शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण के 1454 करोड़ के कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति जारी

                बाड़मेर, 28 अक्टूबर। बाड़मेर, जोधपुर एवं पाली के 2098 गांवों एवं कस्बों के लिए 1454 करोड़ की राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के तृतीय चरण की पेयजल योजना की राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।

                जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। 2051 की पेयजल मंाग का आधार मानकर यह योजना बनाई गई है। उनके मुताबिक इसमें जोधपुर जिले के जोधपुर, फलौदी, बिलाड़ा, पीपाड़ सहित 1836 गांव, बाड़मेर जिले के समदड़ी सहित 176 एवं रोहिट के 79 गांव तथा जैतारण के 13 गांव शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके लिए अब आगे ए डी बी से वित्त पोषित के प्रयास किए जा रहे है।

शहीदांे की याद मंे बाड़मेर मंे आयोजित हुई हाफ मैराथन

सीमा सुरक्षा की ओर से आयोजित हाफ मैराथन मंे शामिल हुए सैकड़ांे लोग
                बाड़मेर, 28 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल, सेना, पुलिस, सीमा सड़क संगठन, एनसीसी समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिनिधियांे एवं आमजन ने शिरकत की।

                सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी परिसर से उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने हाफ मैराथन के लिए प्रतिभागियांे को झंडा दिखाकर रवाना किया। करीब 8.5 किमी लंबी हाफ मैराथन मंे शामिल सैकड़ांे प्रतिभागी शहर के निर्धारित विभिन्न मार्गाें से होते हुए वापिस 115 बीएसएफ वाहिनी मुख्यालय पहुंचे। जहां विभिन्न श्रेणियांे के विजेता प्रतिभागियांे को उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, सेवानिवृत कमाडेंट जोरसिंह चौधरी, गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़, सरस्वती विद्या मंदिर के बालसिंह राठौड़ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हाफ मैराथन के आयोजन मंे एयू स्माल फाइनेंस बैंक बाड़मेर, लायंस क्लब,अम्बर इंवेट, ओमश्री स्पोर्टस क्लब, यूथ क्लब, एसबीआई बैंक, समेत विभिन्न संगठनांे का सक्रिय योगदान रहा। इस हाफ मैराथन मंे मत्स्य स्पोर्टस एकेडमी जोधपुर के दीपाराम प्रथम स्थान पर, सरस्वती हास्टल के देवाराम द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय के अचलाराम तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह दूसरे ग्रु्रप मंे 72 बटालियन के प्रभूराम प्रथम, सेना के भवानी शंकर द्वितीय एवं 115 वाहिनी के गुडडु कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी महिला वर्ग मंे कोटा खुला विश्व विद्यालय की नोजी प्रथम, चतरू कुमारी द्वितीय एवं गैरी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं अन्य अतिथियांे ने बालिका कुमारी हिमान्द्री रावत को हाफ मैराथन मंे शामिल होने के लिए विशेष पुरस्कार दिया। सात वर्षीय इस बालिका ने हाफ मैराथन मंे शामिल होकर इसको पूरा किया। इस दौरान आमजन एवं सीमा सुरक्षा बल के मध्य रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रही। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी कमाडेंट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, राकेश कुमार, लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटड़िया, रघुवीरसिंह तामलोर, तारा चौधरी समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।













जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएं : गोयल

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने की विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा
                बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जनहित के विकास कार्याें को प्राथमिकता से करवाएं। जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने का प्रयास करें। प्रगतिरत परियोजनाआंे के कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करते हुए कार्य मंे गति लाएं। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि विकास कार्याें मंे पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांेने विकास कार्याें को लेकर प्राप्त होने वाली शिकायतांे की निष्पक्षता से जांच करवाने एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बाड़मेर जिले के विकास मंे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए 5 लाख की लागत से अधिक के कार्याें की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी से जांच करवाई जाए। उन्हांेने इस दौरान विभिन्न विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रगतिरत आवास निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाआंे को नियमानुसार कार्य स्वीकृत किए जाए। उन्हांेने पेयजल परियोजनाआंे मंे धीमी गति से कार्य करने वाली फर्म को अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पचपदरा क्षेत्र मंे पेयजल से जुड़े मामलांे में संबंधित अधिकारियांे को त्वरित कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत लूणी नदी के पानी के ठहराव के डेच फ्लो बनवाने की जरूरत जताई। ताकि भूमिगत जल स्तर मंे इजाफा हो सके। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने खाद्य सुरक्षा योजना मंे दिव्यांगांे को रसद सामग्री मंे होने वाली दिक्कत से अवगत कराया। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा से वंचित बीपीएल एवं अन्य योग्य परिवारांे के नाम जोड़े गए है। बाड़मेर जिले मंे इससे करीब 30 हजार परिवारांे को फायदा मिलेगा। उन्हांेने नेटवर्क की समस्या वाली ग्राम पंचायतांे मंे पास मशीन से रसद सामग्री वितरण मंे रियायत के निर्देश दिए। इस दौरान अनियमितता बरतने वाले उचित मूल्य दुकानदारांे के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने जनहित से जुड़े विभिन्न मामलांे को उठाया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन मंे आनलाइन भुगतान करने मंे बाड़मेर जिला राज्य मंे द्वितीय स्थान पर है। उन्हांेने आनलाइन भुगतान मंे होने वाली समस्याआंे के समाधान के लिए आगामी समय मंे शिविर लगवाने की बात कही। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान सड़कांे के पेचवर्क, गौरव पथ, रोडवेज बसांे को शहर मंे प्रवेश की अनुमति देने, पाक विस्थापितांे को सरकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने, बालेरा बांध के जीर्णाेद्वार, पेयजल संकट से जुड़े विभिन्न मामलांे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...