सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

जिला स्तरीय जन सुनवाई 14 को


                बाड़मेर, 11 जनवरी। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन इस माह के द्वितीय गुरूवार 14 फरवरी को प्रातः 11 बजे से जिला कलक्टर कार्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ अटल सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर की रामसर का कुंआ मंे रात्रि चौपाल मंगलवार को


                बाड़मेर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता मंगलवार को रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। इस दौरान आमजन की समस्याआंे के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 12 फरवरी को बाड़मेर आगोर कलस्टर की रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे को मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

ऋण माफी के लिए आधार एवं मोबाइल नंबर सत्यापित होना जरूरी


                बाड़मेर, 11 फरवरी। राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना 2019 से लाभांवित होने के लिए किसानांे का आधार एवं मोबाइल नंबर सत्यापित होना जरूरी है। किसान ई-मित्र पर जाकर आधार एवं मोबाइल नंबर का सत्यापन कर सकते है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कोई भी पात्र किसान ऋण माफी के लाभ से वंचित नहीं रहे और कोई भी अपात्र किसान किसी पात्र किसान की राशि को नहीं हड़प सके। इसके लिए बैंक की ओर से पात्र किसान का आधार एवं मोबाइल आधारित सत्यापन करवाया जा रहा है। उनके मुताबिक इसके लिए किसान के पास आधार नंबर एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। यदि किसी किसान के पास आधार नंबर नहीं है तो नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार के लिए पंजीयन करवा लें। इसके उपरांत आधार केन्द्र की ओर से जारी पंजीयन आईडी को बैंक शाखा पर प्रस्तुत करने पर ऐसे किसान को उनकी पात्रता के अनुसार इस योजना में शामिल कर लिया जाएगा। उन्हांेने बताया कि योजना के दायरे में आने वाले किसान से योजना की पात्रता पूर्ण करने के संबंध में सादे कागज पर स्व प्रमाणित शपथ पत्र लिया जाएगा। किसान की ओर से दिए जाने वाले शपथ पत्र को राजस्थान स्टाम्प अधिनियम, 1998 के तहत स्टाम्प शुल्क से मुक्त कर दिया है। उनके मुताबिक जिन पात्र किसानों की मृत्यु हो चुकी है, उन किसानों की ऋण माफी के लिए उनके वारिसान को किसान का सक्षम स्तर से जारी मृत्यु प्रमाण पत्र पेश करना होगा तथा विधिक वारिसान का आधार सत्यापन कर किसान को योजना के तहत लाभांवित किया जाएगा।

3.90 लाख किसानांे के खातांे मंे कृषि आदान अनुदान के 387 करोड़ हस्तांतरित


पहली मर्तबा जिस संवत मंे खराबा हुआ, उसी संवत मंे काश्तकारांे के खातांे मंे हस्तांतरित हुई राशि

                बाड़मेर, 11 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे 3 लाख 90 हजार 590 किसानांे के खातांे मंे कृषि आदान अनुदान के 387 करोड़ 40 लाख 54 हजार रूपए जमा करा दिए गए है। पहली मर्तबा जिस संवत मंे खराबा हुआ है उसी संवत मंे अनुदान की राशि किसानांे के खातांे मंे हस्तातंरित की गई है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 75 से 100 फीसदी खराबे वाली 13 तहसीलांे के 1 लाख 19 हजार 827 काश्तकारांे के खातांे मंे 66 करोड़ 35 लाख एवं 1 लाख 96 हजार 216 अन्य किसानांे के खातांे मंे 252.47 करोड़ रूपए कृषि आदान अनुदान के रूप मंे हस्तांतरित किए गए है। उन्हांेने बताया कि 50 से 75 फीसदी खराबे वाली 11 तहसीलांे के 26182 लघु सीमांत काश्तकारांे के खातांे मंे 11 करोड़ 75 लाख एवं 10 तहसीलांे के 46 हजार 69 किसानांे के खातांे मंे 55 करोड़ 70 लाख रूपए हस्तांतरित किए गए है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि 33 से 50 फीसदी खराबे वाली 4 तहसीलांे के 2296 काश्तकारांे के खातों मंे 1 करोड़ 14 लाख रूपए हस्तांतरित किए गए है। उल्लेखनीय है कि अभाव संवत 2075 के दौरान खरीफ फसल मंे खराबा होने पर आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग ने बाड़मेर जिले के 2694 राजस्व गांवांे को गंभीर एवं 47 राजस्व गांवांे को मध्यम सूखाग्रस्त घोषित किया था। जिला प्रशासन ने किसानों को त्वरित राहत देने के लिए प्राथमिकता से प्रभावित किसानांे की सूचियां तैयार करवाकर राज्य सरकार को भिजवाई थी। जहां से कृषि आदान अनुदान की राशि प्राप्त होते ही तत्काल किसानांे के खातांे मंे हस्तातंरित की गई है।

स्वाइन फ्लू की डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य तीन दिन मंे पूरा करें : गुप्ता


कलेवा योजना मंे अनियमिताआंे की शिकायत की जांच के लिए कमेटी गठित

                बाड़मेर, 11 फरवरी। डोर टू डोर स्वाइन फ्लू की स्क्रीनिंग का कार्य आवश्यक रूप से तीन दिनांे मंे पूरा कर लिया जाए। स्क्रीनिंग एवं उपचार के प्रति विशेष गंभीरता बरतने के साथ स्वाइन फ्लू के लक्षण प्रतीत होने पर संबंधित मरीज को तत्काल टेमी फ्लू दी जाए। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम गतिविधियों, उपचार एवं घर-घर स्क्रीनिंग करने के कार्य की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ शत-प्रतिशत क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने जिले मंे स्वाइन फ्लू की स्थिति एवं रोकथाम संबंधित गतिविधियांे की विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने राजश्री योजना एवं दिव्यांगांे को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश जारी किए कि संबंधित एएनएम को लक्ष्य आवंटित कर आवश्यक दस्तावेज संकलित करवाएं,ताकि लाभार्थियांे को प्रथम किश्त जारी की जा सके। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पिछली साप्ताहिक बैठक मंे दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देशांे के अनुरूप प्रगति नहीं लाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि दिव्यांगांे को प्राथमिकता से प्रमाण पत्र जारी किए जाए, ताकि उनको पेंशन समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके। उन्हांेने सब सेंटरांे पर जांच के लिए उपलब्ध उपकरणांे की उपलब्धता संबंधित सूचना आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने कलेवा योजना संबंधित शिकायत की जांच के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एवं कोषाधिकारी की दो सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए हैंडपंप खुदाई के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर ठेकेदार सही काम नहीं कर रहे है तो उनको नोटिस जारी किए जाए। उन्हांेने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमंे पेयजल से जुड़े कार्याें को प्राथमिकता दी जाए। जिला कलक्टर ने उज्जवला योजना, पालनहार योजना, पेंशन समेत अन्य योजनाआंे की जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, डी.पी.सोनी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्युत कार्य पूर्ण होने संबंधित प्रमाण पत्र देने के निर्देश : जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने निर्देश दिए है कि अधिशाषी अभियंता दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जिन गांवांे मंे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। उनके बारे मंे कार्य पूर्ण होने संबंधित प्रमाण पत्र जारी करें। उनकी ओर से इसकी सत्यता की जांच कराई जाएगी। अगर इस दौरान नियमांे मंे पात्र परिवार विद्युत कनेक्शन से वंचित पाया गया तो संबंधित अधिशाषी अभियंता को चार्जशीट जारी की जाएगी।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...