मंगलवार, 17 अगस्त 2021

कक्षा 9 से 12 तक के आवासीय छात्रों के लिए कठिन विषयों की निःशुल्क कोचिंग.

 विद्या संबल योजना

गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय में गेस्ट फेकल्टी के लिए 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 17 अगस्त। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधित संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत आवासीय छात्रों को कठिन विषयों यथा गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषय की निःशुल्क कोचिंग विद्या संबल योजनान्तर्गत करवाई जाएगी।
गेस्ट फेकल्टी हेतु आवेदन आमंत्रित
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाड़मेर के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि राजकीय छात्रावासों में गणित, अंग्रेजी एवं विज्ञान विषयों के अध्ययन में सहायता के लिए अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय में पात्रता रखने वाले विशेषज्ञ गेस्ट फेकल्टी के रूप में अनुभवी सेवानिवृत कार्मिकों एंव निजी अभ्यर्थियों से 27 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
भुगतान दर
उन्होनें बताया कि चयनित अभ्यर्थियों ग्रेड द्वितीय कक्षा 9 व 10 के लिए 350रूपये प्रति घण्टा (अधिकतम 25000 रूपये) तथा ग्रेड प्रथम कक्षा 11 व 12 के लिए 400रूपये प्रति घण्टा (अधिकतम 30000 रूपये) की दर से भुगतान किया जाएगा। आवेदन पत्रों की जांच के लिए गठित समति के द्वारा शैक्षणिक योग्यता परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांकों के आधार पर वरियता सूची के अनुसार गेस्ट फेकल्टी का चयन किया जाएगा।
निम्न राजकीय छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित
उन्होनें बताया कि बाड़मेर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, बालोतरा प्रथम एंव द्वितीय, बायतु, पचपदरा, सिवाना, मोकलसर, पादरू, समदडी, पाटोदी, सिणधरी, गुडामालानी, धोरीमन्ना, बाखासर, चौहटन बालक, चौहटन बालिका, चौहटन देवनारायण, गडरारोड़, रामसर, जेसिन्धर स्टेशन एवं गुंगा में संचालित राजकीय छात्रावासों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
अस्थाई व्यवस्था
उन्होनें बताय कि यह व्यवस्था पूर्णरूप से अस्थाई तथा एक शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होगी तथा इस व्यवस्था के आधार पर नियमित नियुक्ति हेतु दावा नहीं किया जा सकेगा।
पुखराज ने बताया कि आवेदन पत्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिया विभाग कार्यालय बाड़मेर में छात्रावास वार कार्यालय समय में 27 अगस्त को प्रातः 6 बजे तक जमा कराये जा सकते है।
-0-

इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम संबंधी बैठक 26 को

बाडमेर, 17 अगस्त। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा एवं समन्वय बनाये रखने के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में महत्वपूर्ण क्षेत्रों यथा परमाणू, तेल व गैस, ऊर्जा, वित, रक्षा, स्टील व खनिज, संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना एवं प्रसारण में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा एवं समन्वय बनाये रखने के लिये उक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0- 

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 को

बाड़मेर, 17 अगस्त। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार 23 अगस्त को प्रातः 4.30 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए आवेदन ऑनलाईन

बाड़मेर, 17 अगस्त। अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने वाली कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाईन भरे जाएंगे।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय की कक्षा 12वीं में नियमित अध्ययन कर न्यूनतम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं, जो वर्तमान में उच्च कक्षा में अध्ययनरत हो, वे योजना के आवेदन हेतु पात्र होगी।
-0-

शिक्षण संस्थान को अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाये के छात्रों की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश

 प्री मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना

बाड़मेर, 17 अगस्त। जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को अपनी संस्था में अध्ययनरत कुल छात्र-छात्राओं की संख्या और उनमें से अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी) के छात्र-छात्राओं की संख्या जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग बाड़मेर कार्यालय में जमा करानी होगी, जिससे उक्त छात्र-छात्राओं को प्री मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना का लाभ मिल सके।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि जिन संस्थानों ने अभी तक नेशनल स्कॉलरशीप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है या केवाईसी की कार्यवाही पूर्ण नही की है, वे अविलम्ब पूर्ण करें। उन्होनें बाताया कि यदि अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र छात्र-छात्राएं छात्रवृति आवेदन करने से वंचित रहते है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी।
-0-

निर्माण श्रमिकों के कल्याण को उपकर की सख्ती से वसूली होगी

बाड़मेर, 17 अगस्त। श्रम कल्याण उपकर राष्ट्र निर्माण के लिए जमा करना जरूरी है। इसी राशि से भवन निर्माण मजदूरो एवं अन्य निर्माण श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। मंगलवार को भवन एवं सनिर्माण कर्मकार टास्क फोर्स की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने इसके लिए सभी विभागों को पाबंद किया।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार वेलफेयर एक्ट के तहत प्रत्येक निर्माण की समस्त लागत का एक फीसदी सेस के रूप में भवन तथा अन्य कर्मकार कल्याण मंडल में जमा कराना होता है। इसके सेस कलक्टर एवं असेसमेंट अफसर सरकार की ओर से नियुक्त है, वे यह सुनिश्चित करते है कि निजी एवं सरकारी क्षेत्र से समयबद्ध सेस जमा होता रहे।
जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त निर्माण कार्यों से उपकर संग्रहन सुनिश्चित करे। श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर ने बताया कि श्रम विभाग श्रम कल्याण सेस संग्रहण में नोडल डिपार्टमेंट है। उन्हांेने कहा कि नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य उपकर निर्धारण अधिकारियों को सेस संग्रहण की मासिक सूचना एवं ग्राम पंचायतों तथा नगरपरिषद की ओर से जारी भवन निर्माण एनओसी की सूची प्रतिमाह सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा को भिजवाना सुनिश्चित करें।
-0-

अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में कार्यवाही होगी त्वरित

बाड़मेर, 17 अगस्त। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर त्वरित कार्यवाही होगी ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने महिलाओं पर अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही को कहा। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणो की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक कोरोना काल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुख्ता हो प्रबंध

बाडमेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय बाल श्रम टॉस्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कोरोना काल में बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुलिस एवं श्रम विभाग को आपसी समन्वय के साथ पुख्ता इन्तजाम करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है और अब जबकि धीरे-धीरे अनलॉक हो चुका है, ऐसे में बाल श्रम की रोकथाम को सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि कमजोर आर्थिक स्थिति एवं कोरोना से प्रभावित परिवारों के बच्चों को बाल श्रम का शिकार होने से रोका जाए। ऐसे बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना एवं से लाभान्वित करने के त्वरित प्रयास किए जाए।
इस दौरान जिले में गैर पंजीकृत संस्थाओं, बाल कल्याण समिति में लम्बित प्रकरणों, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं शिशुगृह में आवासीय बालकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति, बाल श्रम, गरीब बच्चों को विद्यालय एवं आंगनवाडी केन्द्रों से जोडने के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर कलक्टर बन्धु ने चाईल्ड लाईन एवं बाल कल्याण समिति को आपसी समन्वय के साथ बाल श्रम की रोकथाम के लिए निर्देशित किया।
वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष चेतन राम सारण ने जिले में होटलों व ढाबों में बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल श्रम के परिवारों को आर्थिक सम्बल मुहैया करने की आवश्यकता जताई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, श्रम निरीक्षक रामचन्द्र गढ़वीर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

मुख्य सचिव ने सराहा जनसेवाओं की अदायगी में बाड़मेर बेहतर

बाड़मेर, 17 अगस्त। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वर्चुअल बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी क्रियान्वयन की जानकारी दी।

इस मौके पर कलक्टर बंधु ने बताया कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर जनसमस्याओं के पंजीकरण में बाड़मेर जिले का प्रतिशत न्यूनतम है, जो यह दर्शाता है कि जिले में राज्य सरकार की जन सेवाओं की अदायगी बेहतर तरीके से की जा रही है एवं लोगों को इससे संबंधित शिकायतें बहुत कम है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला कलक्टर को प्रतिदिन प्राप्त होने वाली परिवेदनाओ को भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर पंजीकृत किया जाता है इसके बावजूद पोर्टल पर कम रजिस्ट्रेशन जिले के लिए सुखद हैं। इस पर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन के कार्य को सराहा।
इस दौरान राजस्थान लोक सेवा प्रदायगी गारंटी अधिनियम एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम की भी समीक्षा के गई। वहीं जिला परिवहन विभाग में ऑटोमेटिक ड्राविंग ट्रैक तथा 132 केवी जीएसएसएस निर्माण, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना एवं उपखंड स्तर पर रीको के औधोगिक क्षेत्र विकास पर की समीक्षा की गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...