बुधवार, 20 जून 2018

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी गुरूवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 20 जून। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को आदर्श स्टेडियम मंे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे शामिल होंगे। इसके उपंरात बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 22 से 25 जून तक बालोतरा प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन समस्याएं सुनेंगे। इसके उपरांत 26 जून को प्रातः 8 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीले चावल बांटकर आमजन को योग दिवस समारोह मंे किया आमंत्रित


                बाड़मेर, 20 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर गंगा मैया मंदिर मंे आयोजित समारोह के दौरान आमजन को पीले चावल बांटकर योग दिवस समारोह मंे आमंत्रित किया। इधर, सैनिक विश्राम गृह मंे बुधवार को योग शिविर का आयोजन किया गया।
                गंगा मैया मंदिर परिसर मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने आमजन को योग की महत्ता के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अधिकाधिक लोग गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम मंे शामिल हो। उन्हांेने योग को जीवन मंे नियमित रूप से अपनाने की बात कही। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय,  सेवानिवृत अतिरिक्त मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल, आयुर्वेद विभाग के डा. नरेन्द्र चौधरी, पूर्व पार्षद मोहनलाल कुर्डिया, बिशनाराम बाकोलिया, कार्यक्रम संयोजक सुरेश जाटोल, नोडल अधिकारी डा. रणवीर राजपुरोहित, दिलीप तिवारी, श्रीमती दुर्गा तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुभाष शर्मा, आशा समन्वयक राकेश भाटी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके उपरांत अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अगुवाई मंे घर-घर जाकर लोगांे को पीले चावल बांटकर योग दिवस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।
इधर, सैनिक विश्राम गृह मंे योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरदत्त शर्मा ने बताया कि सैनिक विश्राम गृह के प्रागंण मंे योग गुरू निम्बाराम एवं गुलाबसिंह ने गौरव सेनानियांे को योगाभ्यास करवाया। इस दौरान गौरव सेनानियांे के स्वास्थ्य की जांच की गई।







बीसूकला मंे 981 किसानांे का 201.75 लाख का ऋण माफ


                बाड़मेर, 20 जून। बाड़मेर जिले की बीसू कला ग्राम सेवा सहकारी समिति के 981 किसानांे का 201.75 लाख रूपए का ऋण माफ कर प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
                बीसू कला ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर बुधवार को आयोजित शिविर के दौरान दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल, खुमानसिंह सोढ़ा, कमलसिंह राजपुरोहित, अमरदान, कानसिंह, समिति अध्यक्ष नाथूसिंह, एईओ कानाराम इणखिया, समिति प्रबंधक मांगीलाल पुरोहित ने किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए। इस दौरान प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कैलाश राजपुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




सेड़वा मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 को


                बाड़मेर, 20 जून। बाड़मेर जिले मंे औद्योगिक प्रयोजनार्थ उद्योग विभाग, राजस्थान वित्त निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागांे के सहयोग से 25 जून को प्रातः 10 बजे से सेड़वा के अटल सेवा केन्द्र मंे औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर आयोजित होगा।
                जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक ने बताया कि इस शिविर मंे युवाआंे को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी, भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आनलाइन आवेदन पत्रांे की जानकारी, दस्तकारांे के शिल्पी पहचान पत्र, बुनकरांे के लिए बुनकर परिचय पत्र, जिला स्तरीय बुनकर पुरस्कार के आवेदन एवं पीएईजीपी, बीआएसवाई के आन लाइन आवेदन ई-मित्र से तैयार करवाएं जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागांे की ओर से अपनी विभागीय योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी।

गुरूवार को 9 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 20 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोला, शिव उपखंड की नागड़दा, बायतू उपखंड मंे छीतर का पार, सिणधरी उपखंड मंे लोलावा, गुड़ामालानी मंे खुडाला, सिवाना मंे मोतीसरा, चौहटन मंे नवातला जेतमाल एवं सेड़वा मंे ओगाला, बालोतरा उपखंड मंे मेवानगर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा। 

सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर पद पर चयन के लिए सिणधरी मंे परीक्षा गुरूवार को


                बाड़मेर, 20 जून। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली,एसएससीआई एवं पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण एवं शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकांे के सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के पद पर चयन के लिए गुरूवार को सिणधरी पंचायत समिति स्तर पर परीक्षा का आयोजन होगा।
                एसएससीआई रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी उदयपुर के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह ने बताया कि पंचायत समिति सिणधरी मंे 21 एवं पंचायत समिति बाड़मेर मंे 22 जून को प्रातः 10 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि आवेदक शिक्षित एवं शारीरिक रूप से सक्षम होने के साथ उसकी आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दसवीं कक्षा उत्तीर्ण के साथ अभ्यर्थी की लंबाई 170 सेमी, अजा जजा वर्ग के अभ्यर्थियांे के लिए 168 सेमी एवं वजन 55 किलोग्राम तथा सीना 80 से 85 सेमी होनी चाहिए। 

गौरव सेनानियांे के लिए छीतर का पार मंे समस्या समाधान शिविर 21 जून को


                बाड़मेर, 20 जून। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 21 जून को छीतर का पार ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा। इधर, बायतू पंचायत समिति मंे आयोजित शिविर के दौरान 70 युवाआंे का चयन किया गया।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक गुरूवार को


                बाड़मेर, 20 जून। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ,स्वच्छ भारत मिशन, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह गुरूवार को


जिला कलक्टर ने की आमजन से योग दिवस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील

                बाड़मेर, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे जिला मुख्यालय पर गुरूवार को प्रातः 7 से 8 बजे के मध्य आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसके लिए आदर्श स्टेडियम मंे प्रातः 6 बजे से प्रवेश प्रारंभ होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने आमजन से इस कार्यक्रम मंे शामिल होने की अपील की है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कि गुरूवार को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य समारोह प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा। जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि योग दिवस समारोह के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई है। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। समारोह स्थल पर मेडिकल टीम एवं एंबूलैंस उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागांे की ओर से योग की उपयोगिता संबंधित प्रदर्शनी लगाने के साथ जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी जाएगी। इधर, सेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय एवं विभिन्न वाहिनी मुख्यालयांे तथा सीमा चौकियांे पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मंे कार्यक्रम आयोजित होंगे।
आमजन से समारोह मंे शामिल होने की अपीलः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिले के समस्त जन  प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियांे एवं आमजन से अन्तरराष्ट्रीय
योग दिवस के अवसर पर गुरूवार को प्रातः 7 बजे आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह मंे शामिल होने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय के साथ पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर भी कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने समस्त नागरिकांे से अपने आस-पास के क्षेत्र मंे होने वाले योगासन कार्यक्रम मंे अधिकाधिक संख्या में पहंुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।उपखंड एवं विकास अधिकारियांे को भी इन कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...