गुरुवार, 22 नवंबर 2018

चुनाव कार्यो में लगे कार्मिको का भुगतान ऑनलाईन


बाड़मेर, 22 नवंबर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2018 में मतदान, मतगणना दलो एवं चुनाव संबंधी अन्य कार्यो हेतु नियुक्त सभी अधिकारियों, कार्मिकों को चुनाव कार्य हेतु नियमानुसार देय यात्रा भत्ता, अल्पाहार राशि एवं अन्य देय राशि का भुगतान कोषालय के माध्यम से ऑनलाईन सीधे ही बैंक खातों में किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम. नकाते ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी मतदान अधिकारियों, कार्मिकों को एम्पलोई आईडी, ऑफिस आईडी, बैंक खाता संख्या, बैंक का नाम मय शाखा आईएफएससी कोड, स्वयं के मोबाईल नम्बर, मूल वेतन इत्यादि सूचना साथ लेकर आनी होगी जिससे उनका भुगतान सीधे बैंक खातो में जमा करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान ही कार्मिको को यात्रा भत्ता बिल निर्धारित प्रपत्र में उपलब्ध करवाये जायेगें जिसमें सभी आवश्यक इन्द्राज कर उसी दिवस जमा कराना होगा।

स्काउट्स ने जागरूकता रैली से दिया मतदान का संदेश


                बाड़मेर, 22 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई।
मतदान जागरूकता रैली को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बामणोर और प्रधानाचार्य दुर्गाराम तथा स्थानीय संघ बाड़मेर के सचिव त्रिलोकाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्काउट्स गाइड्स के हाथों में बैनर पर 7 दिसंबर मतदान दिवस को सभी मतदाता अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर जाकर मतदान करें, पहले चलो करें मतदान छोड़ो अपने सारे काम लोकतंत्र की सुनो पुकार मत देना है, अपना अधिकार काका काकी ने क्यों हैं वोट को देना है के नारे बोलते हुए मतदान का संदेश दिया। इसके बाद विद्यालय में मुमताज खान, दुधाराम, चेतनराम, देवीलाल, हरीश आदि ने नाटक नुक्कड़ नाटक द्वारा वोट देने का प्रचार किया। इस अवसर पर पोसाराम चौधरी, राजूराम, उम्मेदाराम, हीराराम, आशुराम, कृष्णसिंह, हरकाराम समेत कई लोग उपस्थित रहे।



मतदाता जागरूकता के लिए खेला गया साँप सीढ़ी का खेल


                बाड़मेर, 22 नवम्बर। चौहटन विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन विभाग द्वारा साँप-सीढ़ी के रोचक खेल का आयोजन किया गया। इस खेल-खेल के जरिये उपस्थित मतदाताओं को मतदान के नियमों को बारीकी से समझाया और मतदान के दिन मत देने के लिए प्रेरित किया गया।
                इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक डॉ अमित सैनी ने खेल के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और निर्वाचन विभाग द्वारा करवाये जा रहे इस नवाचार कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने समस्त मतदाताओं को मतदान अवश्य करने के लिए आह्वान किया। साँप सीढ़ी के इस खेल के दौरान रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि सांप सीढ़ी के इस खेल के जरिए सहजता और रोचकता के साथ मतदान जागरुकता का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत जमीन पर सांप सीढी के खेल के जरिये युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता फैलाई जा रही है। इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस दौरान जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने खेल के नियमों को समझाते हुए मतदान करने को लेकर अधिक से लोगों को प्रेरित करने की बात कही। बाड़मेर निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित इस खेल खेल से जागरूकता के आयोजन में लोगो को रोचक तरीके से स्वीप गतिविधियों और आदर्श आचार सहिंता के बारे में बताया गया। आयोजन में महिला एवं पुरुष दो वर्गों में प्रतियोगिता करवाई जिसमे मनोज कुमार भादू व स्वरूपा माहेश्वरी प्रथम स्थान एंव सिमरथाराम और तरुणा द्वितीय स्थान पर विजेता रहे विजेताओं को चुनाव पर्यवेक्षक डॉ अमित सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साँप सीढ़ी के रोचक खेल में सोहन कंवर, मोनिका जयपाल, भजनलाल पंवार ने निर्णायकों की भूमिका अदा की वही हबीब खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।





नाम वापसी के बाद 65 उम्मीदवार चुनावी मैदान में


बाड़मेर, 22 नवम्बर। बाड़मेर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में गुरूवार को नामांकन वापसी के अन्तिम दिन के बाद 65 उम्मीदवार शेष रहे है। विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसम्बर को 2194 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि नामांकन वापसी के बाद शिव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अमीन खां, भाजपा से खंगारसिंह, बसपा से नारणाराम, राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी से उदाराम, बहुजन संघर्ष दल से तोगाराम एवं बाडमेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से मेवाराम जैन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी से नानकदास, निर्दलीय राहुल कुमार, भाजपा से कर्नल सोनाराम चौधरी, निर्दलीय शंकरलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से खरथाराम चौधरी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, निर्दलीय जुगताराम चुनावी मैदान में है।
                उन्होंने बताया कि बायतु विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से हरीश चौधरी, भाजपा से कैलाश चौधरी, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से मगाराम, बसपा से किशोरसिंह, अभिनव राजस्थान पार्टी से करनाराम, निर्दलीय उम्मेदाराम उर्फ अमित नायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से उम्मेदाराम, निर्दलीय प्रेमाराम, आप से जोगाराम, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी से भन्नाराम एवं पचपदरा विधानसभा क्षेत्र से आप से मागीलाल, कांग्रेस से मदन प्रजापत, भाजपा से अमराराम, शिवसेना से पन्नालाल, बसपा से श्याम लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नारायण राम, भारत वाहिनी पार्टी से नाथूराम, निर्दलीय बसंत शर्मा, निर्दलीय हुकमसिंह, भारतीय युवा शक्ति से सुरेशपाल, निर्दलीय मदनपुरी तथा सिवाना विधानसभा क्षेत्र से आप से जबराराम, निर्दलीय पारसमल निर्दलीय कांतिलाल, अभिनव राजस्थान पार्टी से डूंगरसिंह, निर्दलीय रेवत कुमार, निर्दलीय एवं राजस्थान लोकतान्त्रिक पार्टी से सताराम, निर्दलीय पोपटलाल, निर्दलीय बालाराम, बसपा से सूजाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मोतीराम, कांग्रेस से पंकज प्रतापसिंह, राष्ट्रीय समाज पक्ष से मनोहर सिंह, भाजपा से हमीरसिंह, निर्दलीय शैतानसिंह, शिवसेना से किशन लाल, निर्दलीय प्रकाश तथा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से हेमाराम चौधरी, भाजपा से लादूराम, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से रामाराम, आप से हनुमानराम,  निर्दलीय भीखाराम प्रजापत,  बसपा से पवन कुमार, बहुजन मुक्तिपार्टी से अदाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से विजयसिंह, नया भारत पार्टी से लाधु चुनाव मैदान में है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी नकाते ने बताया कि चौहटन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से आदूराम बोसिया, कांग्रेस से पदमाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से एवं निर्दलीय सूरताराम, बसपा से रविन्द्र कुमार, भारतीय युवा शक्ति से धूडाराम एवं आप से नेनाराम चुनावी मैदान में है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...