शुक्रवार, 7 जनवरी 2022

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही शिव में तीन जगह कार्रवाई कर लिए सैंपल

 बाड़मेर, 07 जनवरी। संपूर्ण राज्य में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है।

इस कड़ी में शुक्रवार को खाद्य टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाड़मेर भूराराम गोदारा के नेतृत्व में शिव कस्बे में पहुंची तथा शिव उपखण्ड अधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार बाबूलाल मीणा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय पुलिस जाब्ते के कस्बे में पहुंचते ही समस्त प्रतिष्ठान बंद होते गये। कुछ मिठाइयों की दुकाने खुली रही मैं0 जनता स्वीट से मिठाई पेठा,  मैसेज खेतेश्वर स्वीट से कलाकन्द और बारूपाल पिकअप सेंटर से मिर्ची पाउडर का नमूना जांच वास्ते लिया गया तथा नमूने जांच हेतु लेब मे भेजे गये। उपखंड अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
-0-

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 103339 नवीन मतदाताओं के आवेदन प्राप्त

बाड़मेर, 07 जनवरी। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के अन्तर्गत जिले में कुल 103339 नवीन मतदाताओं के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत वे समस्त मतदाता जिन्होने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया अथवा संशोधन कराया है, वे आयोग की वेबसाइट मबपण्हवअण्पद अथवा नेशनल सर्विस वोटर पोर्टल छटैच् अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अपना ई-ईपीक आज ही डाउनलोड कर सकते है। जिले में 12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2022 के अवसर पर समस्त नवीन मतदाताओं को भौतिक ईपीक कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी मतदाता को भौतिक ईपीक कार्ड समय पर प्राप्त ना हो तो वे अपने बीएलओ अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
-0-

जिला कलेक्टर ने किया नंदघर पर दिए जाने वाले बर्तनों के वितरण का शुभारम्म

 बाड़मेर, 07 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं केयर्न सीएसआर हेड हरमीत सेहरा के कर कमलो द्वारा नंदघर परियोजना के अंतर्गत नंदघरों पर दिए जाने वाले 15 तरह के बर्तनों के वितरण का शुभारम्भ गुरूवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में किया गया।

  शुभारम्भ के दौरान सरुपानी मालियों की ढाणी तथा नंदघर से आये कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशा को नंदघर के लिए बर्तनों का सेट उपलब्ध कराया गया।
  इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, नंदघर टीम से केयर्न के डिप्टी हैड सीएसआर राहुल गुप्ता, प्रोग्राम मैनेजर आयुषी कालरा तथा चेतना संस्था से परियोजना समन्वयक जय श्री सोनी, सुपरवाईजर दीपाराम, खेता खान, शारदा, रेखा, फील्ड फैसिलिटेटर भी उपस्तिथ रहें।
नंदघर कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह सभी समान गरम खाना बनाने, उसे अलग अलग रखने तथा बच्चो को परोसने के लिए बहुत उपयोगी रहेंगे तथा वे सामानों की सुरक्षा तथा उपयोग की जिम्मेदारी लेंगे। जिला कलक्टर लोक बंधू ने वेदांता केयर्न फाउंडेशन तथा चेतना संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा परियोजना के उद्देश्य एवं कार्य  की सराहना की।
इस दौरान 49 नंदघरों के 3 से 6 वर्ष के बच्चो के लिए गरम खाना बनाने के उपयोग में आने वाले बर्तनों को महिला एवं बाल विकास विभाग को सुपुर्द किए गए। वेदांता केयर्न फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से सामानों में पीजन कंपनी का एलपीजी गैस स्टोव, कुकर, भगोना, ढक्कन, लोहे की बड़ी कढाई, सरवा/डंडे वाला लौटा, खुरपा, सब्जी वाला बड़ा चम्मच, स्टील के डब्बे तथा बरणी, स्टील की टंकी, चावल छलनी, छिलने तथा सब्जी काटने वाला चाकू, लाइटर शामिल है जो सभी 49 नंदघरो पर दिए जायेंगे।
-0-




भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सांझा किए अनुभव

जिला कलेक्टर को दिया योजनाओं के क्रिन्यावयन का फीडबेक

बाड़मेर, 07 जनवरी। भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपनी विलेज विजिट के समापन पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला कलक्टर लोक बंधु से मुलाकात कर जिले में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के दौरान ग्रामीण परिवेश, जनजीवन, शिक्षा, कृषि समेत ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से जुड़े अपने अनुभव सांझा किए।
इस अवसर पर भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने बताया कि भ्रमण के दौरान उन्होने विभिन्न विद्यार्थियों से शिक्षा के साथ क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होने राउमावि ढोक के भ्रमण के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से मुखातिब होकर उनकी शिक्षा एवं भविष्य के सपनों एवं केरियर को लेकर चर्चा की तथा उन्हे मोटिवेट किया। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एवं सिंचित क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीन परिवार की समस्याओं, ग्रामीण स्कूलों में समस्याओं, बालिका विवाह समेत विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। बेच टॉपर शुभम कुमार ने जिला प्रशासन का आभार जताया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न बिन्दुओं से जुड़े अनुभव आपके काम आएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की मौजूद रहें।
-0-





कृषि भूमि का अकृषि उपयोग करने पर होगी सीजर की कार्यवाही

बाड़मेर, 07 जनवरी। खातेदारों द्वारा कृषि भूमि को बिना सक्षम स्वीकृति/भू रूपान्तरण कराये गैर कृषिक प्रयोजनार्थ उपयोग करने पर अकृषि गतिविधियों को रूकवाते हुए सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।

नगर विकास न्यास सचिव शैलेश सुराणा ने बताया कि नगर विकास न्यास क्षेत्र बाडमेर में स्थित मौजा बाड़मेर गादान के खसरा नम्बर 3301/2129 रकबा 02.16.13 बीघा भूमि पर खातेदारान द्वारा फेक्ट्रीनुमा शेड बनाकर लकड़ी एवं पी.ओ.पी. के उत्पाद बनाकर एवं सांसियों का तला के खसरा नम्बर 1073/648 रकबा 01.00 बीघा तथा खसरा नम्बर 990/647 रकबा 1.10 बीघा भूमि के खातेदारान द्वारा कृषि भूमियों का गैर कृषिक प्रयोजनार्थ उपयोग करते हुए मेसर्स डार्फ केटल केमिकल इण्डिया प्रा.लि. को अनुबन्द पर दी जाकर कम्पनी द्वारा गोदाम का निर्माण किया गया है एवं केमिकल टैंक रखकर भूमि का बिना अनुमति अकृषि उपयोग किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि नगर विकास न्यास बाडमेर द्वारा उक्त खसरा नम्बर की भूमि में बिना अनुमति निर्माण/अकृषि उपयोग करने के कारण खातेदारान को नोटिस जारी करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होने बताया कि न्यास के क्षेत्राधिकार में उपर्युक्त वर्णित भूमियों के बिना सक्षम स्वीकृतिध्भू रूपान्तरण कराये अकृषि उपयोग करने के कारण संबंधित व्यक्तियों द्वारा निर्धारित अवधि 07 दिवस में कोई जवाबध्अनुमति से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त खसरों में बिना सक्षम अनुमति संचालित अकृषि गतिविधियों को रूकवाते हुए सीज करने की कार्यवाही की जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम का गठन

 प्रभारी अधिकारी एवं सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 07 जनवरी। कोरोना वायरस कोविड-19 की स्थिति ने निपटने के लिए जिला स्तरीय कोविड-19 वार रूम का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु द्वारा एक आदेश जारी कर वार रूम के सफल एवं प्रभावी संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकों को नियुक्त किए गए है। वार रूम का दूरभाष नम्बर सी.एम. हैल्पलाइन नम्बर 181 है। इसके अतिरिक्त दूरभाष नम्बर 02982-230452 व 02982-230452 है। वार रूम के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई (मो.नं.9799409229) होंगे तथा सह प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह (मो.नं. 9414304003)व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई (मो.नं. 9414373721) होंगे। उक्त वार रूम हेतु जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मो.नं. 9636343744 होंगे तथा वार रूम का संचालन 24ग्7 जिला स्वास्थ्य भवन सीएमएचओ कार्यालय बाडमेर में (रूम नं. 15) में तीन पारियों में किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि उक्त वार रूम में प्रपत्र 1 से 10 का प्रतिदिन अद्यतन कोविड-19 स्टेटिक्स पोर्टल डीओआईटीएण्डसी पर करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही हैल्प लाईन 181 पर कोविड संबंधित प्राप्त शिकायतों का निराकरण, जिला स्तरीय वार रूम पर कोविड डेडीकैटेड अस्पतालों में खाली बैड (आईसीयू/ऑक्सीजन सपोर्टेड/वेन्टीलेटर ) की सूचना आवश्यक रूप से उपलब्ध रहेगी, इसके लिए जिले के डेडीकैटेड अस्पतालों में स्थापित हैल्प डेस्क द्वारा निरन्तर खाली बेड की सूचना वार रूम को उपलब्ध करवाई जाएगी। राज्य स्तरीय वार रूम से जिला स्तरीय वार रूम को दूरभाष तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त सूचना/शिकायत पर उक्त दल द्वारा तत्काल मरीज/परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर उनकी समस्या का आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान किया जाएगा। यदि बिना लक्षणों वाले मरीजध्उसके परिजन द्वारा कोई चिकित्सकीय सलाह मागी जाती है तो हैल्प डेस्क पर तैनात चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय सलाह उपलब्ध करवाई जाएगी। किसी दवा की मांग किये जाने पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसी प्रकार लक्षणों वाले मरीजों द्वारा उपचार हेतु कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती हेतु आग्रह किये जाने पर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल/कोविड उपचार हेतु अधिकृत अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाया जाएगा। जिला स्तरीय वार रूम हर स्थिति में कोविड मरीज को उसकी स्थिति/गम्भीरता के अनुरूप ऑक्सीजन/आईसीयू/वेन्टीलेटरयुक्त बैड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा। किसी भी स्थिति में मरीज को भर्ती हेतु मना नहीं किया जाएगा तथा सरकारी रैफरल परिवहन सुविधा द्वारा चिन्हित कोविड अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाया जाएगा तथा उपरोक्तानुसार निराकरण करने के उपरान्त राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उसका निस्तारण कर तथा इसकी सूचना राज्य स्तरीय वार रूम को भिजवाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उक्त वार रूम के संचालन के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं, मानव संसाधन के उन्मुखीकरण, सूचनाओं के संकलन तथा चिकित्सालय, दवाई, एम्बुलेंस आदि के लिए समन्वय के लिए उतरदायी होंगे तथा किसी समस्या का समाधान तत्काल संभव परिलक्षित नहीं होने पर प्रभारी अधिकारी तथा जिला कलक्टर को अवगत कराएंगे।
-0-

ओमिक्रोन की रोकथाम को संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन

कोविड उपर्युक्त व्यवहार की पालना सुनिश्चित करेंगे

बाड़मेर, 07 जनवरी। कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सनिश्चित कराने हेतु जारी महामारी सतर्क-सावधान जन-अनुशासन दिशा निर्देशों की पालना में जिले में संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सनिश्चित कराने हेतु उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में बाड़मेर शहर, बालोतरा शहर समेत जिले के अन्य उपखण्डों में भी संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है। उन्होने बताया कि बाड़मेर शहर के लिए प्रातःकालीन संयुक्त प्रवर्तन दल में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर शामिल किए गए है। इसी प्रकार बाडमेर शहर हेतु सायंकालीन दल में तहसीलदार बाडमेर, थानाधिकारी सिटी कोतवाली, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बाडमेर शामिल होंगे जो नगर परिषद क्षेत्र एवं शहर से सटी बस्तियों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि बालोतरा शहर के लिए प्रातः कालीन संयुक्त प्रर्वतन दल में उपखण्ड अधिकारी बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा शामिल किए गए है। इसी प्रकार बालोतरा शहर हेतु सायं कालीन दल में तहसीलदार पचपदरा, थानाधिकारी बालोतरा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी समाज कल्याण विभाग बालोतरा एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा शामिल होंगे जो नगर परिषद क्षेत्र बालोतरा एवं शहर से सटी बस्तियों में कोरोना प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि उक्त के अतिरिक्त जिले के अन्य उपखण्डों में भी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना हेतु प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी, संबंधित उपाधीक्षकध् थानाधिकारी, संबंधित तहसीलदार एवं संबंधित विकास अधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।  
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त संयुक्त प्रवर्तन दलों को आवंटित क्षेत्र में राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन एवं इसके तहत जुर्माना राशि वसूल किये जाने हेतु अधिकृत किया गया है। उपरोक्त दल प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्रों में जन अनुशासन, सोशल डिस्टेसिंग, कोविड प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करवाने सहित भीड़भाड पर निगरानी रखेंगे तथा राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थानों के विरूद्ध जुर्माना राशि वसूल कर वसूल की गई राशि की सूचना आगामी आदेश तक प्रतिदिन ईमेल आईडी collectratecontrolroom2019@gmail.com अथवा जिला कोविड-19 वार रूम नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-230452, 230462 पर भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

अवैध बजरी खनन पर होगी प्रभावी कार्यवाही

 बाड़मेर, 07 जनवरी। जिले में अवैध खनन सहित बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के साथ इसकी पुख्ता रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने इस कार्य के लिए गठित एस आई टी की बैठक में कहा कि जिले में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखकर इसकी धडपकड की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि राजकीय भूमि पर अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रशासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए।
इस अवसर पर खान एवं भू विज्ञान विभाग के खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि जिले मे खनिज विभाग, एसआईटी मय आरएसी द्वारा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध 72 प्रकरण दर्ज किए गए है तथा समय समय पर आकस्मिक चौकिंग एवं छापामारी कर अवैध खनन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

आकोड़ा में बिना ग्रेवल सड़क बनाए उठे भुगतान की वसूली होगी

 जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 07 जनवरी। जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने सतर्कता समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों से प्रकरणवार प्रगति समीक्षा पश्चात् कहा कि सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रकरण पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी बैठक से पूर्व जॉच रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस दौरान सतर्कता समिति में दर्ज गेमरसिंह अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण संघर्ष समिति बाडमेर द्वारा सोनडी के खनन से निकलने वाले दूषित पानी से किसानों की भूमि बंजर होने संबंधी मामले में दूषित पानी की निकासी के लिए दो-तीन वैकल्पिक प्रस्ताव देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कमलसिंह चौहान से.नि. प्रबन्धक द्वारा ग्राम पंचायत आकोड़ा में मनरेगा के अन्तर्गत बनाई गई ग्रेवल सडकों के भुगतान के संबंध में फर्जी भुगतान की वसूली करने एवं संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार देदूसर निवासी तनसिंह एवं नारायणसिंह ग्राम पंचायत फोगेरा द्वारा प्रस्तुत शिकायत को ड्रॉप किया गया।
बैठक में मलवा निवासी अलाना खान व समसुद्दीन द्वारा प्रस्तुत सह खातेदारों के बिना सुनवाई की गई नेखमबंदी को निरस्त करने संबंधी मामले में सभी पक्षों को दुबारा सुनकर पुनः नेखमन्दी कराने के निर्देश दिए गए। निम्बलकोट निवासी धीराराम द्वारा प्रस्तुत मामले में बिना पद के अनियमित नियुक्ति पर जॉच पूर्ण कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं संबंधित से वसूली करने के निर्देश दिए। गालाबेरी निवासी मूलाराम द्वारा श्रमिक कार्ड धारक के छात्र आवेदक को छात्रवृति व सरकारी सुविधा नहीं देने के मामले में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जॉच करने के निर्देश दिए गए। खारी निवासी बाबुराम वगैराह द्वारा स्वीकृत टांका की राशि उठाने संबंधी मामले को पैण्डिंग रखते हुए दुबारा जॉच के निर्देश दिए गए। सीताराम की ढाणी शिव निवासी हुकमसिंह द्वारा प्रस्तुत बिना कटाण मार्ग अतिक्रमण कर सड़क निर्माण कार्य को रूकवाने के मामले में काम रूकवाए जाने से प्रकरण डॉप किया गया। इसी प्रकार सरूपे को तला निवासी हरिराम एवं समेलों का तला निवासी श्रीमती दरिया देवी द्वारा दर्ज कराए गए प्रकरण भी डॉप किए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दो से जुड़ी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान सिरेमल जांगिड़ द्वारा आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, केवलाराम मेघवाल द्वारा नरेगा के तहत टांका निर्माण कार्य में सामग्री उपलब्ध नहीं कराने, मनसुख दास द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से लाभान्वित कराने, गोरधनसिंह द्वारा बाड़मेर से गादान स्कूल तक पानी की पाईप लाईन दुरस्त करवाने, हरजीराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, प्रहलादराम द्वारा कच्ची खेत तलाई की अनुदान राशि का भुगतान कृषि विभाग से करवाने समेत विभिन्न समस्याओं से जुड़े कुल 29 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें कई प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा अन्य प्रकरणों में विभागीय अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए।  
ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह,  उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, आईसीडीएस के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, सहायक निदेशक लोक सेवाएं जसवन्त गौड़ समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। उपखण्ड मुख्यालय के अधिकारी वीसी के माध्यम से मौजूद रहें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...