शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे

प्रभारी मंत्री कल्ला आज बाड़मेर के दौरे पर
     बाड़मेर, 11 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।      अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार प्रातः 10.15 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उनका दोपहर 2.30 बजे  जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

चन्द्रोदय ने सहायक निदेशक का पदभार संभाला


                बाड़मेर, 11 जनवरी। राजस्थान जनसंपर्क सेवा के अधिकारी नानकचन्द चन्द्रोदय ने शुक्रवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में सहायक निदेशक का पदभार संभाला।
                सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर के शासन सचिव ने आदेश जारी कर श्री नानकचन्द चन्द्रोदय को विभागीय पदौन्नति समिति की अनुशंसा पर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाड़मेर में ही रिक्त सहायक निदेशक के पद पर पदस्थापित किया है। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों ने उन्हे कार्यालय में आकर बधाई दी। श्री चन्द्रोदय ने मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाना रहेगा। उन्होने सूचना केन्द्र के विकास के साथ मीडिया सेन्टर तथा पत्रकारों के हितार्थ कार्य करवाने की बात कही।
                इससे पूर्व श्री चन्द्रादय सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, कलैक्ट्रेट परिसर जयपुर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बूंदी, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर, चुरू, ब्यावर, उदयपुर, अलवर एवं श्रीगंगानगर सेवाएं दे चुके है।

राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 11 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बालोतरा मंे जन सुनवाई के दौरान विभिन्न स्थानांे पर आयोजित कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक बालोतरा कार्यालय मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे बागावास, दोपहर 3 बजे दुर्गापुरा, बड़नावा मंे शाम 5 बजे आयोजित कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। शनिवार को बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत रविवार को प्रातः 9 से 10 बजे तक कार्यालय मंे जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे केसूंबला, दोपहर 1 बजे खोखसर, 2 बजे परेउ एवं शाम 4 बजे गिड़ा मंे आयोजित कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। राजस्व मंत्री चौधरी रविवार को बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम करेंगे।

पात्र लोगांे को विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाएं : खान


                बाड़मेर, 11 जनवरी। शिव विधायक अमीन खान ने शुक्रवार को रामसर उपखंड कार्यालय मंे आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं परियोजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की। उन्हांेने समस्त कार्याें मंे जनहित को प्राथमिकता देने के साथ पात्र लोगांे को विकास योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए।
                इस अवसर पर शिव विधायक अमीन खान ने उपस्थित विभागीय अधिकारियांे ने राज्य सरकार की ओर से चलाई विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मौजूदा समय मंे उपखंड रामसर की पेजयल योजनाआंे का सर्वे कार्य चल रहा है। बजट की उपलब्धता होने पर सितंबर 2019 तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। विधायक अमीन खान ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सही लाभार्थियांे को सम्मिलित कर समयबद्व तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि इस तरह की बैठक प्रत्येक दो माह मंे आयोजित होगी। इस दौरान उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने उपखंड क्षेत्र मंे संचालित विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पंचम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 जनवरी को


                बाड़मेर, 11 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाड़मेर एवं चौहटन स्थित समस्त न्यायालयों में 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का अयोजन किया जाएगा।
                तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेन्द्र खरे ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन और लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दांडिक अपराध अंतर्गत धारा एन.आई.एक्ट 138 ए पराक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद व अन्य सिविल मामले किराया सुखाधिकार निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे आदि का निस्तारण किया जाएगा। इसमंे पक्षकारान अपने अधिवक्तागण के जरिए राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण आसानी से करवा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक प्रकरण से संबंधित जिन प्रकरणों में विधिनुकूल राजीनामा कर सकते हैं, उन्हीं प्रकरणों में पक्षकारान के निवेदन पर उनके प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए बाड़मेर एवं चौहटन स्थित समस्त न्यायालयों की ओर से नोटिस,सम्मन भी संबंधित तारीख पेशी के पक्षकारान को जारी किए गए हैं। जिन पक्षकारान को नोटिस, सम्मन प्राप्त नहीं होते हैं वे भी उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का जरिए लोक अदालत राजीनामा करवा सकते हैं। उनके मुताबिक इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त स्थानीय अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

किसान बकाया ऋण एंव माफी राशि में त्रुटि होने पर आपति दर्ज कराएं


                बाड़मेर, 11 जनवरी। राजस्थान ऋण माफी योजना अन्तर्गत बकाया ऋण एवं माफी राशि में त्रुटि पर आपत्ति लिखित में संबंधित बैंक शाखा अथवा प्रधान कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती है।
                केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. बाड़मेर के प्रबन्ध निदेशक शुद्धोधन उज्जवल ने बताया कि राजस्थान ऋण माफी योजना 2018 में बकाया ऋण एवं माफी राशि संबंधी सूची समिति मुख्यावास पर चस्पा की गई है अगर किसी भी किसान सदस्य को बकाया ऋण एंव माफी राशि संबंधी कोई शिकायत है तो वह अपना अभ्यावेदन लिखित मे पांच दिवस के भीतर सम्बन्धित बैंक शाखा अथवा प्रधान कार्यालय मे दर्ज करा सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सहकारी ऋण माफी योजना 2018 के अन्तर्गत जिन सदस्यों का ऋण माफ किया गया है। उन सदस्यों की ऋण एवं ऋण माफी की सूचियां सम्बन्धित समिति के मुख्यावास पर चस्पा की गई है। ऋणियों के विरूद्व बकाया ऋण एंव माफी राशि में कोई त्रुटि पाई जाए तो अपनी आपत्ति लिखित अभ्यावेदन के माध्यम से बैंक सम्बन्धित शाखा अथवा प्रधान कार्यालय मंे दर्ज कराई जा सकती है।

खाद्य सुरक्षा में 8 नवीन श्रेणियों के लाभार्थियों की पात्रता निर्धारित


ट्रांसजेंडर को स्वघोषणा पत्र के आधार पर मिलेगी खाद्य सुरक्षा

                बाड़मेर, 11 जनवरी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में एड्स से ग्रसित, निःसन्तान वृद्ध दंपति, ट्रांसजेंडर सहित 8 नवीन श्रेणियों के लाभार्थियों के पात्रता के निर्धारण के मापदण्ड निर्धारित किए गए है। लाभार्थी अपनी पात्रता के आधार का संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत कर खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त कर सकता है। ट्रांसजेंडर को स्वघोषणा पत्र के आधार पर खाद्य सुरक्षा मिलेगी।
                शासन सचिव खाद्य श्रीमती मुग्धा सिन्हा के मुताबिक 8 नवीन श्रेणियों में एड्स उपार्जित प्रतिरक्षा अभावजनित संलक्षण रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार तथा सिलिकोसिस रोग से ग्रसित व्यक्ति एवं परिवार चिकित्सा विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर खाद्य सुरक्षा प्राप्त कर सकेगा। उनके अनुसार 21 श्रेणियांे के बहु विकलांग एवं मंद बु़िद्ध व्यक्ति तथा पालनहार योजना के अन्तर्गत लाभार्थी बच्चे एवं पालनहार परिवार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जारी श्रेणीवार परिचय पत्र के आधार पर खाद्य सुरक्षा का लाभ ले सकेगा। इसी तरह डायना प्रताड़ना अधिनियम 2015 के अन्तर्गत पीड़ित महिलाएं डायना प्रताड़ना अधिनियम 2015 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज होने की स्थिति खाद्य सुरक्षा प्राप्त करने के हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि निःसन्तान वृद्ध दंपति तथा वृद्ध दंपति जिनके केवल दिव्यांग सन्तान है को नगरीय क्षेत्रों में अधिशाषी अधिकारी, नगरीय निकाय की रिपोर्ट के आधार पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी।


काम मांगों विशेष अभियान के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित


                बाड़मेर, 11 जनवरी। बाड़मेर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार की मांग, जोब कार्डो के सत्यापन एवं नवीन जॉब कार्ड जारी करने के लिए काम मांगों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक कालूराम ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत काम मांगों विशेष अभियान की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 02982-221270 है। कन्ट्रोल रूम में डाटा एंट्री आपरेटर पिंकी 9660939232 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे और मदन सिंह सिसोदिया 9549915960 को दोपहर 2 से 7 बजे नियुक्त किया गया हैं। यह नियंत्रण कक्ष  20 जनवरी तक कार्यरत रहेगा। इनको प्राप्त होने वाले समस्त फोन कॉल्स का रजिस्टर में इंद्राज करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि राज्य स्तर पर जोब कार्ड पंजीकरण, मानव दिवस सृजन, 100 दिवस पूर्ण करने वाले परिवार,विलंबित भुगतान, कार्य की मांग करने वाले परिवार, व्यक्ति, शून्य उपस्थिति की मस्टररोल, ग्राम पंचायतवार बेरोजगारी भत्ता की स्थिति, कार्य की मांग करने वाले नए परिवारांे की संख्या के आधार पर समीक्षा की जाएगी। उनके मुताबिक समस्त विकास अधिकारियांे को निर्धारित प्रारूप मंे प्रतिदिन चार बजे तक सूचना भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

शनिवार को ग्राम एवं वार्ड सभाएं, रविवार को लगेंगे विशेष शिविर


मतदाता सूचियांे के पठन के साथ पात्र लोगांे के नाम जुड़ेगे एवं दोहरे नाम हटेंगे

                बाड़मेर, 11 जनवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को ग्राम और वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। जबकि रविवार को सभी मतदान केन्द्रांे पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। इनमें एक जनवरी 2019 की अर्हता के आधार पर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने एवं मतदाता सूचियों से नाम हटाने या संशोधन के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अधिकाधिक पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए 12 और 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम एवं वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूचियों का पठन एवं प्रविष्टियों का सत्यापन भी किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते है। इस दौरान दोहरे, संदेहास्पद या स्थानान्तरित मतदाताओं की प्रविष्टियों को चिन्हित किया जाएगा। मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 26 दिसंबर को किया जा चुका है और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। उनके मुताबिक समस्त रिटर्निंग अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की एक-एक प्रति बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं। जिससे ग्राम सभा में मतदाता सूचियों का पठन किया जा सके। ग्राम सभाओं में यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अगर किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उसका आवेदन पत्र भरवाया जाए। मतदाता सूची के पठन के दौरान दोहरी, संदेहास्पद या स्थानान्तरित मतदाताओं की प्रविष्टियां मिलने पर उनको सूचीबद्ध कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह से शहरी क्षेत्रों के आवासीय एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के साथ वार्ड सभाओं का आयोजन इन तिथियों में किया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक रविवार को समस्त मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले विशेष शिविरों में प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बीएलओ उपस्थित रहेंगे। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी मतदान केन्द्रों पर अपने बीएलए बूथ लेवल एसिसटेंट को उपस्थिति के लिए निर्देशित करने को कहा गया है। इधर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ग्राम और वार्ड सभाओं के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...