बुधवार, 25 अप्रैल 2018

स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक अग्रवाल 26 अप्रैल से बाड़मेर के दौरे पर


                बाडमेर, 25 अप्रैल। आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक एवं जिले के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल 26 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निदेशक एसबीएम नवीन कुमार अग्रवाल 26 अप्रैल को दोपहर 2.20 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत 28 अप्रैल तक बाड़मेर प्रवास के दौरान अग्रवाल विभिन्न गांवांे मंे ग्राम स्वराज अभियान के तहत संपादित हो रहे कार्याें का निरीक्षण करेंगे।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 27 से बाड़मेर जिले के दौरे पर


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 27 अप्रैल से 1 मई तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानांे पर कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 27 अप्रैल को दूदवा मंे प्रातः 10.30 बजे रूपादे राणी सती मंदिर प्रतिष्ठा समारोह मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 28 अप्रैल को भोपालगढ़ मंे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी तरह 29 एवं 30 अप्रैल को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 1 मई को न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

आगजनी एवं हादसांे के पीड़ितांे को 10.5 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड अधिकारियांे की अनुशंषा के आधार पर आदेश जारी आगजनी एवं विभिन्न हादसांे के पीड़ितांे को 10 लाख 53 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अग्नि पीड़ित अंबेडकर नगर निवासी वीरपुरी, वेदरलाई निवासी भाउराम को 7900-7900 रूपए, दूधवा निवासी हुकमसिंह एवं केशरपुरा निवासी निजाम खान को 4100, सराणा निवासी तुलसाराम को 7900 एवं केशरपुरा निवासी बाबूराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह उपरला निवासी आसूराम को 14400, देवपुरा निवासी रसूलखान को 21 हजार, सिणेर निवासी श्रीमती मंजू कंपर को 7900, अन्नपूर्णा नगर निवासी भटाराम को 12 हजार, भागवा निवासी छगनाराम को 14100, नई जसाई निवासी सबलाराम मेघवाल को 16100, महाबार निवासी गुलाबदास को 14300, खुड़ासा निवासी श्रीमती जमनादेवी को 12 हजार, कानोड़ निवासी बागाराम को 7900, चक संतरा निवासी श्रीमती पन्नी को 18200, गोदारा की ढाणी कानोड़ निवासी हमीराराम को 7900, पांचरला निवासी श्रीमती भावीदेवी को 8200, धूड़ा निवासी शंकरगिरी पुत्र माधोगिरी को 7900,पाधी का निवाण निवासी खेताराम को 14100, सुहागी साता निवासी जुगतसिंह को 8200, खाराडेर निवासी आईदानराम एवं रामाराम जाट विवासी लाधाणियांे की ढाणी को 4100-4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। देवड़ा बामसीन निवासी खभूराम को 7900, खारवा निवासी पोकरराम को 4100, गोरामाणियो की ढाणी निवासी, नया नगर निवासी मुकनाराम को 10 हजार, ईशाक निवासी धौलपाडिया को 4100 रूपए,पीपराली निवासी हराराम को 7900,रतनपुरा निवासी भूपाराम को 12 हजार, श्रीमती चम्पादेवी को 4100 एवं मोनाणी कड़वासरांे की ढाणी निवासी केशराराम को 24300 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की कई है।
                जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि सरगिलापार निवासी वीरम खान को 11100, पुराणियो का तला निवासी जसाराम को 90 हजार, बावड़ीकला निवासी कायमराम को 16100, गोरो का तला निवासी ईशराराम को 8200, मते का तला निवासी डाउराम को 4100, अली का तला निवासी दाउराम को 8200,सोनाराम मुढो का तला 23400, गोरों का तला निवासी आईदानराम को 12 हजार, ढोक निवासी बाबूसिंह को 10300, मीठे का तला निवासी वैयाखान को 8200, कितनोरिया निवासी लालाराम को 4100, धुड़ावा निवासी भूगड़ाराम को 7900, मालपुरा निवासी सोनाराम को 12300, नथाराम निवासी झरड़ासर को 4100, गुरूओ का तला नोखड़ा निवासी कोशलाराम को 6200 एवं हंसीदेवी पत्नी प्रभूराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। उन्हांेने बताया कि हिंगलाज गुड़ा निवासी नवाराम को 7900, मोकलसर निवासी कृष्णनाथ को 7900, रिछोली निवासी तालब खान को 4100, साजियाली पदमसिंह निवासी जेसाराम को 7900, बामनिया कला निवासी इन्द्रसिंह को 3200, कलावा निवासी मांगाराम, चैनाराम निवासी कालाथल एवं आसराबा चौहान निवासी धनाराम को 4100 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर के मुताबिक सड़क हादसे मंे गेहूं निवासी बाबूराम, मथराणियो की ढाणी बाड़मेर आगोर निवासी दीपाराम, भगतलाई निवासी जसूराम, नागाणा निवासी रामाराम की मृत्यु होने पर इनके परिजनों की आार्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह सड़क हादसे मंे घायल पारलू निवासी पारसराम को 2 हजार, किसने का तला निवासी हनुमानराम, धनवा निवासी पालूदेवी एवं हविया देवी की मौत होने पर उनके परिजनांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

वाहनांे पर लगे स्थाई रिफ्लेक्टर, विद्यार्थियांे को दी यातायात नियमांे की जानकारी


                बाडमेर, 25 अप्रैल। सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को परिवहन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय पर अंबेडकर सर्किल के पास हादसांे की रोकथाम के लिए वाहनांे पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसके अलावा जिला परिवहन विभाग एवं वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के संयुक्त तत्वावधान मंे वाहन चालकांे एवं विद्यार्थियांे को यातायात नियमांे की जानकारी दी गई।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 65 ट्रेक्टर ट्रालियांे पर रिफ्लेक्टर लगाए गए। इसमंे से कई पर रिफ्लेक्टर नहीं लगे हुए थे अथवा पुराने हो गए थे। इसकी वजह से कई बार हादसे होने की आशंका रहती है। बुधवार को थार सड़क सुरक्षा समिति के ओमप्रकाश मेहता, पुरूषोतम खत्री, डा.बी.डी.तातेड़, रामकुमार जोशी, महेश पनपालिया ने ट्रेक्कर ट्रालियांे मंे ड्रिलिंग कर स्थाई रूप से रिफ्लेक्टर लगाए। इस दौरान परिवहन निरीक्षक शंभूराम बलाई, यातायात पुलिस प्रभारी शिवलालसिंह समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य लगातार जारी रहेगा। परिवहन अधिकारी मेघानी ने बताया कि 26 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय मंे भाषण प्रतियोगिता एवं सांय 6 बजे सड़क सुरक्षा विषयक काव्य गोष्ठी आयोजित होगी। इधर, वेदांता केयर्न के ऐश्वर्या फील्ड के वेल पैड आठ पर आयोजित समारोह के दौरान अंगस्तयन, शाहदाब महिलक, विमल शाह, राहुल शर्मा, लच्छाराम चौधरी एवं यशपाल ने विस्तार से यातायात नियमांे के बारे मंे बताया। उन्हांेने चालकांे से वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करने का अनुरोध किया। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाणियो की ढाणी बायतू मंे विभिन्न रचनात्मक गतिविधियांे का आयोजन किया गया। इसके अलावा विद्यार्थियांे को सड़क सुरक्षा नियमांे से रूबरू कराने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता मंे 205 विद्यार्थियांे ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताआंे को वेदांता केयर्न आयल एंड गैस की ओर से सम्मानित किया गया।





मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन 27 को


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला एवं पुलिस प्रशासन, परिवहन एवं चिकित्सा विभाग तथा खेमसिद्व डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान मंे उन्तीसवंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य मंे 27 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से पुलिस लाइन मंे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल मंे रक्त की कमी को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने जनहित मंे समस्त जनप्रतिनिधियांे, आमजन, अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे तथा स्वंयसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है।

ग्राम शक्ति अभियान दिवस का आयोजन 28 अप्रैल को


डिस्काम कार्यालय मंे सेमीनार के दौरान जनप्रतिनिधियांे एवं आमजन को दी जाएगी जानकारी

                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जोधपुर डिस्काम की ओर से ग्राम स्वराज अभियान के तहत शनिवार को बाड़मेर वृत कार्यालय परिसर में ग्राम शक्ति अभियान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।
                डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने बताया कि निगम के आदेशानुसार 28 अप्रैल को वृत कार्यालय परिसर में ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत आयोजित हो रहे शिविरों के क्रम में ग्राम शक्ति अभियान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सेमीनार के माध्यम से सौभाग्य योजना की जानकारी आमजन एवं जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार की उजाला योजना के अन्तर्गत इच्छुक लोगो को रियायती दर पर एलईडी बल्ब 50 रूपए की दर से उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हांेने अधिकाधिक विद्युत उपभोक्ताओं से शिविर में पहुंचने की अपील की है।

अध्ययनरत विद्यार्थी लिखेंगे नामांकन के लिए अभिभावकांे को आमंत्रण पत्र


मई से अगस्त तक प्रदेश में चलेगा सघन नामांकन अभियान

                बाड़मेर, 25 अप्रैल। मई से अगस्त माह तक सघन नामांकन अभियान के तहत शहरी क्षेत्र एवं समस्त ग्राम पंचायतों में 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बालक-बालिकाओं का चिन्हिकरण कर उनका नामांकन करवाया जाएगा। इस बार नवीन प्रवेश के लिए योग्य बालक-बालिकाओं के अभिभावकों को विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ओर से हस्तनिर्मित विद्यालय नामांकन आमंत्रण पत्र भिजवाकर विद्यालय में नामांकन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
                निर्देशांे के मुताबिक शहरी क्षेत्रों में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं नोडल संस्था  प्रधानों के माध्यम से तथा ग्राम पंचायतों में पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारियों पीईईओ के माध्यम से घर-घर जाकर बालक-बालिकाओं का सर्वे किया जाएगा। इस दौरान चिन्हित 6 से 14 आयु वर्ग के अनामांकित बालक-बालिकाओं को विशेष  रूप से विद्यालयों से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत 6 से 14 आयु वर्ग के शत-प्रतिशत नामांकन वाली ग्राम पंचायतों को ओडीएफ की तर्ज पर डीओएफ अर्थात ड्रापआउट फ्री घोषित किया जाएगा। इसके लिए जन प्रतिनिधियों की मदद से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सम्बन्धित वार्ड पंचों अथवा पार्षदों को हाउस होल्ड सर्वे से अवगत भी कराया जाएगा। सम्बन्धित वार्ड में नियुक्त अधिकारी स्थानीय जन प्रतिनिधियों से सम्पर्क में रहकर उनका सहयोग प्राप्त करेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इस सत्र की वार्षिक परीक्षाओं की समाप्ति के साथ ही नामांकन वृद्धि एवं ठहराव के लिए व्यापक अभियान चलाए जाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे विद्यालयवार 0 से 18 आयु वर्ग के सभी बालक-बालिकाओं को पहचानकर उनका रिकॉर्ड अपने यहाँ संधारित करें। ग्रीष्मावकाश से पहले विद्यालय प्रबंधन समिति एसएमसी या विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति एसडीएमसी की बैठकों में विद्यालयों में नामांकन बनाए रखने और अन्य अभिभावकों को अपने बच्चों का विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रेरित करने के लिए चर्चा करने के निर्देश दिए गए है।

शिविरांे मंे संधारित पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी


                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभिन्न आदेश जारी कर पशु शिविरांे मंे संधारित बड़े एवं छोटे पशुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 30 दिनांे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 70 एवं छोटे पशु के लिए 35 रूपए प्रति दिन की दर से राहत सहायता देय होगी। जिला कलक्टर नकाते के मुताबिक पचपदरा मंे पचपदरा गौशाला मंे 222,बाड़मेर आगोर मंे श्री गोवर्धन गौशाला समिति को 309 पशु, पारलू मंे श्री कृष्णा गोपाल गौशाला मंे 223, डंडाली मंे महादेव गोशाला संस्थान को 585,बाड़मेर ग्रामीण मंे श्री गोपाल गौशाला मंे 1205, सिणधरी चौसीरा मंे श्री कामधेनू गौधाम सेवा संस्थान को 1193, आकड़ली बक्शीराम में श्री मामडीायाई गौशाला सेवा समिति को 1235, खेतेश्वर बहमधाम मंे श्री खेतेश्वर गौशाला समिति आसोतरा को 1136, धोरीमन्ना मंे आलम गौशाला को 1606, बांदरा मंे श्री नागणेची नाडी गौशाला और गौसेवा संस्थान को 354, बाड़मेर ग्रामीण मंे सुमेर गौशाला को 837, दांता मंे श्री मोहन गौशाला मंे 651, कालेवा मंे मां आईनाथ गौ सेवा समिति मंे 382, बालोतरा मंे श्री गौशाला बालोतरा मंे 430, बालोतरा मंे अन्नपूर्णा गौशाला सेवा समिति बालोतरा को 471, सेजूओ की ढाणी मंे श्री वांकल गौशाला धर्माथ संस्थान को 360, तिलवाड़ा मंे श्री मल्लीनाथ गौशाला समिति मायाजाल को 398, मेवानगर मंे श्री पारसधाम गौशाला को 147, कितपाला मंे हरीओम गोधाम सेवा समिति को 481, असाड़ा मंे श्री अनाथ गौ सेवा सदन समिति असाड़ा मंे 310, टापरा मंे गो सेवा श्रम समिति को 251, बालोतरा मंे भगवान महावीर गौ संवर्द्वन समिति को 101, मनणावास मंे श्री चारभुजा गौशाला संस्थान को 214, शौभाला जेतमाल मंे हरीओम गौशाला को 207, सराना मंे श्री गुरू कृपा गौशाला संस्थान को 765 पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल मंे सुनी समस्याएं, मिसिंग लिंक बनाने के निर्देश


डेडावास जागीर मंे रात्रि चौपाल के दौरान हुआ टांके के लाभार्थियांे के नामांे का पठन

                बाड़मेर, 25 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवर को डेडावास जागीर मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने ग्रामीणांे से आदान-अनुदान वितरण संबंधित जानकारी ली। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को मिसिंग लिंक 4.5 किमी सड़क का कार्य करवाने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने ग्रामीणांे के अनुरोध पर आरओ प्लांट लगवाने का आश्वासन दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीणांे को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए भागीदारी निभाने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि मानसून आने से पूर्व समस्त कार्य पूरे कर लिए जाए। साथ ही कार्य करवाते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देश पर टांका निर्माण की सूची सबके सामने पढ़कर सुनाई गई। जिला कलक्टर ने यह सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के निर्देश दिए। ग्रामीणांे ने रतनुपरा से डेडावास जागीर तक सड़क निर्माण करवाने की मांग की। इस पर जिला कलक्टर ने सड़क निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्रामीणांे की ओर से गैस चिमनी की गर्मी से फसल खराब होने, ग्राम धांधलावास मंे आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन करवाने, सार्वजनिक कटान रास्ता खुलवाने, आरजीटी मंे डीजी आपरेटर एवं हेल्पर पद पर कार्यरत कार्मिकांे को पुनः लगाने के साथ सड़क एवं पानी से जुड़ी परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका,गुड़ामालानी उप प्रधान राणा कुलदीपसिंह, तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने टांका निर्माण एवं खेत की मेड़बंदी के कार्य की जानकारी ली। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...