सोमवार, 6 दिसंबर 2021

एसीबी की गांवों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की पहल

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। भ्रष्टाचार मुक्त सजग ग्राम के रूप में विकसित करने का अभियान अन्तर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार से शुरू किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक भगवानलाल सोनी के निर्देशानुसार राज्य में समस्त चौकी प्रभारियों के प्रस्तावों के आधार पर सजग ग्राम अभियान के अन्तर्गत राज्य भर में 51 गांवों का चयन किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास ने बताया कि इस योजना के तहत बाड़मेर जिले में भी ग्राम पंचायत शिवकर पंचायत समिति बाडमेर ग्रामीण को चयनित किया गया है। उक्त ग्राम में एसीबी चौकी बाड़मेर द्वारा मंगलवार 07 दिसम्बर को ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचकर इस गांव को पूर्णतया भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत इस गांव के प्रत्येक व्यक्ति को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक कर जीवन में कभी भी रिश्वत नहीं देने का संकल्प दिलाया जाएगा। साथ ही गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
उन्होने बताया कि सजग ग्राम अभियान का उद्देश्य आम आदमी व प्रशासन के बीच सामजस्य बढ़ाना, राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करवाना, आदर्श सजग ग्राम पंचायत की स्थापना करना, बुजुर्ग, कमजोर वर्गो, महिलाओं एवं बच्चों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करना, गांव के बालक-बालिकाओं में खेल संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा स्कूल से ड्रॉप आउट होने वाली बच्चियों को प्रोत्साहित कर स्कूल से जोड़ना है।
-0-

सुखी देवी के लिए शिविर बना वरदान, प्रभारी मंत्री के हाथों शिविर में हाथो हाथ जारी हुआ पट्टा

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम भाडियावास में आयोजित शिविर के दौरान 58 वर्षीय सुखी देवी के लिए वरदान साबित हुआ जब उसे सोमवार को प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई एवं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के हाथों आबादी भूमि का पट्टा जारी कर वितरित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु एवं प्रधान भगवतसिंह समेत जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

ग्राम भाडियावास निवासी सुखी देवी पत्नी नेनाराम मेघवाल आबादी में अस्थाई रूप से कच्चे आवास में निवासरत थे, उन्होने शिविर में उपस्थित होकर आबादी भूमि में पट्टे के लिए आवेदन किया। जिस पर ग्राम पंचायत एवं प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर शिविर में हाथो हाथ पट्टा जारी कर प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में वितरित किया गया। पट्टा मिलने पर सुखी देवी ने खुशी जाहिर कर बताया कि अब मुझे भी पक्की छत का सुख मिल सकेगा।
-0-




मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का सिलसिला जारी

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 07 दिसम्बर को मुरटाला गाला, लीलाला, रोहिड़ी, उंचिया, सड़ेचा, पटाउ खुर्द, संतरा, 8 दिसम्बर को लंगेरा, झाक, रमजान की गफन, जानपालिया, खुडाला, नीम्बलकोट, ओकातिया बेरा, पादरू तथा 9 दिसम्बर को डुंगेरों का तला, गोगासर, बोर चारणान, आलमसर, चोचरा, जागसा एवं पउ स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 8 दिसम्बर को सीएचसी समदडी, 10 दिसम्बर को पीएचसी गिड़ा तथा 12 दिसम्बर को सीएचसी रामसर में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

मंगलवार को 12 तथा बुधवार को 14 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों के दौरान आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। अभियान के तहत मंगलवार को 12 तथा बुधवार को 14 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मंगलवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार 7 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में भादरेस, बाड़मेर ग्रामीण में कपूरडी, बालोतरा में मेवानगर, बायतु में नरसाली नाडी, गिड़ा में पुनियों का तला, धोरीमना में अरणियाली, गडरारोड़ में रोहिड़ाला, सेड़वा में लकड़ासर, सिणधरी में मनावास, समदडी में देवडा, चौहटन में जुना लखवारा तथा धनाऊ में ईटावा ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार के शिविर
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बुधवार 8 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में रामदेरिया, बालोतरा में कालूडी, पाटोदी में नवोड़ा बेरा, बायतु में लुनाडा, गिड़ा में पटाली नाड़ी, धोरीमना में जाम्भोजी का मंदिर, गडरारोड़ में खड़ीन, आडेल में गोलिया जेतमाल, रामसर में चाड़वा तख्ताबाद, फागलिया में अरटी, सिणधरी में चाड़ों की ढाणी, सिवाना में भागवा रघुनाथपुर, चौहटन में सांवलोर तथा धनाऊ में श्रीरामवाला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
-0-

बाड़मेर विधायक जैन ने किया आटी शिविर का निरीक्षण

अधिकाधिक लोगों को शिविरों के माध्यम से लाभान्वित करे

बाड़मेर, 06 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को बाड़मेर पंचायत समिति की आटी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की महत्वकांशा के अनुरूप अधिकाधिक लोगों को इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित करने को कहा।
इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि सरकार ने आमजन को समस्याओं से मुक्ति दिलाने तथा आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही यह अभियान शुरू किया है, ताकि कोरोना काल में रूके कार्य त्वरित गति से निस्तारित हो सकें। उन्होने कहा कि लोगों की 22 विभागों से जुड़ी समस्याओं का उनके गांव मे ही समाधान करने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में अधिकाधिक लोग शिविर में पहंुचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं तथा योजनाओं का लाभ उठाएं।
शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि आटी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान 56 बंटवारे, 227 राजस्व रेकर्ड में नाम शुद्धि की गई। इसी के साथ 3 रास्ते के प्रकरण, 3 नेखमबंदी तथा 42 सीमा ज्ञान समेत कई कार्यो का शिविर में निस्तारण किया गया। इसके अलावा आबादी विस्तार के 4 प्रकरण बनाये गए। अब जो लोग वर्षो से घर बनाकर बैठे है, उनकी आबादी विस्तार कर उनको आवासीय पट्टे दिए जाएंगे।
-0-




प्रत्येक व्यक्ति उठाए अभियान का लाभ-प्रभारी मंत्री

 प्रशासन गांवों के संग अभियान तेजी पर

आवश्यकता के अनुसार प्लान करें फॉलोअप कैम्प - प्रभारी सचिव
प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने किया सघन निरीक्षण
बाड़मेर, 6 दिसम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा तथा जिला कलेक्टर लोकबंधु ने सोमवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
    प्रभारी मंत्री एवं श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सोमवार को बायतु पंचायत समिति की नगोणी धतरवालो की ढाणी एवं बालोतरा की भांडियावास ग्राम पंचायतों में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा तथा जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।
  इस मौके पर प्रभारी मंत्री मंत्री एवं विधायक ने लाभार्थियों को पट्टे, पालनहार योजना के तहत स्वीकृति पत्र, आवास प्लस स्वीकृतियां आदि प्रदान की।
इस अवसर पर मंत्री विश्नोई ने कहा कि अभियान की पूरी जिम्मेदारी इससे जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि अब शेष शिविरो में सभी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर अधिकतम लोगों को लाभान्वित करें।
  इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ. शर्मा ने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
  विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि शिविर के दौरान आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पंहुचा कर अभियान को सबके लिए लाभदायक बनाया जा सकता है।
  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण हाथों-हाथ निस्तारित नहीं हो पाएं, उन्हें फॉलो-अप कैम्प लगाकर निस्तारित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने प्री-कैम्प्स के महत्त्व के बारे में बताया।
  इससे पूर्व प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने शिविर में लगाए सभी विभागों के काउंटर का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अभियान के दौरान मौके पर होने वाले कामो एवं उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पूछताछ की। उन्होंने औपचारिकताओं की व्यवहारिक रूप से अधिकतम काम मौके पर ही निस्तारण को कहा।
  शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने कैम्प की प्रगति की जानकारी दी।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...