सोमवार, 31 अक्तूबर 2022

रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ

जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन

बाड़मेर, 31 अक्टूबर। राष्ट्रीय एकता दिवस एवं राष्ट्रीय संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मुख्यालय पर रन फोर युनिटी के उपरांत जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल के पास जिला कलक्टर लोक बंधु एवं पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने रन फोर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फोर यूनिटी मंे शामिल प्रतिभागी इंदिरा गांधी सर्किल से होते हुए वापिस भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचे। इस दौरान विजेता प्रतिभागियांे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रन फोर यूनिटी से पहले समस्त प्रतिभागियांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। रन फोर यूनिटी मंे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के साथ पुलिस के जवानांे तथा एनसीसी कैडेटस, नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, होमगार्ड, विद्यार्थियांे के साथ आमजन ने शिरकत की।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी कुमार पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, विकास अधिकारी सुरेश कविया, ओम जोशी, एनसीसी अधिकारी आदर्श किशोर, जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर लोक बंधु ने अधिकािरयांे एवं कार्मिकांे को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इधर, जिले भर मंे सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे एवं प्रतियोगिताआंे का आयोजन हुआ।
-0-






जिला कलेक्टर किया ने इन्दिरा रसोई का निरीक्षण

खुद भोजन कर गुणवत्ता परखी, प्रबन्धों की ली जानकारी

बाड़मेर, 31अक्टूबर। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सोमवार को महावीर पार्क स्थित इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर प्रबंधों की जानकारी ली एवं खुद वहीं पर भोजन कर उसकी गुणवत्ता को परखा।

   जिला कलेक्टर लोकबंधु सोमवार को दोपहर के भोजन अवकाश के दौरान अचानक कलेक्ट्रेट के सामने महावीर पार्क में स्थित इंदिरा रसोई में पहुंचे तथा निरीक्षण कर साफ-सफाई सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण किया और इन्दिरा रसोई संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने इंदिरा रसोई में निर्मित भोज्य सामग्री को देखा तथा वहां बनाई जा रही रोटियों के आटे की गुणवत्ता को परखा। इसके बाद जिला कलेक्टर ने अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भोजन की पर्ची कटवाई और वहां बैठकर भोजन किया। 

उन्होंने इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करते आमजन से भोजन के स्वाद एवं इंदिरा रसोई के कर्मचारियों के व्यवहार का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही इस जन कल्याणकारी योजना की जितनी सराहना की जाए वह कम है। 

उन्होंने कहा कि यहां समाज के गरीब तबके के लोगों को हर दिन गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक भोजन न्यूनतम दाम पर उपलब्ध करवाया जाता है जो हमारे मुख्यमंत्री श्री गहलोत की सामाजिक सरोकारों के प्रति कल्याणकारी संकल्पों और संवेदनशीलता का जीता जागता उदाहरण है। 

  जिला कलेक्टर ने इंदिरा रसोई के भोजन, वहां की व्यवस्थाओं व आम जन को दी जा रही सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां के कर्मचारियों से भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण गुणवत्ता एवं आतिथ्य सत्कार भावना के साथ जनसेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने का आह्वान किया।  

     इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी निवृत्ति अवहद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रकाश अग्रवाल, अश्विनी पवार तथा उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी ने भी इंदिरा रसोई में भोजन किया।

-0-






जिला कलेक्टर लोक बंधु ने की जिला निष्पादन समिति कीे समीक्षा

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान

उन्नत तकनीकी से गुणात्मक शिक्षा पर जोर

बाड़मेर, 31अक्टूबर। शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें जिले के सभी स्कूलों में कम्प्यूटर लैब का संचालन सुनिश्चित कर शिक्षा में तकनीकी के जरिए गुणात्मक सुधार के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर बंधु ने कहा कि जिले के सभी सरकारी स्कूलों में निर्मित आईटीसी कंप्यूटर लैब का उपयोग सुनिश्चित होना चाहिए तथा सरकारी स्कूलों के बच्चे कंप्यूटर फ्रेंडली होने चाहिए ताकि वे ऑनलाइन जाकर बेहतर शिक्षा अर्जित कर सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ साथ संस्कार निर्माण का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत तीसरी से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए मिशन ज्ञान ऐप डाउनलोड करने की समीक्षा की। साथ ही छात्रों के जनाधार प्रमाणित करने के निर्देश दिए।

   इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयो में आने वाले सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो एवं संदिग्ध बच्चों की आरबीएसके की टीम के द्वारा स्क्रीनिंग कराई जाए। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाए एवं टीकाकरण से वंचित सभी बच्चों को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाए।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने विद्यालयो में मिशन सुरक्षा चक्र की समीक्षा करते हुए पिंक एवं ब्ल्यू टेबलेट वितरण करने के अलावा आवश्यकतानुसार बच्चों को आयरन की गोलियां एवं फोलिक एसिड के वितरण के निर्देश दिए।

   इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने समग्र शिक्षा अभियान समेत अन्य योजनाओं में स्कूलों के सुदृढ़ीकरण, जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी लैब योजना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं शैक्षणिक पैमानों पर जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा की एवं सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए।

    इस दौरान जिला कलेक्टर बंधु ने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कमजोर रैक वाले रामसर, गडरा एवं सिवाना में विशेष प्रयासों की जरूरत जताई। उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।

 इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम ने एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा, प्रारंभिक कृष्ण सिंह महेचा, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य चेनाराम चौधरी समेत जिले के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सभी कार्यक्रम अधिकारी समेत शिक्षा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

-0-





शुक्रवार, 28 अक्तूबर 2022

कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण हेतु ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शैक्षिक एवं कारोबारी ऋण वितरित किये जाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए शैक्षिक एवं कारोबार ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान माधुरी ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय जैन मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी के युवा कारोबारी एवं शैक्षिक ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के युवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्राप्त कर 10 नवम्बर तक आवेदन जमा करवा सकते हैं अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन प्राप्त स्वीकार नहीं किये जायेंगें ।

-0-

31 को मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

 शपथ ग्रहण समारोह व एकता दौड़ होगी आयोजित

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

 जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में सोमवार 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत प्रातः 7 से 8 बजे तक एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उन्होने राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए पुलिस एवं अन्य वर्दीधारी बलों व इकाईयों को मार्च पास्ट आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कारोगृहों में राष्ट्रीय एकता दिवस को केन्द्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित करने तथा स्कूल व कॉलेज के छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। 

-0-

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2022

शनिवार को मिलेगी शहर को बड़ी सौगात, बरसों पुराने यातायात की समस्या से मिलेगी निजात

तीन करोड से नवनिर्मित अंडरब्रिज का मेवाराम जैन करेंगे लोकार्पण

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और विधायक मेवाराम जैन शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाड़मेर शहर को 3 करोड़ की लागत से नवनिर्मित का लोकार्पण करेंगे।

   बाड़मेर शहर के गांधीनगर,शास्त्रीनगर,विष्णु कॉलोनी ,रामनगर,शिव नगर कृषि मंडी इत्यादि घनी आबादी बस्तियों को बाड़मेर शहर मुख्य बाजार में आने-जाने हेतु शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर फाटक बंद रहने से हमेशा समस्या रहती थी। इस समस्या के समाधान हेतु आमजन से राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक मेवाराम जैन ने प्रतिबद्धता भी की थी। उस पर हमने खरा उतरते हुए शास्त्रीनगर रेलवे फाटक पर 3 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज की स्वीकृति करवाई और उक्त ब्रिज बनकर तैयार भी हो गया है। जिसका शनिवार, 22 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे इस ब्रिज का लोकार्पण किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन होंगे औऱ अध्यक्ष नगर परिषद सभापति दीपक माली करेंगे।

-0-




सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का गत वर्ष का शुद्ध लाभ 12.76 करोड़ रहा

बीसीसीबी की 61 वीं आमसभा आयोजित

बाड़मेर, 21 अक्टूबर। दी बाडमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. की 61 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन बैंक प्रधान कार्यालय, बाड़मेर में बैंक प्रशासक व जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आमसभा में गत आमसभा की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक लेखों, ऑडिट अनुपालना, बजट, विकास कार्ययोजना आदि का अनुमोदन बैंक के लाभों का निवर्तन, लाभांश की घोषणा के साथ साथ समितियों को सुदृढ़ करने व किसान हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। आमसभा में बैंक से सम्बद्ध ग्राम सेवा सहकारी समितियों, दुग्ध उत्पादक, बुनकर, श्रमिक, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आमसभा के प्रारंभ में बैंक के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र गोदारा ने बैंक प्रसाशक, अध्यक्षगणों व् प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया।
  बैंक प्रसाशक एवं जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बैंक का 61 वां वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 के अंत में बैंक की कुल हिस्सा पूंजी रु. 55.71 करोह, अमानते 1174.13 करोड़, बैंक का शुद्ध लाभ 12.76 करोड़ रहा है वहीं बैंक द्वारा वर्ष में 217490 सदस्यों को 1121.80 करोड़ का ऋण वितरण किया गया है। प्रशासक ने समितियों, कृषकों, जिला प्रशासन व नाबार्ड का आभार व्यक्त किया।
बैंक प्रबंध निदेशक ने विषय वार एजेंडा प्रस्तुत किया गया जिसका सभी सदस्यों के आमसहमति से अनुमोदन किया गया।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर और प्रशासक लोक बंधु ने बैंक व समितियों को किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करने व राज्य सरकार की बजट व विभिन्न कृषक व लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुचे इस हेतु कार्य करने का आह्वान किया गया।
बैठक में पूर्व चेयरमैन व बायतु भीमजी समिति अध्यक्ष डूंगर राम काकड, बागावास अध्यक्ष श्रीराम गोदारा, कमठाई अध्यक्ष तुलसाराम, चीबी अध्यक्ष लक्ष्मणराम गोदारा, अराबा अध्यक्ष वेरिसाल सिंह, गुडामालानी अध्यक्ष बाबूलाल मांजू, हरसानी अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, भादरेस अध्यक्ष अक्षयदान, मौखाब अध्यक्ष अकबर खान, कुम्पलिया अध्यक्ष दौलाराम गोदारा, गरड़िया अध्यक्ष फतेह खान आदि द्वारा ऋण राशि में वृद्धि करना, एनपीए ऋणों का स्तर कम करने, फसल बीमा क्लेम व जीवन बीमा क्लेम जल्दी दिलाने, अवधिपार ब्याज भुगतान करने, समितियों में व्यवसाय विविधिकरण करने, लाभांश घोषित करने सहित विभिन्न विषयों पर विचार रखे। बैंक प्रशासक महोदय द्वारा समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने तथा बैंक व विभाग स्तर से शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन देने के साथ ही आमसभा कार्यवाही सभी का धन्यवाद के साथ संपन्न हुई।
-0-  




दीपोत्सव पर कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध, क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 21 अक्टूबर। जिले मे 24 अक्टूबर को दीपावली, 25 को गोवर्धन पूजा, 26 को भैया दूज, 08 नवम्बर को गुरूनानक जयन्ती एवं 25 दिसम्बर को क्रिसमस डे के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है।
जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा, उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाड़मेर, बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा(ग्रामीण), समदड़ी, गिड़ा, धनाऊ, नोखड़ा एवं कल्याणपुर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मुख्यालय के तहसीलदार अति. कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था तथा निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
-0-

दीपावली पर बजेगी शहनाई, लोक कलाकार बिखेरेंगे स्वर लहरिया

प्रकाश पर्व पर रोशनी से नहाई थार नगरी

सरकार करेगी दीपदान, सार्वजनिक स्थलों पर होगा दीपोत्सव
बाड़मेर, 21 अक्टूबर। लगातार दो साल कोरोना के अंधकार के बाद इस बार प्रकाश पर्व दीपावली पर थार नगरी बाड़मेर रोशनी से नहा रही है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले के समस्त नागरिकों को पंचोत्सव की बधाई देते हुए दीपावली के मौके पर जिले में रोशनी एवं  स्वच्छता के साथ दीपदान की
अपील की हैं।
  जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रकाश और स्वच्छता का पर्व दीपावली समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाई-चारे का संदेश देता है। कोरोना के पिछले दो साल के बाद इस बार यह पर्व जिलेवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो, इसके लिए राज्य सरकार आमजन के साथ मिलकर त्यौहार मनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सजावट व रोशनी के विशेष आयोजन किये जा रहे हैं। ताकि कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से चमक नजर आए।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर समस्त सार्वजनिक परिसरो पर आकर्षक रोशनी की गई हैं। स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल से विवेकानंद सर्किल, राय कॉलोनी रोड, नेहरू नगर ओवरब्रिज से शहीद चौराहा पर संपूर्ण रास्ते में रोशनी की गई हैं।
  उन्होंने बताया कि दीपावली को शहर के प्रमुख स्थानो पर सरकार द्वारा दीपदान एवं दीपोत्सव के कार्यक्रम कराएं जाएंगे तथा लोक कलाकारों द्वारा प्रकाश पर्व पर शहनाई बजाकर बजाकर खुशियों की स्वर लहरियां बिखेरी जाएगी।
इस दौरान लोक कलाकार दीपावली के मौके पर आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें गांधी चौक, अहिंसा चौराहा एवं विवेकानंद सर्किल शामिल है।
    जिला कलेक्टर ने जिले में दीपावली पर आवश्यक सेवाओ वाले विभागों को चाक-चौबंद रहने के निर्देश दिए हैं।
  जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को आगजनी, सड़क और अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने और अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे अलर्ट रखने की हिदायत दी।
  कलेक्टर बंधु ने जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा, सिवाना, चोहटन, धोरीमन्ना, बायतु उपखंड मुख्यालयो और बडे पंचायत मुख्यालयो पर भी राजकीय भवनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक स्थलों पर रोशनी और सजावट करने को कहा है। उन्होंने यहां दीपदान के आयोजित कराएं। स्थानीय कलाकारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराएं।
-0-

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2022

त्यौहारों पर सदभाव एवं सौहार्द्व की परंपरा कायम रखें

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 20 अक्टूबर । बाड़मेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्वपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते दीपावली एवं आगामी अन्य उत्सवों के दौरान सौहार्द्वपूर्ण वातावरण बनाए रखें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली समेत कई उत्सव आने वाले हैं एवं बाड़मेर का इतिहास है कि सभी वर्गों के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है। जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें।

  पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विभिन्न समुदायो से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहार्द्वपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातो पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगो से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक भार्गव ने कहा कि दीपावली पर्व पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पाक की व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, अम्बालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी समेत शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

-0-






प्रभारी मंत्री ने की बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा

धरातल पर दिखे बेहतर परिणाम-विश्नोई

बाडमेर, 20 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने 20 सूत्री कार्यक्रम की प्रथम स्तरीय समिति की गुरुवार को बैठक ली। इस दौरान जिला जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

    इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने वितीय वर्ष 2022-23 में अब तक आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अर्जित उपलब्धियों की बिंदूवार एवं विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को आवंटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए मुश्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समय तक उपलब्धि अर्जित हो सकें। उन्होंने मासिक लक्ष्य निर्धारित कर मासिक उपलब्धि हर हाल में हासिल करने की हिदायत दी।

    इस मौके पर विश्नोई ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। इसलिए सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर हासिल करें ताकि वितीय वर्ष की समाप्ति पर आवंटित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें।

प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की विभागवार समीक्षा कर धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य कर गति लाने के निर्देश दिए। 

 उन्होने कहा कि आवंटित लक्ष्य हर हाल में अर्जित करने की कोशिश की जाए तथापि उपलब्धि के साथ साथ धरातल पर भी बेहतर कार्यों के परिणाम दिखना चाहिए विशेषकर उन्होंने स्वयं सहायता समूहो के कार्य की मौके पर जाकर पड़ताल करने तथा उन्हें आजीविका से लिंक करने के निदेर्श दिए।

    इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि राजीविका परियोजना में स्वयं सहायता समूहों को अधिक प्रभावी बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया जाए। उन्होंने कृषि श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की हिदायत दी।

  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बीसूका कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई समेत संबंधित विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

-0-

प्रभारी मंत्री ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

सुशासन को साकार करने का सशक्त जरिया बने जनसुनवाई-विश्नोई

बाड़मेर, 20 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की परिवेदनाओ को सुना एवं अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे। वहीं जिले के प्रभारी सचिव केसी मीणा वीसी से जुड़े रहे।

     इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त जरिया है।

 इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।  

  विश्नोई ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाएं जाए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक - एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने निदेर्श दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी।

इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जॉच करवाकर पंचायत एवं उपखण्ड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें ताकि परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। 

 इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्नोई एवं गौ सेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने जन सुनवाई में आए परिवादियों की विभिन्न मुद्दों से जुडी परिवेदनाओं को धैर्य के साथ सुना तथा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

   जन सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े जिले के प्रभारी सचिव औऱ संभागीय आयुक्त के सी मीणा ने कहा कि संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से गुणात्मक रूप से हो।

   इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से प्रभारी मंत्री को जानकारी दी।

   इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।

-0-






बुधवार, 19 अक्तूबर 2022

सैनिक कल्याण समिति अध्यक्ष जसोल शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल शुक्रवार 21 अक्टूबर को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह जसोल शुक्रवार 21 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे पऊ, सिवाना पहुंचेगे तथा उसके बाद वे मेघवाल समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा समारोह में शामिल होंगे। वे 3ः30 बजे पऊ, सिवाना से प्रस्थान कर सायं 5 बजे जसोल पहुचेगें तथा रात्रि विश्राम जसोल में करेगें। वे शनिवार 22 अक्टूबर को प्रातः 11ः15 बजे प्रस्थान 11ः20 बजे वीर दुर्गादास राजपूत छात्रावास बालोतरा में दिपावली स्नेह मिलन समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर 2ः30 बजे बालोतरा से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

-0-

स्वास्थ्य सेवाओ से आमजन हो अधिकाधिक लाभान्वित

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन

स्वास्थ्य गतिविधियों में श्रेष्ठ कार्य करने पर हुआ सम्मान

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर लोक बंधू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर लोकबंधू ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बीसीएमओ और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन सुरक्षा चक्र, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरसीएच कार्यक्रम और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रति गंभीरता बरतें और आमजन को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं से लाभान्वित करवाएं। निशुल्क दवा योजना की प्रभावी मोनिटरिंग हो। किसी भी मरीज को सरकारी दवा के अभाव में बाहर से पैसे खर्च कर दवा न खरीदनी पड़े यह सभी चिकित्सा संस्थाओं के प्रभारी सुनिश्चित करें। आमजन के लिए अतिमहत्वपूर्ण व राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रति लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. सी एस. गजराज, आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह, उप सीएमएचओ डॉ. पी.सी. दीपन, डीपीसी जिला ओषध भण्डार डॉ. जावेद सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

जिला कलक्टर लोक बंधू ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निःशुल्क दवा योजना के तहत पर्चियों का शत-प्रतिशत इंद्राज हो और इसमें कोई लापरवाही कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। निःशुल्क जांच योजना किसी भी स्तर पर प्रभावित न हो, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों की गंभीरता से स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्र पर जांच हो। सीएमएचओ डॉ. गजराज ने बताया की जिले में आरसीएच गतिविधियों में खण्ड धोरीमन्ना एवं बालोतरा तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में प्रथम भाड़का एवं निम्बलकोट दुसरे स्थान पर रहकर श्रेष्ठ कार्य किया है, श्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलक्टर ने बैठक के दोरान मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। 

बैठक को आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिन्दर सिंह, डिप्टी सीएम्एचओ डॉ. पी.सी. दीपन, जिला औषध भंडार प्रभारी तथा डीपीएम सचिन भार्गव ने भी संबोधित किया।

राज्य में कुल 1 करोड 35 लाख परिवार को योजनान्तर्गत पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में कुल 59 लाख 71 हजार परिवारों को एसईसीसी 2011 के तहत चिन्हित किया गया है। इन एसईसीसी-2011 के परिवारों के सदस्यों को आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड तैयार व वितरित किया जाना है। डीपीएम सचिन भार्गव एवं जिला समन्वयक राकेश भाटी ने समस्त बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियो को प्रशिक्षण देकर जानकारी देते हुए बताया की चिन्हित परिवारों के सदस्यों का आशा सहयोगिनी/आंगनबाडी कार्यकर्ता सूची अनुरूप चयनित एसईसीसी परिवारों के घर-घर जाकर नेशनल हेल्थ अथोर्ठी गोवरमेंट ऑफ इण्डिया द्वारा तैयार किये गये पीएमजेएवाई मोबाईल ऐप के माध्यम से ई-केवाईसी द्वारा पहचान करेंगे। राकेश भाटी ने बताया की आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता को 05/- रूपये प्रति सदस्य ई-केवाईसी करने पर डीबीटी के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में देय होगा।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पीएमओ बालोतरा डॉ. बीएस गहलोत, डीटीओ अरविंद भट्ट, एनएचएम के डीपीएम सचिन भार्गव, डीएनओ मुकेश सिंघाडीया, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, डीपीएम एनएचयुएम् अरविंद सांगवा, हेल्थ मेनेजर नरेन्द्र खत्री, एफसीएलसी राजेश मिश्रा, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामू. एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, आदि उपस्थित रहे।

-0-

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री मेघवाल शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री गोविन्दराम मेघवाल शुक्रवार, 21 अक्टूबर को बाड़मेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ मंत्री गोविन्दराम मेघवाल शुक्रवार 21 अक्टूबर को से प्रातः 7 बजे उदयपुर प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 बजे पऊ, सिवाना पहुंचेगे तथा उसके बाद वे श्री बाबा रामदेव, मेघवाल समाज सेवा संस्थान एवं मेघमंशी नवयुवक सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह-2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

-0-

बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक 20 को

प्रभारी मंत्री बिश्नोई करेंगे उपलब्धियों की समीक्षा

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। जिले में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर 12ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध अब तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित प्रथम स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर, गुरुवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष फतेह खान के अलावा समिति के मनोनीत सदस्य एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को माह सितंबर 2022 तक अर्जित उपलब्धियों की प्रगति सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई 20 को

प्रभारी मंत्री विश्नोई करेंगे परिवेदनाओं का निस्तारण

बाड़मेर, 19 अक्टूबर। आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित  निराकरण की नीति के तहत राज्य सरकार की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अंतर्गत गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की की त्रिस्तरीय जन सुनवाई व्यवस्था के तहत प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तर पर जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सवेरे 11ः00 बजे जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री एवं श्रम और कारखाना राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई परिवादियो की समस्याओं का समाधान करेंगे। जनसुनवाई में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन, विधायक, जिला प्रमुख समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वही जनसुनवाई में जिले में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 

  जनसुनवाई के तत्काल बाद जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

-0-

शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

विश्व शरीर रचना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

आमजन मे देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। विश्व शरीर रचना दिवस शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया।

  कॉलेज के एनाँटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी ने बताया कि महाविद्यालय में शरीर रचना विभाग में शनिवार को एनाटॉमी दिवस के उपलक्ष में एमबीबीएस 2021 के बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें सभी छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के सलंग्न अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी एल मसूरिया थे। इस मौके पर डॉ मसूरिया ने सभी छात्रों को एनाटॉमी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा यह प्रथम आयोजन आगे भी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। 

  इस मौके विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी ने कहा कि शरीर रचना का इतिहास एवं महत्व सर्वकालीक हैं। उन्होंने वर्तमान में देहदान के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं को आमजन में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज बाडमेर में यह ऐसा पहला कार्यक्रम है जिसमें दिया है। छात्र छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया है। स्पर्धाओ में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। नाथावत मेडीकल बुक डिपो की तरफ से पुरुस्कारों की व्यवस्था की गई। 

   कार्यक्रम में शैक्षिक प्रभारी डॉ. दीपक तंवर, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. कुशाल, डॉ. अरुण, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. महावीर, डॉ. सोहेल, डॉ. मुकेश एवं डॉ. निधी उपस्थित रहे। 

-0-





जिला मुख्यालय पर राजस्व दिवस समारोह आयोजित

उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीस कार्मिकों को किया कलक्टर ने सम्मानित

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को राजस्थान में राजस्थान काष्तकारी अधिनियम 1955 लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले तीस राजस्व कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। समारोह के प्रारंभ में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने सभी जिला कलक्टर व राजस्व अधिकारियों और कार्मिकों को राजस्व दिवस पर शुभकामनाएं दी एवं राजस्व विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व राजस्व नियमों पर चर्चा की।

  इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राजस्व क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए 30 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होने सभी राजस्व कर्मियों कोे पूर्ण निष्ठा से राजकीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार समेत राजस्व कार्मिक मौजूद रहे

इनका हुआ सम्मान

सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिणधरी की तहसीलदार श्रीमति ममता लहुआ, पटवारी फौजुराम मीणा व प्रकाश धतरवाल, शिव उपखण्ड अन्तर्गत तहसील शिव के पटवारी देवीलाल, वरिष्ठ सहायक मीरे खान, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील रामसर के पटवारी कमलेश कुमार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सेड़वा के हीराराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील पचपदरा के तहसीलदार इमरान खान, राजस्व लेखाकार दिनेश कुमार, भू.अ.निरी. विरेन्द्रसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगाराम, तहसील कल्याणपुर के अतिरिक्त ऑफिस कानूनगों ईन्द्रसिंह, गडरारोड़ उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गडरारोड़ के पटवारी विक्रमसिंह, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, बाड़मेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाड़मेर के कनिष्ठ वीरसिंह, पटवारी रामाराम, तहसील बाड़मेर ग्रामीण के पटवारी हरीश रामपुरिया, वरिष्ठ पटवारी श्रीमति राजेश्वरी कुमारी, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिवाना सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविन्दसिंह, पटवारी अभयसिंह, तहसील समदड़ी के पटवारी विशनाराम, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बायतु के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार चौधरी, पटवारी तेजाराम सुथार, तहसील गिड़ा के भू.अ.निरी. नखताराम, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील धोरीमना के पटवारी कुम्भसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत तहसील चौहटन के कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह, भू.अ.निरी. भूराराम चौधरी, गुड़ामालानी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गुड़ामालानी के भू.अ.निरी. मेघाराम, वरिष्ठ पटवारी हिरकनराम तथा जिला कार्यालय की राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयप्रकाश गौड़ शामिल है।

-0-







जिला कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालयो का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राजस्व दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण तहसील कार्यालयो का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण किया एवं उन्होंने तहसील कार्यालयों के कामकाज की गहनता से पड़ताल की।

  जिला कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर स्थित बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण तहसील के अलग अलग आँफिसो की कार्यपद्धति देखने तथा बकाया कामों की जांच करने को जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार दोपहर पश्चात बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऑफिसों में गए। शनिवार को राजस्व दिवस के मौके पर राजस्व की प्राचीन इकाई तहसील का जिला कलेक्टर ने विस्तार से निरीक्षण किया।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने सीमा ज्ञान तथा पत्थरबंदी के बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

   जिला कलेक्टर ने दीवाली की सीजन के मद्देनजर शहर में समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखने को कहा एवं कंट्रोल रूम को हर समय सजग और सतर्क रखने को कहा ताकि किसी भी सिथति में क्षेत्र मे त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। 

    इस दौरान तहसीलदार चंदन परमार, पृथ्वी परिहार तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी अंबाराम बोसिया औऱ टीलसिह महेचा भी साथ रहे।

-0-






बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन

विश्नोई अध्यक्ष, फतेह खान उपाध्यक्ष नियुक्त

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति का गठन किया है। समिति में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा 22 सदस्यो को नियुक्ति दी गई है।

    आयोजना विभाग के आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई एवं उपाध्यक्ष फतेह खान होगे। समिति में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, श्रीमती जेठी देवी, शमा बानो, सिमरथाराम चौधरी, बच्चू खान, ओमाराम मेघवाल, खुमाणाराम भील, रशीदा बानो, सुरतान सिंह, बगदाराम, ओमप्रकाश भाटिया, बीरम सिंह थोब, मुकनसिंह, त्रिलोक चौधरी, लाखदान चारण, दिनेश कुलदीप, लक्ष्मण गोदारा, गोपाराम मेघवाल, निर्मलदास महाराज, मूलाराम मेघवाल, पंकज प्रताप सिंह औऱ हरीशचंद्र माली को सदस्य बनाया गया है।

   जिला कलेक्टर इस समिति के सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयोजक होंगे। समिति प्रति माह अपनी बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य, उपलब्धि एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेगी।

-0-


शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2022

जिला कलक्टर ने की रबी पूर्व तैयारियों की समीक्षा

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर बाडमेर लोक बन्धु द्वारा रबी 2022-23 हेतु आदानों की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार बाडमेर में आयोजित की गई, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता विभाग, उर्वरक आपूर्तिकर्ता, सहकारी समितियों के व्यवस्थापक एवं कृषि आदान विक्रेताओं, जन प्रतिनिधि एवं कृषकों से उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता की समीक्षा की गई। जिलें में डीएपी, यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये।

उर्वरकों की समीक्षा केे दौरान उपनिदेशक कृषि विस्तार बाडमेर विरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि खरीफ में यूरिया एवं डीएपी की आपूर्ति मांग से अधिक हुई है तथा कृषकों के पास लगभग दस हजार टन यूरिया व दो हजार टन डीएपी का स्टॉक किया हुआ है। अक्टूबर माह में 3000 टन यूरिया एवं 1000 टन डीएपी व 200 टन एनपीके प्राप्त हो चुका है तथा क्रभको डीएपी की रेक कल जोधपुर में लग रही है जिससे 500 टन एवं तीन दिन बाद फलोदी में लगने वाली चम्बल फर्टिलाइजर की रेक से 700 टन डीएपी मिल जाएगा। साथ ही दिपावली से पूर्व यूरिया की रेक लगने से जीरा व ईसबगोल की बुवाई प्रारंभ होने तक पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं कृषकों को जीरा एवं ईसबगोल में मोसम की विपरित परिस्थितियों के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के लिए इनके साथ सरसों की बुवाई करने की सलाह दी तथा यह भी बताया कि गत पांच वर्षो में सरसों का क्षेत्रफल 14600 हैक्टेयर था जो रबी 2021-22 में बढ़कर 64000 हैक्टेयर हो गया। साथ ही सरसों की उत्पादकता भी 14 क्विंटल/हैक्टेयर से अधिक रही जो जीरा एवं ईसबगोल से अधिक है।
उन्होंने बताया कि केवल डीएपी के उपर निर्भर नहीं रहे इसके विकल्प के रूप में एनपीके जो कि एक संतुलित उर्वरक है, का प्रयोग तथा डीएपी के एक बैग के स्थान पर तीन सिंगल सुपर फॉस्फेट के एवं यूरिया का एक बैग प्रयोग करें जिसमें फास्फोरस व नत्रजन की अधिक मात्रा के अतिरिक्त गंधक एवं केल्शियम भी मिलते है। रबी फसलों की बुवाई मुख्यतः दीपावली के उपरांत प्रारम्भ होगी तब तक आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जायेगी।
उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग की प्रमुख योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराया। परियोजना निदेशक आत्मा किशोरीलाल वर्मा द्वारा संचालित योजनाओं एवं सहायक निदेशक उद्यान सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने बागवानी मिशन एवं राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. विनय मोहन खत्री ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि विभाग द्वारा अधिकांश योजनाएं ऑनलाईन कर दी गई है तथा राज किसान सुविधा एप्प पर कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभाग की समस्त योजनाओं की समस्त जानकारी उपलबध है। जिला कलक्टर महोदय द्वारा उपस्थित सहभागियों को इसका उपयोग करने एवं समस्त अधिकारियों को ग्राम पंचायत तक इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये ताकि कृषकों को समस्त योजनाओं की जानकारी मिल सकें।
-0-






राजस्व दिवस 15 अक्टूबर को, तीस कार्मिकों का होगा सम्मान

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। शनिवार, 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस के उपलक्ष में जिले के राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलेक्टर लोकबंधु इन्हें सम्मानित करेंगे।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार ने बताया कि जिले के विभिन्न राजस्व कार्यालयो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिणधरी की तहसीलदार श्रीमति ममता लहुआ, पटवारी फौजुराम मीणा व प्रकाश धतरवाल, शिव उपखण्ड अन्तर्गत तहसील शिव के पटवारी देवीलाल, वरिष्ठ सहायक मीरे खान, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील रामसर के पटवारी कमलेश कुमार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सेड़वा के हीराराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील पचपदरा के तहसीलदार इमरान खान, राजस्व लेखाकार दिनेश कुमार, भू.अ.निरी. विरेन्द्रसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगाराम, तहसील कल्याणपुर के अतिरिक्त ऑफिस कानूनगों ईन्द्रसिंह, गडरारोड़ उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गडरारोड़ के पटवारी विक्रमसिंह, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, बाड़मेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाड़मेर के कनिष्ठ वीरसिंह, पटवारी रामाराम, तहसील बाड़मेर ग्रामीण के पटवारी हरीश रामपुरिया, वरिष्ठ पटवारी श्रीमति राजेश्वरी कुमारी, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिवाना सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविन्दसिंह, पटवारी अभयसिंह, तहसील समदड़ी के पटवारी विशनाराम, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बायतु के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार चौधरी, पटवारी तेजाराम सुथार, तहसील गिड़ा के भू.अ.निरी. नखताराम, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील धोरीमना के पटवारी कुम्भसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत तहसील चौहटन के कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह, भू.अ.निरी. भूराराम चौधरी, गुड़ामालानी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गुड़ामालानी के भू.अ.निरी. मेघाराम, वरिष्ठ पटवारी हिरकनराम तथा जिला कार्यालय की राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयप्रकाश गौड़ शामिल है।
-0-

गांधी दर्शन सिद्धांत से आगे जाकर बनी जीवन पद्धति

गांधीजी के आदर्शों को आमजन तक पहुंचाने के लिए होगा प्रशिक्षण

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
  इस अवसर पर निदेशक शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने के लिए आगामी माह में गांधी दशर्न परक्षिण का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सदस्यों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कहीं।
    इस दौरान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि आज के समय में गांधी जी की सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल कर सभी समस्याओ का समाधान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार गांधीजी के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के सिद्धांत के अनुरूप अपनी नीतियों और योजनाओ का संचालन कर रही है ताकि गांव और गरीब का कल्याण हो सके।
  इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के सभी कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ आयोजित किए गए। इसी कड़ी में आगामी गांधी दर्शन प्रशिक्षण भी पूरी तैयारी के साथ आयोजित किया जाएगा ताकि इसका अधिकतम लाभ लोगों को मिल सके।
      इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि सत्य के साथ प्रयोग को सभी को पढकर सीख लेनी चाहिए। वही नगर परिषद सभापति दीपक माली ने वर्तमान में गांधीजी के सिद्धांत की प्रासंगिकता से अवगत कराया।
  बैठक में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महावीर बोहरा एवं सहसंयोजक अमित बोहरा ने कहा कि प्रकोष्ठ के सदस्यों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन एवं पात्र व्यक्ति के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है।
    इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव शृंखला के तहत जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।    
  बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार समेत गांधी दर्शन समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
  इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से जिला कलक्टर लोक बंधु को गांधी साहित्य भेंट किया।
-0-











गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022

प्रभारी सचिव ने की आवश्यक सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए - मीणा

पंचायत पर पहुंचेंगे जिला स्तरीय अधिकारी, करेंगे योजनाओं का प्रचार-प्रसार
बाड़मेर, 13 अक्टूबर। जिले में बजट घोषणाओं के कार्य सर्वोपरि प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएंगे। साथ ही राज्य सरकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। यह निर्देश जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीणा ने गुरुवार को जिले में संचालित राज्य सरकार की सेवाओं और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में गुरुवार को प्रभारी सचिव और संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने जिले में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों, आवश्यक सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौजूद रहे।
    इस मौके पर प्रभारी सचिव मीणा ने कहा कि सभी विभाग उनसे संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की माइक्रो मॉनिटरिंग करते हुए इनके बेहतर परिणाम से लोगो को लाभान्वित करे। उन्होने प्रत्येक योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र व्यक्तियों तक फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए। मीणा ने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी खुद पंचायत स्तर तक जाएं तथा वहां पर न केवल अपने विभाग की योजनाओं एवं सेवाओं की समीक्षा करें अपितु राज्य सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओ का भी प्रचार प्रसार करें तथा इनसे आमजन को अवगत करवा कर उनका लाभ लेने का आह्वान करें।
उन्होने दीवाली के मध्येंजर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए अधिकाधिक सैम्पल लेने तथा मिलावटी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने को कहा।
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, निरोगी राजस्थान, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि विधवा पेंशन के साथ पालनहार योजना के लाभ भी मिले। उन्होने कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले हर व्यक्ति को निःशुल्क दवाईयों एवं निःशुल्क जांचों की सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने निजी अस्पतालों के क्लेम निरस्त होने के कारणों की विस्तृत जॉच करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी योजनाओ इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना और इंदिरा रसोई योजना की विस्तार से समीक्ष करते हुए इनके लाभ से नगरीय गरीब और कमोजर वर्ग को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही सभी अधिकारियों से माह में एक बार इंदिरा रसोई में भोजन करने का आग्रह भी किया।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन की प्रगति, सिलिकोसिक के प्रकरणों एवं मुख्यमंत्री दुर्घटना सहायता के प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति आदि की जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर अश्विनी पंवार, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी चंद्र शेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






बुधवार, 12 अक्तूबर 2022

गुड्डी एवं अरबाब को मुफ्त में मिली बिमारी से मुक्ति

 सफलता की कहानी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से मिल रही राहत
बाड़मेर, 12 अक्टूबर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हर रोज जिले के विभिन्न मरीजों को राहत मिल रही है। सरकारी के साथ ही गैर सरकारी अस्पतालों में मरीज लाभान्वित होकर बारम्बार राजस्थान सरकार का आभार जताते नहीं थकते।
    ऐसा ही मामला गंभीर रूप से बीमार हाजी अरबाब खान गाँव भोजारिया, चोह्टन जिनकी उम्र 85 वर्ष है, लम्बे समय से पेशाब की थेली में पथरी एवं प्रोस्टेट ग्रंथि भी बढ़ी हुई से बीमार थे, जिनका चिरंजीवी योजना के तहत अमर हॉस्पिटल में निःशुल्क ओपरेशन किया गया। इसका संभावित खर्चा 55 हजार था, लेकिन उसका उपचार योजना में निशुल्क हुआ।    
    इसी तरह रेडाना निवासी 25 वर्षीय गुड्डी के पिछले काफी दिनों से पित की थेली में पथरी थी, जिससे परिजन ईलाज में लगने वाले खर्चे से परेशान थे, क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण इतने रुपयों की व्यवस्था करना मुश्किल था। इसी दोरान गाँव की आशा एवं एएनएम् द्वारा जानकारी मिली कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क उपचार हो सकता है। इस पर परिजनों ने जागरूकता दिखाते हुए जनआधार कार्ड देकर चिरंजीवी में उपचार के लिए अमर होस्पिटल बाड़मेर में पूरा इलाज निशुल्क हुआ, ओपरेशन का खर्चा लगभग चालीस हजार था ।
  मरीज गुड्डी के भाई ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह वास्तव में जख्मों पर मरहम समान है। उन्होंने अस्पताल में मिली बेहतर सुविधा के लिए चिकित्सकों और योजना के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से सभी वंचित परिवारों को अपना पंजीकरण अवश्य करवाना चाहिए।
  अमर हॉस्पिटल के डॉ. भूराराम चोधरी ने बताया की हॉस्पिटल में प्रतिदिन 2 से 3 व्यक्तियों का एवं महीने में लगभग 50 से 60 व्यक्तियों का चिरंजीवी योजना के तहत निःशुल्क ईलाज किया जाता है।
जिले में ये हॉस्पीटल जुड़े
सीओआईईसी राकेश भाटी ने बताया कि जिले में सरकारी संस्थान 24 सीएचसी, 1 मेडिकल कोलेज बाड़मेर, एक जिला अस्पताल बालोतरा, उप जिला अस्पताल धोरीमन्ना व चोह्टन तथा निजी अस्पताल अमर हॉस्पिटल, अपेक्स हॉस्पिटल सिणधरी, अपोलो इएनटी हॉस्पिटल, बाबा रामदेव हॉस्पिटल बालोतरा, धन्वन्तरी हॉस्पिटल बाड़मेर, हितकारी हॉस्पिटल बालोतरा, जेके हॉस्पिटल सिणधरी, पालीवाल आई हॉस्पिटल, शांति हॉस्पिटल पादरू सिवाना, विश्नोई हॉस्पिटल बालोतरा, शांति मोहन हॉस्पिटल बाड़मेर योजना में शामिल है।
-0-

बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बैठक 14 अक्टूबर को

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बैठक प्रधान जेठीदेवी की अध्यक्षता मंे 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित होगी।

विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन होगा व पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, वर्ष 2022-23 के मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामान्य योजनान्तर्गत पंचायत समिति स्तर बीपीडीपी व वार्षिक कार्य योजना एवं ग्राम पंचायत स्तर कार्य योजना जीपीडीपी वर्ष 2022-23 व 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
-0-

बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक 14 अक्टूबर को

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। बाड़मेर पंचायत समिति की बैठक प्रधान पवन कंवर की अध्यक्षता मंे 14 अक्टूबर को प्रातः 11ः30 बजे पंचायत समिति के सभागार में आयोजित होगी।

विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि इस बैठक मंे गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन होगा व पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, वर्ष 2022-23 के मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं जीपीडीपी पंचायत समिति स्तर व ग्राम पंचायत स्तर कार्य योजना वर्ष 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
-0-

उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार 13 अक्टूबर को

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। अक्टूबर माह के दूसरे गुरूवार 13 अक्टूबर को जिले में सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित की जाएगी।

आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु मुख्य सचिव राजस्थान जयपुर द्वारा जारी त्रिस्तरीय जनसुनवाई के निर्देशों के मद्देनजर माह के द्वितीय गुरूवार 13 अक्टूबर को सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। आमजन अपनी परिवेदनाएं संबंधित पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव सेवा केन्द्र पर उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में प्रस्तुत कर त्वरित निस्तारण करवा सकेंगे। उक्त जन सुनवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अधिकाधिक संख्या में आमन्त्रित है।
-0-

प्रभारी सचिव मीणा गुरूवार 13 अक्टूबर को करेंगे योजनाओं की प्रगति समीक्षा

बाड़मेर, 12 अक्टूबर। जिले के प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर कैलाश चन्द मीणा गुरूवार 13 अक्टूबर को प्रातः 10ः30 बजे जिले में संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल से तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मय आवश्यक सूचनाओं के साथ अपने ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र से भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को उक्त बैठक में भाग लेना अनिवार्य है, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
-0-

मंगलवार, 11 अक्तूबर 2022

राजकीय पीजी कॉलेज मे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाडमेर तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय साइबर जागरुकता माह अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत मंगलवार को पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के सह आचार्य मुकेश जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया।

कार्यक्रम समन्वयक एवं विशेषज्ञ प्रशान्त जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नवीन साइबर अपराध सेक्सटोरशन, फिशिंग, स्मिशिंग, मीडिया संबंधी अपराध व इनसे सुरक्षा संबंधित तकनीकी ज्ञान तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अपराध होने पर 1930 टोल फ्री नंबर तथा cyybercrime.gov.in पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी बताई। रोशनलाल जैन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के आर्थिक, सामाजिक कारण तथा वित्तीय धोखाधड़ी जैसे एटीएम कार्ड स्किमिंग, क्यू आर कोड, सिम क्लोनिंग द्वारा होने वाली धोखाधड़ी के बारे मे व्याख्यान दिया। श्रीमती ममता चौधरी ने मल्टी फेक्टर ऑथेन्टिकेशन व पासवर्ड सिक्योरिटी मैनेजमेंट के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में राजकीय पीजी कॉलेज के सोहनराज परमार ने कार्यक्रम आयोजकों तथा अन्य सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने परिवार, क्षेत्र में साझा कर सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रवक्ता प्रियंका मीना ने पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई। एन.एन.एस. प्रभारी मुकेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम मे पीजी कॉलेज के सभी सह आचार्य गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
साइबर सुरक्षा कार्यक्रम आगामी दिनों मे भी शहर के अन्य विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों मे आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक साइबर जागरूकता का प्रसार हो।
-0-

हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए - राजपुरोहित

 अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस

बाड़मेर, 11 अक्टूबर। मंगलवार को 11 वे अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन स्थानिय अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडमेर के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वर्ष बालिकाओं में जेण्डर के आधार पर होने वाले भेदभाव शिक्षा तक पहुँच, पोषण, कानुनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव से सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव बाल विवाह जैसे अन्य मुद्दे पर लैंगिक समानता को बढ़ाने एवं जन समुदाय में जागरूकता हेतु इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए जिससे हम जेण्डर के आधार पर हो रहे भेदभाव को समाप्त कर सकते है। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा बालिका दिवस पर विचार रखे कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर विमला बिश्नोई में बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय प्रशासन, प्रचेता हरजीराम सहित बालिकाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड युनिसेफ के जोनल समन्वयक विकाससिंह रावत द्वारा किया गया।
-0-





सोमवार, 10 अक्तूबर 2022

इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन 12 को

बाड़मेर, 10 अक्टूबर। अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाईं कर्मचारी वर्ग के लाभार्थियों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने बाबत एक दिन का कैम्प 12 व 13 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जायेगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम के परियोजना प्रबन्धक पुखराज ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाईं कर्मचारी वर्ग के जिन व्यक्तियों ने ऋण हेतु इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत ऑन लाईन पोर्टल पर आवेदन किया है। आवेदनकर्ताओं को ऋण वितरण हेतु आवश्यक दस्तावेजों कमी पूर्ति के लिए 12 व 13 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से कार्यालय सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा में कैम्प का आयोजन किया जायेगा। बालोतरा नगर परिशद क्षेत्र के आवेदनकर्ता वांछित मूल दस्तावेज (जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जनआधार कार्ड, आधार कार्ड, स्वयं का पासपोट साइज एक फोटो, स्वघोशित आय प्रमाण, बैंक पास बुक की प्रति व 12 पोस्टेड चौक्स आदि) साथ लेकर हेतु उपस्थित होवें। आवेदकों के मूल दस्तावेजों की जॉंच व पूर्ति कराने के उपरान्त ऋण वितरण की कार्यवाही की जायेगी। इस कैम्प में अधिक से अधिक आवेदनकर्ता समय पर उपस्थित होकर ऋण हेतु अपनी पत्रावली की पूर्ति करावें।
-0-


चिरंजीवी मैराथन में उमड़ा युवाओ का हुजूम

स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ दौडे सैकड़ों युवा

स्कूल वर्ग में टीना और कॉलेज वर्ग में खुमाराम ने मारी बाजी
बाड़मेर, 10 अक्टूबर। स्वास्थ्य जागरूकता के संदेश के साथ साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार सवेरे चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने जोश के साथ भाग लिया।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार को प्रातः 7 बजे गांधी चौक से चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजराज ने बताया कि चिरंजीवी मैराथन में चिरंजीवी योजना का संदेश देने के लिए यह आयोजन रखा गया है, जिसमें तीन वर्ग रखें गए। स्कूल वर्ग, कॉलेज वर्ग और आमजन का वर्ग शामिल किए गए। इसमें सर्वाधिक भागीदारी कॉलेज वर्ग में रही।
यह चिरंजीवी मैराथन गाँधी चौक से आरंभ होकर रेलवे स्टेशन, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद सर्किल होते हुए नेहरू नगर फ्लाई ओवर होते हुए आदर्श स्टेडियम में समाप्त हुई।
मैराथन में विजेता रहे प्रतिभागियों को विजेताओं को 2100 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में स्कूल वर्ग में टीना, कालेज वर्ग में खुमाराम एवं आमजन वर्ग में इमियो विजेता रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को सोमवार सायं कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पुरस्कार वितरित किए। महिला वर्ग में प्रथम सुमन सारण, द्वितीय पुष्पा एवं तृतीय भगवती रही। वही पुरुष वर्ग में हरिराम चौधरी प्रथम, स्वरूप सिंह द्वितीय एवं मगसिंह तृतीय स्थान पर रहे।
मैराथन दौड़ में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के लिए नगर परिषद की तरफ से टी शर्ट, अमर हॉस्पिटल की तरफ से कैप एवं मारूति डेयरी की तरफ से दूध एवं फल वितरित किए गए। इस दौरान पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।
-0-














लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...