मंगलवार, 11 मई 2021

जन अनुशासन पखवाड़े में लापरवाही बर्दाश्त नही, उल्लंघन पर मंगलवार को 666 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

बाड़मेर, 11 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 666 व्यक्तियों से कुल 88,500 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 455 व्यक्तियों से 55800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 7 व्यक्तियों से 3000 रूपये, बायतु में 12 व्यक्तियों से 1200 रूपये, चौहटन में 16 व्यक्तियों से 3300 रूपये, सेड़वा में 19 व्यक्तियों से 3400 रूपये, सिणधरी में 9 व्यक्तियों से 1500 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, बालोतरा में 71 व्यक्तियों से 11500 रूपयेे, धोरीमन्ना में 5 व्यक्तियों से 1300 तथा सिवाना में 68 व्यक्तियों से 7100 को मिलाकर कुल 666 व्यक्तियों से 88,500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 63181 व्यक्तियों से 1,10,58,376 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

गाईडलाईन पालना के लिए प्रतिदिन 2 बार शहर की दुकानों का होगा निरीक्षण

बाड़मेर, 11 मई। राज्य सरकार द्वारा जारी नवीनगाईडलाईन अनुसार अनुमत श्रेणी की दुकानों के अतिरिक्त खुली दुकानों एवं दुकानों पर भीड़ के नियंत्रण के लिए उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने आयुक्त नगर परिषद की टीम को प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 तथा सांय 5 से 8 बजे तक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि आयुक्त नगर परिषद की टीम जिसमें राजस्व निरीक्षक, सहायक अभियंता, अन्य कार्मिक एवं पुलिस विभाग का जाब्ता जिसमें उप निरीक्षक मय सम्पूर्ण जाब्ता तथा तहसीलदार मय टीम प्रतिदिन प्रातः 8 से दोहपर 12 बजे एवं सांय 5 से 8 बजे तक बाड़मेर शहर की दुकानों का निरीक्षण करेंगे तथा राज्य सरकार की बिना अनुमति वाली दुकानों को खोलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही जुर्माना, दुकानें सीज करने की कार्यवाही करेंगे एवं दुकान खोलने वाले को संस्थागत क्वारेंटाईन सेंटर में रखने की कार्यवाही करेंगे।
-0-

विशाला आगौर के समस्त राजस्व ग्रामों एवं शहर के शास्त्रीनगर में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 11 मई। बाड़मेर उपखण्ड में ग्राम पंचायत बिशाला आगौर के समस्त राजस्व ग्रामों बिशाला आगौर, सुमारगर नगर, जैसला धौरा, सोनड़ी एवं सातल भाखरी तथा बाड़मेर शहर के शास्त्रीनगर में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा बिशाला आगौर के सभी राजस्व गांवों के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्रों तथा बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

कोविड समीक्षा के लिए वीसी के माध्यम से बैठक बुधवार 12 मई को

बाड़मेर, 11 मई। जिले में कोविड-19 की स्थिति, वैक्सीनेशन एवं कार्यो की समीक्षा के लिए बुधवार 12 मई को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से सम्मिलित होंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त बैठक में कोविड-19 गाईडलाईन, डोर-टू-डोर सर्वे, सैम्पलिंग, मेडिकल किट वितरण, होम आईसोलेशन, शादी एवं अन्य सामाजिक समारोह के दौरान गाईडलाईन पालन, कोविड केयर सेंटर, वैक्सीनेशन सहित विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जाएगी। उन्हानें जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से वीसी के माध्यम से सम्मिलित होने के निर्देश दिए है।
-0-

जन जागरूकता एवं सावधानी से ही कोरोना से बचाव संभव - चौधरी

जीवन बचाना हमारी प्राथमिकता

बाड़मेर, 11 मई। कोविड महामारी से बचाव के लिए जन जागरूकता एवं सावधनी अत्यंत आवश्यक है। संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को संयम के साथ स्व अनुशासन की पूर्ण पालना करनी होगी। आपसी सहयोग एवं सांझा प्रयासों से ही कोविड के विरूद्ध इस जंग को जीता जा सकता है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने खोथो की ढाणी एवं अकदड़ा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के साथ संवाद के दौरान यह बात कही।
राजस्व मंत्री चौधरी ने खोथो की ढाणी तथा बायतु के अकदड़ा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर कोविड प्रबंधन के बारे में निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड लक्षण दिखते ही डॉक्टर की सलाह लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही होम आईसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में लाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने कोविड लक्षणों को अनदेखा न करने की बात कही। उन्होनें कहा कि कोविड लक्षणों के दिखते ही डॉक्टर की सलाह अत्यावश्यक है, अन्यथा देर से डॉक्टर के पास जाने पर खतरा बहुत बढ़ जाता है।
उन्होने कोरोना वॉलेंटियर्स के तौर पर प्रथम पंक्ति के रूप मेें कार्य कर रहे डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता इत्यादि का हौसला बढाया। उन्होने कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध जनों को कोरोना की इस विकट घडी में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि कोरोना से जंग सभी के सांझा प्रयासों से ही जीती जा सकती हैं। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
-0-





राजस्व मंत्री चौधरी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

बाड़मेर, 11 मई। मंगलवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शिव विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें शिव एवं भीयाड़ में कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण किया तथा मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही उन्होनें खोथों की ढाणी एवं अकदडा में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कोविड प्रबंधों के बारे में संवाद किया।

राजस्व मंत्री चौधरी ने शिव क्षेत्र में कोरोना नियंत्रण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्र में वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन आपूर्ति एवं खपत, डोर-टू-डोर सर्वे, आईसोलेशन इत्यादि के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होनें शिव एवं भीयाड़़ के कोविड केयर सेन्टर्स का भी निरीक्षण किया। उन्होने कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन, पर्याप्त बेड एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की जानकारी लेकर उपलब्ध संसाधनों के साथ उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होने केयर सेन्टर्स के सैनेटाईजेशन एवं मास्क इत्यादि की व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड मरीजों के लिए आवश्यक दवाईयों का भी निरीक्षण किया तथा पर्यापत स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, शिव प्रधान महेन्द्र जाणी, प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
-0-





पत्रकारों के टीकाकरण के लिए सूचना केन्द्र में केम्प आयोजित

बाड़मेर, 11 मई। विषम परिस्थितियों में भी कार्यशील जिले के पत्रकारों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ मंगलवार को सूचना केन्द्र में टीकाकरण केम्प आयोजित करवाया गया। इस दौरान विभिन्न समाचार संस्थाओं के पत्रकारों एवं प्रतिनिधि जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक थी, को कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया।

आयोजित केम्प में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों को कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम टीका लगाया गया। इसके उपरान्त 30 मिनट के पर्यवेक्षण के उपरांत किसी व्यक्ति में किसी प्रकार का कोई साईड इफेक्ट नहीं देखा गया। उक्त टीकाकरण कार्य डॉ वर्षा भाटी के पर्यवेक्षण में किया गया। वहीं डब्ल्यूएचओं फिल्ड मोनिटर कमलेश चौधरी एवं पब्लिक हेल्थ मेनेजर मूल शंकर दवे ने वेरिफिकेशन एवं कोर्डिनेशन का कार्य सम्पादित किया। पत्रकारों को टीका एएनएम मीना जीनगर ने लगाया। वैक्सीनेशन के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल.विश्नोई ने निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह एवं डॉ. पंकज सुथार भी साथ रहे।
-0-






लॉकडाउन की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराएं - विश्नोई

जिले के प्रभारी मंत्री ने की कोविड प्रबन्धन की समीक्षा

बाड़मेर, 11 मई। जिले के प्रभारी तथा वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई ने कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर लॉकडाउन की कडाई से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि जिले में कहीं भी लोग अकारण घरों से नहीं निकले इस संबंध में माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए। वे मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु किए जा रहे इन्तजामों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक हेमाराम चौधरी, मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दिलीप माली भी मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि शादी समारोह में निर्धारित संख्या से अधिक लोग इकट्ठा न हो इस संबंध में आयोजनकर्ता से लिखित में सूची ली जाए। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाए। उन्होने कहा कि बिना कारण घूमने वालों लोगों को घरों से नहीं निकलने बाबत समझाईश की जाए तथा समझाईश के बावजूद भी उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक में प्रभारी मंत्री विश्नोई ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु किये गये इन्तजामों की विस्तार के साथ समीक्षा पश्चात् चिकित्सालयों में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन समेत आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन गम्भीर रोगीयों को ही लगाए। उन्होने डोर टू डोर गहन सर्वे कर प्रारम्भिक लक्षण वाले लोगों को होम क्वारेंटीन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रबन्धन हेतु किये गये इन्तजामों की जानकारी कराई। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने लॉकडाउन की सख्ती से पालना हेतु किये गये प्रबन्धों की जानकारी कराई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.विश्नोई, मेेडिकल कॉलेज प्राचार्य आर.के.आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल.मंसुरिया समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...