सोमवार, 17 जुलाई 2023

राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के मशाल रथ का सिवाना में स्वागत

बाडमेर, 17 जुलाई। राज्य के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जयपुर की ओर से 5 अगस्त से प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं।

इसके प्रसार प्रचार के लिए 3 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर मशाल रथ यात्रा को रवाना किया। ये मशाल रथ यात्रा रविवार शाम को उपखंड सिवाना पहुँची तथा सोमवार को सिवाना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में पहुंचने पर स्वागत हुआ।
मशाल रथ के टीम लीडर श्याम वर्मा, सदस्य विकास चांदोलिया, विकास मीणा, यमराज सिंह, रामकुमार मीणा, संजय मीणा का प्रशासन के अधिकारियों ने साफा और माला पहनाकर  स्वागत सम्मान किया।
रथ के साथ आए कलाकारों द्वारा नाटक मंचन के माध्यम से राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं और विशेष करके राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति जागरूकता फैलाने के संदेश को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया।
-0-

राजीव गांधी ओलंपिक खेल, 25 जुलाई से होंगे अभ्यास मैच

5 अगस्त से मुख्य आयोजन की शुरुआत होगी

बाड़मेर, 17 जुलाई। जिले में आयोजित होने वाले राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि 5 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले खेलों का महाकुंभ ‘राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक‘ के आयोजन संबंधी सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों से संबंधित टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण, खेल सामग्री की खरीद हो चुकी है एवं टीमों का प्रैक्टिस सेशन 25 जुलाई से आरम्भ किए जाए। उन्होंने कहा कि बड़े स्तर पर ग्रामीण खेलों का आयोजन भाईचारे की भावना बढ़ाने का एक अवसर है, जिसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही इस अवसर पर राज्य सरकार की जनहितैषी नीतियों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत व खण्ड स्तर पर समितियों का गठन हो चुका है। उन्होने सभी प्रतिभागियों को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक टी-शर्ट एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने जाएंगे। इस पर जिला कलेक्टर ने खेलों के दौरान निष्पक्ष रूप से निर्णय किया जाना सुनिश्चित करने के निर्दश दिए। उन्होने खेलों के सफलतापुर्वक आयोजन के लिए दिए गये दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने बताया कि जिले में राजस्थान युवा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु सभी विभाग सांमजस्य के साथ कार्य करे। इस दौरान कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में सामुहिक लोक गायन आदि आयोजन के साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसी क्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने सभी अधिकारियों को टीमों का गठन, मैदानों के चिन्हिकरण एवं खेल सामग्री की खरीद के संबन्ध मे जानकारी दी। उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित करने तथा व्यापक प्रचार प्रसार के बारे में बताया। उन्होने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के शुभारंभ के दिन ही शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें लोक कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति के साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होने ग्रामीण खेलों की समाप्ति पश्चात विजेता टीम का ब्लॉक स्तर पर खेलने हेतु ऑनलाइन रजिट्रेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान डा  लक्ष्मी नारायण जोशी भी मोजूद रहे।
-0-


नागरिक सुरक्षा के आवेदनों का मूल दस्तावेज से मिलान 18 जुलाई से

बाडमेर, 17 जुलाई। नागरिक सुरक्षा उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर हेतु नवीन सदस्यों के नामाकंन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों में से गठित चयन समिति द्वारा प्रस्तुत सुची के अनुसार अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों का मूल प्रतियों से मिलान नागरिक सुरक्षा कार्यालय में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि नागरिक सुरक्षा उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर हेतु नवीन सदस्यों के नामाकंन हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल दस्तावेज से मिलान मंगलवार से होगा। जिसमें  क्रम संख्या 01 से 100 तक के अभ्यर्थी 18 जुलाई, मंगलवार को, क्रम संख्या 101 से 200 तक के अभ्यर्थी 19 जुलाई, बुधवार को, क्रम संख्या 201 से 300 तक के अभ्यर्थी 20 जुलाई, गुरूवार को, क्रम संख्या 301 से 426 तक के अभ्यर्थी 21 जुलाई, शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 3 बजे के मध्य अपने मूल दस्तावेज का मिलान करा सकते है। आरक्षित सुची क्रम संख्या 01 से 43 तक के अभ्यर्थी 22 जुलाई, शनिवार को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे के मध्य अपने मूल दस्तावेज का मिलान करा सकते है।
उन्होने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज का मिलान किया जाना है उनकी सुची नागरिक सुरक्षा फायर गैराज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई हैं। अभ्यर्थी स्वयं निर्धारित तिथि एवं समय पर मूल प्रतियां एवं दस्तावेज लेकर नागरिक सुरक्षा कार्यालय में उपस्थित रहे।
-0-

जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को

आमजन की परिवेदनाओ का होगा मौके पर निस्तारण

बाडमेर, 17 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार, 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करेंगे एवं मौके पर ही संबंधित विभाग से निस्तारण करवाएंगे। जनसुनवाई के दौरान सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहेंगे। वही ब्लॉक स्तरीय अधिकारी संबंधित ब्लॉक मुख्यालय से वीसी के जरिए जुड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अधिकतम संख्या में आमंत्रित है।
-0-

विधानसभा चुनाव 2023 - संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान पूरी तैयारी से पूर्ण हो - पुरोहित

बाड़मेर, 17 जुलाई। आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 की तैयारियों के सम्बन्ध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

  इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने कहा कि कहा कि हर चुनाव में उसकी प्रकृति के अनुसार कुछ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र होते हैं। इनकी अभी से पहचान कर ली जाए और इसमें रिटर्निग अधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरे अभ्यास और तैयारी करें और चुनाव तक इन पर विशेष नजर रखे। उन्होंने कहा कि व्यापक पूर्व तैयारी से चुनाव की चुनौती आसान हो जाती हैं।
इस दौरान पुरोहित ने कहा कि चुनाव ड्यूटी सभी राजकीय दायित्वों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य है और इसमें छोटी सी त्रुटि भी अक्ष्म्य हैं। इसलिए चुनाव से जुड़े सभी अधिकारियो और कार्मिकों को अत्यंत सावधानी, सक्रियता और सजगता से कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उनका प्रत्येक समय अध्यतन और अपडेट होना अतिआवश्यक है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित ने सभी नोडल अधिकारियों के कामों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हे अपने अधीनस्थ कार्मिकों और कामों को सूचीबद्ध करने एव निर्धारित समय पर आवश्यकतानुसार आदेश जारी करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव में घोषणा से पूर्व के कामों में जागरूकता और निर्वाचन सूची के अपडेशन के कामों को सर्वाधिक प्रथमिकता दी जाती है इसलिए ये कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपादित करें। इसी तरह चुनाव संबधी सामग्री के लिए विभिन्न निविदाए और लेखा कार्य भी समय पूर्व पूर्ण कराए। इसी प्रकार साइबर क्राइम, कम्यूनिकेशन, नेटवर्किंग, डाटा एंट्री, कार्मिकों का डाटाबेस, स्वीप, सिविजिल, कंट्रोल रूम, मीडिया, आदर्श आचार संहिता, पेड़ न्यूज आदि कार्यों की भी तैयारियो की समीक्ष की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्रपाल सिंह, राजस्व अपील अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने उक्त बैठक में अपने से संबंधित जानकारी दी। बैठक में सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

सेवाओं और योजनाओं की धरातल पर पडताल को वृहद स्तर पर निरीक्षण

जिलेभर में स्कूल, आंगनवाड़ी, अस्पताल, उचित मुल्य की दुकानो को जांचा

पब्लिक सर्विस डिलीवरी में कोताही बर्दाश्त नहीं - पुरोहित
बाडमेर, 17 जुलाई। जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के आदेशानुसार सोमवार को साप्ताहिक आधार पर उपखण्ड स्तर पर विद्यालय, आंगनवाड़ी और उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण उपखण्ड अधिकरियों और विकास अधिकारियों द्वारा किया गया।
इसी क्रम में गुडामालानी उपखण्ड अधिकारी रामजी भाई कलवी ने आंगनवाड़ी केन्द्र गुडामालानी और शिलू, पी.एच.सी. भाखरपुरा, उचित मुल्य की दुकान, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गुडमालानी के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मीड-डे-मील एवं मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये गए।
इसी प्रकार सिवाना विकास अधिकरी हनुमानराम ने सिंघवी अमरचन्द राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूठली, उचित मुल्य की दुकान मिठौड़ा, आंगनवाड़ी केन्द्र मिठौड़ा प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्रावणिया बेरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झेरड़ा नेड़ा, पी.एच.सी. पादरू का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पी.एच.सी. पादरू के अधिकारियों द्वारा भौतिक संसाधनों व बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता से अवगत करवाया गया। निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में फागलिया विकास अधिकारी अनदाराम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाखासर और सांता का निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांता में दो कर्मचारी अवकाश पर पाए गए। उन्होने राज्य सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने उचित मुल्य की दुकान ंिसहांनियां का निरीक्षण किया तथा वितरण किये गये राशन एवं स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। उन्होने आंगनवाड़ी केन्द्र बाधा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिहानियां, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाधा का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे मीड डे मील और दुध की गुणवता की जांच की।
इसी प्रकार सेड़वा विकास अधिकारी गोपाराम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनड़ी का निरीक्षण किया गया जहां दो कर्मचारी अवकाश पर पाए गए। उन्होने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बामरला, आंगनवाडी केन्द्र बामरला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामरला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों का कुअंा का भी निरीक्षण करते हुए मीड डे मील योजना और मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना की जानकारी प्राप्त की।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...