बुधवार, 17 नवंबर 2021

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 21 को

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की माह नवम्बर, 2021 की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में रविवार 21 नवम्बर को दोपहर 3 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां एवं निविदा/कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति, डीपीएमयू/आरएसए/थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, जिला कार्ययोजना के निर्माण एवं अनुमोदन, राजकीय विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्ययोजना समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

डेडावास जागीर शिविर में 58 ग्रामवासियों को पट्टे जारी

 डेंगू से बचाव को ग्रामीणों से सावचेत रहने की दी जानकारीें

बाड़मेर, 17 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों में आमजन के कार्यो का हाथो हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत डेडासर जागीर में आयोजित शिविर के दौरान 58 ग्रामवासियों को हाथों हाथ आबादी भूमि के पट्टंे जारी किए गए। उन्होने बताया कि शिविर में 52 जॉब कार्ड तथा 81 आवास स्वीकृत कर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया। साथ ही शिविर में कोर्ट केस के 7 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ग्रामवासियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी कराई जाकर अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। साथ ही डेंगू से बचाव के आवश्यक उपाय की जानकारी तथा कोविड टीकाकरण भी करवाया गया।
82 विद्यार्थियों को जन्म प्रमाण पत्र जारी
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान डेडावास जागीर की सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनके जन्म प्रमाण पत्र बने हुए नहीं थे उनमें 82 विद्यार्थियों के एक साथ जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए तथा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की ग्रामवासियों को जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के दौरान सरपंच राधा देवी, तहसीलदार बन्नाराम चौधरी, विकास अधिकारी आईदानराम साहू, गणेशाराम चौधरी समेत जनप्रतिनिधि एवं विभागीय कार्मिक उपस्थ्ति रहें।
-0-




चिरंजीवी मेगा शिविर दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक आयोजित होंगे

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत समिति मुख्यालय जहां पर सीएचसी व रेफरल चिकित्सालय है, वहां पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी मेगा शिविरों का आयोजन दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक आयोजन किया जाएगा। इन शिविरो में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाआंे से लाभान्वित किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडीकल बोर्ड एवं इसके अलावा दन्त रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं नैत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाये दंेगे। उन्होने बताया कि 03 दिसम्बर को सीएचसी बायतु, 08 को सीएचसी समदड़ी, 10 दिसम्बर को सीएचसी गिड़ा, 15 दिसम्बर को सीएचसी रामसर, 29 दिसम्बर को सीएचसी गडरारोड़, 31 दिसम्बर को सीएचसी चौहटन, 05 जनवरी,2022 को सीएचसी शिव, 12 जनवरी को सीएचसी धनाउ, 28 जनवरी को सीएचसी सिणधरी, 31 जनवरी को सीएचसी सेड़वा एवं सीएचसी पाटोदी, 02 फरवरी को सीएचसी धोरीमन्ना, 04 फरवरी को सीएचसी बायतु, 09 फरवरी को सीएचसी गुड़ामालानी, 11 फरवरी को सीएचसी चौहटन, 19 फरवरी को सीएचसी समदड़ी, 23 फरवरी को सीएचसी गडरारोड़, 24 फरवरी सीएचसी को गिड़ा, 25 फरवरी को सीएचसी कल्याणपुर, 26 फरवरी को सीएचसी सिवाना एवं सीएचसी रामसर, 28 फरवरी को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बालोतरा, 11 मार्च को सीएचसी धनाउ, 12 मार्च को सीएचसी सिवाना, 18 मार्च सीएचसी धोरीमन्ना, 22 मार्च सीएचसी पाटोदी, 25 मार्च सीएचसी सिणधरी एंव गुड़ामालानी, 26 मार्च को सीएचसी कल्याणपुर, 28 मार्च को सीएचसी सेड़वा, 29 मार्च को सीएचसी शिव, 30 मार्च को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बालोतरा में शिविर आयोजित हांेगे। सीएचसी कल्याणपुर, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर एवं बालोतरा में आयोजित शिविर में सिलिकोसिस प्रभावित क्षेत्र में न्यूमोकोनासिस प्रमाण पत्र जारी करने हेतु न्यूमोकोनोसिस बोर्ड भी उपलब्ध रहेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत जाखड़ों की ढाणी, रोहिला, बांटा, बुरहान का तला, हरसाणी, उमरलाई, मेघवालों की बस्ती एवं 19 नवम्बर रोली, चौहटन आगोर, पांधी का निवाण, कानासर, एड सिणधरी, रामसिंह, सोहड़ा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित हांेगे।
-0-

विवाह समारोह के दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना अनिवार्य उल्ल्ंधन पर होगा पचास हजार रूपये जुर्माना

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 11 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए विवाह संबंधी समारोह के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार यथा फेस मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनिटाईजेशन, दो गज की दूरी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला मजिस्टेªट लोक बंधु द्वारा संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 11 नवम्बर 2021 में दिये गये संशोधित निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि अधिसूचना की अनुसूची में विद्यमान क्रम संख्या 7 एवं 8 व उनकी प्रविष्टियों को प्रतिस्थापित किया गया है। क्रम संख्या 7 के अनुसार विवाह संबंधित समारोह बंद स्थान/खुले स्थान में आयोजन के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार यथा फेस मास्क का अनिवार्य उपयोग नहीं करने पर, सामाजिक दूरी नहीं बनाये जाने की स्थिति में, नो मॉस्क नो एन्ट्री की पालना नहीं करने पर, उक्त समारोह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों के उपयोग हेतु सुविधा के स्थान, रैलिंग, दरवाजों के हैण्डिल को नियमित रूप से सेनिटाईज नहीं करने पर 50000/- रूपये तथा क्रम संख्या 8 के अनुसार किसी भी विवाह स्थल यथा मैरिज गार्डन, होटल, सामुदायिक भवन, बारात-घर व धर्मशाला आदि के स्वामी, मैनेजर, अधिभोगी द्वारा विनियम 7 के उल्लंघन पर 50,000/- रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार उक्त अधिसूचना की अनुसूची में विद्यमान क्रम संख्या 1 के अनुसार कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक आयोजन यथा- राजनैतिक, खेलकूद संबंधी, मनोरंजन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह/त्यौहारों का आयोजन बन्द स्थान/खुले स्थान में आयोजन के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार यथा फेस मास्क का अनिवार्य उपयोग नहीं करने, सेनिटाईजेशन नहीं करने पर, सामाजिक दूरी नहीं बनाये जाने पर 10,000/- रूपये का जुर्माना निर्धारित किया गया है।
-0-

दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु शिविर 8 दिसम्बर से

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु जिले में दिव्यांगजन चिन्हिकरण शिविरों का आयोजन 8 दिसम्बर से किया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज ने बताया कि 8 एवं 9 दिसम्बर को जिला मुख्यालय बाडमेर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में तथा 10 एवं 11 दिसम्बर को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास आकडिया महादेव मंदिर के सामने बालोतरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में दिव्यांगजनों का आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरणों के लिए चिन्हिकरण तथा दूसरे चरण में चयनित दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरणों का वितरण किया जाएगा। दूसरे चरण की तिथियां अलग से प्रकाशित की जाएगी।
उन्होने बताया कि दिव्यांगजनों को शिविर में परीक्षण हेतु दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन/बीपीएल कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस) एवं एक फोटो साथ लाने होंगे।
-0-

टंकण गति परीक्षा के लिए 30 तक आवेदन जमा होंगे

 बाड़मेर, 17 नवम्बर। अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जिनकी नियुक्ति 31 दिसम्बर 2018 से पूर्व की है एवं अभी तक टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, उनकी कम्प्युटर पर टंकण गति परीक्षा जिला कलक्टर कार्यालय बाड़मेर में आगामी माह में आयोजित करवाई जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष परीक्षा आयोजन समिति ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि 31 दिसम्बर 2018 से पूर्व अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कनिष्ठ सहायक जिनके द्वारा अभी तक टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, वे कार्मिक अपने आवेदन पत्र कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों सहित 30 नवम्बर, 2021 तक जिला कलक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात् कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे।
-0-

गुरूवार को 11 एवं शुक्रवार को 7 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 17 नवम्बर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार 18 नवम्बर को 11 तथा शुक्रवार 19 नवम्बर को 7 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 18 एवं 19 नवम्बर को वार्ड संख्या 45 व 46 के लिए शिविर का आयोजन सरस्वती स्कूल के पास इन्दिरा नगर में किया जाएगा।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 18 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में बोला, बालोतरा में बिठूजा, कल्याणपुर में डोली राजगुरां, बायतु में खींपर, रामसर में तामलियार, सेडवा में सोमारड़ी, शिव में जुणेजों की बस्ती, सिणधरी में डंडाली, समदडी में भलरों का बाड़ा तथा चौहटन में चौहटन एवं ईशरोल ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किऐ जाएंगे।
शुक्रवार के शिविर
उन्होने बताया कि शुक्रवार 19 नवम्बर को बाडमेर पंचायत समिति में बाड़मेर आगोर, बालोतरा में माजीवाला, गिड़ा में कसूम्बला भाटियान, गडरारोड में खबड़ाला, शिव में गंूगा, सिवाना में सिणेर तथा धनाऊ में सारणों की ढाणी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 18 से 19 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 45 व 46 के लिए सरस्वती स्कूल के पास इन्दिरा नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया रामसर का कुआ शिविर का गहन निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान बना फलदायी

अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित करे- जैन
बाड़मेर, 17 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की रामसर का कुआ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का सघन निरीक्षण कर निष्पादित कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने अधिकाधिक लोगों को शिविरों से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविर के दौरान विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों को सक्रिय रहकर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में भाग लेकर अपने लम्बित कार्य का निस्तारण मौके पर ही कराने को कहा।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा पश्चात् कहा कि शिविरों में विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ पहुंचाया जाए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें। उन्होने प्री कैम्प के दौरान प्र्रभावी कार्ययोजना बनाई जाकर कार्यो को निष्पादित करने को कहा।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...