सोमवार, 18 जून 2018

योग दिवस के उपलक्ष्य मंे निंबध प्रतियोगिता मंगलवार को


                बाड़मेर, 18 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे 21 जून को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित होगा।
                नोडल अधिकारी डा.रणवीरसिंह चौधरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को प्रातः 8 से 9 बजे तक राउमावि स्टेशन रोड़ मंे निबंध एवं व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। योग की वर्तमान जीवन मंे उपयोगिता विषयक निबंध प्रतियोगिता मंे बालक-बालिकाएं भाग ले सकते है।

प्रत्येक माह की 20 तारीख को होगी नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड


                बाड़मेर, 18 जून। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकांे की संपर्क परेड प्रत्येक माह की 20 तारीख को होगी। इस दौरान प्रत्येक सदस्य को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक संपर्क परेड मंे उपस्थित होना होगा।
                नागरिक सुरक्षा के उप नियंत्रक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि नागरिक सुरक्षा निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे नागरिक सुरक्षा सदस्यांे को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित दुर्घटनाआंे, हादसांे के दौरान बचाव कार्य के लिए स्वयंसेवकांे को चिन्हित किया जाना है। उनके मुताबिक इसके तहत वाहन चालक, तैराक, गोताखोर, बिल्डर, कंप्यूटर आपरेटर एवं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त स्वयंसेवक चिन्हित किए जाने है। साथ ही त्वरित कार्यवाही दल के लिए प्रत्येक माह मंे सदस्यांे का नियोजन भी किया जाना है। उन्हांेने नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकांे को संपर्क परेड मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बैंकर्स अधिकाधिक लोगांे को स्वरोजगार से जोड़े : नकाते


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्वीकृत ऋण वितरण करने के निर्देश दिए

                बाड़मेर, 18 जून। बैंकर्स अधिकाधिक लोगांे को विभिन्न योजनाआंे मंे ऋण स्वीकृत कर स्वरोजगार से जोड़ने की पहल करें। निर्धारित लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के साथ स्वीकृत ऋण को प्राथमिकता से वितरित किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बैंकर्स की त्रैमासिक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बैंकर्स आमजन को बेहतरीन सेवाएं देने का प्रयास करें। उन्हांेने बैंक प्रतिनिधियों बीसी के विरुद्ध होने वाली जन शिकायतों पर ध्यान देकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बैंकवार सरकारी योजनाआंे मंे ऋण के लक्ष्यांे एवं अब तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधकांे को आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाको मे मोबाइल वैन एटीएम लगाने के लिए कहा। इस दौरान एसबीआई मुख्य प्रबन्धक महेश हर्ष ने लीड बैंक योजना एवं उदेश्य की जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं मंे बैंकर्स लक्ष्यों से बढ़कर स्वरोजगार वृद्धि के लिए ऋण दें। लीड बैंक के उप प्रबंधक विजय बोहरा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल् एवं वित्तीय साक्षरता के बारे मंे जानकारी दी। नाबार्ड के उप महाप्रबंधक डा. दिनेश प्रजापत ने नवीन नाबार्ड योजनाओ एवं डेयरी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। समीक्षा बैठक मंे एसबीआई अग्रणी बैंक अधिकारी विजय बोहरा, आरएमजीबी शाखा प्रबंधक एन. के. खत्री, बैंक ऑफ बडोदा के शाखा प्रबंधक शांति लाल, दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के मांगीलाल संखलेचा समेत कई शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर चयन के लिए शिव मंे परीक्षा 19 जून को


                बाड़मेर, 18 जून। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली,एसएससीआई एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए 19 जून को शिव पंचायत समिति स्तर पर परीक्षा का आयोजन होगा।
                एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति शिव मंे 19, बायतू मंे 20 एवं सिणधरी मंे 21 एवं पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। उनके मुताबिक सोमवार को चौहटन मंे आयोजित शिविर के दौरान 57 लोगांे को चयन किया गया।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 21 को


                बाड़मेर, 18 जून। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 21 जून को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

मंगलवार को 8 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 18 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को आठ ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुड़ला, शिव उपखंड की हाथीसिंह का गांव, बायतू उपखंड मंे झाक, सिणधरी उपखंड मंे नाकोड़ा ग्राम पंचायत, गुड़ामालानी मंे डाबड़, सिवाना मंे धारणा, बालोतरा उपखंड मंे खनोड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र तथा बड़नावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व शिविर आयोजित होगा।

आपदा प्रबंधन के साथ मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करें : नकाते


                बाड़मेर, 18 जून। जिले मंे आगामी समय मंे बारिश के मौसम के मददेनजर सभी विभाग आपदा प्रबंधन के समुचित तैयारियां करें। चिकित्सा विभाग मौमसी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए उनका प्राथमिकता से निस्तारित करें। उन्हांेने नगर परिषद के राजस्व अधिकारी को बाड़मेर शहर मंे बारिश से पूर्व पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए चार्जशीट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले मंे खराब पड़े 104 एवं 108 वाहनांे को तत्काल दुरूस्त करवाया जाए। उन्हांेने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए 30 जून तक समस्त कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे पूर्ण हो चुके कार्यों के फोटो अपलोड करवाने के लिए कहा। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, जी.आर.जीनगर, हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...