मंगलवार, 10 अगस्त 2021

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन पर 4 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 10 अगस्त। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 9 अगस्त को जिले में 4 व्यक्तियों से कुल 400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 85,168 व्यक्तियों से 1,42,39,576 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

हाथकरधा बुनकरों से पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

 बाड़मेर, 10 अगस्त। जिले की सीमा में कार्यरत हाथकरधा बुनकरों से नकद पुरस्कार हेतु 30 अगस्त, 2021 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि हाथकरधा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति राज्य सरकार द्वारा इस वितीय वर्ष मे भी बुनकरों को नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है। उन्होने बताया कि पुरस्कार के लिये वे ही बुनकर पात्र है जो हाथकरधा पर पिछले तीन वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत तीन वर्षो से इस पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है। उन्होने बताया कि पात्र बुनकर जिला उ़द्योग केन्द्र बाडमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर को 30 अगस्त तक जिला उद्योग केन्द्र बाड़मेर में जमा करवा सकते है।
-0-

जिला स्तरीय मेला समिति का गठन, गर सरकारी सदस्यों का मनोनयन

 बाडमेर, 10 अगस्त। पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेला समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मेला समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर एवं बालोतरा, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बाडमेर सदस्य तथा अपर जिला कलक्टर सदस्य सचिव होंगे। उन्होने बताया कि समिति में गोपाराम पालीवाल तिलवाड़ा एवं खेताराम चौधरी बायतु पनजी गैर सरकारी सदस्य होंगे।
आदेशानुसार सदस्य सचिव जिला स्तरीय मेला समिति (अतिरिक्त जिला कलक्टर) प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के आदेश, निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

आईसीटी लैब योजना में बाड़मेर में बेहतर कार्य

 मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 10 अगस्त। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शिक्षा विभाग में जनसहभागिता से आईसीटी लेब योजना अंतर्गत बेहतर कार्य किया गया है। इस योजना में 255 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 179 लेब का निर्माण किया जा चुका है तथा शेष 76 भी जल्दी ही बना दिए जाएंगे। इस दौरान पीएम स्वनिधि आत्म निर्भर भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी आवास, तकनीक शिक्षा आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले 80 डेयरी बूथ आवंटन की प्रगति की जानकारी दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलित पूनिया, शिवपाल सिंह सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...