सोमवार, 2 सितंबर 2019

स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरीःकच्छवाहा

विधिक जागरूकता के लिए जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

बाड़मेर, 02 सितंबर। स्वस्थ जीवन के लिए खेलकूद जरूरी है। बाड़मेर जिले का नाम शहीदांे, सैनिकांे तथा तेल उत्पादन को लेकर सुर्खियांे मंे रहता है। होनहार खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश एवं देश मंे बाड़मेर जिले का नाम रोशन करें। विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने सोमवार को आदर्श स्टेडियम मंे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताआंे के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही। 
जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने कहा कि मौजूदा समय मंे अभिभावकांे का जोर अक्सर अच्छे मार्क्स लाने पर रहता है। लेकिन अध्ययन के साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है। इसके जरिए अध्ययन के प्रति एकाग्रता विकसित होती है। कच्छवाहा ने कहा कि विद्यार्थी खेल गतिविधियांे मंे सक्रिय भागीदारी निभाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण एवं पोलीथिन की रोकथाम मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताआंे मंे हार-जीत होती रहती है। इसको लेकर किसी तरह का अफसोस नहीं करें। उन्हांेने खिलाडि़यांे से नियमांे की पालना करते हुए खेलने की अपील की। इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने ध्वजारोहण के जरिए खेलकूद प्रतियोगिताआंे का शुभारंभ किया। उन्हांेने मार्चपास्ट को सलामी दी। शुभारंभ समारोह मंे जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी गुलाबसिंह राठौड़ ने खिलाडि़यांे को मशाल देकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान ने खेलकूद प्रतियोगिताआंे के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक नागरिक विधिक जानकारी एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए विधिक सेवा समिति का गठन किया गया है। इसके जरिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। उन्हांेने श्रमिक कल्याण के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाआंे तथा विधिक प्रावधानांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताआंे के संयोजक मोहनलाल जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिताआंे मंे 17 पंचायत समितियांे के 491 छात्र एवं 270 छात्राएं भाग ले रहे है। उन्हांेने इस आयोजन मंे सहयोग के लिए सबका आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. रामेश्वरी चौधरी ने प्रतियोगिताआंे के आयोजन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। शुभारंभ समारोह के दौरान विभिन्न विद्यालयांे के विद्यार्थियांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के जरिए पर्यावरण संरक्षण, पोलीथिन की रोकथाम का संदेश दिया। आदर्श स्टेडियम मंे सोमवार को खो-खो, कबडडी, फूटबाल समेत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताआंे के मुकाबले हुए। जिला विविध सेवा प्राधिकरण के सचिव अजीज खान ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी संभाग तथा संभाग स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रॉज मेडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।


आंगनवाली केन्द्रों में कार्ययोजना बनाकर पौधारोपण के निर्देश

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा 


बाड़मेर, 2 सितंबर। जिले में पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने वर्षा ऋतु के मध्यनजर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चौधरी को जिले में सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर कार्ययोजना बनाकर शीध्र पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हैण्डपम्प एवं टयुबवेल खुदाई कार्य की प्रगति कीे जानकारी ली। अधीक्षण अभियंता हेमन्त चौधरी ने बताया कि 101 हैण्डपम्प खोदे जा चुके है, जिसमें से 82 कमीशण्ड किए जा चुके है। इसी तरह 94 टयुबवेल खोदे जाकर 82 कमीशण्ड किए गए है। उन्होंने डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट से विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन की जानकारी ली तथा बकाया बकाया विद्युत कनेक्शन शीध्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत मे कार्य चल रहा है, उस ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के बाद दूसरी ग्राम पंचायत का कार्य शुरू करें। इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त टीमें लगाकर कार्य शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बकाया कृषि कनेक्शन एवं पेयजल योजनाओं के कनेक्शन शीध्र करवाने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने बरसात के मौसम के मध्यनजर रसद विभाग के अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं तथा केरोसीन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को कोषाधिकारी से सम्पर्क कर 18 से 45 वर्ष तक की विधवा महिला पेंशनर की सूची प्राप्त कर जिन विधवा महिला पेंशनर के बच्चे स्कूल जाते है तथा पालनहार योजना से वंचित है, ऐसे बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं, प्रभारी सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की जाकर लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, उप निदेशक कृषि विस्तार किशोरीलाल वर्मा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अधिशाषी अभियन्ता महावीर बोहरा समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स की भर्ती के लिए गडरारोड़ मंे शिविर 3 सितंबर को


बाड़मेर, 01 सितंबर। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण एवं शहरी युवाओं की सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर्स के पद पर कैंपस प्लेसमेंट शिविर के जरिए भर्ती की जाएगी।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि 3 सितंबर को पंचायत समिति गडरारोड़, 4 को गिडा, 5 को धोरीमन्ना, 6 को धनाऊ में कैंपस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों का भर्ती स्थल पर पंजीकरण करने के साथ दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। उनके मुताबिक सोमवार को बाड़मेर पंचायत समिति मंे आयोजित शिविर के दौरान अभ्यर्थियांे का चयन किया गया।

मंगलवार को 15 ग्राम पंचायतांे में लगेंगे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर

बाड़मेर, 2 सितम्बर। बाड़मेर जिले में मंगलवार को 15 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शविरांे का आयोजन होगा। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मंगलवार 3 सितंबर को चौहटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत गुमाने का तला, सिवाना में इन्द्राणा, शिव में मुगेरिया, बालोतरा मंे जानीयाना, बायतू मंे खींपर, बाड़मेर मंे बलाऊ, कपूरडी, धोरीमना में बूठ जेतमाल, सिणधरी मंे डंडाली, सेड़वा में सोनडी, धनाऊ में नेतराड, गुड़ामालानी मंे डेडावास जागीर, गिड़ा में खोखसर पश्चिम, गडरारोड़ मंे रोहिडाला, समदडी में ढीढस, एवं कल्याणपुर में धडोई चारणान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

मिशन ईको बप्पा मोरया, खूद जियो औरों को भी जीने दो

जिला कलक्टर को गणेश प्रतिमा भेंटकर दी मिशन इको बप्पा मोरया की जानकारी


बाड़मेर, 02 सितंबर। हमारे यहां धर्म ‘खुद जियो औरों को भी जीने दो’ का सन्देश  देता हैं। इसलिए हर त्यौहार हमें पर्यावरण को उम्दा बनाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए।  द मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता  को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्वनिर्मित खूबसूरत माटी की गणेश जी की प्रतिमा भेंट की और अपने मिशन इको बप्पा मोरया की जानकारी दी।
द मॉडर्न स्कूल की विद्यार्थी पूर्वा और तेजस्विनी जैन ने कोऑर्डिनेटर रमा चम्पावत तथा नेमाराम भार्गव के साथ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को हेनरी एबे की एक कविता भी भेंट की। उन्हांेने बताया कि पूरे स्कूल के बच्चे इस अभियान से जुड़कर पूरे शहर जन जाग्रति का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बच्चों की गणपति पुलिस  टुकड़ी भी तैयार की गई है जो जगह-जगह जाकर लोगों को मिट्टी के गणेश का प्रयोग करने और जसदेर नाडी को बचाने तथा पर्यावरण  बेहतर बनाने का सन्देश देगी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें हर संभव प्रयास करने चाहिए। इन बच्चों के अलग अलग दलों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, बीएसफ उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ,जसाई मंे सैन्य अधिकारी कर्नल भोंसले से मुलाकात की। इस दौरान विद्यार्थियांे का संदेश था कि पर्यावरण को शुद्ध रखें और पौधारोपण को बढ़ावा दें। इस गणेश प्रतिमा के मूल में तुलसी एवं अन्य वातावरण के लिए अनुकूल पौधों के बीज थे। जो इस प्रतिमा के विसर्जन पर स्वतः ही अंकुरित होकर हरियाली और खुशहाली को बढ़ाएंगे।


गोलियार ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण

बाड़मेर, 02 सितंबर। गोलियार ग्राम पंचायत के नवनिर्मित भवन का सोमवार को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने किया। इस दौरान महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी देते हुए कहा कि शिविरांे मंे आमजन के अधिकाधिक कार्य संपादित करते हुए लाभांवित किया जाए। उन्हांेने आमजन की परिवेदनाएं सुनने के साथ विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन उपखंड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, पूर्व मंत्री गफूर अहमद, हिन्दूसिंह राठौड़ समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...