बुधवार, 28 मार्च 2018

मुल्क की तरक्की के लिए तालीम जरूरी : अल्लानूर शाह


सेहलाउ मंे देशभक्ति एवं भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए आयोजित हुआ कार्यक्रम

                बाड़मेर, 28 मार्च। मुल्क की तरक्की के लिए तालीम जरूरी है। युवा वर्ग शिक्षा से जुड़कर देश के विकास मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। जीवन के हर क्षेत्र मंे सफलता के लिए शिक्षा को अपनाना होगा। देशभक्ति एवं समाज मंे भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए दारूल उलूम अनवारे मुस्तफा सेहलाउ मदरसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सदर सैîद पीर अल्लानूर शाह ने यह बात कही।
                इस दौरान पीर सैîद पीर अल्लानूर शाह ने कहा कि मौजूदा विज्ञान एवं तकनीक के युग मंे युवा पीढ़ी को उच्च शिक्षा हासिल करने के साथ देश के विकास मंे सक्रिय भागीदार निभाने के लिए आगे आना होगा। उन्हांेने कहा कि शिक्षा के जरिए जीवन के हर क्षेत्र मंे कामयाबी हासिल की जा सकती है। इस दौरान एबीबीईओ लतीफ खान ने सरहदी इलाके मंे मदरसांे के जरिए शिक्षा की पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्द्वा के तौर मंे तरक्की के लिए शिक्षा जरूरी है। उन्हांेने शिक्षा रूपी उजाले के जरिए हर क्षेत्र मंे आने बढ़ने एवं युवाआंे से देश को सशक्त बनाने की अपील की। उन्हांेने कहा कि सभी मिलकर संकल्प ले कि देश के सामने आने वाली चुनौतियांे का डटकर मुकाबला करेंगे। इस दौरान पूर्व सरपंच हाजी अब्बन खान, नाथू खान समेजा समेत विभिन्न वक्ताआंे ने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा दिलदार खान, साहिद खान, मुराद खान, यासीना, रईस खान, सौकत खान ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान देशभक्ति और समाज मंे भाईचारे की भावना बढ़ाने, समाज एवं देश मंे युवाआंे मंे शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान यूनूस खान समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 28 मार्च। अप्रैल माह मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 9 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रीय पोषाहार योजना, स्कूल सलाहकार समिति, शिक्षा परिषद समिति, जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की समीक्षा संबंधित एवं सांय 4 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक होगी। उन्हांेने बताया कि 12 अप्रैल को जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे होगा। इसी तरह 16 अप्रैल को सांय 4 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार की रोकथाम एवं संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक, 19 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे, संपूर्ण स्वच्छता, सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित होगी। जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति की बैठक 20 अप्रैल को प्रातः 11.30 बजे, 23 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक, दोपहर 3 बजे जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 26 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति की बैठक एवं सांय 5 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि प्रत्येक बैठक के लिए नियुक्त सदस्य सचिव, प्रभारी अधिकारी को बैठक मंे उपस्थित होने वाले सदस्यांे को यथासमय बैठक का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर की अप्रैल मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 28 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अप्रैल माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गिड़ा कलक्टर के लिए जाजवा ग्राम पंचायत मंे 6 अप्रैल, कोटड़ी कलस्टर के लिए कोटड़ी ग्राम पंचायत मंे 13 अप्रैल, गुड़ामालानी कलस्टर के लिए डेडावास जागीर ग्राम पंचायत मंे 24 तथा रामसर कलस्टर के लिए बबुगुलेरिया ग्राम पंचायत मंे 27 अप्रैल को रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

कव्वाली कार्यक्रम मंे साबरी ब्रदर्स आज देंगे प्रस्तुतियां


राजस्थान दिवस समारोह परवान पर, 30 मार्च तक होंगे विभिन्न आयोजन

                बाड़मेर, 28 मार्च। जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन होगा।
                कव्वाली कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। फरीद एवं आमीन साबरी ब्रदर्स राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित होने के साथ 50 से अधिक फिल्मांे मंे गीतांे मंे अपनी आवाज की प्रस्तुति दे चुके है। इसमंे फिल्म हीना, परदेस, सिर्फ तुम, परवाना, ये दिल आशिकाना जैसी फिल्में शामिल है। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अधिकाधिक आमजन से कव्वाली कार्यक्रम मंे उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
सांस्कृतिक संध्या 30 मार्च को : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इसमंे विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे।

एयर वाल तोड़ा तो होगी कार्रवाई, मितव्ययता से पानी का इस्तेमाल करें


संबंधित थानाधिकारियांे को जल चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

                बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना एवं उम्मेदसागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना पर स्थापित एयर वाल तोड़कर पानी की चोरी करने वालांे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर संबंधित थानाधिकारियांे को आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ चौकस रहने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंे आगामी 35 दिन 29 मार्च से 2 मई तक जलप्रवाह बंद रहेगा। जिला कलक्टर नकाते ने बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से जुड़े बाड़मेर शहर एवं 166 गांवांे एवं उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना से जुड़े समदड़ी समेत 80 गांवांे के उपभोक्ताआंे से नहर बंदी के दौरान मितव्ययता के साथ पेयजल का उपयोग करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि पेयजल परियोजना उम्मेदसागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना से जुड़े गांवांे मंे 72 से 96 घंटे के अंतराल सप्ताह मंे दो से तीन बार जलापूर्ति की जाएगी। नहर बंदी के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को संवेदनशील रहकर प्रभावित गांवांे मंे पुख्ता पेयजल प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। उनको समस्त जल स्त्रोत चालू रखने एवं योजनाआंे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए है।


मंगलवार, 27 मार्च 2018

पशु शिविर संचालन के संबंध मंे निर्देश जारी


                बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिले मंे खरीफ संवत 2074 मंे पशु शिविर संचालित करने के संबंध दिशा-निर्देश जारी किए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 16 मार्च से पशु शिविर संचालित करने के संबंध मंे आनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिए गए है। जिले मंे घोषित पशु शिविर संचालकांे को इस संबंध मंे सूचित करने के निर्देश दिए गए है।

एलपीजी केन्द्रांे के चयन के लिए लाटरी 6 अप्रैल को


                बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिले मंे एलपीजी केन्द्रांे के चयन के लिए 6 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे लाटरी निकाली जाएगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस लाटरी के लिए जिला रसद अधिकारी को मनोनीत किया गया है। इसके अलावा कांफ्रेस हाल मंे इंटरनेट एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए हैं।

सफेद आकड़ा महादेव मंदिर मंे भक्ति संध्या बुधवार को


                बाड़मेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को सांय 7 बजे से सफेद आकड़ा महादेव मंदिर महाबार मंे भक्ति संध्या का आयोजन होगा। इसमंे जिले के विभिन्न इलाकांे से आए कलाकारांे की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएगी।
                भक्ति संध्या के दौरान सगुण और निरगुण भजनों के कलाकारों की ओर से अलग-अलग प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस दौरान सनातन परम्परा के संतांे की वाणियांे के साथ लोकदेवता पाबूजी की फड़ पर शौर्य गाथाओं का मंचन होगा। भक्ति संध्या मंे दानसिंह डूंगरपूरी के भजन और चौमासा केहराराम गोगाजी एवं रामदेवजी की सायलें प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह धनाऊ के कुंभाराम अपनी मखमली आवाज में वीणा और घड़े के वादन पर राणलियो, पीर पीथारो, महेशाराम वारी जाउ एवं सदा रामजी का प्यालो प्रेम रो प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बाल महाराज महाबार, नृसिंह बाकोलिया समेत कई कलाकारांे की ओर से भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। भजन संध्या के व्यवस्था प्रभारी ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं और स्वंयसेवकों की टीम गठित की गई है। मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष हरनारायण रामावत और रामसिंह भंवरिया के साथ विभिन्न गणमान्य नागरिक भक्ति संध्या के प्रचार-प्रसार मंे जुटे हुए है।




बाड़मेर मैराथन मंे आमजन ने दिखाया उत्साह


                बाड़मेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर मैराथन का आयोजन हुआ। गडरा सर्किल से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने बाड़मेर मैराथन के प्रतिभागियांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाड़मेर मैराथन को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।
                जिला मुख्यालय पर गडरा सर्किल से रामसर रोड़ पर 6 किमी तक आयोजित हुई बाड़मेर मैराथन मंे प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना, एनसीसी कैडेटांे के साथ फिफ्टी विलेजर्स, राजवेस्ट पावर लिमिटेड, केयर्न इंडिया समेत विभिन्न कंपनियांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन शामिल हुए। इस दौरान पुरूष वर्ग मंे 18 से 45 वर्ष, पुरूष वर्ग मंे 45 वर्ष से अधिक आयु एवं महिला वर्ग मंे 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभागियांे को क्रमशः हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बाड़मेर मैराथन मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार मगतूराम, डा.विकास चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करनाराम चौधरी, पुरूषोतम खत्री समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। इस दौरान बाड़मेर मैराथन मंे दौड़ने वाले प्रतिभागियांे का विशाल कारवां नजर आया। प्रतिभागियांे के लिए एम्बूलैंस मय चिकित्सक के साथ पानी एवं ज्यूस की व्यवस्था की गई। बाड़मेर मैराथन के समापन पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, रावत त्रिभुवनसिंह, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, डा.विकास चौधरी, रेवंतसिंह चौहान, तारा चौधरी एवं जोगेन्द्रसिंह चौहान ने विजेता प्रतिभागियांे एवं आयोजन मंे सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डा.आदर्श किशोर ने किया।
बाड़मेर मैराथन सराहनीय पहल : समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर मैराथन के आयोजन को सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए नियमित रूप से प्रतिदिन आधा घंटा अपने लिए निकाले। उन्हांेने कहा कि मौजूदा समय मंे टीवी एवं मोबाइल ने आम आदमी की जिन्दगी को खासा प्रभावित किया है। इसके चलते वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते। उन्हांेने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि अगर हम अपने को दुरूस्त रखेंगे तो मानसिक रूप से सशक्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने आयोजकांे को बधाई देते हुए कहा कि मोबाइल के युग मंे इतनी बड़ी तादाद मंे लोगांे को मैराथन मंे शामिल करना बेहतरीन पहल है। उन्हांेने आगामी समय मंे बड़े कस्बांे मंे इस तरह का आयोजन करवाने की जरूरत जताई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हांेने इस आयोजन मंे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालांे का जिला प्रशासन की ओर से आभार जताया। रावत त्रिभुवनसिंह ने राजस्थान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सराहनीय पहल है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर को अब तेल-गैस के साथ अन्य क्षेत्रांे मंे आगे बढने के लिए प्रयास करने चाहिए। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। तारा चौधरी ने कहा कि मैराथन की कामयाबी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि दूरदराज के ग्रामीण इलाकांे से आई बालिकाआंे ने इसमंे अपनी भागीदारी निभाई है। कार्यक्रम के अंत मंे रेवंतसिंह चौहान ने सबका आभार जताया। इस दौरान डा.भरत सहारण, डा.सुरेन्द्रसिंह चौधरी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस दौरान 73 वर्षीय अचलाराम चौधरी को मैराथन मंे शामिल होने के लिए सम्मानित किया गया। बाड़मेर मैराथन मंे तीन स्पर्द्वाआंे मंे क्रमशः दस स्थानांे तक रहे प्रतिभागियांे को तनसिंह चौहान एवं राजवेस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कौन-कौन रहे बाड़मेर मैराथन के विजेता : बाड़मेर मैराथन के आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग मंे छैलसिंह, नरपतसिंह, अनिल पंवार, हुनतसिंह शेखावत, जानसन, डा.आलोक द्विवेदी, आलोक डबराल, गुलाबसिंह, राजाराम, त्रिअंबाका एवं पुरूष वर्ग 18 से 45 वर्ग मंे मूलसिंह, जेठूसिंह, विरधाराम, प्रकाश चौधरी, सवाईसिंह, गोरखाराम, किशनसिंह, रघुवीरसिंह, महेन्द्रसिंह, प्रवीणसिंह तथा महिला वर्ग मंे प्राची द्विवेदी, ओमकंवर, आशा सेन, हीरा, अमरू, बृजा द्विवेदी, रजनी, तनुजा, अचली क्रमशः प्रथम से दसवंे स्थान पर रहे।















राज्य बीमा की परिपक्व पॉलिसियों का भुगतान सीधा खातों में होगा


                बाड़मेर, 27 मार्च। राज्य के 19 हजार 943 राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां 31 मार्च 2018 को भुगतान के लिए परिपक्व होने जा रही हैै। अब तक 13 हजार 591 राज्य कर्मचारियों के पॉलिसी परिपक्व दावे विभाग के जिला कार्यालयों को प्राप्त हो चुके हैं, जिनकी गणना का कार्य प्रगति पर है।
                विभाग के निदेशक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्णयानुसार पॉलिसियों की परिपक्वता राशि का भुगतान सम्बन्धित बीमेदारों के बैंक खातो में विभाग की ओर एकजाई भुगतान आदेश बनाकर जिला कोषालयों के माध्यम से सीधा भुगतान किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि एलोपैथी चिकित्साधिकारियों को छोड़कर जिन राज्य कर्मचारियों की जन्मतिथि 01 अप्रैल, 1958 से 31 मार्च, 1959 तक है, उन सबकी राज्य बीमा पॉलिसियां 31 मार्च 2018 को परिपक्व हो रही है। उन्हांेने बताया कि परिपक्व पॉलिसियों के भुगतान के लिए दावेदार दावा प्रपत्र अपने आहरण वितरण अधिकारियों के माध्यम से ऑनलाईन करवाकर दावा प्रपत्र का प्रिन्ट अपने आहरण वितरण अधिकारियों के माध्यम से ऑफलाईन भिजवाते हुुए ऑनलाईन दावा प्रपत्र को भी संबंधित जिला कार्यालय को अग्रेषित करवाए। ताकि दावेदार को समय पर भुगतान किया जा सके। मेहरा ने सभी संबंधित आहरण एवम् वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि 01 अप्रेल, 2018 में परिपक्व होने वाले बीमेदारों को समय पर भुगतान प्राप्त हो सके, इसके लिये आहरण वितरण अधिकारी ऐसे बीमेदारों से राज्य बीमा पॉलिसी दावा प्रपत्र ऑनलाईन करवाकर राज्य बीमा एवम् प्रावधायी निधि कार्यालयों को शीघ्रातिशीघ्र भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। दावा प्रपत्र में पदस्थान स्थान एवं अवधि का आवश्यक रूप से उल्लेख किया जावे। मार्च माह के अंतिम अवकाश दिवसों में भी सभी जिला कार्यालय परिपक्वता दावा प्राप्ति एवं भुगतान कार्य के लिए आम दिनों की भांति खुले रहेंगे।

गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की परेड 4 अप्रैल को


                बाड़मेर, 27 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर की संपर्क परेड 4 अप्रैल को बाड़मेर एवं उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की संपर्क परेड 30 मार्च को प्रातः 8 बजे बालोतरा मंे रखी गई है। समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि सभी सदस्यांे को वित्तीय वर्ष 2018-19 की वेलफेयर रसीद अनिवार्य रूप से कटवाने के निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार, 26 मार्च 2018

रैकिंग बिन्दूआंे के लक्ष्य निर्धारित समय मंे प्राप्त करें : नेहरा


बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 26 मार्च। मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मंे रैकिंग निर्धारित करने वाले बिन्दूआंे के लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। ताकि बाड़मेर जिले को बेहतरीन रैकिंग मिल सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि आवास निर्माण, टीकाकरण, पोप योजना मंे आवंटित लक्ष्यांे को प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास करें। उन्होंने रैकिंग वाली योजनाआंे को प्राथमिकता देते हुए उसमंे आवंटित लक्ष्यांे के एवज मंे शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए। मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने अब तक प्रगति के बारे मंे विभागवार जानकारी दी। बैठक मंे सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम गोदारा, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, लिच्छुराम चौधरी, रामचन्द्र गढवीर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



न्यायाधिपति भाटी मंगलवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति डा.पुष्पेन्द्रसिंह भाटी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार न्यायाधिपति डा.पुष्पेन्द्रसिंह भाटी मंगलवार को दोपहर 12.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 बजे बाड़मेर पहुचेंगे। जहां न्यायाधिपति भाटी बार अध्यक्ष करनाराम चौधरी के शपथ ग्रहण समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत शाम 7 उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

गौरव सेनानियांे के लिए कल्याणपुर मंे समस्या समाधान शिविर 28 को


                बाड़मेर, 26 मार्च। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 28 मार्च को कल्याणपुर पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 12 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

कल्याणकारी योजनाआंे को आमजन तक पहुंचाएं : नकाते


                बाड़मेर, 26 मार्च। केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से महिलाआंे के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं एएनएम इन योजनाआंे को आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएं। ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मंे कमी लाई जा सके। उन्हांेने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे एवं आशा सहयोगिनियांे से अपने दायित्व का निर्वहन मनोयोग का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है। जिला कलक्टर नकाते ने संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, जनसंख्या नियंत्रण और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान मंे सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही।
                इस दौरान यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि महिलाआंे के पास घर एवं राष्ट्र की चाबी है। उन्हांेने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र मंे देश का नाम रोशन कर रही है। उन्हांेने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मंे नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे हस्तांतरित की जाती है। उन्हांेने उपस्थित संभागियांे से इस योजना का लाभांवित होने तथा अन्य लोगांे को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
                अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर गीता देवी एंड पार्टी ने लोक गीत, कुंभाराम ने गोल घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। रणवीरसिंह राजावत ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। सुपरवाइजर प्रेम शंकरसिंह ने योजना की पात्रता की शर्ताें एवं सत्यापन की प्रक्रिया, सुपरवाइजर दुर्गसिंह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी। सुभाषचन्द्र शर्मा ने प्रश्नोतरी एवं ये ताना बाना बदलेगा गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंत मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक एन.सी.चन्द्रोदय समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
राठी की कथक प्रस्तुति ने मन मोहा : जयपुर घराने की प्रसिद्व कलाकार सुश्री प्रेरणा राठी ने कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। राठी ने विभिन्न मुद्राआंे मंे कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियांे को लेकर आमजन ने खासा उत्साह दिखाया। नृत्य को देखकर दर्शकांे ने कई बार तालियां बजाकर नृत्यांगना राठी को प्रोत्साहित किया।
रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र : कार्यशाला की शुरूआत मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने भगवान महावीर टाउन हाल परिसर मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के सहयोग से राजस्थान दिवस, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर रंगोली बनाई। यह रंगोली आमजन मंे खासे आकर्षण का केन्द्र रही।















बिहार के राज्यपाल मलिक मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे


                बाड़मेर, 26 मार्च। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मंगलवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 27 मार्च को दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत गालाबेरी मंे आयोजित स्वच्छता जन जागरण कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी दिन सांय 6.40 बजे बलदेव नगर मंे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि 28 मार्च को राज्यपाल मलिक प्रातः 8 बजे तनसिंह चौहान के आवास, हरी स्वीट होम एवं सवाईराम मेघवाल के आवास जाएंगे। इस दौरान मदर टेरेसा विद्यालय मंे आयोजित समारोह मंे शामिल होने के साथ एडवोकेट अमृत जैन, पृथ्वी चाडंक के आवास पर जाएंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

राजस्थान विकास प्रदर्शनी प्रारंभ, मैराथन मंे मंगलवार को दौड़ेगा बाड़मेर


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

                बाड़मेर, 26 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे सोमवार को राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी का जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 30 मार्च तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
                जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की ओर से लगाई गई राजस्थान विकास प्रदर्शनी मंे राजस्थान के इतिहास, निर्माण एवं विकास के विविध पहलूआंे को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी मंे यूं बना राजस्थान, इतिहास के पन्नांे से राजस्थान का निर्माण, जागीरदारी, जमींदारी एवं बिस्सेदारी प्रथा की समाप्ति, इतिहास साक्षी है राजपूती सिंगारी दिल्ली मंे धमाका, बारहठ बंधुआंे का पराक्रम आजादी का अतुल्य उपक्रम, स्वामी भक्ति की प्रतिमूर्ति पन्नाधाय, वीर रस के सिद्व कवि सूर्यमल मिश्रण, जन जागृति के अग्रदूत डा.केसरीसिंह बारहठ, गोपालसिंह खरवा, विजयसिंह पथिक, इतिहास नायिका महारानी पदमिनी, भक्ति की मरू मंदाकिनी मीराबाई, महानायक महाराणा सांगा, महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान, अमरसिंह राठौड़, वीर दुर्गादास राठौड़, बाड़मेर के ऐतिहासिक स्थलांे के साथ, रिफाइनरी के कार्य शुभारंभ समारोह एवं राजस्थान के विकास के सफर तथा उपलब्धियांे को भी चित्रांे के माध्यम से दर्शाया गया है। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए 30 मार्च तक कार्यालय समय मंे खुली रहेगी। इस दौरान कोई भी आमजन इसका अवलोकन कर सकता है। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत अन्य विभागीय अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने अवलोकन किया। सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय ने जिले मंे हुए विकास कार्याें एवं योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया।
मैराथन मंे मंगलवार को दौड़ेगा बाड़मेर : राजस्थान दिवस समारोह के तहत मंगलवार को प्रातः 6 बजे जिला मुख्यालय पर गडरा सर्किल से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कि छह किमी तक आयोजित होने वाली बाड़मेर मैराथन के लिए समुचित तैयारियां की गई हैं। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मैराथन 45 वर्ष से कम आयु एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष तथा महिला संभागियांे के लिए तीन श्रेणियांे मंे आयोजित होगी। इन तीन श्रेणियांे मंे प्रथम दस स्थान पर रहने वाले संभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एम्बूलेंस मय चिकित्सक की तैनातगी के साथ यातायात एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। बाड़मेर मैराथन के आयोजक तनसिंह चौहान ने बताया कि युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए बाड़मेर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इससे विशेषकर युवा वर्ग मंे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बाड़मेर मैराथन मंे सेना, बीएसएफ, वायुसेना एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होकर युवाआंे को प्रोत्साहित करेंगे। उन्हांेने बताया कि 27 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से महावीर सर्किल से मैराथन के लिए चेस्ट नंबर देने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या मंे काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मैराथन के समापन स्थल पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के साथ अन्य अतिथि विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित करेंगे। मैराथन मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को वापिस महावीर सर्किल तक लाने के लिए बसांे की व्यवस्था की जाएगी। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने अधिकाधिक युवाआंे से बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होने की अपील की है।






रविवार, 25 मार्च 2018

मैत्री क्रिकेट मैच मंे जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता


                बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे रविवार को आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया। शुरूआत मंे मीडिया की टीम ने टास जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले मंे मैन आफ दी मैच का खिताब भवेन्द्र जाखड़ को मिला।
                आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान शुरूआत मंे जिला प्रशासन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मीडिया की टीम के सामने जीत के लिए 139 का लक्ष्य रखा। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं भवेन्द्र जाखड़ ने लंबी पारी खेली। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाबाद रहते हुए दो चौकांे के साथ 19 रन बनाए। वहीं भवेन्द्र जाखड़ ने 10 चौके एवं 2 छक्कांे के साथ 75 रन बनाकर प्रशासन की टीम को बेहतरीन योगदान दिया। उपवन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी 1 रन एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई 6 रन बनाकर रन आउट हुए। इसी तरह बबली ने 6 रन, भीमराज ने 4 रन का योगदान दिया। जबकि सीताराम शून्य पर आउट हुए। इस दौरान मीडिया टीम की ओर से दूर्गसिंह राजपुरोहित, मनोहरसिंह, शांतिप्रकाश गौड़, जीतेन्द्र, देवराज, ओम माली एवं जसवंतसिंह ने बोलिंग करते हुए 27 अतिरिक्त रन दिए। इसके जबाव मंे मीडिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विजय कुमार शून्य पर आउट हुए। सुरेश जाटोल 9, जीतेन्द्र 21, शांति प्रकाश गौड़ 19 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके अलावा मनोहरसिंह 12 रन बनाकर स्टंप आउट, दूर्गसिंह राजपुरोहित 14, जसवंतसिंह 2, ओम माली शून्य, देवराज शून्य रन बनाकर बोल्ड हुए। वहीं अशोक दईया 4 एवं नरपत रामावत 1 रन बना जाए। इस मैच की विजेता जिला प्रशासन एवं उप विजेता मीडिया टीम को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर नकाते ने समय-समय पर इस तरह के आयोजन की जरूरत जताते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्हांेने कहा कि मीडिया सकारात्मक पक्ष के साथ कई बार कमियांे को भी दर्शाकर व्यवस्था मंे सुधार की पहल करता है। इस दौरान खासी तादाद मंे विभागीय अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। शुरूआत मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने खिलाड़ियांे से परिचय प्राप्त किया।





बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 25 मार्च। बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान मलिक विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक 26 मार्च को शाम 6.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां से शाम 7.40 बजे किसान कन्या छात्रावास मंे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम एवं स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत दूसरे दिन राज्यपाल मलिक 27 मार्च को दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत गालाबेरी मंे आयोजित स्वच्छता जन जागरण कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी दिन सांय 6.40 बजे बलदेव नगर मंे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि 28 मार्च को राज्यपाल मलिक प्रातः 8 बजे तनसिंह चौहान के आवास, हरी स्वीट होम एवं सवाईराम मेघवाल के आवास जाएंगे। इस दौरान मदर टेरेसा विद्यालय मंे आयोजित समारोह मंे शामिल होने के साथ एडवोकेट अमृत जैन, पृथ्वी चाडंक के आवास पर जाएंगे। इसके उपरांत शाम 4 बजे उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

विकास यात्रा प्रदर्शनी सोमवार से, जयपुर घराने की प्रेरणा देगी कथक की प्रस्तुति


राजस्थान दिवस समारोह-2018
भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला सोमवार को

                बाड़मेर, 25 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे सूचना केन्द्र मंे सोमवार से राजस्थान विकास यात्रा प्रदर्शनी प्रारंभ होगी। भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इस दौरान जयपुर घराने की प्रसिद्व कलाकार सुश्री प्रेरणा राठी कथक नृत्य की प्रस्तुति देगी।
                जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे सोमवार प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते राजस्थान की विकास यात्रा संबंधित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस प्रदर्शनी मंे राजस्थान के विकास से जुड़े विविध पहलूआंे को दर्शाया गया है। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इसमंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान शास्त्रीय नृत्य के साथ महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर घराने की प्रसिद्ध कलाकार सुश्री प्रेरणा राठी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के परिचय, पात्रता की शर्तों एवं क्लेम फार्म प्रस्तुत करने और सत्यापन की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। महिलाओं की ओर से संगीत और नृत्य के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 5 हजार रूपए की नकद प्रोत्साहन राशि परिवार के पहले जीवित बच्चे के लिए गर्भवती और धात्री महिलाआंे के खाते मंे सीधे अंतरित की जाती हैं। पात्र लाभार्थियांे को संस्थागत प्रसव के बाद जननी सुरक्षा योजना के तहत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मानदंडांे के अनुसार शेष नकद प्रोत्साहन प्राप्त होगा। ताकि एक महिला को औसतन 6 हजार रूपए मिल सके। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका के मुताबिक इस योजना का उददेश्य नकद प्रोत्साहन के जरिए मजदूरी हानि का आंशिक मुआवजा प्रदान करना है, जिससे महिला बच्चे के जन्म से पहले एवं बाद मंे पर्याप्त आराम कर सके। इसके तहत सभी पात्र गर्भवती और धात्री महिलाएं जिनके परिवार मंे पहला बच्चा 1 जनवरी 2017 को या इसके बाद हुआ तो एक लाभार्थी केवल एक बार इस योजना के तहत लाभ ले सकता है।
मैराथन का आयोजन मंगलवार को : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे गडरा सर्किल से रामसर रोड़ पर 6 किमी मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मैराथन मंे शामिल होने के लिए मंगलवार प्रातः 5.30 बजे तक गडरा सर्किल पहुंचना होगा।
भक्ति संगीत कार्यक्रम 28 को : राजस्थान दिवस समारोह के तहत 28 मार्च को सफेद आकड़ा महादेव मंदिर, महाबार रोड़ मंे सांय 7 बजे भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा।
कव्वाली कार्यक्रम का आकर्षण रहेंगे साबरी ब्रदर्स : जिला प्रशासन एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के संयुक्त तत्वावधान मंे 29 मार्च को सांय 7 बजे से राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टेशन रोड़ मंे कव्वाली का आयोजन होगा। राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली के मुताबिक इस दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुफियाना कव्वाली, फिल्मी गीतांे और गजलांे मंे धूम मचाने वाले साबरी ब्रदर्स कव्वाली की प्रस्तुति देंगे। 
सांस्कृतिक संध्या मंे दिखेगी कला एवं संस्कृति की झलक : राजस्थान दिवस के कार्यक्रमांे की कड़ी मंे 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या मंे कला एवं संस्कृति की झलक दिखेगी। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। इसके अलावा धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे।

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण


                बाड़मेर, 23 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को सिणधरी पंचायत समिति की बिलासर एवं पायला खुर्द मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को बिलासर मंे ग्राम पंचायत के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। उन्हांेने विकास अधिकारी एवं ग्रामसेवक को प्राथमिकता से पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलक्टर नकाते ने जेतेश्वर धाम मंे निर्माणाधीन आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता को परखा। उन्हांेने संबंधित कार्मिकांे को गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं निर्धारित तय सीमा मंे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पायला खुर्द मंे हूरी पत्नी जमाल खान, ईशा खान पुत्र जमाल खान के स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शौचालय, आमीर खान पुत्र जमा खान के प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थियांे को नियमित रूप से शौचालय का इस्तेमाल कर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का अनुरोध किया। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास भी प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए कहा। इसके उपरांत जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने टांकों का निरीक्षण कर इसकी उपयोगिता जानी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सिणधरी पंचायत समिति के विकास अधिकारी हीराराम कलबी, पंचायत प्रसार अधिकारी प्रभूसिंह समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...