गुरुवार, 9 अगस्त 2018

ग्राम सभाआंे मंे मतदाता सूचियांे का पठन करने के निर्देश


समस्त विधानसभा क्षेत्र में 11 एवं 18 अगस्त को होगा ग्राम सभाओ का आयोजन

                बाड़मेर, 09 अगस्त। बाड़मेर जिले के विधानसभा क्षेत्रांे मंे 11 एवं 18 अगस्त को समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर वार्ड सभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों के नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने आदि का कार्य किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2018 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2018 निर्धारित किया गया हैं। इसके तहत मतदाता सूचियांे का प्रकाशन 31 जुलाई 2018 को किया गया हैं। साथ ही अन्तिम प्रकाशन 27 सितंबर को किया जाएगा। उनके मुताबिक मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधित करने, मृत, स्थानान्तरित,दोहरी प्रविष्ठि मतदाताओं के नाम हटाने, दिव्यांग व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 11 एवं 18 अगस्त शनिवार को आयोजित ग्राम एवं वार्ड सभाओं में मतदाता सूचियों का पठन एवं सत्यापन आदि का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम एवं वार्ड सभाओं में संबंधित एईआरओ, ग्रामसेवक, पटवारी, पर्यवेक्षक, शाला प्रधान, संबंधित ग्राम पंचायत के बीएलओ, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी आदि उपस्थित रहेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने संबंधित विकास अधिकारियांे को विशेष ग्राम सभाआंे का सफल आयोजन करवाने के निर्देश दिए है।

जन सुनवाई मंे सुनी आमजन की परिवेदनाएं


                बाड़मेर, 09 अगस्त। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। इस दौरान आमजन की ओर से 150 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई।
                जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जन सुनवाई के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान आमजन की ओर से पानी, बिजली, रास्ता खुलवाने, आदान-अनुदान का भुगतान दिलवाने,  मनरेगा का भुगतान दिलवाने, सड़क निर्माण करवाने, सरकारी भूमि एवं ओरण-गोचर से अतिक्रमण हटवाने समेत विभिन्न तरह की परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने संबंधित उपखंड अधिकारियांे एवं तहसीलदारांे को आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 14 अगस्त को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला मंे जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन की अधिकाधिक भागीदारी के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वक सुरेश कुमार दाधीच, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



टीडीएस कटौती के लिए अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने के निर्देश


                बाड़मेर, 09 अगस्त। वित्त विभाग एवं कोष एवं लेखा निदेशालय के निर्देशानुसार जीएसटी के तहत टीडीएस कटौती के लिए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को आवश्यक रूप से पंजीयन करवाया जाना है।
                जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि टीडीएस की कटौती के लिए समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निर्देशित करने के उपरान्त भी कई आहरण एवं वितरण अधिकारियों ने पंजीयन नहीं करवाया है। उन्हांेने बताया कि जीएसटी के तहत टीडीएस की कटौती करने की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। इससे पूर्व समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को टीडीएस टैक्स डेडयूक्टर के रूप में पंजीयन करवाया जाना जरूरी है। उनके मुताबिक समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को टीडीएस टैक्स डेडयूक्टर के रूप में पंजीयन करवाने जाने का प्रमाण-पत्र एवं स्क्रीन शॉट की प्रति माह अगस्त के वेतन विपत्र के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करने होंगे। इसके अभाव मंे विपत्र पारित करना संभव नहीं होगा।

विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 16 सितंबर को होगी आयोजित


कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2018

                बाड़मेर, 09 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ सहायक के पदों पर विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों की परीक्षा अब 16 सितंबर 2018 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में यह परीक्षा 12 अगस्त 2018 को आयोजित की जानी थी।
                राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. जाटावत ने बताया कि ऐसे विशेष योग्यजन अभ्यर्थी, जिन्होंने लिपिक ग्रेड-द्वितीय, कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए ‘‘विशेष योग्यजन श्रेणी में आवेदन किया हेै, उन्हें 12 अगस्त 2018 को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया पर किए जा रहे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करें। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित विज्ञप्ति में दी गई जानकारी को ही अधिकृत मानें एवं बोर्ड की वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन  करें।

राजस्थान गौरव यात्रा के लिए समुचित तैयारियां करने के निर्देश


                बाड़मेर, 09 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री की प्रस्तावित राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विभागीय अधिकारियांे की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलांे का दौरा करें। उन्हांेने कहा कि इसके लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियांे से संपर्क कर सभा स्थल एवं हैलीपेड के बारे मंे जानकारी ली जाए। उन्हांेने मुख्यमंत्री के बाड़मेर प्रवास के दौरान प्रस्तावित शिलान्यास, लोकार्पण किए जाने वाले कार्याें की सूची भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इसके लिए संबंधित अधिकारियांे को पूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल एवं चौहटन विधायक तरूणराय कागा ने प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियांे के बारे मंे जानकारी दी। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बालोतरा मंे सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें पर खर्च होंगे 300 करोड़


सिटी लेवल कमेटी की बैठक मंे आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण मंे वाले कार्याें पर विचार-विमर्श

                बाड़मेर, 09 अगस्त। आरयूआईडीपी की ओर बालोतरा शहर मंे चतुर्थ चरण के तहत सीवरेज एवं जलापूर्ति के कार्याें पर 300 करोड़ रूपए खर्च होंगे। आगामी दस साल तक इन कार्याें की देखरेख का जिम्मा संबंधित फर्म का रहेगा। इसकी डीपीआर तैयार करने के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।
                इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि इस योजना का क्रियान्वयन होने के बाद बालोतरा शहर मंे सीवरेज एवं जलापूर्ति की समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा। उन्हांेने बाड़मेर शहर से सटे हुए हाउसिंग बोर्ड के इलाके को डीपीआर मंे शामिल करने की बात कही। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चतुर्थ चरण के तहत होने वाले कार्याें एवं इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता मंे एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए। इस कमेटी मंे विभागीय अधिकारियांे को शामिल किया जाएगा। बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतनलाल खत्री ने कार्याें की गुणवत्ता के साथ औद्योगिक इकाइयांे से निकलने वाली पानी को सीवरेज लाइन मंे नहीं डाले, इसकी पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत जताई। इस दौरान आरयूआईडीपी के अधिकारियों एवं कंसलटेंट ने बालोतरा शहर में सीवरेज एवं वाटर सप्लाई के कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक मंे सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे ने बाड़मेर एवं बालोतरा मंे सीवरेज सिस्टम के सुधार के संबंध मंे सुझाव दिए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



मानव श्रृंखला मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाएं


सरहदी चार जिलांे मंे राष्ट्रीय एकता एवं देश भक्ति का संदेश देने के लिए पहली मर्तबा होगा विशेष आयोजन

                बाड़मेर, 09 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित हुई।
                इस दौरान राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि मानव श्रृंखला मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि आमजन उत्साह से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दें। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी के साथ सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे ने इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे को शामिल करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक मंे मानव श्रंृखला कार्यक्रम के बारे मंे जानकारी देते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मंे देश भक्ति का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसलमेर से सटे बाड़मेर जिले के बरियाड़ा गांव से लगाकर सर्किट हाउस तक मानव श्रंृखला बनाई जाएगी। उन्हांेने बताया कि मानव श्रृंखला में विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयांे के विद्यार्थियों के साथ एनसीसी, स्काउट गाइड, एनएसएस, पुलिस, बीएसएफ, सेना के जवान, विभागीय कार्मिकांे के साथ आमजन एवं विभिन्न संगठनांे से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे। मानव श्रृंखला के लिए निर्धारित स्थानांे पर प्रातः 11 बजे तक आवश्यक रूप से पहुंचना होगा। उन्हांेने बताया कि मानव श्रृंखला में शामिल नागरिकों के हाथों में तिरंगे होगें। इस दौरान रंगीन गुब्बारे, आकर्षक बैनर लगाये जायेगें। देश भक्ति के गीत एवं जगह-जगह कला जत्थों की ओर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे हेलीकाप्टर के जरिए मानव श्रंृखला का अवलोकन करेंगी। इस दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। जिला कलक्टर नकाते ने मानव श्रृंखला के लिए माइक्रो प्लानिंग करने के निर्देश दिए है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने अब तक की गई तैयारियांे एवं प्रस्तावित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केशरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सेना के प्रतिनिधि एम.एस.राना, सीमा सुरक्षा बल के विवेक ठाकुर, समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...