बुधवार, 30 दिसंबर 2020

सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी/सीसी भिजवाने के निर्देश

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम में शामिल बकाया कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होने वर्षवार बकाया कार्यो की प्रगति समीक्षा पश्चात् बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम में तहत प्रगतिरत कार्यो को प्राथमिकता से पूर्व कराने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के लम्बित कार्यो की वर्षवार समीक्षा की तथा वर्ष 2018-19 तक एवं 2019-20 के कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यो को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने सख्त हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी निहित की जाएगी।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को कार्यस्थल पर व्यक्तिगत विजिट कर कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्यों की शत फीसदी उपलब्धि के निर्देश

 बाडमेर, 30 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान माह नवम्बर तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि समय रहते उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम के तहत घरेलू नल कनेक्शन के संबंध प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति के लिए सक्रियता से कार्य करने तथा ग्रामीण सड़क (पीएमजीएसवाई) में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बीस सूत्री कार्यकम की बिन्दुवार प्रगति से अवगत कराया।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा नेहरबन्दी के दौरान पेयजल आपूर्ति की समुचित तैयारियों के निर्देश

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने आगामी समय में नेहरबन्दी के दौरान समुचित पेयजल आपूर्ति के लिए अग्रिम कार्ययोजना बनाकर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है ताकि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि नेहरबन्दी से पूर्व पेयजल स्टोरेज के सोर्स की साफ सफाई एवं रख रखाव की समुचित तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होने नेहरबन्दी के दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता से पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे. सी. व्यास एवं आईजीएनपी जैसलमेर के अधीक्षण अभियन्ता रंजन जैन ने नेहरबन्दी के दौरान पेयजल आपूर्ति के संबंध में व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
साप्ताहिक बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने टयुबवेल एवं हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की खण्डवार समीक्षा की तथा स्वीकृत हैण्डपम्प/टयुबवेल शीध्र ड्रिल करवाकर कमीशण्ड करने के निर्देश दिए। उन्होने विधानसभा वार पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं की प्रगति का मासिक ब्यौरा हर माह संबंधित विधायक को भिजवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में पेयजल स्त्रोतों पर बिजली अबाध रखी जाए। उन्होने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने देने को कहा तथा आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेण्डर स्टॉक में रखने को कहा। इस दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गम्भीरता से लेने को कहा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

कोविड-19 वैक्सीनेशन जन प्रतिनिधियों का आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित वैक्सीनेशन कार्य में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम- मीणा

 बाड़मेर, 30 दिसम्बर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में वैक्सीन के प्रबन्धन, सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता हेतु जन प्रतिनिधियों का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को  कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जनप्रतिनिधि समय समय पर आमजन को वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की भांति न हो। उन्होने कहा कि इस संबंध में जिला स्तर सहित समस्त पंचायत समितियों पर भी वैक्सीनेशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जन प्रतिनिधियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि टीका सुरक्षित और प्रभावी है तथा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में वरियता अनुसार पहले स्वास्थ्य कर्मी, फ्रन्टलाईन वर्कर्स, 50 से अधिक आयु के व्यक्ति तथा गम्भीर बीमारी से ग्रेसित लोगों को लगाया जाना है। उन्होने बताया कि लाभार्थियों के लिए पंजीकरण होना आवश्यक है।
आमुखीकरण कार्यशाला के दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन के लिए जनप्रतिनिधि सक्रियता के साथ आमजन को समझाईश करें तथा क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण की व्यवस्था से अवगत करवाकर टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करें। उन्होने विश्वास दिलाया कि वक्सीनेशन के दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक सहभागिता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
आमुखीकरण प्रशिक्षण के दौरान डॉ. पंकज सुथार ने जिले में वैक्सीनेशन की पूर्व तैयारियों के संबंध में पॉवर प्रजन्टेशन के जरिये विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने वैक्सीन स्टोरेज की व्यवस्था, सत्र स्थल की तैयारियों, मॉडल वक्सीनेशन सेन्टर, वक्सीन दिये जाने की प्रक्रिया, वैक्सीन की खुराक एवं अन्तराल के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस दौरान नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दीपक माली, पंचायत समितियों के प्रधान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. बी. एल. विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...