बुधवार, 10 मार्च 2021

सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर आईआरएडी प्रशिक्षण आयोजित

 बाड़मेर, 10 मार्च। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईआरएडी प्रशिक्षण बुधवार को एनआईसी सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग के कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी उपस्थित रहे।

       इस दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने कंप्युटर प्रशिक्षण के माध्यम से आईआरएडी प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जिले के परिवहन विभाग एवं पुलिस के अधिकारियों-कार्मिकों को सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा दुर्घटना स्थल की वस्तुस्थिति के संबंध में त्वरित जानकारी भेजने के लिए एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस और ऑनलाइन एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस डेटाबेस के जरिये यह जानकारी प्राप्त होगी कि दुर्घटना स्थलों पर त्वरित राहत पहुंच कैसी हैं एवं दुर्घटना में कमी लाने के लिए क्या-क्या सुधार किए जा सकते हैं।  
-0-

विद्यालयों में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन स्थगित

 बाड़मेर, 10 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने बुधवार को विधानसभा मे आश्वस्त किया कि प्रदेश के विद्यालयों में आयोजित किये जाने वाले वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह 2021 को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया जायेगा।

डोटासरा शुन्यकाल में सदन में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी जोशी द्वारा व्यवस्था देने पर बताया कि यह सही है कि वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह 2021 आयोजित करने के लिए मेरे निर्देशों पर विभाग की ओर से आदेश जारी कर समस्त विद्यालयों में यह आयोजन अब 31 मार्च तक आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष व सदस्यों की भावना को ध्यान में रखते हुए इन समारोहों को स्थगित किये जाने के निर्देश दिये जायेंगे।
इससे पहले विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कोरोना पुनः अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में सभी विद्यालयों में ऐसे सम्मेलनों का आयोजन करना कोरोना को बढ़ावा देगा।
डॉ. जोशी ने कहा कि हम सबको ध्यान है कि गत वर्ष जनवरी माह में कोरोना का एक मरीज बाहर से भारत में आया था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह इतना भयंकर रूप लेगा। इसके बाद सबके सहयोग से मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री तथा इससे जुड़े सभी विभागों व संस्थाओं ने इसको रोकने के प्रभावी प्रयास किये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भारत सरकार व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं अमल में लाई जायें।
-0-

नवीन अंग्रेजी विद्यालयों में सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए बजट सरकार कराएगी उपलब्ध

 बाड़मेर, 10 मार्च। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर स्थापित किये जाने वाले नवीन अंग्रेजी विद्यालयों में स्टाफ के वेतन, लैब्स, खेल सामग्री तथा अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए बजट राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

डोटासरा प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में संचालित राजकीय विद्यालयों में जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है वहां महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान इन विद्यालयों को खोलने वाला मॉडल राज्य बनेगा। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों के लिए बजट की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी। इन विद्यालयों को स्टेट ओपन से 2.50-2.50 लाख रुपये, जिला स्तर पर 5-5 लाख रुपये तथा पहले निदेशालय से 1.25-1.25 लाख रुपये दिये गये हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि विद्यालयों में कुल 4 हजार 398 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 4 हजार 235 पदों पर शिक्षक कार्यरत है और 163 पद रिक्त हैं। डोटासरा ने बताया कि घोषणा की पालना में विभाग द्वारा 33 जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रारंभ किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालयों पर अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोलने के बाद ऐसे ब्लॉक मुख्यालय, जिनमें पूर्व से ही विवेकानन्द मॉडल विद्यालय संचालित है, उन्हें छोडकर शेष सभी 167 एवं एक अतिरिक्त कुल 168 ब्लॉकों पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाने की घोषणा की गई थी जिसकी पालना में ब्लॉक स्तर पर भी इस प्रकार के राजकीय विद्यालय खोले जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 37 में 5000 से अधिक आबादी वाले 1200 गांव एवं नगरों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) खोले जाने की घोषणा की गई है।
-0-

पंचायतीराज कार्मिको को कोरोना का द्वितीय टीका लगाया गया

 कोविड-19 वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में दिखाया उत्साह

बाड़मेर, 10 मार्च। कोविड-19 के वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के दौरान दूसरा टीका लगाने को लेकर पंचायतीराज कार्मिकों ने खासा उत्साह दिखाया।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर डाक बंगला परिसर एवं पंचायत समिति स्तर पर कोविड-19 के
वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के तहत टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अधीक्षण अभियंता बलवीर सिंह, अधिशाषी अभियंता भेराराम विश्नोई समेत विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिको ने कोरोना का द्वितीय टीका लगवाया। इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल. विश्नोई के मुताबिक बुधवार को बाड़मेर जिले में पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों, पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों के साथ नगर परिषद के कार्मिकों को कोरोना का दूसरा टीका लगाया गया। इनको पहला टीका 28 दिन पहले लगाया गया था।
इसी तरह 60 वर्ष एवं उससे अधिक तथा 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिको को कोविशिल्ड की पहली डोज एवं नगर परिषद बाड़मेर तथा बालोतरा के कार्मिको को कोविशिल्ड की दूसरी डोज जिला अस्पताल बाड़मेर, उप जिला चिकित्सालय बालोतरा तथा अन्य चिकित्सालयों में लगाई गई।
पैर में फैक्चर के बावजूद टीका लगवाने पहुंचे - जिला परिषद में कार्यरत सहायक अभियंता ताराचंद शर्मा का पिछले दिनों पैर फैक्चर हो गया। इसके बावजूद सहायक अभियंता शर्मा वाहन में कोरोना का द्वितीय टीका लगवाने के लिए पहुंचे। इसके बाद चिकित्सा विभाग की कार्मिक ने वाहन में ही उनको टीका लगाया।
-0-

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी गुरूवार 11 मार्च को बालोतरा आएंगे

 बाड़मेर, 10 मार्च। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार गुरूवार 11 मार्च को बालोतरा आएंगे।  

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी गुरूवार 11 मार्च को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे बालोतरा पहंुचेंगे। यहां वे स्थनीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे।
-0-

भार वाहनों के कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक

 ऐमनेस्टी योजना के तहत विभिन्न करों में छूट

बाड़मेर, 10 मार्च। भार वाहनों के कर जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 मार्च तक है, जिसके पश्चात बकाया कर वाहनों को जब्त किया जाएगा एवं टैक्स के साथ शास्ति वसूल की जाएगी। वाहन मालिक किसी भी परेशानी से बचने के लिए 15 मार्च से पूर्व कर जमा करवाएं।
जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा ऐमनेस्टी योजना के तहत 31 जनवरी तक बकाया कर वाले वाहनों पर ब्याज एवं शास्ति पर शत प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि खनिज विभाग की और से ई-रवाना के तहत बने वाहनों के चालानों को परिवहन विभाग द्वारा ब्लैक लिस्टेड किया जा चुका है, उन पर लगे जुर्माने पर 75 से 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है।
बोहरा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर जुर्माना राशि को 20 हजार से घटाकर 5 हजार किया गया है। उन्होने बताया कि दुपहिया एवं चार पहिया निजी वाहनों के स्वामित्व हस्तान्तरण पर टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। राज्य के समस्त वाहनों का टैक्स जमा करान के लिए वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय बाड़मेर में 5000 रूपये से अधिक का टैक्स नकद जमा करवा सकते है। वाहन मालिक ऐमनेस्टी योजना का अधिकाधिक लाभ उठावें।
-0-

जिला आयोजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन 15 को

 ग्रामीण क्षेत्र से 19 तथा नगरीय क्षेत्र से 1 सदस्य का होगा निर्वाचन

बाड़मेर, 10 मार्च। जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए पीठासीन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार 15 मार्च को दोपहर 11 बजे जिला परिषद कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य आयोजना अधिकारी जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि जिला आयोजना समिति के जिले के ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्र से जनसंख्या के बीच में अनुपात के समानुपात में क्रमशः ग्रामीण क्षेत्र से 19 तथा नगरीय क्षेत्रों से 1 सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। उन्होने बताया कि बैठक में जिला परिषद बाड़मेर के समस्त निर्वाचित सदस्य एवं नगर परिषद बाड़मेर व बालोरा के निर्वाचित समस्त पार्षद भाग लेंगे।
निर्वाचन कार्यक्रम
उन्होने बताया कि जिला आयोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए बैठक प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात् नाम निर्देशन पत्र दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच दोहपर 12.45 से 1.30 बजे की होगी तथा दोपहर 1.30 से 2.30 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उन्होने बताया कि दोहपर 2.30 से 3 बजे तक जिला आयोजना समिति सदस्य का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद दोपहर 3.30 से 4.30 तक यदि आवश्यक हुआ तो मतदान करवाया जाएगा। तत्पश्चात सांय 5 बजे मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी।
उन्होने समस्त जिला परिषद सदस्यों एवं पार्षदों से अपना निर्वाचन प्रमाण-पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाने का अनुरोध किया है।
-0-

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत शुक्रवार को होगा दांडी मार्च

 बाड़मेर, 10 मार्च। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव अभियान की शुरूआत शुक्रवार को दांडी मार्च के साथ होगी।

बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंति वर्ष के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने कहा कि वर्तमान पीढी को आजादी के संघर्ष की गाथा से परिचित कराने के लिए प्रदेश मे वृहद कार्यक्रम आयोजन कर आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के तहत जिले में 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर 12 मार्च दांडी मार्च दिवस से ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ प्रारम्भ होगा। यह मार्च शुक्रवार को चौहटन चौराहे से प्रारंभ होकर भगवान महावीर टाउन हॉल तक आयोजित होगा, जहां दांडी मार्च स्टेच्यू पर माल्यार्पण कर आजादी के अमृत महोत्सव का आगाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मार्च में 78 स्कूली बच्चे गांधीजी की वेशभूषा में शामिल होंगे।
इसी तरह 23 मार्च को उपखंड स्तर पर शहीद दिवस के अवसर पर भगतसिंह, राजगुरू एवं सुखदेव सिंह की पुण्य तिथि पर अहिंसा यात्रा एवं मौन कार्यक्रम आयोजित होंगे। दांडी मार्च के समापन दिवस 6 अप्रेल को गांधीवादी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को जिला स्तरीय सम्मेलन, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर 14 अप्रेल को सर्वसमाज की भूमिका शांतिपूर्ण प्रदेश के लिए सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मेलन, कस्तूरबा गांधी की जयंती पर 11 अप्रेल को गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर, 13 अप्रेल को जलियांवाला बाग दिवस पर 2 मिनट के मौन के साथ गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अर्न्तगत सर्वोदय की परीक्षा उपखंड स्तर पर 21 मई को एवं जिला स्तर पर 27 मई को आयोजित की जायेगी।
-0-

विकास के नये आयाम स्थापित करेगी राजस्थान रिफाइनरी - शर्मा

 मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार शर्मा पंहुचे पचपदरा

रिफाइनरी प्रोजेक्ट कार्य की समीक्षा
बाड़मेर, 10 मार्च। पचपदरा रिफाइनरी राजस्थान का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इसके मूर्त रूप लेने के बाद क्षेत्र ही नहीं प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए यह प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित होगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पचपदरा में एचआरआरएल रिफाइनरी के निरीक्षण व कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए बुधवार दोपहर यहां पंहुचे मुख्यमंत्री के निजी सलाहकार गोविंद शर्मा ने यह बात कही।
इससे पहले शर्मा के यहां पंहुचने पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा डॉ.नरेश सोनी, पचपदरा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार कच्छवाह व एचआरआरएल के अधिकारियों ने अगुवानी कर स्वागत किया। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि रिफाइनरी को लेकर मुख्यमंत्री काफी गंभीर है। मुख्यमंत्री खुद इस प्रोजेक्ट की कार्य प्रगति के बारे में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रिफाइनरी सरकार का अहम सपना है, जिसे समयबद्ध अमलीजामा पहनाने के लिए परस्पर तालमेल के साथ सभी अधिकारी गंभीर रहें। मुख्यमंत्री के साफ निर्देश है कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त योग्य नहीं होगी। रिफाइनरी को लेकर अब तक हुए कार्यो का बारीकी से निरीक्षण व समीक्षा कर शर्मा ने प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली। जिला कलक्टर विश्राम मीणा, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा डॉ. नरेश सोनी, पचपदरा तहसीलदार सुरेंद्र कुमार कच्छवाह सहित एचआरआरएल के अधिकारियों से बातचीत कर कार्य प्रगति के बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...