बुधवार, 29 सितंबर 2021

बारिश का ठहरा पानी बढ़ा रहा है खतरा, अब तक 113 डेंगू मरीज आए

 मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें, जागरूकता जरूरी

बाड़मेर, 29 सितम्बर। बारिश के बाद बदलते मौसम और पानी के ठहराव के चलते मच्छर जनित बीमारियों की आशंका बढ़ गई है । ऐसे में जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने मौसमी बीमारियों से संबंधित आवश्यक गतिविधियां तेज कर दी है।

  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने आमजन से भी अपील की है कि वे सावधानी बरतें, मच्छरों को पनपने न दें एवं नियमित रूप से साफ-सफाई करें ताकि बीमारियों को रोका जा सके । इन दिनों डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की आशंका बढ़ी है, लिहाजा एहतियात बेहद जरूरी है ।

 सीएमएचओ डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि जिले में मच्छर जनित बीमारियों के मरीज सामने आ रहे हैं और इस वर्ष में अब तक डेंगू के 113, मलेरीया के 22 एवं चिकुनगुनिया के 2 मरीज मिले हैं, इसलिए हमें अभी से सतर्क व सजग रहना होगा। इन बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मच्छरों को पनपने से रोकना है इसलिए हमें अपने घर से शुरूआत करनी होगी । घर में रखे गमले, मटके, छतों पर अनावश्यक पड़े टायर, कबाड़ आदि में मच्छर पनपते हैं । गमले, बोतल आदि में लगे पौधों में भी लार्वा पैदा हो जाते हैं, इनके पानी को सप्ताह में दो बार अवश्य बदलें । नियमित रूप से सफाई अभियान घर में भी चलाएं। घरों के आस-पास भी पानी एकत्रित न होने दें । कूलर व फ्रीज के पीछे लगी ट्रे को नियमित रूप से साफ करें। 

डिप्टी सीएमएचओ डॉ पी सी दीपन ने बताया कि विभाग ने गतिविधियां तेज करते हुए सभी अधिकारियों व कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं । बाड़मेर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद की संयुक्त गतिविधि के तहत मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया सहित मौसमी बीमारियों से बचाव एवं नियन्त्रण के लिये फोगिंग स्प्रे एवं मच्छर लार्वा रोधी तेल, टेमिफोस का प्रयोग किया जा रहा है । 

अब तक बाड़मेर शहर के 24 वार्डो के डेंगू प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग स्प्रे किया जा चूका है।विभागीय टीमें द्वारा घर-घर सर्वे कर प्रभावित क्षेत्रो की जानकारी जुटाई जा रही है एवं आमजन को मौसमी बीमारियों के लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है ।

आमजन इन दिनों पूरी बाजू के कपड़े पहनें। बुखार आदि होने पर झोलाछाप लोगों के पास न जाएं बल्कि नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क करें। नीम की पत्तियों का धुंआ घर में फैलाएं, पानी के बर्तन को खुला न रखें, किचन एवं बाथरूम को सूखा रखें, कूलर का पानी सुबह-शाम बदलें । शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगाएं । सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें । घर के आस-पास मच्छर मारने वाली दवा का छिडक़ाव करवाएं । 

ये हैं डेंगू के लक्षण

डेंगू के शुरुआती लक्षणों में रोगी को तेज ठंड लगती है, भूख कम लगती है, सिरदर्द, कमरदर्द, चमड़ी के नीचे लाल धब्बे होना और आंखों में तेज दर्द हो सकता है । इसके साथ ही उसे लगातार तेज बुखार रहता है । इसके अलावा, जोड़ों में दर्द, बेचैनी, उल्टियां, लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं । चूंकि डेंगू वायरस के कारण होता है, इसलिए इसका उपचार किसी एक तरह से संभव नहीं है । ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणों को पहचानकर व्यक्ति बिना देरी के चिकित्सक से मिले और इसका उपचार करवाए । इस दौरान अधिक से अधिक पानी व पेय पदार्थ लेना चाहिए और आराम करना जरूरी है । बुखार होने पर केवल पेरासिटामोल लें और तुरंत चिकित्सक को दिखाएं।

-0-


अभियांत्रिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में इनवायरोकेयर टेक्नोक्रेट्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा केम्पस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के बी.टेक. सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच के फाईनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार कर उनमें से 05 विद्यार्थियों का चयन इंजीनियरिंग के दौरान पेड इंटर्नशिप में एवं डिग्री पूर्ण होने के पश्चात् नौकरी दी जायेगी। इसमें महाविद्यालय के विद्यार्थी धर्मेन्द्र प्रजापत, हरीसिंह, नारायण, नरपत कुमार एवं सतीश पंवार का चयन हुआ।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया है। इसी प्रकार अन्य ब्रांच केे विद्यार्थियों को भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इण्डस्ट्रीज को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही महाविद्यालय में सिविल टेस्टींग का कार्य भी प्रारम्भ हो चुका है जिससे पश्चिमी राजस्थान में कार्यरत इण्डस्ट्रीज को बाड़मेर में ही टेस्टींग की सुविधा मिल रही है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरूवार 30 सितम्बर को

 बाड़मेर, 29 सितम्बर। राजस्व अधिकारियों की गुरूवार 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के सुचारू संचालन व प्री-कैम्प में चिन्हित कार्यो एवं अभियान के दौरान आम जनता को राहत देने वाले कार्यों के अधिकाधिक निस्तारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही राजस्व संबंधी विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।
-0-

जिला स्तरीय जन सुनवाई एक अक्टूबर को

 सुनवाई के बाद होगी सतर्कता समिति की बैठक

बाड़मेर, 29 सितम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला स्तरीय जन सुनवाई के साथ शुक्रवार एक अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं परिवादी कार्यालय पंचायत समिति बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे।
-0-

डेंगू की प्रभावी रोकथाम को एंटी लार्वा गतिविधियां युद्ध स्तर पर चलेगी

 व्यापक जागरूकता अभियान के जरिए डेंगू पर लोगों को सावचेत करेंगे

बाड़मेर, 29 सितंबर। जिले में सितंबर माह में व्यापक बारिश के मद्धेनजर डेंगू एवं मलेरिया इत्यादि मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार के विशेष प्रबंध युद्ध स्तर पर किए जाएंगे। इस संबंध में जिला कलक्टर लोकबंधु ने चिकित्सा विभाग को विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि जिले में डेंगू पर अंकुश लगाने को व्यापक स्तर पर एंटी लार्वा गतिविधियों के अलावा आईईसी के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में जागरूकता अभियान के लिए माइक पब्लिसिटी करवाने के निर्देश दिए साथी डेंगू से बचाव के उपाय एव मच्छर जनित कारणों के बारे में लोगों को जानकारी देने को कहा। उन्होंने नगर परिषद के द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों पर भी डेंगू के बारे में रोकथाम के उपाय एवं घरों एवं मोहल्लों में बरसाती पानी इकट्ठा नहीं होने देने संबंधित अपील करने को कहा ताकि मच्छरों कि पैदाईश ना हो।
उन्होंने बताया कि विशेषकर बरसाती पानी एकत्रित होने वाले स्थलों पर मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम के लिए निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार एन्टीलार्वल गतिविधियां, एम.एल.ओ. डलवाने एवं पेयजल टांकों में टेमीफोस इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। चिकित्सा संस्थानों में स्थापित हैचरीज के समुचित रख-रखाव, गम्बूशिया मछलियां तालाब एवं टांको में इनके प्रजनन की गंभीरतापूवर्क कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मलेरिया एवं डेंगू रोगी पाये जाने पर उनके आसपास के 50 घरों में पायरेथ्रम का फोकल स्प्रे करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बुखार पीड़ित रोगियों की त्वरित जांच एवं उपचार करने के साथ ही आउटब्रेक की स्थिति में आवश्यक दवाईयां एवं चिकित्सकीय दल (रैपिड रेस्पोंस टीम) आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टॉफ को उनके मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित कर प्रभावी चिकित्सीय उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। दवा वितरण केन्द्रों पर दवाइयों के भण्डारण व वितरण की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हांेने बताया कि बरसाती पानी का व्यापक निकास करने, खाली बर्तन, खोल, टायर, परिंडे, कूलर इत्यादि में पानी खाली रखने की सावधानियां रखी जाए।
-0-

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आयोजित, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के प्रस्तावो का अनुमोदन

 बाड़मेर, 29 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक हेमाराम चौधरी, अमीन खान, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, हमीर सिंह भायल भी मौजूद रहे।  

इस मौके पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी सदस्य जनता की समस्याओं तथा मुद्दों के लिए प्रश्न करें एवं विकास पर सार्थक विचार-विमर्श करें। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि जनहित से जुड़े मामलों का पूरा फीडबैक लेकर आए तथा पुख्ता जानकारी के साथ सदन के पटल पर रखें ताकि उनका उचित तरीके से निराकरण किया जा सके।
उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को उनसे संबंधित पंचायत समिति की बैठक की विधिवत सूचना देने के निर्देश दिए ताकि वे वहां पर भी जन समस्याओं को रख सके।उन्होनें पंचायत समितियों की आयोजित होने वाली बैठकों में सक्षक अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित होने तथा आमजन की प्राप्त शिकायतों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक हेमाराम चौधरी नें मनरेगा योजना में निविदा प्रक्रिया में सुधार करने को कहा तथा तकनीकी रूप से सक्षम संवेदको एवं फर्मो को ही योग्यता निर्धारण में शामिल करने को कहा। साथ ही संवेदक की पात्रता निर्धारित करने की बात कही। उन्होनें कहा कि पंचायत स्तर पर सक्षम फर्म निविदा प्रक्रिया में शामिल हो।
इस दौरान शिव विधायक अमीन खान ने भारतमाला सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में डीएनपी क्षेत्र में अधूरे कार्य पूर्ण करने एवं गागरिया में पुल का कार्य शुरू करने की बात कही। उन्होनें बोर्डर रोड़ का कार्य गुणवतापूर्वक कर सड़कों को मजबूत करने की बात कही।
  इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि अंतिम छोर पर पानी पहुंचाने के लिए अवेध पानी के कनेक्शन काटे जाए तथा आरोपियों के विरुद्ध पुलिस में मामले दर्ज किए जाए।
  वही विधायक पदमाराम मेघवाल ने जिला परिषद के सदन के समय का समुचित उपयोग किया जाए एवं कम से कम समय में अधिक से अधिक जनहित के मुद्दे उठाया जाए ताकि संबंधित विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाकर उनका हल निकाला जा सके। वही विधायक हमीर सिंह भायल ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों की गुणवत्ता के लिए उनकी उचित तरीके से मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने सामग्री मद में बकाया राशि जारी करने एवं नए कामो को शीघ्र स्वीकृत करने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बन्धु एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने गत बैठक की कार्यवाही का विवरण एवं एक्शन टेकन रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा।
बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सदन के पटल पर रखी तथा संबंधित विभाग से उचित जवाब की जानकारी ली। बैठक में जिला परिषद के विभिन्न सदस्यों के अलावा जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...