मंगलवार, 9 जून 2020

राजस्व मंत्री ने की जनसुनवाई

बाड़मेर, 09 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को केसुम्बला भाटियान ग्राम पंचायत के सभागार एवं मदो की ढाणी विद्यालय में आम लोगों की समस्याएं सुनी एवं हाथाें-हाथ अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कई प्रकरणों में शिकायतों का तत्काल समाधान पाकर प्रार्थियों ने मंत्री का धन्यवाद किया।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल एवं विद्युत समेत राजस्व विभाग से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं को सुने एवं उनका निराकरण करवाएं। 
केसुम्बला भाटियान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जनसुनवाई करते हुए   खाद्य सुरक्षा से वंचित जरूरतमंद 35 लोगों को तत्काल खाद्य सुरक्षा से जोड़ने को लेकर उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिया।
उन्होंने मदों की ढाणी में जर्जर स्कूल की दशा जल्द सुधारने की बात कही। 
उन्होंने कहा कि जीएसएस को लेकर एमडी से बात कर ली है जल्द जीएसएस को बनाया जाएगा।
साथ ही केसुम्बला के लोगो को केसीसी के लिए आ रही समस्या डिफॉल्टर के लिए हल निकाल दिया गया।
-0-


विभिन्न स्थानों के लिए जिले में गुरूवार से रोडवेज बसे होंगी संचालित ऑनलाइन बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबुक

बाड़मेर, 09 जून। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार अब बाड़मेर से चौहटन, पचपदरा, जालोर, जोधपुर, सिणधरी, गडरारोड, जैसलमैर एवं आबूरोड के लिए बाड़मेर आगार की रोडवेज बसे प्रारम्भ की जाएगी। 
बाड़मेर आगार मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि जिले में गुरूवार से बाड़मेर आगार की कुछ और बस सेवाएं संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के केन्द्रीय बस स्टेण्ड से प्रतिदिन बाड़मेर से प्रातः 8 एवं दोपहर 3ः30 बजे चौहटन के लिए बस शुरू की जाएगी जो चौहटन से प्रातः 10ः30 एवं सांय 17ः30 बजे बाड़मेर के लिए पुनः रवाना होंगी। इसी प्रकार बाड़मेर से पचपदरा के लिए सांय 16ः30 बजे बस प्रस्थान करेगी जो पचपदरा से अगले दिन सुबह 7 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होगी। बाड़मेर से जालोर के लिए बस प्रातः 8 बजे रवाना होगी एवं जालोर से दोपहर 2 बजे बाड़मेर के लिए बस आएगी। जोधपुर के लिए बस प्रातः 8ः30 एवं दोपहर 1 बजे बाड़मेर से रवाना होगी एवं जोधपुर से प्रातः 6 एवं दोपहर 2 बजे बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगी। 
उन्होने बताया कि बाड़मेर से प्रातः 8 बजे बस सिणधरी के लिए प्रस्थान करेंगी एवं सिणधरी से दोपहर 2 बजे बाड़मेर के लिए पुनः रवाना होगी। गडरारोड के लिए बस प्रातः 8 बजे बाड़मेर से रवाना होगी एवं गडरारोड से दोपहर 1 बजे बाड़मेर के लिए आएगी। इसी प्रकार जैसलमेर के लिए प्रातः 8 एवं प्रातः 10 बजे बस शुरू होगी जो जैसलमेर से दोपहर 12 एवं 2 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होंगी। उन्होने बताया कि आबूरोड के लिए बस दोपहर 1 बजे बाड़मेर से प्रस्थान करेंगी एवं पुनः आबूरोड से अगले दिन प्रातः 7ः30 बजे बाड़मेर के लिए रवाना होगी। 
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग आरएसआरटीसी की वेबसाइट अथवा आरएसआरटीसी के रिजर्वेशन ऐप से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग पर 5% कैशबैक दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने पर बुकिंग काउंटर अथवा परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह बस प्रत्येक बस स्टैंड पर नहीं रोकी जाएगी क्योंकि बस पर चढ़ने से पूर्व थर्मल स्कैनिंग आवश्यक है इसलिए यात्री यात्रा से पूर्व परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर लेवे।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 मंगलवार को उल्लंघन पर 7900 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 9 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार को जिले में 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 7900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 7 लोगों से 1400, चौहटन 15 में लोगों से 3000, सेड़वा में 5 लोगों से 800, शिव में 9 लोगों से 1700, रामसर में 2 लोगों से 400 एवं गुडामालानी में 3 लोगों से 600 को मिलाकर कुल 41 लोगों से 7900 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 865 लोगों से कुल 1,90,400 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया गिड़ा अस्पताल का निरीक्षण

बाड़मेर, 9 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार को बायतू विधानसभा क्षेत्र के गिड़ा पंचायत समिति के दौरे पर रहे हैं, इस दौरान राजस्व मंत्री ने गिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के निर्देश दिये।
इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बहुप्रतिक्षित मोर्चरी की घोषणा की। राजस्व मंत्री ने कहा कि गिड़ा क्षेत्र के लोगों की मोर्चरी लगाने की मांग लम्बे समय से चल रही थी। उन्होनें सार्थक मांग पर गिड़ा पीएचसी में मोर्चरी की घोषणा करते हुए विधायक कोष से भवन निर्माण की अनुशंषा की।
एक्स-रे मशीन की घोषणागिड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक्स-रे मशीन की घोषणा राजस्व मंत्री ने की। उन्होने बताया कि स्वस्थ शरीर होगा तो सब कुछ अच्छा होगा, लोगों को बेवजह परेशान नही होना पड़े इसके लिए सुविधाओं में विस्तार आवश्यक हैं।
108 की दिक्कतों को सुधारा जायेगागिड़ा दौरे के दौरान मुख्यालय पर 108 एम्बुलेंस को लेकर आ रही दिक्कतों के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें एम्बुलेंस के टायर नही होने से अधिकांश समय एम्बुलेंस खड़ी रहती हैं, गिड़ा लम्बा क्षेत्र होने से शहरी क्षेत्र के नियम यहां लागू नही हो पाते हैं जिस पर मंत्री ने इस समस्या के जल्द समाधान की बात कही। इस दौरान पूर्व प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, पूर्व सरपंच हनीफखां सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-0-

साप्ताहिक बैठक आज फ्लैगशीप योजनाओं की भी होगी समीक्षा

बाड़मेर, 9 जून। जिला मुख्यालय पर प्रत्येक बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अब जिले में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के साथ-साथ जिले में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं, राज सम्पर्क पोर्टल पर विचाराधीन प्रकरणों एवं जन आधार कार्ड वितरण कार्य की भी समीक्षा की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मंगलवार को महाराष्ट्र से 18 एवं कर्नाटक से 21 प्रवासियों का आगमन

बाड़मेर, 9 जून। मंगलवार को विभिन्न राज्यों से कुल 169 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ। अब तक कुल 59329 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में मंगलवार को गुजरात से 110, महाराष्ट्र से 18, आंध्र प्रदेश से 10, दिल्ली से 7, कर्नाटक से 21, पंजाब, तेलंगाना एवं गोवा से एक-एक को मिलाकर कुल 169 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 59329 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं मंगलवार तक कुल 10609 लोगों ने अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

गंगवार ने लिया टिड्डी नियंत्रण का जायजा

जिले में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हुआ छिड़काव
प्रमुख शासन सचिव ने की नियंत्रण गतिविधियो की समीक्षा

बाड़मेर, 9 जून। जिले में टिड्डी आक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार ने मंगलवार प्रातः धोरीमन्ना इलाके में टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों का जायजा लिया।
जिले में टिड्डी हमले पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति बनाने तथा रोकथाम गतिविधियो का जायजा लेने के लिए बाड़मेर पहुंचे प्रमुख शासन सचिव गंगवार एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा   कृषि विभाग तथा टिड्डी नियंत्रण संगठन के अधिकारियो के साथ मंगलवार को तड़के धोरीमन्ना के कड़ेला गांव पहुंचे। यहां इन्होंने मोके टिड्डी नियंत्रण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण की गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों किसानों के प्रति संवेदनशील रहते हुए राहत पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने बताया कि टिड्डी नियंत्रण कार्य में अब कृषि विभाग को पूरी ताकत के साथ युद्ध स्तर पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में अब कृषि विभाग और राजस्व विभाग के सयुक्त प्रयासों से कार्य किया जाएगा और कृषि विभाग को अधिक संशाधन मुहैया कराए जाएंगे।
     गंगवार ने बताया कि टिड्डी नियंत्रण के कृषि विभाग को 50 टेक्टर मौटेंड स्प्रेयर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही बाड़मेर जिले में 12 सहायक कृषि अधिकारियो की भी नियुक्ति की गई है। ये सब जिले के सीमावर्ती एवं दूरदराज के इलाको में तैनात किए गए हैं जो टिडडी नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि प्रभावी नियंत्रण के लिए ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की और आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक कृषि अधिकारी को ट्रैक्टर एवं ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रभावी टिड्डी नियंत्रण हो सके। उन्होंने कीटनाशक रसायनों की व्यवस्था सहायक कृषि अधिकारी अपने क्षेत्र की क्रय विक्रय सहकारी समिति या ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कृषि विभाग उपनिदेशक जे.आर.भाखर ने बताया कि जिले में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में  टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक गडरारोड, चौहटन, गिड़ा, बाड़मेर बायतु, सेड़वा, सिणधरी, शिव, पचपदरा, गुडामालानी, धोरीमना, रामसर, सिवाना एवं समदड़ी तहसील क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव किया गया है।
    इससे पूर्व गंगवार ने सोमवार सायं काल को बाड़मेर में सर्किट हाउस में बैठक लेकर टिडडी नियंत्रण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान जिले को तीन हिस्सो में बांटकर टिड्डी नियंत्रण कार्यो को अंजाम देने को कहा। प्रथम हिस्से में सीमावर्ती इलाकों को शामिल कर इसे फर्स्ट फ्रंट मानकर प्रभावी बनाने को कहा। इस दौरान जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने टिड्डी नियंत्रण कार्यो की विस्तृत कार्य योजना से अवगत कराया।
-0-

राजस्व मंत्री ग्रामीणों से हुए रूबरू, जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश

दानपुरा में 100 वर्षीय महिला ने कहा कि पहली बार सरकार उनके हालचाल जानने आई है

बाड़मेर, 09 जून। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को गिड़ा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को बिजली, पानी एवं अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा ग्राम पंचायत के कालमों भीलों की ढाणी में चल रहे ग्रेवल सड़क कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने उपस्थित 51 श्रमिकांे के साथ पेड़ की छाया के नीचे बैठकर उनकी समस्याओं को जाना। यहां भील समाज के लोगो ने अपनी-अपनी समस्यायों से अवगत कराया। इस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने पेयजल समस्या को गम्भीरता से लेते हुए 40 घरों के बीच जीएलआर स्वीकृत करवाकर एक माह में जलापूर्ति का आश्वासन दिया। उन्होंने सुजाराम भील के परिवार को निजी आय से 11 हजार नकद रूपए एवं 10 हजार की खाद्य सामग्री में सहायता की। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा सरपंच भेरा राम खोड से जन समस्याएं जानी। उन्होंने स्थानीय जरूरत के मुताबिक पानी, बिजली एवं सड़क की समस्या के समाधान के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।
पेड़ के नीचे लगे जनता दरबार में हुई घोषणाएं - पेड़ के नीचे लगे जनता दरबार में राजस्व मंत्री को श्रमिकों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस पर राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसको लेकर ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री का आभार जताया।
बेटियों को शिक्षा से जोड़े - राजस्व मंत्री चौधरी ने पेड़ के नीचे बैठी समस्त महिलाओं से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक अपनी बेटियों को शिक्षा से जोड़े और पहली प्राथमिकता के साथ उनको स्कूल भेजें।
बुजुर्ग महिला की आंखों में खुशी के आंसू - राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने दानपुरा में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला नेनु देवी के हाल चाल जानने की कोशिश की, तो उनके आँखों मे खुशी के आंसू आ गए। वो बोली कि उसकी जिंदगी में पहली बार कोई सरकार आई है, जो उस तक एवं उसके मौहल्ले के लोगों तक पहुंची है। साथ ही उनकी समस्याओं को समझा और उसने राजस्व मंत्री चौधरी के पैर पकड़ने का प्रयास किया, इस पर राजस्व मंत्री चौधरी उनके आगे झुक गए। उन्होंने कहा कि वे सदैव उनकी सेवा के लिए तैयार मिलेंगे। इस दौरान गिड़ा प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, पूर्व सरपंच हनीफ खान समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

कोरोना सक्रमण के चलते बाड़मेर शहर के जटियों का पुराना वास में कर्फ्यु

बाड़मेर, 9 जून। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र में बाड़मेर शहर के जटियों का पुराना वास में कोरोना वायरस का संक्रमण पाये जाने से उक्त सम्पूर्ण वार्ड के आस पास नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन की सुरक्षा एवं लोक शांति बनाये रखने की दृष्टि से उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र द्वारा बाडमेर शहर के जटियों का वास ( गौतमचन्द पुत्र शंकरलाल संखलेचा का मकान एवं खेतमल पुत्र गिरधारीलाल वडेरा के बीच की गली से प्रकाश पुत्र सुरजमल जैन का मकान एवं हरचन्दराम पुत्र शिवदानराम के मकान के बीच की गली, घनश्यामदास पुत्र गुलाबचन्द जटिया का मकान एवं बाबूलाल पुत्र घमण्डीराम जैन के मकान के बीच की गली से मुकेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल जैन के मकान एवं मांगीलाल पुत्र करणमल के मकान के बीच की गली, केवलचन्द पुत्र दुर्गाराम जटिया के मकान एवं करमचन्द पुत्र कानाराम बाकोलिया के मकान के बीच की गली से फरसाराम पुत्र सालूराम जटिया का मकान एवं मरूधर विद्या मंदिर के बीच की गली तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर नीरज मिश्र ने बताया कि उक्त प्रभावित क्षेत्र में अत्यधिक संक्रमण बढ़ने की आशंका है, जिससे इस क्षेत्र के आसपास के नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोकशांति को खतरा उत्पन्न हो सकता है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर द्वारा उक्त क्षेत्र के आस-पास निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षार्थ एवं केन्द्रीय लोक प्रशान्ति बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत बाडमेर शहर के जटियों का पुराना वास ( गौतमचन्द पुत्र शंकरलाल संखलेचा का मकान एवं खेतमल पुत्र गिरधारीलाल वडेरा के बीच की गली से प्रकाश पुत्र सुरजमल जैन का मकान एवं हरचन्दराम पुत्र शिवदानराम के मकान के बीच की गली, घनश्यामदास पुत्र गुलाबचन्द जटिया का मकान एवं बाबूलाल पुत्र घमण्डीराम जैन के मकान के बीच की गली से मुकेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल जैन के मकान एवं मांगीलाल पुत्र करणमल के मकान के बीच की गली, केवलचन्द पुत्र दुर्गाराम जटिया के मकान एवं करमचन्द पुत्र कानाराम बाकोलिया के मकान के बीच की गली से फरसाराम पुत्र सालूराम जटिया का मकान एवं मरूधर विद्या मंदिर के बीच की गली तक ) के क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यु लगाया गया है।
उन्होेने बताया कि उक्त जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में जनसाधारण के लिए सख्ती से आवागमन- निर्गमन निषेध किया गया है। उन्होने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने एवं अवहेलना नहीं करने के निर्देश देते हुए सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपिडेमिक डिसीज एक्ट 1957 तथा अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत अभियोजित किया जा सकेगा। यह आदेश अग्रिम आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

स्वयं के उद्यम की स्थापना हेतु दस करोड़ तक का मिलेगा ऋण

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर, 9 जून। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनान्तर्गत स्वयं के उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण के लिए अधिकतम दस करोड़ रूपये तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। बैंकों द्वारा स्वीकृत, वितरित ऋणों पर योजनानुसार ब्याज अनुदान उद्योग विभाग द्वारा देय होगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर.देवासी ने बताया कि प्रदेश में उद्यमों की सरल स्थापना एवं राज्य के सभी वर्गो के व्यक्तियों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में की गई बजट घोषणा के अनुरुप लघु उद्यमों को वित्तिय सहायता प्रदान किये जाने की दृष्टि से ’’मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना’’ प्रारम्भ की गई है। उन्होने बताया कि योजना का प्रमुख उद्धेश्य स्वयं के उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) आधारित उद्यम की स्थापना, विस्तार, विविधीकरण एवं आधुनिकीकरण हेतु अधिकतम 10 करोड रुपये तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध करवाया जायेगा। बैंको द्धारा स्वीकृत/वितरण ऋणों पर योजनानुसार ब्याज अनुदान उद्योग विभाग द्वारा देय होगा। व्यापार हेतु ऋण की अधिकतम सीमा 1 करोड रुपये निर्धारित की गई है। पात्र व्यक्ति, संस्थागत आवेदक योजनान्तर्गत ऑनलाइन पोर्टल  sso.rajsthan.gov.inijMLUPY ICON के माध्यम से जिला उद्योग केन्द्र, बाडमेर को आवेदन कर सकते है। 10 लाख रूपये से कम ऋण के आवेदन पत्रों के सभी वांछित दस्तावेज सही पाए जाने पर बिना किसी साक्षात्कार के संबंधित बैंक शाखा को ऋण स्वीकृति, वितरण हेतु अग्रेषित किया जायेगा। 10 लाख रुपये से अधिक ऋण आवेदन पत्रो की छानबीन हेतु गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए उद्योग केन्द्र बाडमेर में प्रत्येक बुधवार को आयोजित विशेष शिविर में स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष नं. 02982-220320, 220619 या ई-मेल  gmdicbarmer@gmail.com  पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-0-

भीलों की बस्ती मारूडी में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित

बाड़मेर, 9 जून। उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर के भीलों की बस्ती गांव पोस्ट मारूडी में संक्रमित के निवास से 500 मीटर चारों ओर (सोमानीयों की ढाणी राजस्व ग्राम गेहॅू का आंशिक हिस्सा एवं भीलों की ढाणी राजस्व ग्राम दरूडा का आंशिक हिस्सा) के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर नीरज मिश्र द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर के भीलों की बस्ती गांव पोस्ट मारूडी में संक्रमित के निवास से 500 मीटर चारों ओर (सोमानीयों की ढाणी राजस्व ग्राम गेहॅू का आंशिक हिस्सा एवं भीलों की ढाणी राजस्व ग्राम दरूडा का आंशिक हिस्सा) कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के पश्चात वहां दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बाडमेर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 9 जून, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 31 मई, 2020 के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

बोर्ड परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के निर्देश

बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 9 जून। बोर्ड परीक्षा 2020 के अन्तर्गत शेष रही बोर्ड परीक्षाओं के संचालन हेतु जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने बोर्ड परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक में जिला कलक्टर मीणा ने परीक्षा से जुडे अधिकारियों को पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ परीक्षा कार्य को इंजाम देने के निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्दों पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने बैठक व्यवस्था के अलावा परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था रखने की हिदायत दी। उन्होने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं निजी विद्यालय के केन्द्रों पर माईक्रोआब्जर्वर लगाए जाए।
जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिन केन्द्रों में क्वारंटाइन सुविधाएं संचालित की जा रही है, उन विद्यालयों को क्वारंटाइन केन्द्रों से मुक्त कर परीक्षा से पहले तय प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइज करवाया जाए। साथ ही जिन कार्मिकों की कोविड-19 में डयूटी लगी हुई है उन्हें परीक्षा के दौरान कोविड-19 डयूटी से मुक्त रखा जाए। बैठक में उन्होने प्रश्न पत्रों की सुरक्षा, प्रश्न पत्रों के वितरण, परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस जाब्ता सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर विडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी ने परीक्षा के संबंध में की गई तैयारियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर दो तथा अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर चार पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। साथ ही परीक्षा के दौरान निरीक्षण हेतु चार उडनदस्ता दल गठित किए गए है। उन्होने बताया कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहेगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...