गुरुवार, 31 मार्च 2022

मुख्यमंत्री श्री गहलोत शनिवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार 2 अप्रेल को बाड़मेर जिले की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वे फागलिया में स्थानीय कार्यक्रम, आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में जनसभा में भाग लेने के बाद जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शनिवार 2 अप्रेल को जोधपुर से हेलिकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे फागलिया पहुंचेगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे फागलिया से प्रस्थान कर 2.30 बजे हेलिकाप्टर द्वारा बाड़मेर पहुंचेगे तथा सांय 4 बजे आदर्श स्टेडियम में मंहगाई के विरूद्ध जन सभा में भाग लेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री गहलोत सायं 6 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।
  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे रविवार 3 अप्रेल को प्रातः 8 बजे उतरलाई हवाई पट्टी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

राज्यपाल ने सिलाई मशीनों का महिलाओं को किया वितरण

बाड़मेर, 31 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बाड़मेर प्रवास के दौरान सांचल फोर्ट रिसोर्ट में कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोद लिये गये खुडियाला गांव की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनें एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का वितरण किया।

इस मौके पर महामहिम राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम (कृषि संकाय) पाठ्यक्रम तथा अध्ययन विनियम पुस्तकों का विमोचन किया। साथ ही उन्होने कृषि विज्ञान केन्द्र गुडामालानी द्वारा निर्मित खाद्य उत्पादों यथा बाजरा बिस्किट, बाजरा नमकीन एवं जीरा पैकेट्स के बिक्री का शुभारम्भ किया। उन्होने कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोदित गांव खुडियाला के स्वयं सहायता समूह की अनुसूचित जाति की दस महिलाओं को सिलाई मशीनों एवं मसाला फसलों के प्रसंस्करण इकाई का वितरण किया।
इस अवसर पर उन्होने लाभान्वित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिलाओं को स्व रोजगार मुहैया होने से उन्हें आर्थिक सम्बल मिल सकेगा।
-0-




कौशल सृजन से रोजगार के नए अवसरों का हो विकास- श्री मिश्र

 महामहिम राज्यपाल ने की केंद्र प्रवर्तित योजनाओ की समीक्षा

बाड़मेर, 31 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बाडमेर जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान गुरूवार को केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सांचल फोर्ट रिसोर्ट में जिला अधिकारियों के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत फीडबैक लिया। इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने योजनाओं की प्रगति के बारे बताया।
    इस मौके पर महामहिम राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि आमजन के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है, इसमें समस्त अधिकारी संवेदनशील रहते हुए अधिकाधिक लोगो को लाभान्वित कर योजनाओं को सफल बनाए। इस दौरान उन्होनें कौशल विकास के संबंध मे समीक्षा करते हुए कहा कि रोजगार सृजन के लिए युवाओं के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन कर विभिन्न क्षेत्रों में अभिरूचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित करें। उन्होनें कहा कि ग्रामीण स्तर पर लघु एवं कुटिर उद्योगों हेतु प्रेरित कर रोजगार सृजन पर बल दिया जाए।
इस दौरान उन्होनें जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा पश्चात जिले की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारियों को निरंतर विभागीय योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें कहा कि ऐसे कार्य जो अभी तक पूर्ण नहीं हुए है, उनमें आ रही परेशानियों को दूर कर प्रगति लाई जाए। उन्होनें कहा कि योजनाएं तभी सफल हो सकती है जब उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए, इसलिए अधिकारी विभागीय योजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए विशेष प्रयास करें।
  इस अवसर पर संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में युवाओं के कौशल विकास एवं रोजगार सृजन को मिशन मोड़ के रूप में लेकर प्रगति लाई जाएगी। उन्होनें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने पीपीटी के माध्यम से जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी कराई। उन्होनें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, अमृता हाट योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी अरबन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, समग्र शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, महिला एवं बाल विकास योजनाएं, डिजिटल इंडिया, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम सहित विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति से जानकारी कराई।
समीक्षा बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, राज भवन के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द जयसवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






बुधवार, 30 मार्च 2022

महाबार के रेतीले धोरों पर सजी गीत संगीत की सुरमई सांझ

 थार महोत्सव का भव्य समापन

महामहिम राज्यपाल को लोक कलाकारों ने किया मंत्रमुग्ध
मखमली धोरों पर दर्शकों का उमड़ा हुजूम, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
 बाड़मेर, 30 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की गरिमामय उपस्थित में जिले में लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान दिवस एवं थार महोत्सव के अन्तिम दिन महाबार के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर गीत, संगीत और नृत्य की सुरमई सांझ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल की धर्म पत्नी तथा राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी शिरकत कर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। 
 कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र का साफा पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने थारवासियों को थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राजस्थान की गौरवमयी कला एवं संस्कृति को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले ऐसे आयोजना की सराहना की।
कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, श्रम एवं कारखाना राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के आगाज एवं समापन पर शानदार आतिशबाजी की गई।
   सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई, जिसकी महामहिम राज्यपाल ने मुक्तकण्ठ से तारीफ की। 
 सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारम्भ में अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार धोधे खां ने अलगोजा पर मरू शहनाई की मनमोहक धुन प्रस्तुति की। इसके पश्चात् खेता खां मांगणियार एण्ड पार्टी ने ‘‘ हेरी सखी मंगल गाओ री....‘‘ तथा फकीरा खां बिशाला एण्ड पार्टी ने ‘‘पधारो म्हारे देश‘‘ एवं "छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाईके..." की प्रस्तुतियां दी जिसे दर्शनों ने खूब सराहा। इसी कड़ी में कश्मीर से आये तपस्सुम एंड पार्टी द्वारा कश्मीर में खुशी के मौके पर किया जाने वाला ऊर्जा से भरपूर लोक नृत्य राउफ प्रस्तुत किया। 
 कार्यक्रम की अगली कड़ी में फकीरा खां भादरेश ने "धरती धोंरा री...." की शानदार प्रस्तुति दी। इसके बाद भुट्टे खां की डेजर्ट सिम्फनी प्रस्तुति पर दर्शक झूमते दिखे। पश्चिमी सांस्कृतिक केंद्र गुजरात के दल द्वारा राठवा लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति दी। इसी के साथ विभिन्न कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग आतिशबाजी ने सभी का मन मोह लिया तथा स्वर्णिम धोरे आतिशबाजी की चमक में खिल उठे।
   कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मशहूर कलाकार राजू श्रीवास्तव की हास्य फुलझड़ीया रही। बाद में मामे खान ने म्यूजिकल बैंड से शानदार प्रस्तुति दी।
    कार्यक्रम में बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, संभागीय आयुक्त जोधपुर डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु, पूर्व आईपीएस डॉ. ललित के. पंवार, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह सहित विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-











क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम विजय

 थार महोत्सव 2022

बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव के अंतिम दिन एसडब्ल्यूएमएल क्रिकेट ग्राउण्ड कपूरडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जिला प्रशासन की टीम ने यंग स्टार क्लब को आठ विकेट से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के अंतर्गत आयोजित की जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। बाड़मेर जिले में लम्बे अंतराल बाद आयोजित थार महोत्सव को सफल बनाने एवं जिले की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को जिला प्रशासन एवं यंग स्टार क्लब के बीच खेला गया, जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजय रही। जिला प्रशासन की टीम में जयसिंह, भवेन्द्र, किरोडी मीणा, गोपीकिशन, राजेन्द्र जांगिड, अशोकसिंह, कृष्णपालसिंह, कंवराराम, मदनसिंह, धर्मेन्द्र, लक्ष्मण जांगिड व अनिल कुमार रहे, जिन्होंने शानदार खेल दिखाया। इस मैच में विनिंग सिक्स कप्तान जयसिंह ने लगाया वहीं ऑलराउण्डर प्रदर्शन के चलते भवेन्द्र जाखड़ मैन ऑफ द मैच रहे। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सिरीज एसडब्ल्यूएमएल टीम के खिलाड़ी रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज टीम जिला प्रशासन के धर्मेन्द्र सिंह एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भवेन्द्र जाखड़ रहे।
-0-





राज्यपाल मिश्र पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर, 30 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपनी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को बाड़मेर पहुंचे, यह उनकी भव्य अगवानी की गई।

    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल स्टेट प्लेन से सीधे जयपुर से उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचे। महामहिम राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र भी साथ थी। यहां संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने उनकी अगवानी की।

इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल रोड मार्ग से सांचल फोर्ट रिसोर्ट पहुंचे। यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बाद में राज्यपाल की सभी जिलाधिकार्यो ने अगवानी की।

इस दौरान सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, उप वन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

    बाद में यहां पर महामहिम राज्यपाल ने सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से औपचारिक चर्चा कर जिले के बारे में जानकारी प्राप्त की।

-0-






मैराथन दौड के साथ हुआ पारम्परिक खेलों का आयोजन

 थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस

बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों की श्रंृखला में बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने प्रातः गडरारोड सर्किल से भव्य मैराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात् आदर्श स्टेडियम में पारम्परिक खेलों के दिलचस्प मुकाबले हुए।
मैराथन दौड के प्रति रहा उत्साह
थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के मौके पर बुधवार प्रातः गडरारोड़ सर्किल से प्रारम्भ हुई 5 किमी. एवं 21 किमी. मैराथन दौड के प्रति युवाओं एवं युवतियों में उत्साह देखा गया। मैराथन दौड को जिला कलक्टर लोक बंधु ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, संयोजक एवं समाजसेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उक्त प्रतियोगिता के तहत महिला वर्ग की 5 किमी. मैराथन दौड में लीला कुमारी भणियाणा प्रथम, गैरो कुमारी भियाड़ द्वितीय एवं निरमा चौहान भणियाणा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार महिला वर्ग की 21 किमी. मैराथन दौड में रेखा कंवर प्रथम, मूली कुमारी द्वितीय तथा ओम कंवर तृतीय स्थान पर रही। 5 किमी. मैराथन दौड के पुरूष वर्ग में दीपाराम प्रथम, पूनमाराम चौखला द्वितीय तथा गम्भीर सिंह चौहान तृतीय स्थान पर रहें। वहीं पुरूषों की 21 किमी. मैराथन दौड में मुकेश कडवासरा प्रथम, हीराराम द्वितीय तथा खेताराम चौधरी तृतीय स्थान पर रहें। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को मै. तनसिंह चौहान द्वारा क्रमशः 11000 रूपये एवं स्वर्ण पदक, 5100 रूपये एवं रजत पदक तथा 2100 रूपये एवं कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया।  
पारम्परिक खेलों से झलकी बचपन की यादें
थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित हुए पारम्परिक खेलों यथा खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपट्टा ने बचपन की यादें ताजा कर दी। पारम्परिक खेलों के प्रति युवा वर्ग को रूबरू एवं प्रोत्साहित करने के उद्ेश्य से उक्त खेलों का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं के तहत खो-खो पुरूष वर्ग में बामणोर टीम ने लीलसर को 16-12 से हराया। वहीं महिला वर्ग में खेमा बाबा बायतु क्लब से बाडमेर ग्रामीण टीम को 19-5 से परास्त किया। इसी प्रकार रूमाल झपट्टा महिला वर्ग में बाड़मेर शहरी टीम ने बाडमेर ग्रामीण टीम को 21-11 से हराया। सतोलिया खेल के महिला वर्ग में खेमा बाबा बायतु क्लब ने बाडमेर ग्रामीण क्लब को तथा पुरूष वर्ग में खेमा बाबा क्लब ने स्टेडियम क्लब को परास्त किया।  
-0-






युवा अपने कौशल को विकसित कर लक्ष्य हासिल करें- डॉ. पंवार

युवाओं ने किया प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद
विद्यार्थी अपनी रूची के अनुसार अपना क्षेत्र चुने - लोक बंधु
बाड़मेर, 30 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में युवाओं को प्रेरित करने के उद्ेश्य से प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञा के साथ युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर पूर्व आईएएस एवं विवेकानन्द ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने युवाओं से संवाद के दौरान कहा कि युवा अपने कौशल विकास पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि कौशल युक्त व्यक्ति आगे बढ़ता है, परिस्थितियां कभी भी उसकी राह में रोड़ा नहीं बन सकती।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने युवाओं से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की अलग-अलग परिस्थितियां होती है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए अपनी रूचि के अनुसार अपने लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने कहा कि विद्यार्थी अपना मनोबल हमेशा उच्च रखें। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने अपने सम्बोधन में युवाओं से अपना पूरा ध्यान जीवन निर्माण एवं केरियर पर केन्द्रीत रखने की बात कही। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने एक सफल व्यक्ति की कामयाबी के पिछे उसका कठिन परिश्रम होता है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी सफलताओं से व्यक्ति का मनोबल बढता है परन्तु उसे इन छोटी कामयाबी से सन्तुष्ट न होकर अपने उच्च लक्ष्य को हासिल करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने युवाओं से कहा कि वे जिस क्षेत्र में जाएं सेवा एवं कर्तव्य को सर्वोपरि रखें।
युवा संवाद के दौरान ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की डॉ. रूमा देवी ने अपनी सफलता की यात्रा युवाओं के साथ सांझा की तथा ग्रामीण बालिकाओं से आह्वान किया कि वे घर से निकल कर अपने सपनों को उडान दे। वहीं डॉ. बंशीधर तातेड ने कहानियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान सेवा निवृत एएसपी दामोदर व्यास, डॉ. आदर्श किशोर जाणी, डॉ. भरत सारण, सी.ओ. स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड एवं सहायक आचार्य गणपतसिंह ने भी युवाओं से संवाद कर उनकी हौसला अफजाई कर उनका मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य मुकेश पचौरी द्वारा किया गया। इस दौरान युवाओं ने विभिन्न विषयों से जुडे़ प्रश्न रखे जिनका अधिकारियों ने प्रत्युतर देकर युवाओं की जिज्ञाषाओं को शांत किया।
-0-





मंगलवार, 29 मार्च 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 2 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे

नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत भव्य सांस्कृतिक संध्या में शामिल होंगे

बाड़मेर, 29 मार्च। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी 02 अप्रेल तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव समारोह तथा थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत महाबार में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी बुधवार 30 मार्च को बाड़मेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर पनल की बेरी (डबोई) पहुंचेगे तथा प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनल की बेरी, दोपहर 12 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धतरवालों की ढाणी (आकली), दोपहर 3 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलेटी तथा सांय 5 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबूली में नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव समारोहों में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात् चौधरी महाबार पहुंच सांय 7 बजे थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के तहत महाबार के धोरों पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में शरीक होंगे। वे 31 मार्च से 2 अप्रेल तक विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी का दौरा करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर रहेगा। वे 03 अप्रेल को बाडमेर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर 10 बजे श्री मोहनगढ़ (जिला जैसलमेर) जाएंगे तथा पनोधर राय कॉलोनी जैसलमेर रोड़ श्री मोहनगढ में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रतिमा अनावरण समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि 8 बजे बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।
-0-

अनुसूचित जाति/जनजाति के विरूद्ध अत्याचार निवारण को राष्ट्रीय हेल्पलाईन

बाड़मेर, 29 मार्च। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के सदस्यो ंके विरूद्ध अत्याचारों के निवारण के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाईन संचालित की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के सदस्यो ंके विरूद्ध अत्याचारों के निवारण के लिए संचालित राष्ट्रीय हेल्पलाईन के टोल फ्री दूरभाष नम्बर (24X7) 1800-202-1989 अथवा शॉर्ट कोड 14566 है, जो निदेशालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मुख्यालय जयपुर पर स्थित है।
-0-

बुधवार को महाबार के धोरों पर सजेगी नृत्य एवं संगीत की सांझ

 थार महोत्सव 2022

महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र करेंगे शिरकत
बाड़मेर, 29 मार्च। थार महोत्सव के अन्तिम दिन बुधवार 30 मार्च को सांय महाबार के स्वर्णिम रेतीले धोरों पर सुर लय और ताल की सुरमयी सांझ सजायी जाएंगी। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र इस भव्य सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगे।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के अन्तिम दिन बुधवार 30 मार्च को प्रातः 6 बजे गडरारोड सर्किल से मैराथन दौड़, 9 बजे आदर्श स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपटा पारंपरिक खेल, 11 बजे भगवान टाउन हॉल बाडमेर में प्रशासनिक अधिकारियों से युवा संवाद तथा सांय 7 बजे महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में मथुरा, बृज, हरियाणा, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा अपनी उम्दा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। अन्त में रंगारंग आतिशबाजी के साथ थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा।
-0-

महामहिम राज्यपाल आज से दो दिवसीय बाड़मेर यात्रा पर रहेंगे

बाड़मेर, 29 मार्च। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र जिले की दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार 30 मार्च को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे थार महोत्सव के तहत महाबार के धोरों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे बुधवार 30 मार्च को सांय 4.30 बजे वायुयान द्वारा उतरलाई एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहां से वह रवाना होकर सांय 5 बजे सांचल फोर्ट रिसोर्ट, बाड़मेर पहुंचेगे। वे सांय 7 बजे थार महोत्सव के तहत महाबार के धोरों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनका रात्रि विश्राम सांचल फोर्ट रिसोर्ट में रहेगा।
 प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार महामहिम राज्यपाल गुरूवार 31 मार्च को प्रातः 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर 10.30 बजे किराडू पहुंचेंगे तथा किराडू मंदिर का दर्शन करने के बाद 11.30 बजे पुनः सांचल फोर्ट रिसोर्ट बाडमेर पहुंचेगे तथा यहां वे स्थानीय प्रशासन, आर्मी, एयरफोर्स तथा बीएसएफ के अधिकारियों के बैठक करेंगे। इसके पश्चात् वे सांय 4.30 बजे उतरलाई के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां से सांय 5 बजे वायुयान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
-0-

दूसरे दिन रहा सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओ का आकर्षण

 थार महोत्सव 2022

क्रिकेट मुकाबले में महिलाओं ने दिखाया दमखम
बाड़मेर, 29 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में मांडना, चित्रकला, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं एवं सेफ्रोन में जायको राजस्थान रो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में महिला वर्ग में रोमाचंक क्रिकेट का मुकाबला हुआ।
महिलाओं ने दिखाया उत्साह
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में आयोजित थार महोत्सव परवान पर है। मंगलवार को कला, परम्परागत चित्र शैली के तहत भगवान महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया, इस प्रतियोगिता में कुल 70 संभागियों ने भाग लिया जिसमें रूचिका/ताराचन्द ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं नफीसा/नेक मोहम्मद ने द्वितीय तथा कंचन/मांगीलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों में से जस्सी/आसूलाल प्रथम, गायत्री/मोहनलाल द्वितीय तथा सुनिल/लाधुराम व सन्तोष/कुलदीप तृतीय स्थान पर रहें। मांडणा प्रतियोगिता में शामिल 22 प्रतिभागियों में से चेतना/गोरांग जोशी प्रथम, उषा/पांचाराम द्वितीय एवं भूमि/जितेन्द्र कुमार तृतीय स्थान पर रही। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों में से उषा/पांचाराम प्रथम, कृतिका/
सुरेश वैष्णव द्वितीय तथा शिव्या/दीपक भार्गव व भावना/रतनलाल तृतीय स्थान पर रही।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दीपसिंह भाटी ने संयोजक तथा अरूणा सोलंकी, कंचन जोशी, ठगेन्द्र कुमार, विरधाराम, हेमलता चौधरी, प्रवीणा जोशी, रेखा दवे व स्वरूपदान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
स्पेशल वुमेन क्रिकेट मैच
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों के तहत मंगलवार को महिला क्रिकेट को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में स्पेशल वुमेन क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें युवतियों ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया। इस मैच में नोसर की टीम ने महिला महाविद्यालय बाड़मेर की टीम को 37 रनों से पराजित किया। इस मैच में सन्तू वुमेन ऑफ दा मैच बनी। उन्होने बताया कि उक्त महिला क्रिकेट मैच आयोजन का उदे्श्य महिलाओं में खेलों के प्रति रूचि जाग्रत करना तथा ग्रामीण प्रतिभावों को मंच प्रदान करना है।
जायको राजस्थान रो
थार महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को सेफ्रोन में जायको राजस्थान रो के तहत गृहणीयों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें गृहणी वर्ग में 21 तथा 4 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के निर्णायक चित्रा व्यास, सी.आई. रामप्रतापसिंह एवं अर्चना जोशी रहे। इस प्रतियोगिता के प्रति गृहणीयों में विशेष उत्साह देखा गया तथा उन्होने स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। गैर व्यवसायिक खाना खजाना प्रतियोगिता में मीना/भरत तापडिया ने प्रथम स्थान, त्रिवेणी चौधरी/केशरसिंह, मनीषा/महावीर जैन एवं मंजू/मनोज भूतड़ा ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा रूपा/धनश्याम भूतड़ा ने तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार व्यवसायिक प्रतियोगिता में टीकमचन्द खत्री पकवानवाले प्रथम, कमल सिंघल द्वितीय तथा रिषभ सिंघल तृतीय स्थान पर रहें। इस दौरान जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, सह आचार्य मुकेश पचोरी, व्याख्याता ओम जोशी, डॉ. आदर्श किशोर उपस्थित रहे।
थार महोत्सव के दौरान स्थानीय आदर्श स्टेडियम में थार की हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करने के लिए हस्तशिल्प मेला लगाया गया है, जिसमें विभिन्न हस्त निर्मित उत्पादों के प्रति लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।
-0-
















सोमवार, 28 मार्च 2022

मदिरा कम्पोजित दुकानों की ई निलामी 29 व 30 को

बाड़मेर, 28 मार्च। राज्य सरकार द्वारा आबकारी बन्दोबस्त वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 हेतु राज्य की नई आबकारी एवं मद्य संयम नीति वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 जारी की गई है। नई आबकारी एवं मद्य संयम नीति में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार नई आबकारी नीति के अनुसार अब किसी भी दुकान की वार्षिक गारन्टी राशि में देशी मदिरा (आरएमएल सहित) की निर्धारित आबकारी डयूटी की राशि से अािक राशि की देशी मदिरा उठाने पर उसकी गणना वार्षिक गारंटी राशि की पूर्ति से की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी विनोद वैष्णव ने बताया कि बाडमेर जिले की 198 देशी मदिरा कम्पोजिट दुकानों में से 88 देशी मदिरा कम्पोजित दुकानों का नवीनीकरण तथा 8 मदिरा दुकानों की सफल नीलामी हो चुकी है तथा नवीनीकरण से शेष 102 मदिरा कम्पोजित दुकानों का आवंटन ई निलामी से दिनांक 29 से 30 मार्च 2022 तक दो चरणों में भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसीलि के माध्यम से किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दुकान के लिए एक न्यूनतम रिजर्व प्राईज र्निाारित की गई है जिस पर बोलीदाता अपनी बोली लगा सकता है जिसमें से उच्चतम बोलीदाता को मदिरा दुकान आवंटित की जाएगी। बोलीदाता को पिछली बोली राशि से कम से कम 10000 रूपये बढाकर बोली लगानी होगी। आबकारी विभाग की वेबसाईट https://rajexcise.gov.in पर बाड़मेर जिले की 102 मदिरा दुकानों की सूची प्रदर्शित है।
-0-

मंगलवार को छः क्रिकेट मैच आयोजित

 थार महोत्सव - 2022

बाड़मेर, 28 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के अंतर्गत सोमवार को एसडब्लूएमएल क्रिकेट ग्राउण्ड कपूरडी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन छः मैचों का आयोजन किया गया।
थार महोत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को पहले मुकाबले में जिला प्रशासन ने नगर परिषद को 9 विकेट से हराया। जिसमें जयसिंह मैन आफ द मैच रहे जिन्होंने 34 रन बनाये। इसी तरह दूसरे मुकाबले में जेएसडब्ल्यू ने लॉयंस क्लब को 11 रनों से हराया, जिसमें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिलिंद स्वरूप रहे। तीसरे मैच में थार क्लब कपूरडी आठ विकेट से विजयी रही, जिसमें मैन आफ द मैच संजय रहे। चौथे मैच में सोननाडी क्लब ने सलम्ब्जर कम्पनी क्लब को 7 विकेट से हराया, जिसमें मोहित खत्री मैनआफ द मैच रहे। पांचवें मैच में मेडिकल टीम ने इंजीनियरिंग कॉलेज को चार विकेट से हराया, मेडिकल कॉलेज के दीपेश शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे तथा अंतिम मुकाबले में थार वारियर्स कपूरडी ने सोननाडी क्लब को चार रनों से हराया, जिसमें मैन ऑफ द मैच निम्बाराम रहे। उक्त आयोजित मुकाबलों में अम्पायर की भूमिका दिनेश खत्री, अनिल जोशी, प्रवीण सिंह, कृष्णपाल सिंह, भवानी सिंह एवं श्रीमति विमला ने निभायी।
-0-

तिलवाडा मेले का शुभारम्भ, जिला कलक्टर ने किया विधिवत झण्डारोहण

बाडमेर, 28 मार्च। राज्य स्तरीय मल्लीनाथ पशु मेले तिलवाडा का सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने झण्डारोहण कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने मेले में पशुपालकों के लिए पुख्ता प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सोमवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मेले का विधिवत झण्डारोहण किया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, नगर परिषद बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, प्रधान भगवतसिंह, उम्मेदसिंह अराबा, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जे.पी. नन्दवानी समेत अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। उन्होने झण्डारोहण के पश्चात् मल्लीनाथ मंदिर के दर्शन कर मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा मेला प्रशासन द्वारा पशुपालकों के लिए की गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने मेले में पानी के लिए पुख्ता प्रबन्ध के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में तथा नियमित रूप से जलापूर्ति करने को कहा ताकि पशुपालकों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पडे। उन्होने मेले में पशुओं के लिए चारा आपूर्ति तथा चिकित्सा व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए प्लास्टिक की थेलियों का चलन रोकने तथा कपड़े की थेलियों का प्रयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होने मेला अधिकारी को सभी विभागों के मध्य सामन्जस्य स्थापित कर पशु पालकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करने को कहा। मेले के दौरान मरू गंगा आरती के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
-0-







मंगलवार को बालोतरा में रहेगी सेलेब्रिटी नाइट की धूम

 थार महोत्सव 2022

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एवं मामे खां बैंड देंगे अपनी प्रस्तुतियां
जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिताओं सहित भजन संध्या का होगा आयोजन
बाड़मेर, 28 मार्च। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार 29 मार्च को बालोतरा में सेलेब्रिटी नाइट सहित जिला मुख्यालय बाड़मेर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बालोतरा सेलेब्रिटी नाइट में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एवं मामे खां बैंड की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 29 मार्च को प्रातः 9 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में मांडना, चित्रकला, रंगोली एवं मेहंदी इत्यादि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसके पश्चात् प्रातः 11 बजे एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरड़ी में क्रिकेट मैच आयोजित होगा। वहीं बैडमिंटन मुकाबलों में 40 से अधिक आयु वर्ग के युगल मैच प्रातः 6.30 बजे पुलिस लाईन के इन्डोर हॉल तथा अन्य पुरूष वर्ग के मुकाबले प्रातः 8 बजे आदर्श स्टेडियम के इन्डोर हॉल में आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में हस्तशिल्प मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे सेफ्रोन में जायकों राजस्थान रो तथा सायं 7 बजे धौला आकड़ा बाडमेर में भजन संध्या एवं पाबू जी की पड़ का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में बालोतरा के शहीद भगतसिंह स्टेडियम में म्यूजिकल नाईट विथ सेलेब्रिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव एवं मामे खां बैंड सहित अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
-0-

विजय गर्ग थार श्री एवं चंचल जांगिड बनी थार सुन्दरी

थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह 2022

शोभा यात्रा में थारवासियों का उमड़ा हुजुम
रस्सा-कस्सी, दादा-पोता दौड सहित प्रतियोगिता में दिखा अपार उत्साह
बाडमेर, 28 मार्च। जिले की लोक कला, संस्कृति, इतिहास, पर्यटन एवं हस्तशिल्प को बढावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाले थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस समारोह 2022 का शुभारम्भ सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। गांधी चौक से प्रातः जिला कलेक्टर लोक बंधु एवं जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने शोभायात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अति. जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, आयुक्त नगर परिषद दलीप पूनिया, पर्यटन विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शोभायात्रा में सबसे आगे थार महोत्सव के बेनर के साथ कलाकार तथा उनके पीछे सीमा सुरक्षा बल के सजे धजे ऊॅट, हाथी, घोड़े, बीएसएफ एवं पुलिस विभाग के बैण्ड दल, ढोल थाली एवं नगाडे बजाते स्थानीय एवं विभिन्न प्रान्तों से आये कलाकार एवं रंग बिरंगी पोशाकों में सिर पर मंगल कलश लिए महिलाएं एवं बालिकाएं चल रही थी। इसी प्रकार गैर दल, ऊॅट गाडोें पर सवार लोक कलाकार गाते बजाते चल रहे थे। शोभा यात्रा का आम जन में खासा उत्साह देखा गया तथा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा गांधी चौक, अंहिसा सर्किल एवं नेहरू नगर पुलिया होते हुए आदर्श स्टेडियम पहंची।
शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने थार महोत्सव के कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इसके बाद विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। ढोल वादन प्रतियोगिता में राजू खां प्रथम, मंजूर खां द्वितीय एवं जोगा खां तृतीय स्थान पर रहें। इसी प्रकार ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में हनुमानसिंह का ऊंट प्रथम, सुधीर यादव का ऊंट द्वितीय एवं मदनसिंह का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा। साफा बांध प्रतियोगिता में छगन लाल प्रथम, जसू खां द्वितीय एवं मोहब्बत राम तृतीय स्थान पर रहें।
संयुक्त परिवार के प्रतिक दादा पोता दौड प्रतियोगिता में खेताराम सेजू और उनके पोते विशाल को प्रथम, लक्ष्मणसिंह और उनके पोते नीरज को द्वितीय एवं भटाराम और उनके पोते हुकमाराम को तृतीय स्थान मिला। पति-पत्नी दौड प्रतियोगिता में सवाईराम व उनकी धर्मपत्नी    लता प्रथम, कमल किशोर व उनकी धर्मपत्नी नेहा द्वितीय एवं फरससिंह व उनकी धर्मपत्नी रीतु तृतीय स्थान पर रहें। पणिहारी मटका दौड प्रतियोगिता में राधा जांगिड़ प्रथम, मीना नामा द्वितीय एवं   नेतल मेघवाल तृतीय स्थान पर रही। राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में श्वेता सोनी को प्रथम, राधिका सोनी को द्वितीय एवं नेहा को तृतीय स्थान मिला। रस्सा कसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग के प्रथम मुकाबले में मिडिया प्रतिनिधियों ने नगर परिषद की टीम को तथा द्वितीय मुकाबले में बीएसएफ टीम ने सिविल डिफेन्स की टीम को पराजित किया तथा पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बीएसएफ ने मिडिया टीम को हराया। इसी प्रकार महिला वर्ग में ग्रामीण और शहरी महिलाओं के मध्य प्रतियोगिता में अलग अलग मुकाबले हुए। इनमें अन्तिम रूप से शहरी युवतियों की टीम विजयी रही।  
प्रतियोगिताओं की कडी में सर्वाधिक लोकप्रिय थार श्री एवं थार सुन्दरी प्रतियोगिता के प्रति दर्शकों का काफी उत्साह रहा। इस वर्ष का थार सुन्दरी का खिताब चंचल जांगिड़ के नाम रहा इस प्रतियोगिता में निशा चौधरी द्वितीय एवं डिम्पल सोनी तृतीय स्थान पर रही। जबकि थार श्री विजय गर्ग चुने गये। थार श्री मुकाबले में ओमप्रकाश द्वितीय एवं वगताराम तृतीय स्थान पर रहें।
इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रतियोगिता समन्वयक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश पचौरी, ओम जोशी, दीपसिंह भाटी, डॉ. बंशीधर तातेड़ आदि द्वारा किया गया।  
-0-























लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...