सोमवार, 9 नवंबर 2020

पंचायतीराज चुनाव 2020 नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद पद हेतु 112 आवेदन

बाडमेर, 09 नवम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव 2020 के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन सोमवार 9 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 112 तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1442 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। मंगलवार 10 नवम्बर को प्राप्त आवेदनों की संवीक्षा होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन 9 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य पद के लिए 112 तथा पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1442 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। उन्होनें बताया कि अंतिम दिन तक जिला परिषद सदस्य पद के लिए कुल 151 अभ्यर्थियों द्वारा 167 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1772 अभ्यर्थियों द्वारा 1958 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मंगलवार 10 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 11 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात 11 नवम्बर को ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
-0-

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर कार्यवाही जारी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान सोमवार को जिले में 11 व्यक्तियों से 1800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़ में 1 व्यक्ति से 200रूपये तथा सिवाना में 10 लोगों से 1600 को मिलाकर कुल 11 लोगों से 1800 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7656 लोगों से कुल 14,37,000 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

मोबाईल वैन के जरीये कोरोना जागरूकता

बाड़मेर, 09 सितम्बर। तालुका विधिक सेवा समिति अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीन सं. 01 बाड़मेर द्वारा जिले की विभिन्न पंचायतों समितियों व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के प्रति आमजन को मोबाईल वैन के जरीयें जागरूक करने का शुभारम्भ सोमवार 9 सितम्बर को किया गया। उक्त जागरूकता अभियान 16 सितम्बर तक जारी रहेगा।

तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम से संबंधित आमजन में जागरूकता एवं आमजन के दैनिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव व उनके सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे- कोरोना सक्रंमित व्यक्ति के संपर्क में आने या स्वयं के कोरोना संक्रमित होने पर क्या करना चाहिए? क्या नहीं करना चाहिए? कहाँ जाना चाहिए? क्या उपचार लेना चाहिए? कैसे घर पर स्वयं कोे आईसोलेट करना चाहिए? आदि जानकारियों का अभाव है। इसके चलते लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। आमजन में व्याप्त भ्रान्तियों को दूर करने व इससे संबंधित जानकारियों का आमजन में प्रचार-प्रसार विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का मोबाईल वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा इसकी शुरूआत सोमवार 9 नवम्बर को कर दी गई है। गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी में मोबाईल वैन के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव एवं इसके रोकथाम के संबंध में आमजन में जाकरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...