सोमवार, 15 नवंबर 2021

जिला स्तरीय टास्क फोर्स में लिंगानुपात बढ़ाने पर चर्चा

 बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान

बाड़मेर, 15 नवम्बर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने महिला शिक्षा को बढावा देने तथा लिंगानुपात में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड को सार्थक बताते हुए, नवगठित पंचायतो में भी ऐसे बोर्ड लगाने को कहा, जिसमें उस संबंधित ग्राम पंचायत के लिंगानुपात के आंकडे प्रदर्शित हों।
  जिला कलक्टर लोकबंधु ने समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठकों का नियमित आयोजन करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम एव लिंगानुपात बढ़ाने का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होनें बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत विभिन्न कार्यकर्मों के आयोजन एवं महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए धरातल पर व्यवहारिक कार्यक्रम करने को कहा। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीड़ित महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई।
  जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अंतर्गत राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना आई एम शक्ति उड़ान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा ब्लॉक स्तर पर इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कारगर उपाय करने को कहा
    इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि कन्या भ्रूण जांच की रोकथाम को मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जाए। साथ ही विद्यालय में गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी बच्चों को जागरूक किया जाए।
      इससे पूर्व महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की इस वित्तीय वर्ष की प्रगति की जानकारी दी एवं आगामी रणनीति के बारे में अवगत कराया।
-0-




अभियांत्रिकी महाविद्यालय द्वारा बाल दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

बाड़मेर, 15 नवम्बर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में रविवार को पण्डित जवाहरलाल नेहरू जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पं0 जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी। अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियांें एवं फैकल्टी द्वारा महाविद्यालय के पास स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जालीपा में भी बाल दिवस का कार्यक्रम रखा गया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बालिका विद्यालय की बालिकाओं के साथ चित्रकला, कविता तथा विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी के द्वारा उक्त कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में काम आने वाली लेखन एवं पाठन सामग्री भेट कर हौसला अफजाई की। अभियांत्रिकी महाविद्यालय की फैकल्टी द्वारा उक्त विद्यालय के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए जीवन में इंजीनियरिंग के उपयोग के बारे में बताया तथा विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में ही नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया।
राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, जालीपा के प्रधानाध्यापिका मधु चौधरी ने अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी को स्मृति चिन्ह देकर बहुमान किया तथा कहा कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी की अनुठी पहल है, जिससे महाविद्यालय के आस-पास के विद्यालयों  एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों में हुनर विकसित हो सके।
इस मौके पर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अतिथि प्रवक्ता प्रकाश मौखा, बालकिशन, दिलीप सोनी, भंवर स्वामी, जितेन्द्र कुमार, खुशबु जोशी, प्रशांता कुमार रोय उपस्थित रहे।
-0-





प्रशासन गांवों के संग आया तो इन्द्राई में स्कूल भी हुई रोशन

बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान सोमवार को इन्द्रोई ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर के दौरान शिव विधायक अमीन खान द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुथारों की बस्ती इन्द्रोई का तत्काल विद्युत कनेक्शन करवाया गया।

शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि इन्द्रोई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान राप्रावि सुथारों की बस्ती प्रधानाध्यापक ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि राप्रावि सुथारों की बस्ती इन्द्रोई की स्थापना सन् 1984 में हुई थी, जिसके विद्युत कनेक्शन हेतु जुलाई 2019 में डिमाण्ड राशि भरने के बावजूद आदिनांक तक विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया है, जिस पर शिविर प्रभारी द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त विद्यालय का विद्युत कनेक्शन करने हेतु निर्देश दिए तथा विद्युत विभाग द्वारा शिविर स्थल पर ही विद्युत मीटर जारी कर विद्यालय का तत्काल विद्युत कनेक्शन किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर के दौरान आबादी भूमि में रहवासी 52 व्यक्तियों को पट्टे वितरण किये गये तथा आपसी सहमति से 47 बंटवाडे किए जाकर 99 लोगों को लाभान्वित किया गया।
-0-

दिव्यांग सुबटी को भी सुहाया प्रशासन गांवों के संग

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान असहाय एवं आमजन के लिए वरदान साबित हो रहा है। विभिन्न विभागों से संबंधित लोगों के वर्षो से लम्बित कार्यो का शिविरों के दौरान एक ही जगह पर हाथो हाथ निस्तारण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बालोतरा पंचायत समिति की असाड़ा ग्राम पंचायत में रविवार को आयोजित शिविर के दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के हाथों सुबटी देवी को आबादी भूमि का पट्टा सुपुर्द किया गया।
शिविर प्रभारी एवं नगर विकास न्यास सचिव शैलेष सुराणा ने बताया कि ग्राम पंचायत असाड़ा में आयोजित शिविर में सुबटी देवी ने उपस्थित होकर आवेदन पेश किया कि वह ग्राम पंचायत असाडा की आबादी में अस्थायी रूप से कच्चे आवास में निवास कर रही है, उसे आबादी भूमि में पट्टा जारी करने की कृपा करें। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुबटी देवी को शिविर में हाथो हाथ पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, प्रधान भगवतसिंह, यूआईटी सचिव शैलेष सुराणा, विकास अधिकारी शिवदयाल शर्मा एवं सरपंच लाल कंवर ने शिविर में पट्टा जारी किया। सुबटी देवी को आबादी भूमि में पट्टा मिलने पर उसने खुशी जाहिर की तथा कहा कि भगवान तो मुझे संतान देकर सहारा न दे पाया किन्तु राज्य सरकार विशेष कर पंचायतीराज विभाग आज मेरे लिए सहारा बना जिससे बची उम्र में मुझे भी मेरे परिवार संग छत का सुख मिलेगा।
-0-




अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया तिलवाड़ा शिविर का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 15 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने सोमवार को पचपदरा तहसील के तिलवाड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर शिविर के दौरान निष्पादित कार्यो का जायजा लिया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाएं। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो कीे जानकारी आमजन को मिल सकें। साथ ही उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
-0-




विधायक जैन ने आदर्श ढूंढा तो अमीन खान ने इन्द्रोई शिविर का किया निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बन रहा लाभदायी

पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण
बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सोमवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की आदर्श ढूंढा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विधायक जैन ने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर अधिकाधिक लोगों को राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होने लोगों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र लोगों को योजना से जोड़ने के लिए प्रक्रिया शिविर में ही पूर्ण कर लाभान्वित करने को कहा। वहीं शिव विधायक अमीन खां ने इन्द्रोई शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होेने आबादी भूमि के पट्टों समेत विभिन्न योजनाओं की स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
अनीता के तीन बच्चों को किया पालनहार से लाभान्वित
आदर्श ढूंढा ग्राम पंचायत में सोमवार को आयोजित शिविर के दौरान अनीता पत्नी जीवनराम निवासी आदर्श ढूंढा ने बताया कि उसके पति जीवनराम का 2 वर्ष पूर्व निधन हुआ है, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलावें। इस पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने अनीता को विधवा पेंशन का आवेदन करवाकर पालनहार का भी लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर के दौरान आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही एवं सत्यापन पश्चात् विकास अधिकारी बाडमेर ग्रामीण सुखराम विश्नोई द्वारा पीपीओ जारी किया गया। साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्मिकों द्वारा अनीता को ई मित्र पर पालनहार का नया आवेदन करवाकर हाथो हाथ पालनहार स्वीकृत किया जाकर उसके तीन बच्चों को पालनहार का लाभ दिया गया। अनीता को शिविर के दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के हाथों विधवा पेंशन एवं पालनहार स्वीकृतियों का मौके पर वितरण कर लाभान्वित करवाया गया।
-0-








मंगलवार को 13 एवं बुधवार को 12 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 15 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार 16 नवम्बर को 13 तथा बुधवार 17 नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 16 से 17 नवम्बर तक वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए शिविर का आयोजन लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलानी में किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 16 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में मूढों का तला, पाटोदी में जवाहरपुरा, कल्याणपुर में जास्ती, बायतु में निम्बाणियों की ढाणी, धोरीमना में कोजा, गुडामालानी में पालीयाली, रामसर में बसरा, सेड़वा में बामड़ला, शिव में स्वामी का गांव, सिणधरी में सारणों का तला, समदड़ी में रातड़ी तथा चौहटन में कोनरा विलायतशाह एवं पंवारिया तला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि बुधवार 17 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में रामसर का कुआ, पाटोदी में भगवानपुरा, कल्याणपुर में कांकराला, गिडा में सवाउ मूलराज, गुडामालानी में डेडावास जागीर, रामसर में खारिया राठौड़ान, फागलिया में पनोरिया, शिव में मुगेरिया, पायला कला में सड़ा धनजी, सिवाना में मांगी तथा चौहटन में गुमाने को तला एवं मुकने का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 16 से 17 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 36, 42, 43 एवं 44 के लिए शिविर का आयोजन लखारा समाज नोहरा इन्दिरा कॉलानी में किया जाएगा।
-0-

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक 17 को

बाड़मेर, 15 नवम्बर। जिले में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार 17 नवम्बर को प्रातः 9.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

सभी संबंधित अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट 16 नवम्बर को प्रातः 10 बजे तक आवश्यक रूप से ई मेल  dm-bar-rj@nic.in  तथा devsecbmr@gmail.com  पर soft/hard copy (devlys 010) में भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिये पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त कर अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...