गुरुवार, 19 सितंबर 2019

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 26 को


                बाडमेर, 19 सितम्बर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 26 सितम्बर को सायं 5 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
                जिला परिवहन अघिकारी टीकूराम पूनड़ ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड एवं बस स्टोप का निर्धारण, अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं ऑवर क्राउडिंग, ऑवर लोडिग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 23 को


                बाडमेर, 19 सितंबर। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान अपनी एक दिवसीय यात्रा पर 23 को बाडमेर आएंगी।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान 23 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले की विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्री घोषणा पत्र इत्यादि की प्रगति की समीक्षा करेगी। विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित बिन्दुओं की प्रगति सूचना तत्काल भिजवाने तथा वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित तिथि को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

महिला सहायता समिति की बैठक आयोजित


                बाड़मेर, 19 सितंबर। बाड़मेर जिले में महिलाओं को अविलंब राहत, आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
                इस दौरान महिला पुलिस थाना बाड़मेर में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो एवं प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि केन्द्र के पास वर्ष 2019 में माह अगस्त 2019 तक 94 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से 47 प्रकरणों का परामर्श से निस्तारण करने के साथ 40 प्रकरण पुलिस विभाग में दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मंे 7 प्रकरण शेष है, जिनका फोलोअप किया जा रहा है। समिति ने विशेष पीड़ित महिलाओं के आर्थिक सहायता के लिए आवेदन पत्रों पर विचार विमर्श किया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के नए प्रस्तावों पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक मंे योग्य प्रस्ताव का चयन किया जाएगा।

अग्नि पीड़ितों को छह लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर, 19 सितंबर। उपखण्ड अधिकारियों की अभिशंषा सहित प्राप्त अग्नि प्रकरणों में अग्नि पीडितों को छः लाख उन्तीस हजार नौ सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
                जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश के मुताबिक धोरीमना तहसील क्षेत्र में भीलों का गोल निवासी पुरखाराम पुत्र केसराराम भील को 6200रूपये, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गादेवी निवासी भंवरसिंह पुत्र डूंगरसिंह राजपुत को 12000रूपये, सेडवा तहसील क्षेत्र में बीसासर निवासी समद पुत्र हफसैन को 20200रूपये, रामसर तहसील क्षेत्र में पीराणी की ढाणी निवासी बाबल पुत्र खेरदीन मुसलमान को 4100रूपये, पीराणी की ढाणी निवासी हमजा पुत्र खेरदीन मुसलमान को 7900रूपये, बायतु तहसील क्षेत्र में लुनाडा निवासी रेवन्ताराम पुत्र निम्बाराम जाट को 8200 रूपये, लापून्दडा निवासी भैराराम पुत्र मूलाराम को 8200रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में लापुन्दडा निवासी जसवन्तसिंह पुत्र आईदानसिंह राजपुत को 4100रूपये, चिडिया निवासी श्रीमती देवी पत्नी मलाराम जाट को 14100रूपये, पूनियों का तला निवासी हनुमानराम पुत्र भगवानराम जाट को 15200रूपये, लापुन्दडा निवासी श्रीमती भंवरी कंवर पत्नी भैरसिंह राजपुत को 4100रूपये, गडरारोड तहसील क्षेत्र में पाबुसरी निवासी हाकम खां पुत्र सईदाद खां मुसलमान को 7900रूपये, पाबुसरी निवासी रसुल खां पुत्र जामा खां मुसलमान को 7900रूपये, पाबुसरी निवासी सईदाद पुत्र मिठा खां मुसलमान को 7900रूपये, ताणु निवासी ईदा खां पुत्र करीम खां मुसलमान को 4100 रूपये, शिव तहसील क्षेत्र में बिसुकल्ला निवासी सुखसिंह पुत्र अमरसिंह रावणा राजपुत को 13100रूपये, बरसिंगा निवासी देवाराम पुत्र पूनमाराम मेगवाल को 4100रूपये, बीसुखुर्द निवासी दीनाराम पुत्र पेमाराम मेगवाल को 7900रूपये, शिवाजी नगर निवासी पप्पुराम पुत्र गोपाराम जाट को 7900रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में भाटाला निवासी वेहनाराम पुत्र केसाराम मेघवाल को 2100 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
                इसी प्रकार चौहटन तहसील क्षेत्र में ढोक निवासी श्रीमती मरूवा पत्नी लधाराम भील को 7900रूपये, तारातरा निवासी दुर्गाराम पुत्र वीराराम जाट को 12000रूपये, बाछडाउ निवासी जोगाराम पुत्र पदमाराम जाट को 7300रूपये, मते का तला निवासी झण्डा खां पुत्र हबीब खा मुसलमान को 24300रूपये, ईशरोल निवासी करनाराम पुत्र गंगाराम मेघवाल को 12000रूपये, ईशरोल निवासी श्रीमती जीया देवी पत्नी गंगाराम मेघवाल को 12000रूपये, तारातरा निवासी आईदानराम पुत्र हुकमाराम जाट को 12000रूपये, केरनाडा निवासी वगताराम पुत्र हीराराम जाट को 28500रूपये, केलनोर निवासी खमला खां पुत्र ओसमान मुसलमान को 16100रूपये, केलनोर निवासी जादम खां पुत्र खमला खां मुसलमान को 16100रूपये,  चौहटन निवासी सीलाखान पुत्र दीनाखान मिरासी को 7900रूपये, डुंगरपुरा निवासी धोलाराम पुत्र वीरचन्द भील को 7900रूपये, पचपदरा तहसील क्षेत्र में बालोतरा निवासी अमियां पुत्र हिम्मताराम भील को 2100रूपये, सराणा निवासी चेनाराम पुत्र ईसराराम भील को 7900रूपये, मेवानगर निवासी नानगाराम पुत्र चंदाराम जाट को 8200रूपये, मंूगडा निवासी बाबूलाल पुत्र टीकमाराम राजपुरोहित को 4100रूपये ग्वालनाडा निवासी उदाराम पुत्र सोनाराम भील को 4100रूपये, निम्बाखेडा निवासी जबरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत को 2100रूपये, आरम्भा गोलिया निवासी जगदीश पुत्र रामाराम भील को 4100रूपये, चिलानाडी निवासी भंवरलाल पुत्र पोलाराम प्रजापत को 20200रूपये, रामसीन निवासी वीराराम पुत्र लालाराम मेगवाल को 7900रूपये, चिलानाडी निवासी बाबुलाल पुत्र गोविन्द प्रजापत को 4100रूपये, पूनियों की ढाणी निवासी पाबुराम जाट को 7900रूपये, डउकियों की ढाणी निवासी जवाराराम पुत्र मोटाराम जाट को 4100रूपये, राजीवनगर निवासी शेरू खां पुत्र दावद खां मुसलमान को 4100रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह बाडमेर तहसील क्षेत्र में मीठडा निवासी कमलसिंह पुत्र लखसिंह राजपूत को 23700 रूपये, नांद निवासी बजरंग पुत्र मालाराम जाट को 8200रूपये, धनोडा निवासी कानाराम पुत्र पुनमाराम भील को 8200रूपये, सनावडा निवासी वीराराम पुत्र कानाराम जाट को 16400रूपये, शिवकर निवासी रामाराम पुत्र मोडाराम जाट को 14100रूपये, सांजटा निवासी केसाराम पुत्र कमलराम जाट को 12000 रूपये, बिशाला निवासी सवाईराम पुत्र कलाराम मेघवाल को 14300रूपये, केरीवालातला निवासी भगसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत को 7900रूपये, जूनीआटी निवासी हरजीराम पुत्र नारूराम मेघवाल को 4100रूपये, सनावडा निवासी वगताराम पुत्र गेनाराम जाट को 4100रूपये, सरणू चिमनजी निवासी उदाराम पुत्र रावताराम को 12000रूपये, महाबार निवासी नरपतसिंह पुत्र कुम्पसिंह राजपूत को 8200रूपये, सनुराताल निवासी पुंजाराम पुत्र हेमाराम सुथार को 24300रूपये, दरूडा निवासी बाबुराम पुत्र नाथुराम मेघवाल को 8200रूपये, चन्दाणियों की ढाणी निवासी गंगाराम पुत्र लुणाराम ग्वारिया को 7900रूपये, बेरीवाला तला निवासी मेहराराम पुत्र मोतीराम सुथार को 12000रूपये, बेरीवाला तला निवासी देराजराम पुत्र गंगाराम सुथार को 12000रूपये, बेरीवाला तला निवासी गंगाराम पुत्र मोतीराम सुथार को 12000रूपये तथा शिव भाखरी निवासी गैनाराम पुत्र चौखाराम जाट को 8200रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

दिक्कतंे आई,लेकिन डटे रहे, आखिर मिली कामयाबी


34 विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने बनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा

                बाड़मेर, 19 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय मंे बनाई गई महात्मा गांधी की आकृति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। इसको बनाने मंे खासी दिक्कतंे आई,लेकिन आयोजक एवं सहभागी डटे रहे। इसका नतीजा गुरूवार सुबह देखने को मिला।
                बाड़मेर जिले को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे 19 से 21 सितंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने का जिम्मा मिला। इस पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कुछ अलग करने की मंशा जताई। विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बड़ी आकृति बनाई जाए। जिला कलक्टर गुप्ता ने इसका जिम्मा यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, आयुक्त पवन मीणा, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य विभागीय अधिकारियांे को सौंपा। इसके लिए विशेष तौर से बालोतरा से डा. रामेश्वरी चौधरी को बाड़मेर बुलाया गया। इसकी डिजाइनिंग के लिए बालोतरा से पंेटर यासीब एवं नजीर को बुलाया गया। इन्हांेने शुरूआत की, लेकिन घरेलू काम की वजह से इनको अधूरा कार्य छोड़कर जाना पड़ा। इस पर इसको पूरा करने का जिम्मा डा.रामेश्वरी चौधरी एवं गौतम परमार ने संभाला। करीब तीन दिन की मेहनत से खाका तैयार हुआ। इसके बाद शुरू हुआ विद्यार्थियांे को जुटाने का सिलसिला। जिला कलक्टर के मार्गदर्शन मंे शिक्षा विभाग के अधिकारियांे विशेषकर एडीईओ मलाराम चौधरी एवं राजेश्वरी चौधरी के लगातार प्रयासांे के बाद जिले के 34 विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे को इसके लिए बुलाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजूम ताहिर सम्मा एवं नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा लगातार मोनेटरिंग करते रहे। इस बीच जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, आयोजन के संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा ने भी रिहर्सल का अवलोकन किया। तीन दिन के रिहर्सल के बाद गुरूवार को विहंगम दृश्य देखने को मिला। जिला प्रशासन की ओर से समस्त प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह के तौर पर पेन वितरित किए गए। इसके उपरांत राजकीय महाविद्यालय से निकली गांधी संदेश यात्रा भी ऐतिहासिक रही। इस दौरान पुलिस की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के मुताबिक गुरूवार को 400 गुना 240 फीट की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर बनाई गई। जो आमजन तक गांधी जी के संदेश को पहुंचाने की दिशा मंे अनूठा प्रयास था।

राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य देसाई 22 को सिवाना आएंगी


                बाड़मेर, 19 सितंबर। राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई 22 सितम्बर को सिवाना आएंगी।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य डॉ. राजुलबेन एल. देसाई 22 सितम्बर को जेतेश्वर शिक्षा एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित मानाराम जी की कुटिया सिवाना में देवासी प्रतिभा सम्मान समारोह, 2019 में पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने के बाद बाडमेर से सिरोही के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।

ऐतिहासिक पल, छह हजार बच्चांे ने बनाई राष्ट्रपिता की आकृति

महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे तीन दिवसीय कार्यक्रमांे की शुरूआत

बाड़मेर, 19 सितंबर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गुरूवार को छह हजार बच्चांे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाकर इतिहास रचा। इस दौरान गांधी संदेश यात्रा के आयोजन के साथ सूचना केन्द्र मंे मोहन से महात्मा प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। यह प्रदर्शनी 21 सितंबर तक आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।
राजकीय महाविद्यालय मंे विभिन्न विद्यालयांे के 6 हजार विद्यार्थियांे, नर्सिग स्टूडेंटस, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकृति बनाई। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने ऐतिहासिक आयोजन के लिए आयोजनकर्ताआंे को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने महज एक लाठी के सहारे भारत को अंग्रेजांे से मुक्त कराया। उन्हांेने महात्मा गांधी के उच्च विचारांे को जीवन मंे उतारने का आहवान किया। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, आजादसिंह, रामेश्वरी चौधरी, प्रो.पांचाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, एसीएफ उदाराम सियोल, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एनसीसी के प्रभारी अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सामूहिक रूप से रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
ऐतिहासिक गांधी संदेश यात्रा : राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार को राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा चौराहे तक गांधी संदेश यात्रा निकाली गई। राजकीय महाविद्यालय से शुरू हुई गांधी संदेश यात्रा मंे हजारांे लोगांे ने शिरकत की। इसमंे विद्यार्थियांे के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, आशा सहयोगिनियांे, एनसीसी कैडेटस, स्काउटस, नर्सिग स्टूडेंटस ने गांधी संदेश यात्रा मंे शामिल होने के साथ आमजन को गांधीजी के आदर्शाें को आत्मसात करने का संदेश दिया। राजकीय महाविद्यालय से अहिंसा चौराहे तक करीब दो किमी लंबी गांधी संदेश यात्रा को लेकर आमजन मंे खासा उत्साह देखा गया।
गांधी बने बच्चे रहे आकर्षण का केन्द्र : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे गुरूवार को आयोजित कार्यक्रमांे के दौरान गांधी के रूप धरे बच्चे विशेष आकर्षक का केन्द्र रहे। आमजन उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर भी खासे उत्सुक देखे गए।
मोहन से महात्मा प्रदर्शनी की शुरूआत : जिला मुख्यालय पर सूचना केन्द्र मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित मोहन से महात्मा प्रदर्शनी का स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे ने फीता काटकर उदघाटन किया। इसके उपरांत स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे, जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक अधिकारियांे ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियांे के परिजनांे मनोहरलाल, कमलेश एवं शहीदांे के परिजन किरण कंवर, टीमू देवी, उच्छब कंवर, रैना देवी का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इससे पहले बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे ने सेल्फी प्वाइंट पर स्वतंत्रता सेनानियांे एवं शहीदांे के परिजनांे के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान जिला परिषद फतेह मोहम्मद, नगर परिषद के उप सभापति प्रीतमदास, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, कार्यक्रम संयोजक महावीर बोहरा, सह संयोजक अमित बोहरा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़, एसोशिएट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा. रामेश्वरी चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को होगा विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन : महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 10 बजे राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे गांधी के सपनांे का भारत विषयक चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रातः 11 बजे गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है विषयक निबंधक प्रतियोगिता का आयोजन एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे होगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे सदभावना एवं विकास विषयक भाषण प्रतियोगिता एमबीसी राजकीय स्नात्तकोतर महाविद्यालय मंे आयोजित होगी।
















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...