बुधवार, 11 सितंबर 2019

काश्तकारों एवं खेतीहर मजदूरों के हित में मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय

राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का दायरा बढ़ाया

बाड़मेर, 11 सितम्बर। राज्य सरकार ने राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना-2009 का दायरा बढ़ाया है। इससे इस योजना में खेत पर काम करते समय अन्य कई परिस्थितियों में दुर्घटना होने पर भी पीड़ित किसान तथा खेतीहर मजदूर को योजना का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों एवं खेतीहर मजदूरों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इससे संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उल्लेखनीय है कि खेत पर कृषि कार्य करते समय विभिन्न परिस्थितियों में दुर्घटनाएं हो जाती थीं। मूल योजना में उन परिस्थितियों का समावेश नहीं होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त किसान अथवा अन्य दावेदार योजना के लाभ से वंचित रह जाता था। गहलोत के समक्ष ऎसे प्रकरण सामने आने पर उन्होंने काश्तकारों के हित में यह निर्णय लिया है।
प्रस्ताव के अनुसार अब खेत में फसलाें की सिंचाई के दौरान बिजली के करंट से मृत्यु अथवा अंग-भंग होने पर, खेत पर कृषि व इससे जुड़े कार्य करते समय वन्य, पालतू या आवारा जानवर तथा गोह, मधुमक्खी, बिच्छू एवं अन्य जहरीले जानवर या कीट के काटने एवं हमला करने से मृत्यु या अंग-भंग होेने पर भी योजना का लाभ मिल सकेगा। 
इसी प्रकार खेत पर कृषि कार्य करते समय यथा-फसल की बुवाई के लिए खेत की तैयारी (खेत समतलीकरण, झाड़- झंकाड़ की कटाई एवं छंगाई), मेडबंदी करते समय, फसल को काट कर इकट्ठी करते समय अथवा फसल से अनाज निकालते समय, चक्रवाती तूफान अथवा बारिश के समय पेड़ के नीचे दबने से हुई दुर्घटना में अंग-भंग अथवा मृत्यु होने की परिस्थितियों को भी योजना में शामिल किया गया है।
साथ ही सिंचाई अथवा कृषि से संबंधित अन्य कार्य करते समय, खेत में निर्मित संरचनाओं जैसे डिग्गी, फार्म पौंड, टांका, कुएं या अन्य जल भराव की संरचनाओं से फिसलकर गिरने अथवा पानी की निकासी करते समय गिरने से हुए अंग-भंग या मृत्यु होने पर भी योजना में लाभ दिया जा सकेगा।
योजना में अब तक खेती के प्रयोजन से ट्रैक्टर, बैलगाड़ी अथवा ऊंटगाड़ी से घर से खेत आते-जाते समय दुर्घटना में मृत्यु अथवा अंग-भंग होने पर लाभ देय था। इस में मोटरसाइकिल अथवा अन्य किसी भी वाहन से खेत पर कृषि कार्य के लिए आते-जाते समय दुर्घटना होने की परिस्थिति को भी शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना शीघ्र बनाने का किया आग्रह 

बाड़मेर, 11 सितंबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के पचपदरा में लगने वाली राष्ट्रीय महत्व की रिफाइनरी सह पेट्रोकेमिकल कॉम्पलेक्स परियोजना के उत्पादों के सुचारू परिवहन एवं यात्रियों की सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 पर एक व्यापक यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना शीघ्र बनाने के लिये केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। 
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 लेन चौड़ा हो एनएच-25 - गहलोत ने गडकरी से अनुरोध किया है कि इस यातायात प्रबंधन योजना में रिफाइनरी प्रोजेक्ट के आस-पास के क्षेत्रों में एक माल परिवहन गलियारा बनाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-25 के जोधपुर-बाड़मेर के पूरे सेक्शन को 6 लेन चौडा किया जाए। साथ ही यात्रियों एवं वाहन चालकों की सुविधा के लिये पार्किंग, विश्रामगृह, रेस्टोरेंट, भारी वाहनों की मरम्मत के लिये सर्विस स्टेशन, ईंधन स्टेशन आदि सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से सर्विस लेन बनाने का प्रावधान भी इस योजना में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा है कि वे इस परियोजना के राष्ट्रीय महत्व को देखते हुए यातायात प्रवाह प्रबंधन योजना के तत्काल क्रियान्वयन के लिये आदेश प्रदान करें।
एमएमटीपीए के पेट्रो उत्पादों का सड़क मार्ग से होगा परिवहन - मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से गडकरी को अवगत कराया कि परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अक्टूबर-2022 तक इसके पूरा होने का अनुमान है। इस परियोजना में लगभग 5 एमएमटीपीए के पेट्रोलियम उत्पाद तथा 4 एमएमटीपीए के पेट्रोकैमिकल प्रोड़क्ट्स का उत्पादन होने की संभावना है। इनमें से 2 एमएमटीपीए के उत्पाद सडक मार्ग द्वारा ही परिवहन किये जाएंगे। साथ ही यहां पेट्रोकैमिकल आधारित एक औद्योगिक केन्द्र स्थापित करने की भी योजना है। इनके उत्पादों, कच्चा माल तथा अन्य उत्पाद जैसे जिप्सम, लाइमस्टोन, सल्फर, स्टील, सीमेंट, भारी उपकरणों आदि का परिवहन भी सड़क मार्ग के जरिये होगा। 
रोज गुजरेंगे एक हजार से अधिक ट्रक एवं टैंकर -  गहलोत ने बताया कि रिफाइनरी सह पेट्रोकैमिकल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान तथा इसके शुरू होने के बाद बडी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन बढेगा और पब्लिक तथा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में भी तेजी से वृद्धि होगी। इस प्रकार करीब एक हजार ट्रक एवं टैंकरों का इस सेक्शन से प्रतिदिन आवागमन होगा। वर्तमान में एनएच-25 का यह सेक्शन बिना डिवाइडर के 2 तथा 4 लेन में ही संचालित हो रहा है। यातायात बढने पर इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पडेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा है कि परियोजना के संचालन में इन तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए भावी आवश्यकताओं के अनुरूप केन्द्र सरकार शीघ्र ही एक समग्र योजना बनाकर इसके तत्काल क्रियान्वयन की कार्यवाही करने और एनएच-25 को 6 लेन तक चौडा करने के आदेश प्रदान करे।

जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक आयोजित

41673.88 लाख रूपये कृषि आदान अनुदान राशि का अनुमोदन


बाडमेर, 11 सितम्बर। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अभाव संवत 2075 के अन्तर्गत खरीफ फसल खराबा वर्ष 2018 के 421104 प्रभावित काश्तकारों को वितरित किये गये 41673.88 लाख रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि का अनुमोदन किया गया।
बैठक में पशु संरक्षण गतिविधियों के तहत 50 पंजीकृत गौशालाओं में लघु एवं सीमान्त काश्तकारों की ओर से छोड़े गये 2357 बड़े एवं 1247 छोटे कुल 3604 पशुओं के लिए दी गई अनुदान की राशि 180 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। इसी तरह अभाव संवत 2075 के दौरान एसएमएफ 278 पशु शिविरों में 33095 पशुओं के संरक्षण पर हुए 990.13 लाख रूपये के व्यय का भी अनुमोदन किया गया। इसी तरह 400 ओएसएनएफ पशु शिविर मेे 72010 पशुओं के संरक्षण पर व्यय हुई राशि 1326.78 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित 412 चारा डिपों पर हुए व्यय तथा संभावित व्यय की राशि 469.31 लाख तथा जिले में अभावग्रस्त एवं समस्याग्रस्त स्थानों पर किये गये पेयजल परिवहन के विरूद्ध होने वाले व्यय के लिए 435.71 लाख की राशि का अनुमोदन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि अभाव संवत 2075 के दौरान अनुमोदित की गई राशि में वास्तविक व्यय की राशि को अनुमोदित माना जाएगा।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि अकाल की स्थिति में राज्य आपदा मोचन निधि के मापदण्ड के अनुसार लघु एवं सीमान्त काश्तकारों की ओर से छोड़े गये पशुओं को ही राहत हेतु पशु संरक्षण गतिविधियों में शामिल किया जाता है। इस पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से जिले की भौगोलिक परिस्थितियों एवं काश्तकारों का घारित रकबा अधिक होने के कारण बाड़मेर जिले के अधिकांश लघु एवं सीमान्त काश्तकारों से भिन्न अन्य काश्तकारों की श्रेणी में आते है। इनकी ओर से अधिकतर पशुपालन एवं कृषि कार्य ही किया जाता है, ऐसे में समिति ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राज्य आपदा मोचन निधि के मापदण्डों में शिथिलता दी जाए, इस आशय का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाया जाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने भीमरलाई-सिणली सडक की स्थिति खराब होने के बारे में अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता हरिकृष्ण को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।



जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण संबंधित बैठक 16 को

बाड़मेर, 11 सितम्बर। जिले में जमीन जायदादों की बाजार दर निर्धारण किये जाने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर एवं जिला पंजीयक हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार 16 सितम्बर को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के समस्त उप पंजीयकों को निर्देशित किया है कि वे प्रस्ताव तैयार कर स्पष्ट टिप्पणी सहित 12 सितम्बर से पूर्व आवश्यक रूप से उप महानिरिक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक बाडमेंर वृत कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा उनके द्वारा जिन गांवो या कस्बों की दरों में बढोतरी प्रस्तावित की जा रही है उनमें कितने प्रतिशत की बढोतरी की गई है के संबंध में स्पष्ट टिप्पणी प्रस्ताव में अंकित किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने सभी उप पंजीयकों को बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

13 ग्राम पंचायतांे में 12 सितम्बर को लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 11 सितंबर। बाड़मेर जिले में गुरूवार12  सितम्बर को 13 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि गुरूवार को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत कोनरा, सिवाना में पादरू, शिव में राजडाल, बालोतरा में कितपाला, बायतु में माडपुरा बरवाला, बाड़मेर मंे नांद, सेड़वा में भंवरिया, गिडा, धनाऊ में गौहड का तला, गुड़ामालानी मंे पीपराली, गिडा में कुम्पलिया, गडरारोड़ मंे रावतसर, समदडी में रातडी एवं पाटोदी में रिछोली ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जिला टास्क फोर्स की बैठक 13 को

बाड़मेर, 11 सितम्बर। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार 13 सितम्बर को दोपहर 12ः30 बजे जिला कलक्टर कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभी सदस्यों को निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने हेतु निर्देशित किया है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को

बाड़मेर, 11 सितम्बर। आमजन की परिवेदनाआंे की सुनवाई एवं समस्याआंे के समाधान के लिए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय जन सुनवाई का आयोजन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे किया जाएगा।  
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित की जाएगी।

महात्मा गांधी जयंती समारोह मंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करेंः गुप्ता

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे 18 सितंबर से आयोजित होंगे कार्यक्रम


बाड़मेर, 11 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे 18 सितंबर से विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसमंे अधिकाधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे महात्मा गांधी जयंती समारोह की जिला स्तरीय समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की शुरूआत इंजीनियरिंग कॉलेज मंे गांधी वाटिका मंे पौधारोपण के साथ होगी। उन्हांेने 18 से 21 सितंबर तक मानव श्रृंखला, गांधी संदेश यात्रा, गांधी प्रदर्शनी समेत अन्य कार्यक्रमांे के आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को सौंपी गई जिम्मेदारियांे का निवर्हन करने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 18 सितंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज मंेे गांधी वाटिका की स्थापना के साथ पौधारोपण होगा। इस दौरान प्रातः 7 बजे इंजीनियरिंग कॉलेज से जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन तक मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमंे करीब 2000 विद्यार्थी एवं आमजन शिरकत करेंगे। इसी दिन रात्रि मंे 8 बजे अहिंसा सर्किल के पास रेलवे स्टेशन के आगे भजन संध्या का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 19 सितंबर को सूचना केन्द्र मंे गांधी प्रदर्शनी का उदघाटन शहीद परिवारांे की ओर से किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आमजन के अवलोकन के लिए 21 सितंबर तक खुली रहेगी। इस दौरान जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली जाएगी। उन्हांेने बताया कि 20 सितंबर को विभिन्न वर्गाें के लिए गांधी के सपनांे का भारत पर आधारित चित्रकला, सदभावना एवं विकास विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को अपृश्यता निवारण संबंधित संगोष्ठी के साथ होगा। बैठक मंे जयंती समारोह के संयोजक महावीर बोहरा एवं उप संयोजक अमित बोहरा ने गांधी दर्शन पर आधारित कार्यक्रम हरिजन बस्ती मंे करवाने का सुझाव दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ने यातायात व्यवस्था संबंधित पुख्ता इंतजाम करवाने की बात कही। बैठक मंे यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह, समिति संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा. आदर्श किशोर, अधिशाषी अभियंता महावीर बोहरा, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एस.के.विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सुरेन्द्रप्रताप सिंह, धारा संस्थान के सोनाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं स्वयसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...