गुरुवार, 7 मार्च 2019

निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर बीएलओ निलम्बित

बाडमेर, 07 मार्च। मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित रहने एवं निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बूथ लेवल अधिकारी को निलम्बित किया गया है।
 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेंर नीरज मिश्र ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन विभाग राज0 जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) बाड़मेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतदाता सत्यापन एवं सूचना कार्यक्रम (टटप्च्) के अन्तर्गत 02 व 03 मार्च 2019 को मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित रहने एवं बार-बार निर्देषित करने के बाद भी बीएलओं का कार्य जानबूझकर नहीं करने के कारण श्री महेन्द्र कुमार, शारीरिक शिक्षक, बूथ लेवल अधिकारी भांग सं0 116 पदस्थापन स्थान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर, बाड़मेर को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया हैं।
उन्होने बताया कि बीएलओं को निलम्बित करते हुए उसका मुख्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) बाड़मेर के कार्यालय में किया गया हैं।

बाड़मेर के 2741 गांव अभावग्रस्त घोषित


बाड़मेर, 07 मार्च। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बाड़मेर समेत प्रदेश के 9 जिलों के 5 हजार 555 गांवों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।
                आदेशानुसार अभावग्रस्त घोषित किये गए गांवों में बाड़मेर जिले के 2741 गांव, बीकानेर जिले के 189 गांव, जैसलमेर के 806, जालोर के 680, जोधपुर के 554, हनुमानगढ़ के 171, पाली के 80, चूरू के 163 तथा नागौर जिले के 171 गांव शामिल हैं। राज्य सरकार ने अभावग्रस्त घोषित इन गांवों में अधिसूचना जारी होने की तिथि 19 नवम्बर, 2018 से 6 माह तक भू-राजस्व वसूली स्थगित करनेे की स्वीकृति प्रदान की है।

शहीदांे के परिजनांे के लिए ग्राम विकास अधिकारी संघ ने 3 लाख का चैक सौंपा


बाड़मेर, 07 मार्च। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ बाड़मेर शाखा ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को सीआरपीएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के नाम 303100 रूपए का चैक सौंपा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया, जिला संयोजक ओमप्रकाश जांगिड़, पंचायत प्रसार अधिकारी ओकारदान बारहठ, ग्राम विकास अधिकारी गिरधरसिंह उंडखा ने जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को सीआरपीएफ वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन के नाम चैक सौंपा। जिला कलक्टर गुप्ता ने ग्राम विकास अधिकारी संघ के इस प्रयास की सराहना की। जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया ने बताया कि शहीदांे के परिवारांे के सम्मान मंे बाड़मेर जिले की 12 पंचायत समितियांे के 199 ग्राम विकास अधिकारियांे से यह राशि एकत्रित की गई है। इसके अलावा 85 हजार रूपए प्रदेश संगठन के माध्यम से राजस्थान के शहीदांे के परिजनों के लिए भिजवाए जा चुके है। उनके मुताबिक ग्राम विकास अधिकारी संघ बाड़मेर पंचायत समिति से 76100, बालोतरा से 38 हजार, धोरीमन्ना से 42 हजार, सेड़वा से 41 हजार, गुड़ामालानी से 26 हजार, सिवाना से 42 हजार, समदड़ी एवं कल्याणपुर से 20-20 हजार, चौहटन से 30 हजार, पाटोदी से 14 हजार, सिणधरी से 29 हजार एवं रामसर से 10 हजार रूपए की राशि एकत्रित की गई है।

12 पाक विस्थपितों को आज वितरित होंगे भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र


बाड़मेर, 07 मार्च। बाड़मेर जिले में निवासरत 12 पाक विस्थापितों को गृह विभाग ने भारतीय नागरिकता देने का निर्णय किया गया है। इनको शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित शिविर के दौरान मूल नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि पाक विस्थापित  हमीरसिंह पुत्र उदयसिंह, पदमसिंह पुत्र कल्याणसिंह, दलपतसिंह पुत्र डूंगरसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई पत्नी हितेंद्रसिंह, दरबारसिंह पुत्र कल्याण सिंह, श्रीमती पारस बाई पत्नी भीमसिंह, श्रीमती एवनबाई पत्नी राजपालसिंह, श्रीमती कविता बाई पत्नी सुरेन्द्रसिंह, श्रीमती उगम उर्फ पुस्त बाई पत्नी देवेन्द्रसिंह, मोहरसिंह पुत्र गोकुल सिंह, श्रीमती नखतकंवर पुत्री गोरधन सिंह, श्रीमती लालूबाई पुत्री वाघो जी को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई हैं। इनको शुक्रवार को शिविर के दौरान जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।

मार्च माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित


बाड़मेर, 07 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता मंे मार्च माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 11 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति एवं शाम 4 बजे बागवानी विकास समिति आत्मा एवं कृषि विकास समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 14 फरवरी को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। इसी तरह 18 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक,दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति एवं सांय 5 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि 25 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति एवं सांय 4 बजे पाक विस्थापितांे की समस्याआंे के समाधान की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 27 मार्च को दोपहर 2 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं दोपहर 3 बजे जिला पर्यटन एवं मेला विकास समिति तथा सांय 4.30 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार पर अंकुश एवं संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 28 मार्च को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति एवं दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति की बैठक, सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को


बाड़मेर, 07 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से भगवान महावीर टाउन हाल मंे शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय समारोह आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियांे के आयोजन के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकांे को सम्मानित किया जाएगा।
                महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय समारोह मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनियां, साथिनांे के साथ बड़ी तादाद मंे महिलाएं शामिल होगी। इस दौरान महिलाआंे से संबंधित विभिन्न मुददांे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढाओ से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इसके अलावा विभाग मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकांे को माता यशोदा पुरस्कार, जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ साथिन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्हांेने अधिकाधिक आमजन से इस कार्यक्रम मंे उपस्थित होने की अपील की है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...