मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

अग्रणी बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

बाड़मेर, 9 फरवरी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 8 से 12 फरवरी तक चलाये जा रहे वितीय साक्षरता सप्ताह के तहत बाड़मेर लीड बैंक की और से आटी व मारूड़ी गांवों में दिशा एनजीओ द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों पर वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबन्धक राजकुमार ने वितीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक की और से जारी तीन पोस्टरों होशियार बने, समझदार बने एवं जिम्मेदार बने के जरिये वितीय साक्षरता के बारे में समझाया। उन्होनें बैंक ऋण को समय पर चुकाने पर सिबिल स्कोर की महता एव उस पर लगने वाली ब्याज दर में रियायत के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत संस्थाओं से जुडने के फायदे बताये। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक दिनेश प्रजापत ने ऋण समय पर चुकाने के फायदे बताये। भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी के निदेशक ब्रजेश कुमार ने बैंक ऋण से प्राप्त राशि के उपयोग के संबंध में जानकारी दी। प्रत्येक शिविर में करीब 30-30 महिलाएं उपस्थित रही। इसके अलावा दिशा के प्रतिनिधि एवं भारतीय स्टेट बैंक के आरसेटी कार्यक्रम समन्यक गौतम पन्नू उपस्थित रहे।
-0-

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन 11 से

बाड़मेर, 9 फरवरी। औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, वित निगम, बैकर्स इत्सादि के सहायोग से पंचायत समिति स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.आर.देवासी ने बताया कि 11 फरवरी को औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण बालोतरा के लघु उद्योग मण्डल कार्यालय में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 12 फरवरी को बालोतरा हेण्ड प्रोसेसर्स एसोसियेशन मौलाना अब्दुल कलाम आजाद स्कुल, रेल्वे फाटक के पास बालोतरा में तथा 18 फरवरी को पंचायत समिति कार्यालय सिवाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन होगा। उन्होनें बताया कि उक्त शिविर प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
उन्होनें बताया कि उक्त शिविरों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम एवं राजस्थान निवेश योजना, दस्तकारों के शिल्पी पहचान-पत्र, आधार मेमोरेण्डम के ऑनलाईन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
-0-

बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान जिला स्तरीय टास्क फोर्स में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा

बाड़मेर, 9 फरवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने महिला शिक्षा को बढावा देने तथा लिंगानुपात में वृद्धि के लिए विभिन्न प्रोत्साहन कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। जिला कलक्टर ने जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में गुड्डा-गुड्डी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जिसमें उस संबंधित ग्राम पंचायत के लिंगानुपात के आंकडे प्रदर्शित होंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं की सूचना हेतु बेटी गौरव गाथा के बोर्ड लगाने को भी कहा।
  बैठक के दौरान उन्होनें बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के अन्तर्गत कार्यशालाओं के आयोजन एवं महिला अधिकारिता के अन्तर्गत संचालित योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत नवाचार एवं आउटरिच गतिविधियों के आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा उत्पीड़ित महिलाओं के आश्रय, चिकित्सा तथा विधिक सहायता के लिए जिला स्तर पर संचालित वन स्टॉप सेन्टर के कार्यो की समीक्षा की गई।
इसी तरह जिला एवं राज्य स्तर पर तथा महाविद्यालय स्तर पर शिक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में उत्कृट प्रदर्शन करने वाली बालिकाआंे को भी जिला स्तर पर विभागीय कार्यक्रमो में प्रोत्साहित किया जाएगा।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक सीमा चौपडा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

बाड़मेर में तीन दिन तक होगा गहन कोरोना टीकाकरण शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की हिदायत

बाड़मेर, 9 फरवरी। बाड़मेर जिले में अगले तीन दिन 10 से 12 फरवरी तक गहन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात सीमा प्रहरी से लेकर शहर की सड़कों पर तैनात स्वच्छता प्रहरीयों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि जिले में अगले तीन दिन के दौरान करीब 10 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होनें उत्साह के साथ आगे आकर वैक्सीन लगवाने एवं कोरोना भगाओ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर किसी तरह कि भ्रांति न रहे, इसके लिए निरन्तर जागरूक की जरूरत हैं। जिले में वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने साइट्स की संख्या आवश्यकता के अनुरूप बढ़ाने के निर्देश दिए।  
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को बीएसएफ के कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला मुख्यालय पर तैनात कार्मिकों के अलावा फील्ड में तैनात कार्मिकों के टीकाकरण के लिए आवश्यकतानुसार साइट्स निर्धारित की जाए। साथ ही होमगार्ड, जेल एवं पंचायतीराज विभाग के कार्मिकों का व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने भारत सरकार की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन होने पर वे आगे आने वाली किसी भी चुनौती का मुकाबला पूरे आत्मविश्वास के साथ कर पाएंगे।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रत्नू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई समेत चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...