बुधवार, 8 जनवरी 2020

वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री विश्नोई गुरूवार को बाड़मेर के दौरे पर


बाड़मेर, 08 जनवरी। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान टिडडी प्रभावित क्षेत्रांे का निरीक्षण करने के साथ नर्मदा नहर मरम्मत कार्य का अवलोकन करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई गुरूवार को प्रातः 6 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय से रवाना होकर प्रातः 7.30 बजे सेड़वा पहुंचेंगे। जहां टिडडी प्रभावित क्षेत्रांे का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत राज्य मंत्री विश्नोई सेड़वा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर शाम 4 बजे रड़का, थराद पहुंचेंगे। जहां नर्मदा नहर मरम्मत कार्य का अवलोकन करेंगे।

सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी के संबंध में बैठक गुरुवार 9 जनवरी को


बाड़मेर, 8 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह 2020 के रन अप के लिए सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी संबंधित व्यवस्थाओं के लिए गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में गणतंत्र दिवस के दौरान सेना के टैंकों, हथियारों एवं सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन एवं स्थल चयन के बारे विचार विमर्श करने के साथ आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद आयुक्त, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

सूचना केन्द्र में चित्र प्रदर्शनी 10 जनवरी से, मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन


राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बाड़मेर, 8 जनवरी। जिले में राष्ट्रीय मतदान दिवस पर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने एक आदेश जारी कर दशम् राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने हेतु विभागवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। उन्होने बताया कि 10 एवं 11 जनवरी को सूचना केन्द्र बाड़मेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। उन्होने बताया कि 15 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालय बाडमेर एवं मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता एवं 20 जनवरी को राजकीय सी.बा.वि. माल गोदाम रोड़ बाडमेर में क्वीज प्रतियोतगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की जाएगी। 25 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि 25 जनवरी को दोपहर 1 बजे से मु.भी.छा. रा.सी.मा.वि. बाडमेर में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण 9 जनवरी से


पंचायत आम चुनाव-2020
बाड़मेर, 08 जनवरी। पंचायत आम चुनाव 2020 हेतु गठित मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रथम प्रशिक्षण 9 से 12 जनवरी तक राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय बाडमेर में प्रातः 9.30 से सायं 5.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को निर्धारित समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ राजस्थान पंचायतीराज निर्वाचन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

अनुज्ञापत्र धारियों को हथियार जमा करवाने की हिदायत


पंचायत आम चुनाव 2020
बाड़मेर, 8 जनवरी। जिले में पंचायत आम चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक तथा स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने अनुज्ञापत्रधारियों को उनके लाइसेंस सुदा हथियार संबंधित थाने में जमा कराने के निर्देश दिए है।  
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 के मध्यनजर रखते हुए मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के आपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्वक, स्वतंत्र, निष्पक्ष कर सकें तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के निर्णय अनुसार जिले मेें निवास कर रहे ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी जो न्यायालय के आदेश से जमानत पर रिहा हुये है। आपराधिक प्रवृति में लिप्त हिस्ट्रीशीटर्स एवं पूर्व में विशेष तौर पर चुनाव के दौरान दंगा फसाद, बलवा आदि में लिप्त रहे हों तथा जिनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही हुई हो को हथियार जमा कराने होंगे। साथ ही ऐसे समस्त शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी जो पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित कर सकते है, साम्प्रदायिक या कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशीन तथा अतिसंवेदनशाील स्थान पर रहते है, पूर्व में कभी भी पाबन्द हुये है एवं जिनके द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दौरान अशांति फैलाई जा सकती है तथा ऐसे शस्त्र अनुज्ञापत्रधारी जिनके विरूद्ध पूर्व में कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज है, जिसमें या तो बरी हो गये है या वर्तमान में प्रकरण पेण्डिंग नहीं है तो ऐसे आग्नेयाशस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों के शस्त्र तत्काल प्रभाव से संबंधित थानाधिकारी पुलिस थानों में जमा करावें।
उन्होने बताया कि उक्त आदेश की अवमानना करने वाले शस्त्र अनुज्ञापत्रधारियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट 1959 के प्रावधानों के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

सरपंच व पंच निर्वाचन, बारह पंचायत समितियों में नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार को


पंचायत आम चुनाव-2020
बाड़मेर, 8 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे प्रथम चरण के तहत होने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए सरपंच तथा पंच के चुनाव के लिए बुधवार को नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। गुरूवार को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि जिले में पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति सिवाना, समदड़ी, बालोतरा, पाटोदी, कल्याणपुर, गुड़ामालानी, आडेल, धोरीमन्ना, गिड़ा, सेड़वा, फागलिया एवं पायला कलां की ग्राम पंचायतांे मंे पंच एवं सरपंच के लिए निर्वाचन के लिए पंचायत मुख्यालयों पर रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। उन्होने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरूवार, 9 जनवरी को प्रातः 10.30 से होगी। उन्हांेने बताया कि उम्मीदवार इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत उक्त पंचायत समितियों में 17 जनवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा तथा मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मतगणना होगी। इसके अगले दिवस, 18 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...