शुक्रवार, 15 मार्च 2019

निष्पक्ष लोकसभा चुनाव के लिए सजग रहकर गंभीरता से जिम्मेदारी निभाएं: गुप्ता

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की लोकसभा चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा

बाड़मेर, 15 मार्च। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से लोकसभा चुनाव करवाने के लिए सजग रहकर गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लोकसभा चुनाव की तैयारियांे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। समीक्षा बैठक मंे बाड़मेर जिले के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियांे के साथ विभिन्न प्रकोष्ठांे से जुडे़ विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को बेहतरीन व्यवस्था से संपन्न करवाना सबका दायित्व है। आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ समस्त कार्मिक निष्पक्ष होकर चुनाव कार्य संपादित करवाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी उनको सौंपे गए कार्याें की कार्य योजना तैयार कर नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करते हुए क्रियान्विति सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान सतर्कता दलांे की ओर से नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने जिले मंे समय-समय पर आयोजित हो रहे मेलों एवं अन्य आयोजनांे के दौरान वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर गठित विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियांे को पाबंद करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने संबंधित उपखंड अधिकारियांे को अधिकाधिक मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण करने, शत प्रतिशत क्रिटिकल मतदान केन्द्रांे के निरीक्षण, मतदाता सूचियांे की समुचित तैयारी तथा मतदान केन्द्रांे पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि अगर किसी मतदान केन्द्र पर विद्युत कनेक्शन नहीं है तो जिला स्तर पर सूचना भिजवाएं, ताकि विद्युत कनेक्शन करवाया जा सके। उन्हांेने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान यह सुनिश्चित हो कि समस्त प्रकार का भुगतान संबंधित खाते मंे आनलाइन स्थानांतरित किया जाए। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की ओर से की गई तैयारियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने लोकसभा चुनाव संबंधित प्लान, विभिन्न दलांे के गठन एवं अन्य व्यवस्थाआंे के बारे मंे अवगत कराया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियांे एवं प्रशिक्षण की प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे बताया। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने कहा कि सतर्कता दल जब्ती की कार्रवाई करते समय वीडियोग्राफी करवाने के साथ संबंधित व्यक्ति को अपील अधिकारी के बारे मंे जानकारी दें। बैठक के दौरान उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, राजस्व अपील अधिकारी नखतदान, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीमसिंह भाटी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





कार्मिकांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक


                बाड़मेर, 15 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर लोकसभा चुनाव के मददेनजर विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले के समस्त विभागांे के कार्मिकांे को निर्देशित किया गया है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी कार्मिक अवकाश पर नहीं जाए और न ही संबंधित मुख्यालय छोड़े।

जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया मॉक पोल


जिला कलक्टर ने स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ पर मॉक पोल कर जागरूकता का संदेश दिया

                बाड़मेर, 15 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे स्थापित किए गए स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ पर मॉक पोल पर मतदाताआंे को जागरूकता का संदेश दिया।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा एवं जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह ने स्थाई मतदाता जागरूकता बूथ पर मॉक पोल करने के साथ संधारित किए जा रहे रजिस्टर मंे उनसे संबंधित प्रविष्टियां अंकित की। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बूथ पर नियुक्त कार्मिक अर्जुन कुमार एवं कैलाश जोशी से ईवीएम से मतदान तथा इसके उपरांत मुद्रित होने वाली पर्ची के वीवीपेट के स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के बारे मंे जानकारी ली। कार्मिकांे ने बताया कि ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट से सत्यापन को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिदिन कई लोग मॉक पोल करने के लिए पहुंच रहे है। जिला कलक्टर गुप्ता ने निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदाता तक ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान करने संबंधित जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी की ओर से संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। इधर, बाड़मेर जिले मंे निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को आम मतदाताआंे के साथ विशेष रूप से दिव्यांगांे को मतदान प्रक्रिया से रूबरू कराया गया।






उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दें : गुप्ता


सूचना केन्द्र मंे जिला कलक्टर ने विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

                बाड़मेर, 15 मार्च। उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के साथ खाने-पीने की वस्तुआंे तथा पेट्रोल मंे मिलावट की जांच के बारे मंे सरल तरीके बताए जाए। ताकि आम आदमी आसानी से सही एवं गलत की जांच कर सके। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए यह बात कही। इससे पहले उन्हांेने प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे के बारे मंे जानकारी दी जाए। ताकि आमजन मंे उपभोक्ता अधिकारांे के प्रति जागरूकता मंे बढोतरी हो सके। उन्हांेने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार मंे उपभोक्ताआंे के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तोल, अमानक वस्तुआंे की बिक्री के बारे मंे जागरूक किया जाए। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने पेट्रोल एवं दूध मंे मिलावट की जांच तथा गैस चुल्हे के इस्तेमाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे की जानकारी ली। उन्हांेने  विभागीय अधिकारियांे से आमजन को इसके सरल तरीकांे से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी मंे जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, डिस्काम, डेयरी, महिला एवं बाल विकास विभाग, रसद, चिकित्सा, बाट-माप विभाग समेत अन्य विभागांे की ओर से लगाई गई स्टालांे का अवलोकन करने के साथ इनसे जुड़ी जानकारी ली। उन्हांेने रसद विभाग की स्टाल पर पास मशीन से गेहूं एवं अन्य सामग्री के वितरण, महिला एवं बाल विकास विभाग की स्टाल पर पोषाहार, सप्ताह मंे प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित मीनू के बारे मंे उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे तथा विभागीय कार्मिकांे से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, कंवराराम चौधरी, खेमाराम समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं आमजन उपस्थित रहे। इससे पहले उन्हांेने फीता काटकर विश्व उपभोक्ता दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी शुभारंभ किया।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...