शुक्रवार, 9 मार्च 2018

बाड़मेर मंे रविवार को 570 बूथांे पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा


                बाड़मेर, 09 मार्च। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को बाड़मेर जिले में 570 बूथों एवं टीमांे के जरिए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों पोलियो की दवा को पिलाई जाएगी। अभियान की तैयारियां सुनिश्चित करते हुए पोलियो की वैक्सीन समस्त वैक्सीन डिपोे पर पहुंचा दी गई है।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला कलक्टर पल्स पोलियो कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अन्य विभागीय कार्मिकांे को अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन करने के निर्देश दिए है। पूर्व की भांति जिन विद्यालयों में बूथ स्थापित है वे अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी मोनिटरिंग का कार्य करेगें।

तिलवाड़ा में पशु मेला 13 मार्च से


                बाड़मेर, 09 मार्च। पशुपालन विभाग की ओर से भारत प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ चेत्री पशु मेला तिलवाड़ा  13 से 27 मार्च तक आयोजित होगा।
                संयुक्त निदेशक डा.यूग भूषण वधवा ने बताया कि 13 मार्च को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते दोपहर 12.15 बजे झण्डारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्हांेने बताया कि तिलवाड़ा मेले के दौरान 14 एवं 15 मार्च को पशु प्रतियोगिताएं, 13 से 16 मार्च तक सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 मार्च को परितोषिक वितरण होगा। पशु मेले में बैल पशु के 5 रूपए, ऊंट के 8 रूपए, घोड़ा-घोड़ी के 6 रूपए, भैंस, खच्चर एवं गधा पशु के ढ़ाई रूपए प्रति पशु मेला कर लिया जा रहा है। पशुपालकों को अपना पहचान पत्र दिखाकर पंजीकरण करवाना होगा। पशु खरीददार को अपनी कृषि भूमि की जमाबंदी साथ लानी होगी।

संबल अभियान का नुक्कड़ नाटक से होगा प्रचार-प्रसार


                बाड़मेर, 09 मार्च। संबल अभियान मतदाता सूचियांे के निरंतर अद्यतन कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, गायन एवं श्लोगन कार्यक्रमांे का आयोजन किया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि न्यू थार आर्ट एंड कल्चर डवलपमंेट सोसायटी को शिव, बायतू, बाड़मेर,पचपदरा, सिवाना, गुड़ामालानी एवं चौहटन क्षेत्र मंे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए है।

अस्पताल मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश, छात्रावास मंे स्वीकृत होगा टयूबवैल


जिला कलक्टर ने किया अस्पताल एवं विभिन्न छात्रावासांे का निरीक्षण

                बाड़मेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को चौहटन कस्बे मंे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विभिन्न छात्रावासांे का निरीक्षण किया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण छात्रावास मंे पानी की समस्या को देखते हुए जिला कलक्टर ने टयूबवैल स्वीकृति के निर्देश दिए।
                जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान चौहटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने गर्भवती महिलाओं को वितरण होने वाले आयरन सुक्रोज रिपोर्ट रजिस्टर की जांच करते हुए पीसीटीएस एंट्री करने एवं प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना से लाभांवित करने तथा ममता कार्ड रिपोर्ट में पूर्ण जानकारी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने निःशुल्क दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण कर कंप्यूटर पर ऑनलाइन स्टॉक को जांचा। उन्हांेने दवाई के स्टॉक में अंतर आने पर चिकित्साधिकारी गढ़वीर से स्टॉक की नियमित रूप से जांच करने तथा वेबसाइट अपडेट रखने के लिए कहा। उन्होंने ब्लॉक अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन में जननी सुरक्षा वार्ड का निरीक्षण करते हुए मरीजों के परिजनों के लिए भी ठहरने के लिए व्यवस्था करने की बात कही। इस दौरान अस्पताल में लपकों की ओर से मरीजों को परेशान करने की शिकायत पर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव को उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने रक्त जांच प्रयोगशाला के रजिस्टर की बारीकी से जांच कर परीक्षण करवाने वाले मरीजों को फोन लगवा कर स्थिति से रूबरू हुए।नकाते ने अस्पताल स्थित मोर्चरी में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए चिकित्साधिकारी को साफ सफाई रखवाने, कर्मचारियों को ड्रेस कोड जारी करने ,ड्यूटी चार्ट लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने डा. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण छात्रावास एवं सावित्री बाई फुले कन्या छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्हांेने छात्रावास मंे पेयजल समस्या से अवगत कराए जाने पर टयूबवैल स्वीकृति के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं से सुरक्षा ,भोजन एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने बालिकाओं के लिए खेलकूद सामग्री, बैडमिंटन , इंडोर गेम्स की सामग्री उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बालिकाओं के लिए वाटरकूलर लगवाने एवं छात्रावास मंे सैनिटरी पेड मशीन लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, विकास अधिकारी हनुवीरसिंह, जीतेन्द्रसिंह, तहसीलदार तुलछाराम, ग्रामसेवक झामनसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कापराउ मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास एवं मनरेगा के तहत निर्मित टांके का अवलोकन किया। उन्हांेने आवास की लाभार्थी कमला से आवास निर्माण के बारे मंे जानकारी ली। साथ ही आवास का निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के लिए कहा। उन्हांेने इस दौरान ग्रामीण परिवेश एवं गतिविधियांे की जानकारी ली। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान आलमसर मंे खजूर की खेती की जानकारी लेने के साथ कृषि फार्म का अवलोकन किया। इससे पहले उन्हांेने चौहटन कस्बे मंे राजकीय महाविद्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन का अवलोकन कर भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।















अतिरिक्त जिला कलक्टर की मार्च मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 09 मार्च। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की मार्च माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि 14 मार्च को गरडिया कलस्टर की पांधी की पार, सुराली ग्राम पंचायत के लिए पांधी का पार, 15 मार्च को सालारिया कलस्टर की ग्राम पंचायत जानपालिया, कुंदनपुरा एवं सारला के लिए सारला, 21 मार्च को गडरारोड़ कलस्टर की जैसिंधर स्टेशन, जैसिंधर गांव, रोहिड़ाला के लिए जैसिन्धर गांव, 22 मार्च को कोनरा कलस्टर की रतासर, मते का तला के लिए मते का तला ग्राम पंचायत मंे रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमंे किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

राजस्व राज्य मंत्री शनिवार को जन समस्याएं सुनेंगे


                बाड़मेर, 09 मार्च। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को बालोतरा मंे एक दिवसीय प्रवास के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शनिवार को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनेंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को दोपहर दो बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अब ऑनलाइन होगा भारी वाहनों का टैक्स जमा


ऑन लाईन कर जमा कराने की अंतिम तिथि  25 मार्च
इस बार टैक्स ऑन लाईन ई ग्रास, ई बैकिंग एवं वाहन सॉफ्टवेयर के जरिए जमा होगा

                बाड़मेर, 09 मार्च। अब राज्य के समस्त भार वाहनों का टैक्स ऑनलाईन ई ग्रास, ई बैकिंग एवं वाहन सॉफ्टवेयर के जरिए होगा। भार वाहन टैक्स वर्ष 2018-19 के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2018 है।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मोटर वाहन करों की अदायगी में ऑन लाइन इंटरफेस को बढावा देने तथा अभिलेख का संपूर्ण डिजीटाइजेशन सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि भार वाहनों कर संग्रहण ई-ग्राम के माध्यम से ई बैकिंग, ई ग्रास के माध्यम से राशि जमा कराने के लिए चालान विभाग के अधिकृत काउण्टर्स पर तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वाहन स्वामी, जमाकर्ता द्वारा अधिकृत बैंक शाखा में जाकर कर जमा कराया जा सकें। वाहन सॉफ्टवेयर के जरिए काउंटर पर पांच हजार से अधिक राशि  का कर भी जमा कराया जा सकेगा। अब तक कर वसूली का कार्य परिवहन निरीक्षकों,उप निरीक्षकों की ओर से मैन्युअल रसीदें जारी की जाकर किया जाता था।
करदाताओं की सुविधा के लिए लगेंगे अतिरिक्त काउंटर: भारी वाहन कर दाताओं की ओर से टैक्स जमा कराने की सुविधा के लिए जिला परिवहन कार्यालय में अथवा ऑफिस से बाहर अतिरिक्त काउंटर लगाकर कर संग्रहण को तेजी प्रदान की जाएगी। करदाताओं को अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए जिला परिवहन विभाग की ओर से संग्रह केन्द्र, ट्रांसपोर्ट यूनियन, टॉल टैक्स प्लाजा पर बैनर लगाए गए है। इनकी सुविधा के लिए माह मार्च 2018 में सभी राजकीय अवकाशों के दिन भी ऑन लाइन कर जमा करने के काउंटर्स दिन भर खुले रहेंगे।

विश्व उपभोक्ता दिवस पर होंगे कई आयोजन


जिला कलक्टर ने दिए उपभोक्ता अधिकारांे के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश

                बाड़मेर, 09 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस पर 15 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसको लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को विभागीय अधिकारियांे को उपभोक्ता अधिकारांे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि विश्व उपभोक्ता दिवस पर केन्द्र सरकार की ओर से निर्धारित थीम पर संगोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अधिकारांे के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ राज्य सरकार की ओर से संचालित राज्य स्तरीय उपभोक्ता हैल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800180160 एवं वाटसअप नंबर 7230086030 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्हांेने जिला स्तरीय कार्यक्रम मंे स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनांे का सक्रिय सहयोग लेने के साथ इस आयोजन मंे उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि महाविद्यालयों मंे स्थापित किए गए उपभोक्ता क्लबांे को कार्यक्रम से जोड़ते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद के सदस्यांे,उपभोक्ता विषयक विभागांे, आयल कंपनीज के अधिकारी, प्रतिनिधियांे, अधिवक्ता, शिक्षाविद, समाजसेवी, पत्रकार, चिकित्सक, किसान, लेखक, कलाकार,स्वयंसेवी संस्थाआंे, महिला एवं व्यापारिक संगठनांे की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने विश्व उपभोक्ता दिवस की तैयारियांे के संबंध मंे जानकारी दी।

जिला कलक्टर का संशोधित निरीक्षण कार्यक्रम जारी


                बाड़मेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर के मार्च माह मंे निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 13 मार्च को उपखंड कार्यालय धोरीमन्ना के स्थान पर तहसील कार्यालय बायतू एवं पुलिस थाना नागाणा का निरीक्षण होगा। इसी तरह 20 मार्च को उप तहसील कार्यालय कल्याणपुर के स्थान पर उपखंड कार्यालय धोरीमन्ना के निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

गृह रक्षा दल के स्वयंसेवकांे को उपस्थित होने के निर्देश


                बाड़मेर, 09 मार्च। गृह रक्षा मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार माध्यमिक बोर्ड परीक्षा के दौरान अति संवेदनशील केन्द्र पर 90 स्वयंसेवकांे को डयूटी पर नियोजित किया जाना है।
                गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि वर्तमान समय मंे जो भी सदस्य डयूटी पर नहीं है वो समस्त सदस्य 10 मार्च को प्रातः 9.30 बजे कार्यालय मंे उपस्थित हो। अनुपस्थित रहने वाले सदस्यांे के खिलाफ नोटिस जारी कर डिस्चार्ज करने की कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेरी पटटू को मिलेगी नई पहचान : नकाते


जिला कलक्टर ने आरसेटी मंे कताई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया

                बाड़मेर, 09 मार्च। बाड़मेर मंे कताई प्रशिक्षण की शुरूआत से खादी एवं बाड़मेरी पटटू को नई पहचान मिलेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी मंे चरखा कताई संबंधित प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आरसेटी ने खादी को नई पहचान दिलाने एवं लुप्त हो रहे बाड़मेरी पटटू के संरक्षण की पहल की है। इससे स्वरोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्हांेने प्रशिक्षण के उपंरात अधिकाधिक लोगांे को बैंक लिंकेज करवाकर रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने फीता काटकर प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्टेट निदेशक माधो राम चौधरी, आरसेटी निदेशक ब्रजेश कुमार शर्मा एवं केवीआईसी ऑफिस सूपरिंटेंडेंट पुखराज मेघवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक गौतम पन्नू ने किया ।






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...