बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

गुड्डी एवं अरबाब को मुफ्त में मिली बिमारी से मुक्ति

 सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिल रही राहत
बाड़मेर, 12 अक्टूबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हर रोज जिले के विभिन्न मरीजों को राहत मिल रही है। सरकारी के साथ ही गैर सरकारी अस्पतालों में मरीज लाभान्वित होकर बारम्बार राजस्थान सरकार का आभार जताते नहीं थकते।
    ऐसा ही मामला गंभीर रूप से बीमार हाजी अरबाब खान गाँव भोजारिया, चोह्टन जिनकी उम्र 85 वर्ष है, लम्बे समय से पेशाब की थेली में पथरी एवं प्रोस्टेट ग्रंथि भी बढ़ी हुई से बीमार थे, जिनका चिरंजीवी योजना के तहत अमर हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपरेशन किया गया। इसका संभावित खर्चा 55 हजार था, लेकिन उसका उपचार योजना में निशुल्क हुआ।    
    इसी तरह रेडाना निवासी 25 वर्षीय गुड्डी के पिछले काफी दिनों से पित की थेली में पथरी थी, जिससे परिजन ईलाज में लगने वाले खर्चे से परेशान थे, क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण इतने रुपयों की व्यवस्था करना मुश्किल था। इसी दोरान गाँव की आशा एवं एएनएम् द्वारा जानकारी मिली कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क उपचार हो सकता है। इस पर परिजनों ने जागरूकता दिखाते हुए जनआधार कार्ड देकर चिरंजीवी में उपचार के लिए अमर होस्पिटल बाड़मेर में पूरा इलाज निशुल्क हुआ, ओपरेशन का खर्चा लगभग चालीस हजार था ।
  मरीज गुड्डी के भाई ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में जख्मों पर मरहम समान है। उन्होंने अस्पताल में मिली बेहतर सुविधा के लिए चिकित्सकों और योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से सभी वंचित परिवारों को अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए।
  अमर हॉस्पिटल के डॉ. भूराराम चोधरी ने बताया की हॉस्पिटल में प्रतिदिन 2 से 3 व्यक्तियों का एवं महीने में लगभग 50 से 60 व्यक्तियों का चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क ईलाज किया जाता है।
जिले में ये हॉस्पीटल जुड़े
सीओआईईसी राकेश भाटी ने बताया कि जिले में सरकारी संस्थान 24 सीएचसी, 1 मेडिकल कोलेज बाड़मेर, एक जिला अस्पताल बालोतरा, उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना व चोह्टन तथा निजी अस्पताल अमर हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल सिणधरी, अपोलो इएनटी हॉस्पिटल, बाबा रामदेव हॉस्पिटल बालोतरा, धन्वन्तरी हॉस्पिटल बाड़मेर, हितकारी हॉस्पिटल बालोतरा, जेके हॉस्पिटल सिणधरी, पालीवाल आई हॉस्पिटल, शांति हॉस्पिटल पादरू सिवाना, विश्नोई हॉस्पिटल बालोतरा, शांति मोहन हॉस्पिटल बाड़मेर योजना में शामिल है।
-0-

बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बैठक 14 अक्टूबर को

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बैठक प्रधान जेठीदेवी की अध्यक्षता मंे 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित होगी।

विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन होगा व पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, वर्ष 2022-23 के मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामान्य योजनान्तर्गत पंचायत समिति स्तर बीपीडीपी व वार्षिक कार्य योजना एवं ग्राम पंचायत स्तर कार्य योजना जीपीडीपी वर्ष 2022-23 व 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
-0-

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 14 अक्टूबर को

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक प्रधान पवन कंवर की अध्यक्षता मंे 14 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित होगी।

विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि इस बैठक मंे गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन होगा व पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, वर्ष 2022-23 के मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं जीपीडीपी पंचायत समिति स्तर व ग्राम पंचायत स्तर कार्य योजना वर्ष 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
-0-

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार 13 अक्टूबर को

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार 13 अक्टूबर को जिले में सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।

आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जनसुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर माह के द्वितीय गुरूवार 13 अक्टूबर को सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकेंगे। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-

प्रभारी सचिव मीणा गुरूवार 13 अक्टूबर को करेंगे योजनाओं की प्रगति समीक्षा

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीणा गुरूवार 13 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे जिले में संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मय आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...