बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

आशा सहयोगिनीयो का प्रशिक्षण शिविर

सुजस एप्प एंव जनकल्याणकारी योजनाओं का किया प्रचार-प्रसार

बाड़मेर, 08 फरवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा सहयोगिनीयो का प्रशिक्षण जिला स्तर पर बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.एस. गजराज के निर्देशन में किया गया।
जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया कि जिले में कार्यरत आशाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर दिया जा रहा है, प्रशिक्षण के दौरान आशाओं को मां एवं नवजात शिशु की विशेष देखभाल हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण उपरांत आशाओ के द्वारा मां एवं शिशु के घर जाकर 6 एवं 7 विजिट कर आवश्यक परामर्श देगी। साथ ही आवश्यकता होने पर उच्च चिकित्सा संस्थानों पर रेफर करेगी।
इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनओं एवं सुजस एप्प संबंधी जानकारी साझा की।
प्रशिक्षण के दौरान राजेश कुमार, खियाराम, चेलाराम, भगवांचन्द, हुकमसिंह, शंकर भवानी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
-0-






प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन 13 फरवरी को

बाड़मेर, 08 फरवरी। जिला मुख्यालय पर आई.टी.आई. बाडमेर में सोमवार 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन किया जायेगा।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि इस मेले में  जिले के ऐसे राजकीय एवं निजी संस्थानों को भी आमंत्रित किया गया है, जो विभिन्न व्यवसायों में अप्रेन्टिशिप कराना चाहते है। उन संस्थानों का भी अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर पंजीकरण करवाया जाएगा। अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थी सम्पूर्ण भारत में बड़े-बड़े उद्योगों में अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण हेतु उनकी मांग के अनुसार ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
उन्होंने बताया कि अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में केन्द्र सरकार के नियमानुसार संस्थानों द्वारा छात्रवृति दी जायेगी। जिसमें से 25 प्रतिशत सरकार द्वारा वहन की जायेगी साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के बाद अच्छे-अच्छे उद्योग की इकाईयों में रोजगार प्राप्त कर सकता है। इस मेले में तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य सुनहरा बनावे यहीं मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।
-0-

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 15 से

बाड़मेर, 08 फरवरी। जिला मुख्यालय पर 15 से 17 फरवरी को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गॉधीचौक में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि उक्त कार्यक्रम एवं प्रर्दशनी के सफल आयोजन हेतु उपखण्ड अधिकारी, बाडमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया साथ ही सबंधित जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, जोधपुर एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर से समन्वय स्थापित कर उन्होंने सौपे गये कार्यों में आवश्यक भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा।
-0-

शैक्षिक फ्लैगशिप योजनाओं का जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का लिया धरातल पर जायजा, गुणात्मक शिक्षा की पड़ताल

बाड़मेर, 08 फरवरी। जिले में शिक्षा विभाग की फ्लैगशिप योजनाओ मुख्यमंत्री बालगोपाल और मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण का गुरुवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा।
  जिला कलक्टर लोक बन्धु ने गुरुवार को शिक्षा विभागीय गतिविधियो की धरातल पर क्रियान्विति एवं शिक्षण स्तर जांचने के लिए महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पुलिस लाईन बाड़मेर, महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लक्ष्मीनगर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीदों की ढाणी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षण स्तर का निरीक्षण किया एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म विवरण, बालगोपाल योजना का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय पुलिस लाईन बाड़मेर की सफाई व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति के साथ-साथ शत प्रतिशत नई यूनिफॉर्म विद्यालय में उपस्थित करने हेतु कक्षाध्यापकों को पाबंद किया। इस दौरान महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लक्ष्मीनगर के संस्था प्रधान डीबीटी, यूनिफॉर्म वितरण के संबंध में सही प्रत्युत्तर नहीं दे पाये और बालगोपाल योजना हेतु आवंटित बजट के बावजूद उसका उपयोग नहीं करने तथा गंदे बर्तनों में दूध पिलाने पर प्रधानाध्यापक को सीसीए 17 में नोटिस जारी करने एवं सभी कक्षाध्यापकों व बालगोपाल प्रभारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वीदो की ढाणी में दूध की गुणवत्ता, यूनिफॉर्म, शिक्षण स्तर भी जांचा 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को नई यूनिफॉर्म सहित विद्यालय आने हेतु कक्षाध्यापकों एवं अभिभावकों को मिटींग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान शिक्षण स्तर से जिला कलेक्टर संतुष्ट नजर नहीं आये। इस हेतु शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण देने प्रधानाचार्य एवं शिक्षा अधिकारी को प्रभावी मॉनिटरिंग एवं शिक्षण प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक कृष्ण सिंह रानीगांव भी साथ रहे।
-0-







उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार, 9 फरवरी को

ग्रामीणों की परिवेदनाओ का होगा हाथो-हाथ निस्तारण

  बाड़मेर, 08 फरवरी। जिले में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत फरवरी माह के द्वितीय गुरुवार, 9 फरवरी को सभी उपखंड मुख्यालयो पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 11 बजे से जिले के सभी उपखंड मुख्यालयो पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो का भागीदारी सुनिश्चित करें और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करे। जनसुनवाई का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक लोग पहुंचे एवं अपनी समस्याओं को रख कर उनका निस्तारण करवा सके। इसके साथ ही वे जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को तीन दिवस के भीतर आवश्यक रूप से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करें।
    उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अवश्य रूप से उपस्थित होकर लोगों की परिवेदनाओ का सुसंगत हल निकाले।
-0-

बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि रखें - लोक बंधु

 जिला कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समीक्षा बैठक

पिछड़े ब्लाकों के विकास को विशेष प्रयासो पर जोर
बाड़मेर, 08 फरवरी। जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाए। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए। यह निर्देश जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को साप्ताहिक बैठक में दिए।
      इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधू ने जिले में आवश्यक सेवाओं की अदायगी एवं फ्लैगशिप योजनाओं और लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने भारत सरकार की आकांक्षी ब्लॉक योजना के अंतर्गत विकास से पिछडे जिले के पांच ब्लॉक चौहटन, सेड़वा, फागलिया, रामसर और गडरा में सभी विभागों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन पांचों ब्लॉकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए सतत प्रयास कर इन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रत्येक विभाग को कार्ययोजना बनाकर अमल में लाने की हिदायत दी।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पिछले चार सालों की बजट घोषणाओ के कामों को अगले दो तीन माह में पूर्ण करवा कर 30 जून तक आमजन को सोपने को कहा। वही फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए योजनाओं के बेहतर परिणाम हासिल करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।
    इस दौरान कलेक्टर बंधु ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर आधारित फ्लैगशिप योजनाओ में सुधार की आवश्यकता बताते हुए चिरंजीवी योजना में पंजीयन के लिए विषेश अभियान चला कर जिले को यूनिवर्सल हैल्थ की दिशा में आगे बढ़ाने तथा चिरंजीव गांव बनाने पर जोर देने को कहा। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान की भी समीक्षा की।
  जिला कलेक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा भौतिक सत्यापन के कारण किसी भी प्रकार की पेंशन नही रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने सिलिकोसिस के पीड़ितों को धरातल पर जाकर सत्यापन करवा कर लाभ पहुंचाने के निर्देश। सिलिकोसिस से पाटोदी क्षेत्र के पीड़ितों के लिए बालोतरा में विशेष शिविर आयोजित करने को कहा।
  जिला कलेक्टर ने मनरेगा के तहत विभिन्न विभागों के काम बढाने तथा 100 दिवस रोजगार सृजन दिवस पूरे करने वालो को मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
  उन्होने जलदाय विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान विभिन्न लंबित परियोजनाओं के कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी नहरबंदी के लिए व्यापक तैयारी करने एवं बंदी के दौरान वैकल्पिक स्रोतों को दुरस्त रखने और कंटीन्जेसी प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
  बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित समेत विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें। वही उपखंड अधिकारी और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...