मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

कार्मिकांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक


                बाड़मेर, 31 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज चुनाव के मददेनजर विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। ऐसे में समस्त राजकीय एवं अर्द्ध राजकीय विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश एवं बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। उनके मुताबिक जिले के समस्त विभागांे के कार्मिकांे को निर्देशित किया गया है कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी अवकाश पर नहीं जाए और न ही संबंधित मुख्यालय छोड़े। इसी तरह अन्य कर्मचारियों को सम्बन्धित रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने के बाद ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। इन आदेशों की अहवेलना करने पर राजस्थान पंचायतीराज निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

गणतन्त्र दिवस समारोह 2020 के संबंध में कार्यक्रम निर्धारण हेतु बैठक 3 जनवरी को


                बाडमेर, 31 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2020) के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक आयोजित की जाएगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य स्वामी सदानंद महाराज बुधवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 31 दिसंबर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य स्वामी सदानंद महाराज बुधवार को सायं बाडमेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य स्वामी सनानंद महाराज एक जनवरी को सायं 5 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर सायं 7 बजे बाडमेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 2 जनवरी को प्रातः 11 बजे पूर्व मंे 14 मई,2018 को आयोजित बैठक के बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। वे दोपहर 2 बजे रिफाइनरी बाडमेर के मुख्य प्रबन्धक एवं सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ सफाई कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद सायं 4 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

अमृता हाट मंे खरीददारी को लेकर आमजन में उत्साह

बाड़मेर, 30 दिसंबर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड, बाड़मेर के मैदान में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मंे खरीददारी को लेकर आमजन मंे उत्साह देखा जा रहा है। मेले मंे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए श्रेष्ठ महिला स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं वाजिब दाम वाले उत्पादों की जमकर खरीददारी की जा रही है।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित के मुताबिक अमृता हाट मंे समूहों के चौथे दिन की बिक्री 2 लाख 22 हजार 430 रूपए की हुई। अब तक पांच दिवसीय मेले में 6 लाख 58 हजार 410 रूपए की बिक्री हुई है। मेले में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बाड़मेर के आलमसर में उत्पादित अनार एवं खजूर तथा मिट्टी के बर्तन से बने उत्पाद जैसे मिट्टी का तवा, कुकर, अलग-अलग डियाजन के गुल्लक है। मेले में आने वाले शहरवासियों की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लड प्रेशर मधुमेह आदि की जांच की जा रही है। मेले में महिला एवं बाल विकास की प्रदर्शनी एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जानकारी भी आकर्षण का केन्द्र है। उप निदेशक पुरोहित ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अमृता हाट मेले के हस्तनिर्मित एवं शुद्ध देशी उत्पादों की अधिक से अधिक खरीददारी कर मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करवाएं। इस मेले का समापन मंगलवार को होगा।




टिड्डी प्रभावित किसानांे को विशेष गिरदावरी से मिलेगी राहत : गहलोत


बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बाद किसानांे को त्वरित राहत देने के लिए सोमवार से विशेष गिरदावरी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए है। राज्य सरकार इसको लेकर संवेदनशीलता के साथ किसानांे को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाउ पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे नुकसान हुआ है। आमतौर पर रबी की गिरदावरी मार्च अथवा अप्रैल माह मंे होती है। लेकिन इस बार किसानांे को राहत पहुंचाने के लिए विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। उन्हांेने कहा कि किसानांे को तत्काल इमदाद दिलाने के लिए गिरदावरी का कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि फसलांे मंे हुए नुकसान का उन्हांेने स्वयं खेतांे मंे पहुंचकर जायजा लिया है। किसानांे से रूबरू होकर हालात जाने है। किसानांे ने जीरा, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे मेें हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए तत्पर है। अकाल से प्रभावित गांवांे मंे पिछले दिनांे केन्द्रीय दल दौरा कर चुका है। केन्द्र सरकार से राहत दिलाने का अनुरोध किया गया है। उन्हांेने कहा कि पशुधन संरक्षण के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्हांेने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गौ शाला अनुदान, पशु शिविर संचालन एवं चारे के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अकाल के दौरान चारे के लिए विशेष तौर पर 30 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की गई। उन्हांेने कहा कि प्रदेश मंे एक माह बाद आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रूपए तक के बीमा की शुरूआत होगी। राजस्थान एक मात्र ऐसा राज्य है जहां आउटडोर मरीजांे को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। उन्हांेने निःशुल्क जांच सुविधाआंे मंे अवगत कराते हुए कहा कि निरोगी राजस्थान के जरिए आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हर विद्यालय मंे बच्चांे के स्वास्थ्य की जांच होगी, ताकि समय पर टीकाकरण एवं प्रभावी उपचार हो सके। उन्हांेने पहला सुख निरोगी काया बताते हुए कहा कि निरोगी रहने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए है। इस दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि सरकार आपके साथ है। टिड्डी दल से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं आए है। उन्हांेने कहा कि टिड्डी प्रभावित क्षेत्रांे के किसानांे की हरसंभव मदद की जाएगी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए है। टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई है। उन्हांेने अकाल, बाढ़ एवं टिड्डी प्रकोप जैसी प्राकृतिक आपदाआंे मंे जनता का दुखः दर्द जानने के लिए मुख्यमंत्री के आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन क्षेत्र मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे अवगत कराया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, गफूर अहमद, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।






मुख्यमंत्री गहलोत किसानांे से हुए रूबरू, फसलांे मंे हुए नुकसान का लिया जायजा


बाड़मेर,30दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को बाड़मेर जिले की धनाऊ तहसील के मीठी नाडी गांव के विभिन्न खेतांे मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्हांेने किसानांे को तत्काल राहत पहुुंचाने के लिए सोमवार से ही विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानांे से रूबरू होकर राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मीठी नाडी निवासी कालूराम एवं भंवराराम के खेत मंे पहुंचकर टिड्डी दल के हमले से फसलांे मंे हुए खराबे का जायजा लिया। उन्हांेने उपस्थित ग्रामीणांे से फसलांे मंे हुए नुकसान के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान किसानांे ने बताया कि करीब दस दिन पूर्व आए टिड्डी दल ने उनके खेतांे मंे खड़ी जीरे, इसबगोल एवं अरंडी की फसलांे को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्हांेने कहा कि टिड्डी दल के हमले के कारण उनको इस बार रबी की फसल का फायदा नहीं मिल पाएगा। उन्हांेने टिड्डी दल की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, इंश्योरंेस की अवधि बढ़ाने एवं बिजली के बिलांे मंे रियायत दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बाड़मेर जिला कलक्टर को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों मंे विशेष गिरदावरी शुरू करने के निर्देश दिए गए है। विशेष गिरदावरी का कार्य एक सप्ताह मंे पूरा कर लिया जाएगा। रबी की फसल मंे हुए खराबे का आंकलन करते हुए केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भिजवाई जाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने बीमा राशि के अलावा राज्य सरकार की ओर से अपेक्षित मदद का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल सहित विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने किसानांे से फसलांे मंे हुए खराबे के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने उपस्थित महिलाआंे से रूबरू होकर उनसे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि किसी प्रकार की चिंता नहीं करें,राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश,जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम, धनाऊ प्रधान श्रीमती भगवती मेघवाल, पूर्व प्रधान सम्मा बानो समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियांे से ली खराबे की जानकारीः मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को धनाऊ पंचायत समिति के सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान बाड़मेर जिले मंे टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान एवं रोकथाम के उपायांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कृषि विभाग के आयुक्त डा. ओमप्रकाश ने प्रदेश मंे टिड्डी के प्रकोप एवं अब तक किए गए रोकथाम के उपायांे मंे अवगत कराया। उन्हांेने बताया कि इस बार 1993 से भी बड़ा टिड्डी दल का हमला हुआ है। आमतौर पर टिड्डी दल नवंबर-अक्टूबर माह मंे वापिस चली जाती है। लेकिन इस बार परिस्थितियां अनुकूल होने से इनकी लगातार आवक जारी है। उन्हांेने टिड्डी के जीवन चक्र के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर अंशदीप ने पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के जरिए बताया कि बाड़मेर जिले मंे टिड्डी के प्रकोप से 16546 किसान प्रभावित हुए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 3 लाख 15 हैक्टेयर मंे टिड्डी की रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। जिला प्रशासन की ओर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने बताया कि किसानांे को टिड्डी की रोकथाम के लिए दो हैक्टेयर मंे छिड़काव के लिए कीटनाशक अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। टिड्डी चेतावनी संगठन के के.वी.चौधरी ने बाड़मेर जिले मंे टिड्डी की गतिविधियांे एवं रोकथाम के बारे मंे बताया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टिड्डी से प्रभावित क्षेत्रांे के बारे मंे मानचित्र के जरिए अवगत कराया गया। बैठक मंे कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 30 दिसम्बर को


बाड़मेर, 27 दिसम्बर। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से 30 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक लघु उद्योग मण्डल बालोतरा के परिसऱ, रीको कार्यालय के पास, बालोतरा में उद्यमियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस शिविर में ऋण पत्रावलियॉं तैयार करवाने के अलावा, पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण के लिए तथा मूल्यांकन सम्बधी कार्य भी करवाये जाएगे ।
जोधपुर द्वितीय शाखा प्रबन्धक एच. आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट््िरयल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने हेतु विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग छः लेन एवं चार लेन पर आने वाले होटल को भी वित्तीय सहायता नियमानुसार प्रदान की जा सकती हैं ।
इस शिविर में बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना व गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा यह षिविर जिले के युवा उद्यमियों को राजस्थान सरकार की ‘‘युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने हेतु आयोजित किया जा रहा है जिसमें  ऋण पत्रावलियॉं भी तैयार कर स्वीकार की जाएगी । इस शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको के अधिकारी एवं उद्योग संघो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

पंचायतीराज चुनाव को लेकर निषेधाज्ञा लागू


                बाड़मेर, 27 दिसंबर। पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समितियांे की सीमा मंे शुक्रवार प्रातः 8 बजे से निषेधाज्ञा लागू हो गई। जो आगामी 30 जनवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी। इस आदेश की अहवेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जाएगा।
                जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप के मुताबिक बाड़मेर जिले में पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव 2020 से पूर्व चुनाव सभाआंे मंे,चुनाव के दिन तथा मतगणना के पश्चात चुनाव संबंधित प्रचार तथा मतगणना परिणामांे के कारण स्थानीय विवाद एवं तनाव उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समिति क्षेत्रांे मंे निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बाड़मेर जिले मंे स्थित समस्त पंचायत समितियांे की ग्राम पंचायत मंे अपने पास किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल,राइफिल,बन्दूक,एम.एल.गन एवं बी.एल.गन एवं अन्य घातक हथियार जैसे गंडासा, फर्सा, तलवार,भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघ नख, जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि की ओर से प्रतिबंधित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा,न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा। उनके मुताबिक वृद्ध, अपाहिज एवं बीमार व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है, लाठी का उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। वही सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो जेल से जमानत पर रिहा हुए या जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जिनको निर्भय, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया मंे बाधा उत्पन्न करने वाले के रूप मंे चिन्हित किया गया है। इसके अलावा ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रांे, गत निर्वाचन मंे हिसक पृष्ठभूमि, जातीय प्रभुत्व, तनाव, अन्य चुनाव एवं अपराध के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रांे के अधीन निवास करते है, उनको अपने शस्त्र संबंधित पुलिस थाना मंे जमा करवाने होंगे। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा,न ही ऐसा कोई भाषण या उद्बोधन देगा और न ही ऐसे किसी पेम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवाएगा, न ही वितरण करेगा या वितरण करवायेगा और न ही एम्पलीफायर, रेडियो, टेप रिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो-विडियो कैसेट, सीडी या अन्य किसी दृश्य-श्रव्य इलेक्ट्रोनिक साधनों या इन्टरनेट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा, न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा। अधिकृत विक्रेताआंे को छोड़कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलांे मंे मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। यह आदेश पर्वाें के दौरान पुलिस स्वीकृति के तहत आयोजित धार्मिक समारोह, जुलूसांे एवं कार्यक्रमांे पर लागू नहीं होगा। आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रयोजन के लिए जुलूस, धरना,प्रदर्शन, महापड़ाव, पुतला जलाने एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं करेगा। परंतु यह प्रतिबंध विवाह समारोह एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा। यह आदेश सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस,राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात सैनिक, अर्द्ध सैनिक बल,होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राजकीय एवं बैंकांे तथा विभिन्न संस्थानांे मंे लगे सुरक्षा गार्ड के कर्तव्य के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है,पर लागू नहीं होगी।

एक जनवरी से खनन परिवहन में लगे वाहनों का पंजीकरण कराना अनिवार्य


                बाड़मेर, 27 दिसंबर। खनिज परिवहन मेें प्रयुक्त ट्रेक्टर-ट्रोलियों का व्यवसायिक पंजीकरण 01 जनवरी 2020 से पूर्व कराया जाना अनिवार्य किया गया है। खनिज परिवहन करने वाले वाहनों की तुलाई में खाली वाहन का वजन परिवहन विभाग की वेबसाइट से लिया जाएगा।
                खनिज विभाग के निर्देशांे के मुताबिक समस्त वाहन स्वामी, चालक एक जनवरी 2020 से पूर्व परिवहन विभाग से वाहन के वास्तविक वजन का मिलान कर सही करवा ले। वाहन स्वामी, एंव चालक की भार वहन क्षमता भी परिवहन विभाग में सही अकिंत करवाना सुनिश्चित करें। ताकि उनको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। खाली वाहन को भरने से पूर्व तुलाई नहीं करनी पडे़गी। ओवरलोड परिवहन के कारण होने वाली वाहन दुर्घटनाओं एवं प्रदूषण मे कमी आएगी।ओवरलोड परिवहन से होने वाली सडकों की क्षति कम होगी, जिससे सड़कों के नवीनीकरण मेें होने वाले व्यय मेें राजकीय धन की बचत होगी। निर्देशांे के अनुसार एक जनवरी 2020 से खनिज परिवहन करने वाले वाहनों में वाहन की भार वहन क्षमता से अधिक खनिज ओवरलोड परिवहन करते पाये जाने पर खान विभाग की वेबसाइट से परिवहन विभाग को स्वतः सूचना संदेश प्रेषित हो जाएगा। इससे परिवहन विभाग की ओर से वाहन मालिक चालक तथा खान मालिकों, डीलर्स, ट्रान्सपोटर्स के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। संबंधित वाहन या वाहन चालक को पुनः खनिज परिवहन के लिए ब्लैक-लिस्टेड करने के साथ संबंधित खनन पट्टेधारी या डीलर्स या ट्रांसपोटर्स के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। संबंधित तुलायंत्र धारक का विभागीय वेबसाइट पर किया गया रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा तुलायंत्र धारक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए बाट एवं माप विभाग को अनुशंषा की जाएगी।

राजस्व प्रकरणों एवं आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करे - अंशदीप


स्कूलों पर गुजरने वाली विद्युत लाइन को हटाने के निर्देश दिए

                बाडमेर, 27 दिसंबर। राजस्व प्रकरणों के साथ आमजन की परिवेदनाएं प्राथमिकता से निस्तारित करे। जन सुनवाई एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को अधिकतम तीस दिन में निस्तारित करना सुनिश्चित करवाएं। जिला कलक्टर अंशदीप ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि राजस्व अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों को निपटाने का प्रयास करे, ताकि लोगों को राहत मिल सकें। बैठक में जिला कलक्टर ने उपखण्ड एवं तहसीलदार स्तर पर सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आबादी भूमि विस्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में अकृषि प्रयोजनार्थ संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों की समीक्षा पश्चात् आबादी भूमि विस्तार एवं संपरिवर्तन के बकाया प्रकरणों का फरवरी माह के अंत तक शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने बंटवारा, नामान्तरकरण एवं सीमांकन के लम्बित प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर ने कहा कि रोड़ा एक्ट के मामलोें से संबंधित उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार न्युनतम पांच-पांच प्रकरण चिन्हित करते हुए कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्हांेने कृषि आदान-अनुदान भुगतान की समीक्षा करते हुए पेयजल परिवहन, चारा डिपो एवं पशु शिविर के बकाया बिलों का शीध्र भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बकाया प्रकरणों का अधिकतम तीस दिन में निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने बकाया विधानसभा प्रश्नों के जवाब सात दिवस में भेजने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता को दो-दो माह में विद्युत मीटर की रिडिंग मंगवाकर बिल भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों पर गुजरने वाली विद्युत लाइन को निःशुल्क हटाने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर अंशदीप ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के लिए आम चुनाव करवाने हेतु कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा रूट चार्ट शीध्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने या संशोधन करवाने हेतु दावे एवं आपतियों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
                बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने राजस्व न्यायालयवार निस्तारित एवं लम्बित प्रकरणों की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी भूमि आवंटन के लिए भूमि आवंटन प्रकरणों के साथ विभागीय मांग पत्र एवं वितीय स्वीकृति की प्रति एवं वांछित दस्तावेज संलग्न कर भिजवाए। उन्होने भूमि आवंटन के संबंध में अधिनस्थ अधिकारियों को संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक लोक सेवाएं कृष्ण कन्हैया गोयल ने सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में उपखंड अधिकारियों ने संबंधित क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क, एवं अन्य आधारभूत समस्याओं से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं विभागीय अधिकारियों ने भूमि आवंटन से जुड़े लंबित प्रकरणों की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, विभिन्न उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, अधीक्षण अभियन्ता एम.एल जाट, हेमन्त चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमार सिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।





गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अमृता हाट मेले का आयोजन 27 दिसंबर से


                बाड़मेर, 26 दिसंबर। महिला अधिकारिता विभाग के अधीन गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उनको आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 27 दिसंबर से अमृता हाट मेले का आयोजन होगा।
                महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे जिला स्तर पर अमृता हाट मेले का आयोजन 27 से 31 दिसंबर तक स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड, बाड़मेर के मैदान मंे किया जाएगा। इसमें जोधपुर संभाग एवं अन्य जिलों से आए हुए महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की ओर से निर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, गर्म पट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़िया, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलियां, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया, बकरी के दुध से बना साबून, खाद्य उत्पाद एवं खाने-पीने का शुद्व देशी गुणवत्ता वाला सामान वाजिब दाम पर मिलेगा। राजपुरोहित ने बताया कि मेले के दौरान समूह अपने उत्पाद की उच्च गुणवत्ता एव वाजिब दाम पर उत्पादों का विक्रय करेंगें। उन्होेंने आम जन से अमृता हाट मेले का भ्रमण करने की अपील की है।

पंचायतीराज चुनाव को लेकर आज से लागू होगी निषेधाज्ञा


                बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप ने पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव को शांतिपूर्वक, स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करवाने के लिए बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समितियांे की सीमा मंे शुक्रवार प्रातः 8 बजे से निषेधाज्ञा लागू होगी। जो आगामी 30 जनवरी 2020 तक प्रभावी रहेगी। इस आदेश की अहवेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत अभियोग चलाया जाएगा।
                जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप के मुताबिक बाड़मेर जिले में पंचायतीराज संस्थाआंे के आम चुनाव 2020 से पूर्व चुनाव सभाआंे मंे चुनाव के दिन तथा मतगणना के पश्चात चुनाव संबंधित प्रचार तथा मतगणना परिणामांे के कारण स्थानीय विवाद एवं तनाव उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसे मंे बाड़मेर जिले की समस्त पंचायत समिति क्षेत्रांे मंे निषेधाज्ञा लागू की जा रही है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बाड़मेर जिले मंे स्थित समस्त पंचायत समितियांे की ग्राम पंचायत मंे अपने पास किसी भी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ, घातक रासायनिक पदार्थ, आग्नेय शस्त्र जैसे रिवोल्वर, पिस्टल, राइफिल, बन्दूक, एम.एल.गन एवं बी.एल.गन आदि एवं अन्य घातक हथियार जैसे गण्डासा, फर्सा, तलवार, भाला, कृपाण, चाकू, छुरी, बर्छी, गुप्ती, कटार, धारिया, बाघ नख (शेर पंजा) जो किसी भी धातु का बना हो आदि तथा विधि की ओर से प्रतिबन्धित हथियार और मोटे घातक हथियार, लाठी आदि सार्वजनिक स्थानों पर धारण कर न तो घूमेगा, न ही प्रदर्शन करेगा और न ही प्रयोग करेगा। उनके मुताबिक वृद्ध, अपाहिज एवं बीमार व्यक्ति जो बिना लाठी के सहारे नहीं चल सकते है, लाठी का उपयोग चलने में सहारा लेने के लिए कर सकेंगे। वही सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक परम्परा के अनुसार कृपाण धारण करने की छूट होगी।
                जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो जेल से जमानत पर रिहा हुए या जिनके विरूद्ध अपराधिक मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई है। ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जिनको निर्भय, निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया मंे बाधा उत्पन्न करने वाले के रूप मंे चिन्हित किया गया है। इसके अलावा ऐसे शस्त्र अनुज्ञाधारी जो संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रांे, गत निर्वाचन मंे हिसक पृष्ठभूमि, जातीय प्रभुत्व, तनाव, अन्य चुनाव एवं अपराध के लिए चिन्हित मतदान केन्द्रांे के अधीन निवास करते है, उनको अपने शस्त्र संबंधित पुलिस थाना मंे जमा करवाने होंगे। आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले तथा उत्तेजक नारे नहीं लगाएगा, न ही ऐसा कोई भाषण या उद्बोधन देगा और न ही ऐसे किसी पेम्पलेट, पोस्टर या अन्य प्रकार की चुनाव सामग्री छापेगा या छपवायेगा, न ही वितरण करेगा या वितरण करवायेगा और न ही एम्पलीफायर, रेडियो, टेप रिकार्डर, लाउडस्पीकर, ऑडियो-विडियो कैसेट, सीडी या अन्य किसी दृश्य-श्रव्य इलेक्ट्रोनिक साधनों या इन्टरनेट एवं  सोशल मीडिया के माध्यम से इस प्रकार का प्रचार-प्रसार करेगा अथवा करवायेगा और न ही ऐसे कृत्यों के लिए किसी को दुष्प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा , न ही अन्य व्यक्ति को करवाएगा। अधिकृत विक्रेताआंे को छोड़कर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के अलावा किसी अन्य उपयोग के लिए सार्वजनिक स्थलांे मंे मदिरा लेकर आवागमन नहीं करेगा। यह आदेश पर्वाें के दौरान पुलिस स्वीकृति के तहत आयोजित धार्मिक समारोह, जुलूसांे एवं कार्यक्रमांे पर लागू नहीं होगा।
                आदेश के अनुसार संबंधित उपखंड अधिकारी की पूर्वानुमति के बिना कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रयोजन के लिए जुलूस, धरना,प्रदर्शन, महापड़ाव, पुतला जलाने एवं सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन नहीं करेगा। परंतु यह प्रतिबंध विवाह समारोह एवं शव यात्रा पर लागू नहीं होगा। यह आदेश सुरक्षा की दृष्टि से राजकीय ड्यूटी पर सैनिक बलों, राजस्थान सशस्त्र पुलिस, राजस्थान सिविल पुलिस, चुनाव ड्यूटी में तैनात सैनिक, अर्द्ध सैनिक बल, होमगार्ड एवं चुनाव ड्यूटी में मतदान केन्द्रों में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा राजकीय एवं बैंकांे तथा विभिन्न संस्थानांे मंे लगे सुरक्षा गार्ड के कर्तव्य के दौरान अपने पास हथियार रखने को अधिकृत है, पर लागू नहीं होगी।

चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता से सम्पादित करे- अंशदीप


पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित

                बाडमेर, 26 दिसम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के लिए आम चुनाव करवाये जाने हेतु कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी तुरन्त प्रभाव से लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने गुरूवार सायं पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होने चुनाव संबंधी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सुपुर्द किए गये कार्यो को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित समय के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे। 
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन चुनावों में पहली बार सरपंच पद के निर्वाचन में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा। उन्होने जिले में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने उपखण्ड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होने शीध्र रूट चार्ट तैयार वाहनों की आवश्यकतानुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच एवं पंच पद के आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने कहा कि सरपचं पद का निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता के प्रावधानों को हटा दिया गया है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, राजस्व अपील प्राधिकारी नाथूसिंह राठौड, यूआइटी सचिव सुरेन्द्रसिंह मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के. गोयल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग उप निदेशक मोहनकुमार सिंह चौधरी, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, जिला परिवहन अधिकारी नितिन बोहरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हरिकृष्ण आचार्य, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि महावीर बोहरा सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।




शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने किया सीएचसी कवास का निरीक्षण


                बाड़मेर, 20 दिसंबर। प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने शुक्रवार को बाडमेर जिले की यात्रा के दौरान चिकित्सा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
                इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से रूबरू होकर निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. भैरूसिंह डुडी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास में प्रतिदिन करीब 150 की ओपीडी है तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर 248 प्रकार की दवाईयां मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
                इसके पश्चात् डॉ. प्रधान ने कवास में आर.ओ. प्लान्ट का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने यह आर.ओ. प्लान्ट वर्ष 2014 से लगातार संचालित होना तथा अच्छी सेवा देना बताया। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी भी साथ थे। इसके पश्चात् उन्होने वेदान्ता के सौजन्य से निर्मित नन्दघर कवास का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने नन्दघर की व्यवस्थाओं पर सन्तोष जताते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सहायिका कमला ने बताया कि नन्दघर में नियमित बालक आ रहे है। इसके पश्चात् उन्होने धनलक्ष्मी महिला स्मृद्धि केन्द्र बायतु का निरीक्षण किया। यहां उन्होने बिजली फिटिंग का कार्य शीध्र पूर्ण करवाकर इसे सुपुर्द करने के निर्देश दिए। इस महिला स्मृद्धि केन्द्र बायतु के निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी अमित कुमार एवं सीडीपीओ शेरखान ने निर्माण कार्यो की जानकारी कराई। इसके बाद प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बायतु का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।









आमजन की परिवेदनाआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करें : प्रधान


प्रभारी सचिव ने की विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा

                बाड़मेर, 20 दिसंबर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुुंचाएं। विभागीय अधिकारियांे निस्तारित परिवेदनाआंे से संबंधित व्यक्तियांे से दूरभाष पर उनकी प्रतिक्रिया लें। ताकि उनको राहत मिली अथवा नहीं, इसकी वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान ने कहा कि संपर्क पोर्टल के अलावा जन सुनवाई के दौरान प्राप्त होेने वाली परिवेदनाआंे को संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर बेहद गंभीर है। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को तीव्र गति से निस्तारित करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव डा.प्रधान ने विभागवार बजट घोषणाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को प्राथमिकता से इसको पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपखंड एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे के नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सतर्कता समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित हो। उन्हांेने बैंकर्स की कार्यप्रणाली मंे सुधार लाने एवं विभिन्न योजनाआंे मंे ऋण स्वीकृति करवाने के लिए कहा। उन्हांेने आंगनबाड़ी केन्द्रांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने विभिन्न विभागीय योजनाआंे, बजट घोषणाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि नंदी गौशालाआंे के जमीन आवंटन के संबंध मंे आगामी दिनांे मंे आयोजित होने वाली राजस्व अधिकारियांे की बैठक मंे आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। जिला परिषद केे मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू नेे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान यूआईटी सचिव एस.एच.मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, जिला रसद अधिकारी धर्मेन्द्र गुर्जर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा. गंगाधर शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह भाटी, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने विभागीय प्रगति से अवगत कराया।




निरोगी राजस्थान ऐतिहासिक शुरूआत : कल्ला


                बाड़मेर, 20 दिसंबर। निरोगी राजस्थान के जरिए प्रदेश मंे चिकित्सा के क्षेत्र मंे ऐतिहासिक शुरूआत हुई है। इससे आमजन को स्वास्थ्य का अधिकार मिलेगा। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र मंे पहला सुख निरोगी काया, निरोगी राजस्थान संबंधित कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान पूरे प्रदेश के लिए स्वास्थ्य का नया आधार बनेगा। उन्हांेने कहा कि आमजन को उनके घर के पास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जनता क्लीनिक की शुरुआत की गई है। राजस्थान देश का पहला राज्य है जो अपनी 7 करोड़ से अधिक आबादी को स्वास्थ्य का अधिकार देने जा रहा है। उन्हांेने कहा कि निरोगी राजस्थान के अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सरकार कैंसर, किडनी, हार्ट जैसी गंभीर बीमारियों का भी निःशुल्क इलाज करवाकर आमजन को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने निरोगी राजस्थान अभियान को राजस्थान की अभिनव पहल बताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी ने निरोगी राजस्थान अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. बी.एल.मंसूरिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रन फोर निरोगी राजस्थान से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश : राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से रन पर निरोगी राजस्थान का आयोजन हुआ। इसको बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। रन फोर निरोगी राजस्थान मंे शामिल सैकड़ांे लोगांे ने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।



राज्य सरकार ने एक वर्ष मंे लिए ऐतिहासिक फैसले : कल्ला


प्रभारी मंत्री कल्ला ने राज्य सरकार की उपलब्धियांेे एवं जन कल्याणकारी निर्णयांे के बारे मंे जानकारी दी

                बाड़मेर, 20 दिसंबर। राज्य सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल मंे ऐतिहासिक फैसलें लिए है। इससे किसानांे एवं आमजन को राहत मिली है। किसानांे का 24 हजार करोड़ का ऋण माफ करने के साथ दूध की सब्सिडी की वापिस शुरूआत की गई। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने कहा कि प्रदेश मंे दो विश्वविद्यालयों की दुबारा शुरूआत की गई है। बाड़मेर जिले मंे 43 हजार करोड़ की लागत से रिफाइनरी का कार्य प्रगति पर है। इसकी नियमित रूप से मुख्यमंत्री की ओर से मोेनेटरिंग की जा रही है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिले मंे तेल उत्पादन शुरू होेने के बाद प्रति व्यक्ति आय मंे 650 फीसदी बढोतरी हुई है। जो प्रदेश के अन्य 32 जिलांे सेे अधिक है। उन्हांेने कहा कि दस साल मंे यहां की प्रति व्यक्ति आय 17 हजार रूपए से बढकर 1 लाख 28 हजार रूपए हो गई है। जो कि बीते एक वर्ष के राष्ट्रीय औसत 82 हजार रूपए से डेढ़ गुना अधिक है। उन्हांेने बाड़मेर जिले की नंदी गौशाला को अन्य जिलांे के लिए प्रेरणादायी बताया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट घोषणा एवं जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूर्ण किया जा रहा है और जो कहा है वह धरातल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निःशुल्क दवा योजना प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई है। निःशुल्क दवा के साथ गंभीर रोगांे की निःशुल्क जांच एवं उपचार से लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे मेडिकल कॉलेज, नंदी गौशाला, बेरियांे के जीर्णाेद्वार, सखी केन्द्र वन स्टाप सेंटर, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के अलावा पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क निर्माण एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की पालनहार, स्वरोजगार समेत अन्य योजनाआंे की उपलब्धियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महिला महाविद्यालय मंे स्नात्तकोतर कक्षाआंे की शुरूआत, धोरीमन्ना मंे महाविद्यालय की शुरूआत, गडरारोड़ मंे उपखंड कार्यालय केे अलावा अन्य उपलब्धियांे के बारे मंे बताया।

मतदान केन्द्रों पर 22 एवं 29 दिसंबर को बीएलओ रहंेगे उपस्थित


                बाड़मेर, 20 दिसंबर। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 22 एवं 29 दिसंबर को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथि 22 एवं 29 दिसंबर को बीएलओ को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन दिवसों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के बीएलए भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पदाभिहित अधिकारी बीएलओ के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 ए प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इन विशेष तिथियों में बीएलओ की मतदान केन्द्रों की उपस्थिति एवं उनके कार्यो पर पर्यवेक्षक, ईआरओ एवं एईआरओ की ओर से मापदंड अनुसार पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। इसके लिए जिला स्तर से अधिकारियांे को नियुक्त किया गया है। उन्होंने जिले के समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे उक्त निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करंे।

प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने की तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरूआत


वर्ष एक फैसले अनेक जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ

                बाड़मेर, 20 दिसंबर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने फीता काटकर ’’वर्ष एक फैसले अनेक’’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
                इस दौरान प्रभारी मंत्री डा.बी.डी.कल्ला,विधायक मेवााराम जैन, प्रभारी सचिव डा. वीणा प्रधान ने वर्ष एक फैसले अनेक’’ प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार के विभिन्न विकास कार्याें,जन कल्याणकारी योजनाआंे एवं निर्माण कार्याें तथा उपलब्धियांे से संबंधित छाया चित्रांे का बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी मंे राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न विभागांे की राज्य एवं जिला स्तरीय उपलब्धियांे को विस्तार से प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान प्रधान तेजाराम मेघवाल, श्रीमती पुष्पा चौधरी,अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव एस.एच. मीणा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी,प्रमुख चिकित्सा अधिकारीडा.बी.एल. मंसूरिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 22 दिसंबर तक खुली रहेगी।
जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन : जिला स्तरीय समारोह के दौरान प्रभारी मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन,जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल,प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बाड़मेर जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला ने उपस्थित जन समुदाय, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में लिए गए जन कल्याणकारी निर्णयांे एवं बाड़मेर जिले में हुए विकास कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बाड़मेर जिला दर्शन मंे बाड़मेर जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियांे एवं विकास कार्याें का समावेश किया गया है।











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...