हो गया है। मौजूदा समय मंे समस्त कार्य कंप्यूटर के जरिए किए जाते है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण इलाकांे मंे इसकी महत्ती आवश्यकता है। इस दौरान श्रीमती अनिता ने प्रतिवेदन पेश करते हुए बताया कि पांच केन्द्रांे पर 400 लोगांे को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर लाभार्थियांे को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। केन्द्र समन्वयक चेनाराम ने सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन हरीश जांगिड़ ने किया। 

रिफाइनरी से प्रभावित खान धारकांे को नई नमक खानांे का आवंटन होगा


प्रभावित 158 खान धारकांे को खान आवंटन संबंधित तैयारियांे पूरी करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 जनवरी। पचपदरा मंे रिफाइनरी से प्रभावित 158 खान धारकांे को राज्य सरकार के निर्देशानुसार नई नमक खानांे का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए खान आवंटन संबंधित समस्त आवश्यक तैयारियां पूरी करवाई जाए। जिला मुख्यालय पर लवणीय क्षेत्र मंे पूर्व आवंटन विस्थापन कार्यवाही समिति की बैठक के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
       इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विभागीय अधिकारी अगले गुरूवार तक खान आवंटन संबंधित तैयारियां पूरी कर लें। प्रभावित खान धारकांे को भी सूचित करते हुए नई खान आवंटन के लिए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा जाए। बैठक मंे विचार-विमर्श के उपरांत खान आवंटन के लिए 19 जनवरी को शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। इस दौरान खान आवंटन, म्यूटेशन, नो डयू प्रमाण पत्र के साथ खान मालिकांे से जुड़े विभिन्न बिन्दूआंे पर चर्चा हुई। इस दौरान बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गठित कमेटी 198 खान धारकांे को नवीन खानांे के आवंटन की प्रक्रिया संपादित करेगी। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, बालोतरा उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, डीडवाना उपखंड अधिकारी उतमसिंह, उद्योग विभाग के उप निदेशक के.के.पारीक, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के.गुप्ता,उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.आर.मेहरा, सांभरा आशापुरा नमक उत्पादक विकास समिति के अध्यक्ष पारसमल खारवाल,सुरेश नारायण खारवाल, दत्ताराम एस खारवाल एवं एडवोकेट महेश कुमार खारवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



युवा दिवस आयोजन के संबंध मंे बैठक गुरूवार को


बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला स्तर पर 12 जनवरी को युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया जाना है। इसके सफल आयोजन एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे अटल सेवा केन्द्र मंे बैठक आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई आज


                बाड़मेर, 09 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन जनवरी माह के द्वितीय गुरूवार 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा। 
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। 

एमसीआई के निर्देशांे के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें: गुप्ता




जिला कलक्टर ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 09 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्हांेने निर्माण कार्य मंे तेजी लाने एवं भारतीय मेडिकल परिषद के निर्देशांे के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
      जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मेडिकल कालेज परिसर मंे प्रशासनिक एवं अकादमिक खंड, गर्ल्स एवं बायज हास्टल, स्टाफ क्वाटर के प्रगतिरत कार्याें का जायजा लिया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसियांे के प्रतिनिधियांे को निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक कार्य को पूर्ण करने की अवधि निर्धारित करते हुए उसकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। ताकि एमसीआई टीम के दौरे से पहले उसके निर्देशांे के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं की जा सके। उन्हांेने प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारियांे की टीम को कार्य योजना बनाकर उनको अवगत कराने के लिए कहा। जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कालेज के विभिन्न चरणांे, लागत एवं प्रगतिरत कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मंे तेजी लाने के साथ कालेज के मानकांे के अनुरूप एवं अधूरी व्यवस्थाआंे को दुरूस्त करें।
                जिला कलक्टर गुप्ता ने मेडिकल कालेज के प्रत्येक ब्लाक मंे पहुंचकर निर्माण कार्य, आधारभूत सुविधाआंे के बारे मंे जाना। उन्हांेने निर्माणाधीन भवन मंे बिजली, पानी, सीवरेज सिस्टम, सफाई व्यवस्था, चिकित्सकीय उपकरण स्थापित करने के बारे मंे जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि भवन निर्माण पूर्ण होने के साथ उसको हैंड ओवर करने की कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने विभागीय अधिकारियांे एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधियांे की बैठक लेकर निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराने के संबंध मंे निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने मेडिकल कालेज के नक्शे का अवलोकन करने के साथ विभिन्न चरणांे मंे संपादित होने वाले कार्य के बारे मंे जानकारी ली। कार्यकारी एजेंसी के महाप्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक मोहम्मद अलीम ने मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.डी.एन.सोनी, तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप मितल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सी.एल.,खत्री समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...