शुक्रवार, 29 मई 2020

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे


कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा करेंगे
बाड़मेर, 29 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे चिकित्सालय के निरीक्षण सहित कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी शनिवार 30 मई को प्रातः 10 बजे बालोतरा में चिकित्सालय तथा कोविड-19 मरीजों के आइसोलेट केन्द्र का जायजा लेंगे। इसके पश्चात् वे सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् चौधरी चिकित्सालय एवं कोविड-19 आइसोलेट केन्द्र का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे। चौधरी रविवार 31 मई को बाडमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम बालोतरा में करेंगे।
-0-

जून माह में 25 हजार किसानों को उपज रहन ऋण योजना से जोड़ने का लक्ष्य


फसल रहन ऋण के लिए 5500 ग्राम सेवा सहकारी समितियां को दी पात्रता
योजना से जुड़ी समितियों के लिए प्रोत्साहन स्कीम लायी जायेगी
राज्य में 1 जून से उपज रहन ऋण योजना का होगा शुभारम्भ

बाड़मेर, 29 मई। प्रदेश में 1 जून से शुरू हो रही उपज रहन ऋण योजना के तहत जून माह में  राज्य के 25 हजार किसानों को जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों के उपज बेचान से जुड़े हितों की सुरक्षा सम्भव हो सकेगी। योजना में पात्र समितियों का दायरा बढ़ाकर इसे 5500 से अधिक किया गया है ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके।
3 प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा रहन ऋणप्रमुख शासन सचिव कृषि,नरेश पाल गंगवार ने शुक्रवार को पंत कृषि भवन में उपज रहन ऋण योजना, फसली ऋण वितरण एवं अन्य संबंधित बिन्दुओं पर जिलों में पदस्थापित सहकारिता के अधिकारियों एवं व्यवस्थापकों को विडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि लघु एवं सीमान्त किसानों को 1.50 लाख रूपये एवं बड़े किसानों को 3 लाख रूपये रहन ऋण के रूप में  देने के लिए योजना जारी की है। इसमें किसान को उसकी उपज का 70 प्रतिशत ऋण मिलेगा। किसान बाजार में अच्छे भाव आने पर अपनी फसल को बेच सकता है। यह योजना किसान की तात्कालिक वित्तीय आवष्यकता को पूरी करने तथा कम दामों में फसल बेचने की मजबूरी में मददगार साबित होगी।
कार्मिकों के लिए आयेगी प्रोत्साहन स्कीमप्रमुख शासन सचिव ने कहा कि राजस्थान की यह योजना भारत में सबसे कम ब्याज दर 3 प्रतिशत पर किसान को रहन ऋण देने की विषेष पहल है। जो किसानों एवं समितियों की आय में वृद्धि करेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सहकारी समितियां अपने आस-पास के गोदामों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक किसानों को उपज रहन ऋण देकर उनकी तात्कालिक आवश्यकताओ को पूरा करने में मदद करें। योजना में अच्छे कार्य करने वाली समितियों के कार्मिकों के लिए शीघ्र ही एपेक्स बैंक द्वारा प्रोत्साहन स्कीम जारी की जायेगी।
4.44 लाख मै.टन सरसों एवं चना की हुई खरीदश्री गंगवार ने कहा कि कोविड-19 महामारी में केवीएसएस एवं जीएसएस घोषित गौण मण्डियां बहुत अच्छे से कार्य कर रही है और 427 गौण मण्डियां ओपरेशनल होकर किसानों को अपने खेत के नजदीक ही उपज बेचान की सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीद में जीएसएस को जोड़ने से किसानों को अपने नजदीकी उपज बेचान की सुविधा मिलने से खरीद कार्य में गति आयी है। जो खरीद पहले 58 दिन में होती थी, आज वह 26 दिन में ही पूरी हो रही है तथा किसानों के खाते में तीन से चार दिन में भुगतान भी हो रहा है। 27 मई तक 1 लाख 76 हजार 434 किसानों से 4 लाख 44 हजार 628 मै.टन सरसों एवं चना की खरीद हो चुकी है, जिसकी राषि 2 हजार 64 करोड़ रूपये है। इसमें से 1 हजार 723 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को हो चुका है।
4295 करोड़ रूपये फसली ऋण का हुआ वितरणउन्होनें कहा कि राज्य के 13 लाख 18 हजार 177 किसानों को 4 हजार 295 करोड़ रूपये का सहकारी फसली ऋण का वितरण हो चुका है। उन्होंने भरतपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, बारां एवं जालौर जिलों में ऋण वितरण की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संबंधित जिले इस कार्य में गति लाये और शीघ्र फसली ऋण वितरण करे।
श्री गंगवार ने कहा कि हमारी मंशा है कि ग्राम सेवा सहकारी समिति को किसान की समस्या समाधान एवं सुविधाओं के लिए सिंगल विड़ों के रूप में विकसित किया जाये।
वी.सी. के दौरान अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रथम) श्रीमती रश्मि गुप्ता, मार्केटिंग बोर्ड के निदेशक श्री ताराचन्द मीणा, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (द्वितीय) श्री जी.एल. स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंकिंग) श्री भोमाराम ने भी संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की।
-0-

अनुमोदित दरों पर पेयजल परिवहन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित


बाडमेर, 29 मई। जलदाय विभाग के नगर खण्ड बाडमेर में पेयजल योजनाओं से जुड़े अभावग्रस्त गांवों एवं ढाणियों में विभागीय गाईड लाईन एवं जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) द्वारा अनुमोदित दरों पर निजी टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन के लिए इच्छुक व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्था, फर्म, सामाजिक संगठन एवं ग्राम पंचायतों को आमन्त्रित किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभि. विभाग नगर खण्ड बाडमेर के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि पेयजल परिवहन कार्य करने वालों को स्वीकृत दरों के अनुसार भुगतान किया जाएगा।
-0-

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 शुक्रवार को उल्लंघन पर 9000 रूपये की वसूली


बाड़मेर, 29 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 32 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 लोगों से 400, चौहटन में 1 व्यक्ति से 200, सेडवा में 3 लोगों से 800, शिव में 17 लोगों से 5800, रामसर में 1 व्यक्ति से 200, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 2 लोगों से 400 एवं सिवाना में 2 लोगों से 400 को मिलाकर कुल 32 लोगों से 9000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 593 लोगों से कुल 1,40,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

प्रवासियों की आवाजाही जारी अब तक कुल 55948 प्रवासियों का आगमन वहीं 10052 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 29 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले में कुल 531 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 57 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में शुक्रवार को गुजरात से 318, महाराष्ट्र से 37, उतरप्रदेश से 32, मध्यप्रदेश से 5, आन्ध्रप्रदेश से 7, दिल्ली से 11, कर्नाटक से 74, हरियाणा से 4, बिहार से 3, तमिलनाडु से 6, तेलंगाना से 11, पश्चिमी बंगाल से 3, केरल से 9, दमन द्वीप से 1, गोवा से 8 एवं जम्मू से 2 को मिलाकर कुल 531 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 55948 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लिए 7, महाराष्ट्र के लिए 3, हरियाणा के लिए 5, गुजरात के लिए 39 एवं दिल्ली के लिए 3 को मिलाकर कुल 57 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 10052 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

प्रवासियों को खाद्यान्न सहायता को लॉनलाईन पंजीयन कल तक


बाडमेर, 29 मई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न तथा कुल 37 अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे से संबंधित कार्य हेतु अन्तिम दिनांक 31मई, 2020 निर्धारित की गई है।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि उपरोक्त सर्वे का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में आपदा प्रबन्धन हेतु गठिन ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप एवं बीएलओ के माध्यम से तथा शहरी क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रवासी व्यक्ति, अन्य विशेष श्रेणी के परिवार अपने मोबाईल पर गुगल प्ले स्टोर से ई-मित्र नामक मोबाईल एप को इन्टॉल कर अथवा ई मित्र क्योस्क के माध्यम से भी अपना रजिस्टेªशन करवा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त रजिस्टेªशन 31 मई, 2020 रात्रि 12 बजे तक ही किया जा सकता है। इसके उपरान्त ई मित्रध्मोबाईल एप्प पर पंजीयन की सुविधा बन्द हो जाएगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त खाद्यान्न सहायता का लाभ उन्ही परिवारों को देय होगा जो पूर्व में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित नहीं है।
-0-

अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण नियम 62 प्रकरणों में 76 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 29 मई। जिले में अनुसूचित जाति, जन जाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 एवं संशोधित नियम 2016 के अन्तर्गत पीड़ित व्यक्तियों को देय आर्थिक सहायता के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के  ऑनलाईन पोर्टल प्राप्त  चालान के 62 विभिन्न प्रकरणों में  76 लाख 6 हजार दो सौ पचास रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि धोलानाडा निवासी ठाकराराम पुत्र गोकलाराम मेघवाल को चालान स्तर पर पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार खडीन निवासी गुसाईराम पुत्र मांगाराम मेघवाल, लोलावा निवासी लक्ष्मण पुत्र नथीराम भील, जटियों का वास निवासी रेशमी पत्नी शम्भूराम जटिया, सियाणी निवासी हरीराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल, रामनगर निवासी गोविन्द कुमार पुत्र शंकराराम मेघवाल, नवातला जेतमाल निवासी नाथूराम पुत्र मलुकाराम मेघवाल, नवातला जेतमाल निवासी गिरधारीराम पुत्र दयाराम भील, अरठा निवासी इन्द्राराम पुत्र सुखाराम मेघवाल, पाबूसरी निवासी रतनाराम पुत्र उकाराम, सियाणी निवासी सवाईराम पुत्र परागाराम गर्ग, जगाराम पुत्र नखताराम मेघवाल, नखताराम पुत्र दयालाराम मेघवाल एवं जोगाराम पुत्र उकाराम गर्ग, नवातला जेतमाल निवासी सुमार राम पुत्र अनुपाराम मेघवाल, सणाउ निवासी नाथूराम पुत्र लक्ष्मणराम गुरडा गर्ग, राजीव नगर निवासी मांगीलाल पुत्र तिलाराम मेघवाल, जाखडों निवासी हेमीदेवी पत्नी भोमाराम मेघवाल एवं रेखाराम पुत्र मोतीराम मेघवाल, आसाडी निवासी धुड़ी देवी पत्नि कोजाराम मेघवाल, राणासर खुर्द निवासी लाछी देवी पुत्री विशनाराम भील, भोजारिया निवासी चतरी देवी पत्नी कुचटाराम मेघवाल एवं जैसिन्धर निवासी हेमीदेवी पत्नी सवाईराम गरूडा को पचास-पचास हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि भोजारिया निवासी चेनाराम पुत्र सीधाराम मेघवाल को चालान स्तर पर एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार महाबार निवासी जीतू पुत्र लुणाराम मेघवाल, सनाउ निवासी गोरखाराम पुत्र ईशराराम भील, जटियों का पुराना वास निवासी अक्षय कुमार पुत्र दिलीप कुमार जटिया, भोजारिया निवासी पीराराम पुत्र रायधनराम मेघवाल, शास्त्रीनगर निवासी कैलाश पुत्र किशनलाल जटिया, खेजडियाली नाडी सियाणी निवासी देवाराम पुत्र गुलाराम मेघवाल, सुभाषनगर चाडी निवासी आसूराम पुत्र भंवराराम भील, तालसर निवासी ढेली देवी पत्नी रूगाराम मेघवाल, मिये का तला निवासी रमेश पुत्र आरबराम मेघवाल, लापला कोसरिया निवासी गोसाईराम पुत्र डुगराराम मेघवाल, खडीन निवासी मुलाराम पुत्र भीखाराम मेघवाल, खबडाला निवासी मोहनराम पुत्र उतमाराम मेघवाल, रोहियों की बस्ती निवासी जोधाराम पुत्र अजीमराम भील, धारासर निवासी वालाराम पुत्र भारूराम मेघवाल, रामसर आगोर निवासी मुकाराम पुत्र गेमराराम भील, बलाउ निवासी वेदाराम पुत्र जीवणाराम मेघवाल, राणासर खुर्द निवासी हुरमी देवी पत्नी पारागाराम मेघवाल, धैतालर सवाउ निवासी देवाराम पुत्र पोलाराम मेघवाल, लाखेटा निवासी कानको देवी पत्नी लक्ष्मणराम भील, हाथमा निवासी जोगाराम पुत्र चम्पाराम मेघवाल, देदडियार निवासी उदाराम पुत्र होथीराम मेघवाल, लाम्बड़ा निवासी मासिंगाराम पुत्र मीरखाराम भील, मोरीयानाडा जूनामीठाखेडा निवासी मांगीलाल पुत्र उदाराम मेघवाल एवं कमलादेवी पत्नी मांगीलाल मेघवाल, देवनगर मजल निवासी धनकी देवी पत्नी वेलाराम भील, खूटाणी निवासी जोगाराम पुत्र हडमानाराम मेघवाल एवं चेतरोडी निवासी अन्नुदेवी पत्नी नेमाराम मेघवाल को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि चुरू निवासी कौशल्या देवी पुत्री महावीर प्रसाद डोली को चालान स्तर पर दो लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार कंलिगा होटल के सामने बालोतरा निवासी गीतादेवी पत्नी फरसाराम मेघवाल, लुणू खुर्द निवासी समदादेवी पत्नी टिलाराम भील, गुमाने का तला निवासी इन्द्रादेवी पत्नी सुमारराम मेघवाल एवं नेनूदेवी पत्नी श्रवणराम मेघवाल, सियानी निवासी पेमाराम पुत्र तुलछाराम मेघवाल, उण्डखा निवासी चेतनराम पुत्र कुचटाराम मेघवाल, बिसाणिया निवासी उम्मेदी देवी पत्नी गोगाराम मेघवाल, ईशरोल निवासी शान्ति पत्नी बाबूलाल मेघवाल, हेमावास निवासी कबु देवी पत्नी रामाराम मेघवाल, चाडार बाकलसर निवासी सुशिला पत्नी अमराराम मेघवाल, चिरडिया निवासी भेराराम पुत्र छगनाराम भील, बागावास निवासी पेमू पुत्र नेमाराम निम्बाराम गवारिया, आदर्श ढुंढा निवासी प्रेमाराम पुत्र जयराम मेघवाल एवं भाटाला निवासी वेहनाराम पुत्र केसाराम मेघवाल को दो-दो लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि कलरों का तला निवासी लेहरी पत्नी लीलाराम पुत्र कृष्णराम मेघवाल को 206250रूपये तथा पुराना पावरहाउस के पीछे निवासी लीला पुत्री सीधाराम मोची, निर्मला पुत्री गोमदाराम मोची एवं वर्षा पुत्री सीधाराम मोची को एक-एक लाख रूपये तथा लक्ष्मण पुत्र गोमदाराम मोची, रमेश कुमार पुत्र सीधाराम मोची एवं जयप्रकाश पुत्र सीधाराम मोची को पचास-पचास रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी ने किए 900 वीटीएम किट भेट


बाडमेर, 28 मई। तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिला चिकित्सालय को कोविड-19 जॉच के लिए गुरूवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया की उपस्थिति मेें 900 वी.टी.एम. किट भेट किए गए।
कोरोना जैसी महामारी में तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिले में सामाजिक सरोकार का निवर्हन करते हुए जागरूकता एवं बचाव हेतु काफी प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत केयर्न के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर अविनाश रावल एवं सीएमओ डॉ. संबासिव राव द्वारा कोविड-19 जॉच के लिए जिला चिकित्सालय को 900 वी.टी.एम. किट, मास्क, सेनेटाईजर एवं ग्लाव्ज भेट किए।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के इस सामाजिक सरोकार के तहत भगीदारी की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई की भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, पुष्पेंद्र पारिख, भंवर सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
-0-


प्रवासियों की आवाजाही जारी अब तक 55417 प्रवासी आये, वहीं 9995 ने किया प्रस्थान


बाड़मेर, 28 मई। लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को जिले में कुल 686 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 140 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में गुरूवार को गुजरात से 517, महाराष्ट्र से 69, उतरप्रदेश से 13, मध्यप्रदेश से 17, आन्ध्रप्रदेश से 6, दिल्ली से 2, कर्नाटक से 17, हरियाणा से 1, बिहार से 2, तमिलनाडु से 2, तेलंगाना से 5, असम से 6, पश्चिम बंगाल से 6, केरल से 4, दमन द्वीप से 1, गोवा से 10 एवं झारखण्ड से 2 को मिलाकर कुल 686 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 55417 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से गुरूवार को उत्तर प्रदेश के लिए 4, बिहार के लिए 50, गुजरात के लिए 22, उतराखण्ड के लिए 47 एवं तेलंगाना के लिए 17 को मिलाकर कुल 140 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 9995 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चौक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन के क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता हेतु परिवारों का सर्वे 31 तक पूर्ण कराने के निर्देश


बाडमेर, 28 मई। प्रवासी व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता तथा अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे संबंधी कार्य 31 मई, 2020 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए है।
जिला कलक्टर (रसद) विश्राम मीणा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा को निर्देशित किया है कि वे सर्वे संबंधित कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि सर्वे के लिए ई-मित्र एवं मोबाईल ऐप पर पंजीयन की ऑनलाईन सुविधा 31 मई, 2020 को रात्रि 12.00 बजे बन्द हो जाएगी।
-0-

राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली के पारित आदेश के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 2 जून को बालोतरा में


बाडमेर, 28 मई। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा ऑरिजनल एप्लीकेशन नम्बर 202/2016 बालोतरा टेक्सटाईल हैण्ड प्रोसेर्स एसोसिएशन बनाम राजस्थान स्टेट पोल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड में पारित आदेश दिनांक 6-3-2019 की पालना के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर विश्राम कीणा की अध्यक्षता में 2 जून को प्रातः 11 बजे उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में निर्धारित की गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा उक्त प्रकरण में दिनांक 6-3-2019 को पारित आदेश के पेज संख्या 50 से 59 में प्रदत्त निर्देशों की पूर्ण पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

वालियाना में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित


बाड़मेर, 28 मई। सिवाना तहसील के राजस्व गांव वालियाना को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में सिवाना तहसील के सिणेर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव वालियाना में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। उपखण्ड अधिकारी सिवाना से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 27 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...