मंगलवार, 24 अप्रैल 2018

सिंह ने सीमा सुरक्षा बल उप महानिरीक्षक का पदभार संभाला


                बाड़मेर, 24 अप्रैल। सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर मंे गुरपालसिंह ने उप महानिरीक्षक का पदभार संभाला। कुछ दिन पूर्व उनका जालंधर से बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे स्थानांतरण हुआ था।
                उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह ने पदभार संभालने के बाद अधीनस्थ अधिकारियांे से पश्चिमी सरहद एवं सीमा सुरक्षा बल की गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी ली। उनके मुताबिक उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सरहद पर किसी तरह अवांछनीय गतिविधियां नहीं हो। उनकी ओर से जवानांे के कल्याण के लिए विशेष तौर पर प्रयास किए जाएंगे। आमजन से आपसी समन्वय बनाए रखने को प्राथमिकता दी जाएगी। उप महानिरीक्षक सिंह इससे पहले चढ़ीगढ़, जालंधर, गुरूदासपुर, मुर्शिदाबाद, त्रिपुरा, बंगाल समेत विभिन्न स्थानांे पर सेवाएं दे चुके है। सहायक समादेष्टा के रूप मंे 1987 मंे सीमा सुरक्षा बल मंे शामिल हुए उप महानिरीक्षक सिंह को सराहनीय सेवाआंे के लिए वर्ष 2013 मंे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

मेधावी विद्यार्थियांे को वितरित किए लेपटाप


                बाड़मेर, 24 अप्रैल। बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियांे को मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन समेत अन्य अतिथियांे ने लेपटाप वितरण किए।
                इस दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मेधावी विद्यार्थियांे को बेहतरीन शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि वे जीवन के हर क्षेत्र मंे सफलता पाने के लिए इस तरह के प्रयास जारी रखे। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थी महेन्द्र कुमार, गौरव कुमार, गिरीश सोनी, ममता बोथरा, गायत्री गौड़, आकांक्षा बोथरा, दिव्या वासू को लेपटाप वितरित किए गए।





वाहन चालकांे के आंखांे की जांच कर यातायात नियमांे की जानकारी दी


                बाड़मेर, 24 अप्रैल। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दूसरे दिन मंगलवार को परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं केयर्न आयल एंड गैस की ओर से विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया गया। विद्यार्थियांे के साथ उनके अभिभावकांे को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी देते हुए स्वयं एवं अपने परिवार के लिए इसकी पालना करने का अनुरोध किया गया।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से बालाजी कृषि फार्म मंे वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच की गई। इस दौरान डा.सपना एवं डा.ओमप्रकाश ने वाहन चालकांे की आंखांे की जांच की। शिविर के दौरान 55 वाहन चालकांे के आंखांे की जांच के उपरांत 9 चालकांे को चश्मे एवं दो चालकांे को आपरेशन करवाने की सलाह दी गई। इस दौरान परिवहन निरीक्षक शंभुलाल एवं विवेक चौहान, भूराराम तथा बाड़मेर जन सेवा समिति के प्रतिनिधियांे ने सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी। इसी तरह केयर्न इंडिया की ओर से वेलपेड 8 पर वाहनांे के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान किरण, सादाब मलिक,डा.उमाबिहारी द्विवेदी,राहुल शर्मा, लच्छाराम चौधरी ने यातायात नियमांे की पालना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि दुपहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें। उन्हांेने कहा कि इसके लिए अपने व्यवहार मंे परिवर्तन लाना जरूरी है। इस दौरान सड़क सुरक्षा अधिकारी बिमल शाह ने सड़क सुरक्षा के चिन्हांे की जानकारी देते हुए विविध पहलूआंे से अवगत कराया। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मूढांे की ढाणी मंे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित किया गया।

गौरव सेनानियांे के लिए धोरीमन्ना मंे समस्या समाधान शिविर 26 को


                बाड़मेर, 24 अप्रैल। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 26 अप्रैल को धोरीमन्ना पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सेवाआंे की जानकारी दी


                बाड़मेर, 24 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के तहत कानोड़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच सवाईराम एवं ग्राम विकास अधिकारी चनणाराम की उपस्थिति मंे महिला सशक्तिकरण एवं स्वास्थ्य सेवाआंे की जानकारी देने के लिए राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य मंे कार्यक्रम आयोजित किया गया।
                इस दौरान केयर्न आयल एंड गैस के राहुल शर्मा एवं आरडीओ के जोगाराम सारण ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे की विस्तार से जानकारी दी। ब्लाक समन्वयक धीराराम ने निगरानी समिति एवं वार्डवार दल बनाकर घर-घर संपर्क कर स्वच्छता तथा शौचालय उपयोग के बारे मंे बताया। इस दौरान ग्राम पंचायत को कचरा पात्र भेंट कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान आरडीओ के शंभूराम, चुन्नीलाल, कनिष्ठ सहायक करनाराम, सरिता चौधरी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




अधिकारांे मंे बढोतरी से होगा पंचायतीराज सशक्तिकरण : जैन


राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिक सम्मानित

                बाड़मेर, 24 अप्रैल। पंचायतीराज सशक्तिकरण के लिए पंचायतीराज संस्थाआंे के अधिकारांे मंे बढोतरी करनी होगी। विकास के कार्याें मंे आमजन की भागीदारी एवं सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने मंे पंचायतीराज संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार मंे राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मंे यह बात कही।
                बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अंतिम छोर तक जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को लाभांवित करवाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। उन्हांेने विभागीय योजनाआंे की ग्राम पंचायत स्तर पर मोनेटरिंग की जरूरत जताते हुए कहा कि इससे अधिकाधिक लोगांे तक इसका फायदा मिल सकेगा। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने पंचायतीराज की स्थापना के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास मंे पंचायतीराज संस्थाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने जन प्रतिनिधियांे से जागरूक होकर गांवांे के विकास मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने पंचायतीराज दिवस के बारे मंे जानकारी देते हुए जन प्रतिनिधियांे से जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर प्रधान रशीदा बानो, लक्ष्मणराम गिड़ा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने पंचायतीराज दिवस एवं पंचायतीराज सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका, प्रधान ताजाराम चौधरी, पुष्पा चौधरी, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, सांख्यिकी अधिकारी नखताराम, जिला परिषद सदस्य रूपसिंह राठौड,पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान ने किया। समारोह के दौरान पंचायतीराज सशक्तिकरण, योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकांे को सम्मानित किया गया।





आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए फील्ड मंे जाए अधिकारी : गोयल


गर्मी के मौसम मंे मुस्तैद रहकर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के निर्देश

                बाड़मेर, 24 अप्रैल। आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए विभागीय अधिकारी नियमित रूप से फील्ड मंे जाएं। गर्मी के मौसम मंे मुस्तैद रहकर सभी स्थानांे पर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि जिन इलाकांे मंे पेयजल की समस्या है वहां प्राथमिकता से टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति शुरू की जाए। उन्हांेने अंतिम छोर तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अवैध कनेक्शन काटने तथा दुबारा जोड़ने पर पुलिस मंे एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को ऐसी पेयजल परियोजनाआंे के लिए नो डयू जारी करने के भी निर्देश दिए, जिनकी स्वीकृति से पहले की पाइप लाइनांे मंे जलापूर्ति प्रभावित नहीं हो। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए 430 श्रमिकांे एवं 38 वाहनांे की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को प्रोजेक्टस की प्रगति संबंधित सूचना प्रतिदिन जिला कलक्टर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री गोयल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 30 जून तक समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें मंे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन करवाया जाए। उन्हांेने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर जिले को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं प्रशासनिक टीम को बधाई दी। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं न्याय आपके द्वार अभियान के तहत लगने वाले शिविरांे मंे सक्रिय भागीदारी निभाने का आहवान किया।
                संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने मुख्य नर्मदा नहर मंे जलापूर्ति करवाने एवं ढीमड़ी विद्युत सब स्टेशन का कार्य प्राथमिकता से करवाने की बात कही। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने केयर्न इंडिया की ओर से उपलब्ध कराए गए बजट से टयूबवैल खुदाई के कार्य मंे तेजी लाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि आरओ प्लांट के मामले की जांच कराई जाए। उन्हांेने जिले मंे पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे पेयजल संकट का मामला उठाते हुए बेरियांे पर हैंडपंप लगाने की बात कही। ताकि आमजन को सहुलियत हो सके। इस पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस संबंध मंे सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम मे तहत स्वीकृतियां जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। बैठक के दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना क्षेत्र मंे जलदाय परियोजनाआंे के कार्य मंे तेजी लाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण कई स्थानांे पर पाइप लाइन टूट जाने के कारण जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। उन्हांेने पाइप लाइन दुरस्त करवाने एवं ऐसा नहीं करने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जलदाय विभाग मंे पद रिक्तता, पेयजल संकट एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का कार्य तीव्र गति नहीं होने की बात कही। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 4.5 लाख किसानांे के खातांे मंे 340 करोड़ रूपए कृषि आदान अनुदान के आनलाइन हस्तांतरित किए गए है। इससे पारदर्शिता को बढावा मिलने के साथ बेहद कम समय मंे किसानांे को राशि का भुगतान हो गया। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने विभिन्न योजनाआंे की अब तक की प्रगति से अवगत कराया।
                उप निदेशक लोक सेवाएं अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे एवं जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने रसद विभाग की योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने मनरेगा के तहत स्वीकृति कार्याें, भुगतान की स्थिति के बारे मंे जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने विभागीय योजनाआंे की जानकारी देते हुए प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाने का अनुरोध किया। उन्हांेने कहा कि इस दिन कूलर वगैरह को पानी से खाली करके रखें। इस दौरान जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने बताया कि बालोतरा मंे टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति शुरू की गई है। अन्य स्थानांे पर भी जलापूर्ति के लिए टैंकरांे से जलापूर्ति के लिए निविदा कर ली गई है। बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं गडरारोड़ प्रधान तेजाराम मेघवाल ने पिछले दिनांे बाड़मेर बंद के दौरान हुई पुलिस कार्रवाई के मामले मंे राहत दिलाने का अनुरोध किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, प्रधान कुंभाराम सेंवर, लक्ष्मणराम चौधरी, रशीदा बानो समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने आमजन से जुड़ी समस्याआंे से अवगत कराया।
आधार कार्ड के अतिरिक्त काउंटर खोले : राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने जिला मुख्यालय पर आधार कार्ड के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि कलेक्ट्रेट एवं पंचायत समिति मुख्यालय पर महज दो काउंटर होने से ग्रामीणांे एवं सेना, बीएसएफ के लोगांे को दिक्कतांे का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने एसीपी देवेन्द्र माथुर को आधार कार्ड के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने के निर्देश दिए।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...