मंगलवार, 31 जनवरी 2023

लम्बे समय से बकाया वादों को शीघ्र निपटाए - लोक बन्धु

 राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 31 जनवरी। राजस्व अधिकारियो की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मंगलवार दोपहर 2 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने लम्बे समय से लम्बित मामलों में वाद प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश जारी किये। उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने बजट घोषणा में किये गये भूमि आंवटन प्रकरणों, जिले के 221 साईट पर मोबाईल टॉवर लगाने, पशु चिकित्सालय तथा अस्पताल हेतु भूमि आंवटन पर विस्तृत चर्चा कर आने वाली समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के द्वारा संस्थागत डिलेवरी पर चर्चा करते हुए पी.एच.सी. स्तर पर सुरक्षित प्रसव करवाने के संबंध में उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये साथ ही जर्जर सरकारी भवनों का भौतिक सत्यापन कर सूची भिजवाने को कहा। उन्होने उपखण्डवार विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन व आरक्षण, आबादी भूमि विस्तार, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के दर्ज, निस्तारित एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजकीय भूमि आवंटन के प्रकरणों को त्वरित निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करने को कहा। उन्होने विभिन्न प्रयोजनार्थ भूमि संपरिवर्तन, नामान्तरकरण, सीमाज्ञान, नेखमबन्दी एवं विभाजन प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत समीक्षा की तथा प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने भू-अभिलेख शाखा में जमा किये जाने वाले रिकॉर्ड को भिजवाने के निर्देश दिये। जिन तहसीलों में खसरें एवं गावों को छोड़कर तहसील को ऑनलाईन कर दी गई है उक्त कार्य पूर्ण करवाते हुए 15 दिवस में प्रगति से अवगत करवाने के निर्देश दिये। समस्त खातों की ऑनलाईन एवं प्राप्त नक्शें का प्रिन्ट से मिलान कर आने वाली विसंगतियों पर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। उपखण्ड अधिकारियों को राजस्व बकाया प्रकरणों में व्यक्तिगत जांच कर भुगतान में आने वाली समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिये। त्रिस्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायतों एवं उपखण्ड स्तरीय में प्राप्त परिवादों का निस्तारण करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदारों को कृषि आदान अनुदान से प्रभावित काश्तकारों के बैक खाता संख्या व आईएफसीआई नम्बर सही करवाने को कहा। उन्होंने पेयजल परिवहन एवं पशु शिविर और चारा डिपों के बिल शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये। पटवारी और ग्राम सेवकों को सड़क दुर्घटना में मृतक के परिवार द्वारा तीस दिवस में मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में आवेदन करवाने के निर्देश दिये तथा जीवन रक्षा योजना व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु विशेष अभियान चलाने की बात कही।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रोबेशनर आईएएस निवृत्ति सोमनाथ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-









सोमवार, 30 जनवरी 2023

नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर किया जाएगा सम्मानित

 जीवन रक्षक योजना

बाड़मेर, 30 जनवरी। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जीवन रक्षक योजना का संचालन किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शीघ्र नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में राहगीरों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा इस संबंध में व्यक्ति विशेष से किसी प्रकार की कोई पुलिस पूछताछ नही की जाएगी। उन्होंने इस योजना के तहत यदि किसी प्रोत्साहन राशि का भुगतान लम्बित है तो यथाशीघ्र नियमानुसार भुगतान किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
-0-

‘‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है’’ पर विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 75वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ‘‘महात्मा गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन जिला कलेक्टेªट सभागार में किया गया।

इस अवसर पर गांधीवादी विचारक, लेखक धनराज जोशी ने बताया कि महात्मा गांधी एक युग पुरूष थे जिन्होंने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में श्रेष्ठता प्राप्त की। इनका संदेश कभी अतीत नहीं हो सकता वो तो केवल भविष्य है। हमें महात्मा गांधी द्वारा बताये गये सिद्धांतों पर चलना चाहिए। गांधीजी के सभी  सिद्धांतों में सत्य व अहिंसा का संदेश है जिसे हम भुल गये है। आज हम गांधी शिक्षा के विपरीत कार्य कर रहे है। आज के आन्दोलन, हड़ताले हिंसात्मक हो गई है जिसे हम गांधीवादी विचारधारा से समाप्त कर सकते है।
इस दौरान राजकीय बालिका महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य जितेन्द्र बोहरा ने बताया कि गांधीजी की मृत्यु 30 जनवरी, 1948 को हो गई थी लेकिन गांधी के विचार आज भी जीवन्त है। हम आजाद हुए लेकिन हम आज भी मानसिक रूप से आजाद नहीं हो पाए। गांधी जी ने हमें एक शिक्षाविद और एक नेता का रूप मिलता है। गांधीजी ने बैसिक शिक्षा पर बल दिया जिसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शामिल किया गया। जो महात्मा गांधी के प्रासंगिकता को दर्शाता है। इसी क्रम में लेखक महावीर ने बताया गांधी विचारधारा की मांग वर्तमान में भी है जिससे प्रेरित होकर जनकल्याण के कार्यो को सम्पन्न किया जा सकता है। गांधी दर्शन में पुरा भारत शामिल है, हमें गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इस क्रम राजकीय महाविद्यालय के सहायक प्राचार्य गणपतसिंह ने आज के समय में सत्य व अंहिसा की महत्ता हो बताते हुए गांधीजी के विचारों और सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की बात कही।
इस अवसर पर लेखक एवं कवि नरसिग जीनगर ने महात्मा गांधी को मानवता की पीड़ मिटाने वाला बताया। गांधीजी सादा जीवन उच्च विचार के साथ शुद्ध व्यवहार को लेकर आगे बढे तथा सत्य व अंहिसा का पाठ पढाया। हमें गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है लेकिन आज की व्यवस्था के कारण विचारों को ग्रहण करने में कठिनाई महसुस होती है। गांधीजी की विचारधारा अंधेरे में रोशनी के समान है।
इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण चौधरी ने गांधीजी को याद करते हुए उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में शामिल करने की बात कही। राजकीय बालिका महाविद्यालय के सह प्राचार्य मुकेश पचौरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि महात्मा गांधी एक व्यापक सोच है। उन्होंने अपने जीवन के विचारों को मोतियों की तरह सहेज कर विचारधारा और सिद्धांत के रूप में जनकल्याण हेतु प्रस्तुत किये।
इस कार्यक्रम के दौरान सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक निदेशक मोहनसिंह चौधरी, हस्तीमल राठौड़ समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
-0-

राजस्व अधिकारियो की बैठक 31 को

बकाया राजस्व वादों की होगी विस्तृत समीक्षा

बाड़मेर, 30 जनवरी। जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक 31 जनवरी, मंगलवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय पर कांफ्रेंस हाल में आयोजित होगी।
    अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी के. पंवार ने बताया कि इस दौरान जिले में बकाया राजस्व वादों की समीक्षा की जाएगी और जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का धरातल पर फीड बैक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी राजस्व अधिकारियों की व्यक्तिशः उपस्थिति आवश्यक है तथा बजट घोषणाओ एव मोबाईल टावरों हेतु, जिन कार्यालय से भूमि आवंटन के प्रस्ताव बकाया है, वे साथ लेकर आवे तथा पूर्ण सूचना एव तैयारी के साथ उपस्थित हो।
-0-

शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन

पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित

बाड़मेर, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि एवं शहीद दिवस पर सोमवार को उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला मुख्यालय पर सोमवार प्रातः शहीद दिवस के उपलक्ष मंे अहिंसा सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान  दो मिनट का मौन रखकर शहीदांे को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई तथा रामधुन बजाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिला कलक्टर लोक बन्धु सहित अन्य अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकांे ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक नरसिग जांगिड़ समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत मंे अतिथियांे ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान रामधुन की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में मौन धारण करने की सूचना के लिए सायरन बजाया गया। इसके उपरान्त शहीदांे की स्मृति मंे दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी ने किया।
-0-

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

बाडमेर शहर में पेयजल आपूर्ति 29 जनवरी तक रहेगी बाधित

बाडमेर, 27 जनवरी। बाडमेर शहर में पेयजल आपूर्ति 27 जनवरी से 29 जनवरी के मध्य बाधित रहेगी।

जल स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग नगर खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि 27 जनवरी से 29 जनवरी को तक शट डाउन होने के कारण बाड़मेर शहर एवं रक्षा संस्थानों की पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इस वजह से 30 जनवरी को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन से अधिक अन्तराल पर होगी।
-0-

महिला आयोग अध्यक्ष रियाज 4 फरवरी को बाड़मेर आएगी

बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज 4 फरवरी, शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य महिला आयोग अध्यक्ष 4 फरवरी, शनिवार को चुरू से प्रस्थान कर सांय 7 बजे बाड़मेर आऐगीं। वे सोमवार को प्रातः 10 बजे जनसुनवाई तथा 2 बजे प्रेस कांफ्रेन्स करेगीं। वे सांय 5 बजे बाड़मेर से जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेगीं।
-0-

पुलिस जवाबदेही समिति अध्यक्ष कुडी आज बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 27 जनवरी। राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुडी शनिवार, 28 जनवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुडी शनिवार 28 जनवरी को प्रातः 11 बजे सर्किट हाऊस, बाड़मेर में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 1 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

गणतंत्र दिवस की संध्या पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम

 74 वां गणतंत्र दिवस

बाड़मेर, 27 जनवरी। 74 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भगवान महावीर टाउन हॉल में जिला प्रशासन के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बेटा-बेटी एक समान का संदेश देते हुए बताया कि आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में निरंतर आगे बढ़कर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने इस पावन अवसर पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आज के कार्यक्रमों में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसलिए आज का दिन बेटियों के नाम रहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बेटियों को जिला कलेक्टर कार्यालय में आमंत्रित किया ताकि प्रशासन की कार्यशैली के बारे में जान सके।
  इस दौरान प्रोबेशनर आईएएस निवृत्ति सोमनाथ ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि आज का विद्यार्थी प्रतिभा का धनी है, इन्हें आगे बढ़ने हेतु मंच प्रदान करने की आवश्यकता है।
  कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ जिसमें जसनाथ एजुकेशन एकेडमी की छात्राओं द्वारा प्रस्तुति दी गई। ‘‘आया आया हो म्हारे आंगणे मेहमान‘‘ स्वागत गीत द्वारा हेमलता ने पधारे अतिथियों का स्वागत किया। इसी क्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड द्वारा देशभक्ति गीत का नृत्य प्रस्तुत किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार ठाकराराम द्वारा रावण हत्था वादन कर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्कार चिल्ड्रन एकेडमी द्वारा पैरोडी नृत्य तथा एटलस ग्लोब एकेडमी द्वारा शानदार घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया। अंतरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा और आंखों कुमारी ने ‘‘देश उठेगा‘‘ एकल गीत प्रस्तुत किया। डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल के 40 विद्यार्थियों द्वारा शानदार राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मालगोदाम रोड द्वारा देश भक्ति गीत ‘‘वीर जवानों का‘‘ के बाद प्रेम सिंह निर्मोही के निर्देशन में बाबूसिंह सोलंकी स्मृति में समाज साहित्य शोध व सेवा संस्थान, लक्ष्मीपुरा, बाड़मेर की तरफ से लघु नाटिका ‘‘एड्स‘‘ पर प्रस्तुति दी गई जिसमें एड्स रोग के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए नाटिका के माध्यम से एड्स रोग को फैलने से रोकने संबंधी उपायों को बताया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अंतर देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने ‘‘लहर लहर‘‘ गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी तथा ग्लोब एकेडमी के छात्र साबिर खान ने ‘‘संदेशे आते हैं‘‘ गीत प्रस्तुत किया। डेजी डेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड द्वारा ‘‘बेटी बचाओ‘‘  नाटिका का मंचन कर सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया तथा जसनाथ एजुकेशन एकेडमी द्वारा देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मुकेश व्यास ने किया।
इस अवसर पर तहसीलदार रमेश सिंह राजपुरोहित एवं लक्ष्मी चौधरी, अध्यापक गण सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-





















गुरुवार, 26 जनवरी 2023

गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 26 जनवरी। 74 वें गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 74 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हम सभी के लिए लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व एवं संसाधनों की उपलब्धता के चलते तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग समेत विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग से विकास को नए आयाम दिये गये। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उन्नति कर रहा है, चार वर्षो में अनेक विकास के कार्य हुए है जो निरन्तर जारी हैं।
उन्होने कहा कि आज बाड़मेर जिला विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने मॉडल के रूप में उभर रहा है। रिफाईनरी, पॉवर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाईट के भण्डारों की बदौलत बाड़मेर जिला निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रिफाईनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है। वहीं इन्दिरा गांधी कैनाल एवं नर्मदा नहर के जरिये जिलेवासियों को मीठा पानी मुहैया हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण से चिकित्सा सुविधाओं में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है। जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाएं भी उपलब्ध होगी तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ अन्य स्थानों पर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर चौधरी ने राज्य सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि बाड़मेर जिला में विगत चार वर्षों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क परिवहन, ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। कोरोना प्रबन्धन में बाड़मेर सभी जिलों में अग्रणी रहा है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया तथा आमजन के लिए भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का उत्थान करना है। इस अवसर पर शहीदों को याद कर नमन किया तथा शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले बजट को आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् समूह गान की प्रस्तुति दी गई। इस क्रम में जाकिर खां एण्ड पार्टी द्वारा मोरचंग, खड़ताल और भपंग वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी प्रस्तुत की गई तथा लोक कलाकार ठाकराराम और साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित घूमर नृत्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़, बाड़मेर की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कलाकार थानू खां और साथियों द्वारा ‘‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। इसके साथ लोक कलाकार धोधे खां द्वारा अलगोजा वादन कर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात् गैर नृत्यकों के द्वारा गैर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया गया तथा गैस दुर्घटना के समय होने वाली जनहानि के बचाव संबंधी अभ्यास कार्य किया गया।
इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्राचार्य मुकेश पचौरी एवं सहयोगी रूपाली शर्मा द्वारा की गई।  
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद में सभापति दीपक माली ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।  
-0-







































लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...