शनिवार, 21 अप्रैल 2018

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा उन्तीसवां सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से


                बाडमेर, 21 अप्रैल। उन्तीसवां सड़क सुरक्षा 23 से 30 अप्रैल तक आयोजित होगा। इस दौरान आमजन मंे सड़क सुरक्षा नियमांे के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इस सप्ताह की मुख्य थीम सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा रखी गई है।
                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि उन्तीसवें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 23 अप्रैल को सूचना केन्द्र मंे प्रदर्शनी की शुरूआत से होगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला सोमवार प्रातः 9.30 बजे प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन करेंगे। इसके उपरांत यहां से वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह वाहन रैली सूचना केन्द्र के पास से रवाना होकर विवेकानंद सर्किल, तनसिंह सर्किल, कसाइयांे का वास, गांधी चौक, अहिंसा सर्किल, ओवरब्रिज, नेहरूनगर, सिणधरी चौराहा, जैसलमेर रोड़ होते हुए महिला थाना से परिवहन कार्यालय पहुंचेगी। जहां पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही इसके विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा। परिवहन विभाग एवं केयर्न इंडिया की ओर से पूरे सप्ताह सीट बैल्ट कान्वेन्सर मशीन पर लाइव डेमो दिखाया जाएगा। जिला परिवहन कार्यालय मंे स्थित सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र मंे आडियो एवं वीडियो के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से बालवाहिनी चालकांे के लिए बनाई गई डाक्यूमेट्री दिखाई जाएगी। मेघानी ने बताया कि मंगलवार को रोडवेज बस स्टेंड एवं बालाजी फार्म हाउस मंे वाहन चालकांे के नेत्रांे की जांच के लिए शिविर आयोजित होगा। इसी तरह 25 अप्रैल को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी, पेम्पलेट बांटने एवं वाहनांे पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य होगा। उनके मुताबिक 26 अप्रैल को राजकीय महाविद्यालय मंे सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता, सांय 6 बजे सड़क विषय पर कवि सम्मेलन, 27 अप्रैल को सेंटपाल एवं टीटी पब्लिक स्कूल मंे निबंध,चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता, 28 अप्रैल को चौहटन मंे सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी जाएगी। इसी तरह 29 को भाड़खा एवं गुड़ामालानी मंे सड़क नियमांे की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन 30 अप्रैल को भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा। इससे पहले प्रातः 9.30 बजे गांधी चौक से पैदल रैली रवाना होकर टाउन हाल पहुंचेगी। जहां पर सड़क सुरक्षा संबंधित कार्यशाला आयोजित होगी। इस दौरान सप्ताह भर मंे आयोजित हुई गतिविधियांे के विजेताआंे को सम्मानित किया जाएगा।

सिणधरी उपखंड मंे आयोजित होने वाली लोक अदालतांे का कार्यक्रम घोषित


                बाडमेर, 21 अप्रैल। सिणधरी उपखंड क्षेत्र मंे 1 मई से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
                सिणधरी उपखण्ड अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 मई को कोशलु एवं नेहरों की ढाणी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कोशलु, 5 मई को अटल सेवा केन्द्र आडेल, 11 मई को अटल सेवा केन्द्र निम्बलकोट, 12 मई को पांयला खुर्द व मोतीसरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र पांयला खुर्द, 16 मई को होडू, लुखों की ढाणी व सारणों का तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र होडू, 17 मई को अटल सेवा केन्द्र डण्डाली, 21 मई को अटल सेवा केन्द्र करना, 22 मई को बिलासर व कमठाई ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कमठाई, 28 मई को सणपा मानजी एवं खरंटिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सणपा मानजी एवं 29 मई को चाडों की ढाणी एवं अरणियाली महेचान ग्राम पंचायत के लिए पंचायत मुख्यालय चाडों की ढाणी में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 जून को जूना मीठा खेडा एवं भाटा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र जूना मीठा खेडा, 7 जून को दाखां एवं धनवा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र दाखां, 11 जून को सिणधरी चारणान व नाकोडा ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय सिणधरी चारणान, 12 जून को अटल सेवा केन्द्र कादानाडी, 13 जून को अटल सेवा केन्द्र लोलावा, 19 जून को अटल सेवा केन्द्र सिणधरी चौसीरा, 20 जून को अटल सेवा केन्द्र एड सिणधरी, 21 जून को अटल सेवा केन्द्र सड़ा, 25 जून को अटल सेवा केन्द्र खारा महेचान, 26 जून को भूका वगतसिंह एवं लोहिडी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भूका वगतसिंह तथा 27 जून को अटल सेवा केन्द्र पांयला कला में राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन किया जाएगा।

नंदघर उत्सव से बच्चांे मंे बढ़ेगा आत्म विश्वास : नकाते


राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना की क्रियान्विति मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आहवान

                बाडमेर, 21 अप्रैल। ग्रामीण बच्चांे को नंदघर उत्सव के जरिए जिला मुख्यालय पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियांे के लिए तैयार करना सराहनीय पहल है। निसंदेह इससे उनके आत्म विश्वास बढ़ेगा। नंदघर उत्सव जैसे आयोजन बच्चांे की बहुमुखी प्रतिभा को सामने लाने मंे कामयाब होंगे। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे महिला एवं बाल विकास विभाग तथा वेदांता समूह की ओर से आयोजित नंदघर उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को लागू करने मंे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे और आशा सहयोगिनियांे की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्हांेने जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं मातृ तथा शिशु मृत्यु दर को कम करने मंे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने का आहवान किया। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे मंे प्रतिभाआंे की कमी नहीं है, उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। नंदघर उत्सव के जरिए यह पहल की गई है। उन्हांेने समय-समय पर ऐसे आयोजन करने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर नकाते ने आमजन से इस्तेमाल में नहीं आ रहे खिलौने और पुस्तकों को आंगनबाड़ी केंद्रों को दान करने का आह्वान किया, ताकि जरूरतमंद बच्चों तक उन्हें पहुंचाया जा सके। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने महिला एवं बाल विकास योजनाआंे के साथ नंदघर के जरिए संचालित किए जा रहे कार्यक्रमांे की जानकारी दी। बाड़मेर जिले के 50 नंदघरांे के 100 से अधिक बच्चे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे के साथ नंदघर उत्सव मंे शामिल हुए। उन्हांेने नृत्य,संगीत, चित्रकला एवं फैंसी डेªस प्रतियोगिताआंे मंे भाग लिया। समारोह के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अन्य अतिथियांे ने बच्चांे को सम्मानित किया। इस दौरान नंदघर प्रोजेक्ट हेड रितु झिंगोन, केयर्न आयल एंड गैस के महाप्रबंधक अयोध्याप्रसाद गौड़ समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कबीर ने किया।






मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्य 15 जून तक पूर्ण करवाएं : नकाते


एमजेएसए एवं मनरेगा कार्याें को लेकर उपखंड अधिकारियांे की जिम्मेदारी तय होगी

                बाड़मेर, 21 अप्रैल। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के कार्य 15 जून तक आवश्यक रूप से पूर्ण करवाए जाएं। उपखंड एवं विकास अधिकारी नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रांे में जाकर विभिन्न विकास योजनाआंे मंे स्वीकृत कार्याें की मोनेटरिंग करें। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरतते हुए विकास अधिकारियांे के साथ उपखंड अधिकारियांे की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चौथे चरण के सर्वे का कार्य 15 मई तक एवं इसकी कार्य योजना 30 जून तक निर्धारित की जानी है। इस अभियान का चौथा चरण 20 सितंबर से प्रारंभ होगा। ऐसे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार समस्त कार्य समय पर संपादित कर लिए जाए। उन्होंने तीसरे चरण मंे स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा विकास अधिकारियांे के साथ उपखंड अधिकारी भी एमजेएसए एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्याें की नियमित रूप से मोनेटरिंग करें। स्वीकृत कार्याें को प्रारंभ करवाने एवं प्रगतिरत कार्यांें को तीव्र गति से पूर्ण करवाने का प्रयास करें। उन्हांेने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत मंे रोजगार की कमी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी ग्राम पंचायत मंे आगामी समय मंे श्रमिकांे को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए कार्य स्वीकृत करने की जरूरत है तो उसके लिए प्रस्ताव भिजवाए जा सकते है। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्याें को पूर्ण करवाने, तकनीकी एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्याें को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उपखंड अधिकारियांे को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान मनरेगा, एमजेएसए के कार्याें की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुड गर्वर्नेंस के बारे मंे जानकारी देते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमिकांे के जोब कार्ड अपडेट करने, सात प्रकार के रजिस्टर संधारित करने एवं सिटीजन इनफोरमेशन बोर्ड तथा कार्यवार पत्रावली बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसकी पालना सुनिश्चित करते हुए संबंधित विकास अधिकारी प्रमाण पत्र भिजवाएं। उन्हांेने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को पूर्ण करवाने के लिए संबंधित कार्यकारी एजेंसियांे को निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



जिला कलक्टर ने दिए जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


जलदाय विभाग के अधिकारियांे को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश

                बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिले मंे समस्त स्थानांे पर नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। प्रभावित इलाकांे मंे टैंकरांे से जलापूर्ति करवाने के साथ जलदाय विभाग के अधिकारी नियमित रूप से ग्रामीण इलाकांे के दौरे पर रहें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को पेयजल परियोजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियों को गर्मी के दिनों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी पम्प हाउस एवं शिकायतों के निराकरण के लिए लगातार आकस्मिक निरीक्षण करें। उन्हांेने उपखंड अधिकारियांे से कहा कि आगामी दो माह गर्मी एवं पेयजल के लिहाज से महत्वपूर्ण है। सभी उपखण्ड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में नियमित रूप से जलापूर्ति हो। साथ ही किसी तरह की दिक्कत होने पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति शुरू की जा सकती है। इसके अधिकार उपखंड अधिकारियांे को दिए जा चुके है। उन्हांेने कहा कि जलदाय विभाग के पंप हाउस, जीएलआर, हैंडपंप एवं अन्य जलस्त्रोतांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जलापूर्ति को लेकर आमजन की ओर से प्रस्तुत की जा रही शिकायतांे का समय पर निस्तारण हो। उन्हांेने कहा कि उपखण्ड अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की स्वयं मोनेटरिंग करें। बैठक के दौरान जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बाड़़मेर जिले मंे संचालित पेयजल परियोजनाआंे की मौजूदा प्रगति एवं आगामी कार्य योजना के बारे मंे जानकारी दी। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंजाब एवं हरियाणा मंे मरम्मत के कार्य के चलते क्लोजर के कारण नहर मंे पानी की आवक प्रभावित हुई है। बावजूद इसके बाड़मेर शहर एवं आसपास के इलाकांे मंे जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति करवाई जा रही है। उन्हांेने आमजन से पानी को व्यर्थ मंे नहीं बहाने एवं टांकांे मंे स्टोरेज करने के साथ सदुपयोग करने की अपील की है। उन्हांेने बताया कि टैंकरांे से जलापूर्ति के लिए रूट चार्ट तय किया गया है। इसकी सूचना संबंधित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं सरपंच को पहुंचाई जा रही है। इसमंे संबंधित स्थानांे पर टैंकरांे से जलापूर्ति का विवरण निर्धारित किया गया है। उनके मुताबिक टैंकरांे के जरिए सार्वजनिक स्थानांे एवं पशु खेलियांे मंे जलापूर्ति करवाने के निर्देश दिए गए है।



राजस्व लोक अदालत अभियान मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं : नकाते


शिविर आयोजन से पूर्व विभागीय टीमंे भेजने के साथ समुचित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश

                बाड़मेर, 21 अप्रैल। आगामी 1 मई से प्रारंभ होने होने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार मंे अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित राजस्व अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर नकाते ने शिविर आयोजन से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायतांे मंे विभागीय कार्मिकांे के टीमंे भेजने के साथ प्रकरण चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बैठक मंे अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियांे को चार्जशीट देने एवं एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिए।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत 1 मई से 30 जून तक समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे का निस्तारण किया जाना है। इस अभियान के दौरान 15 विभाग उनके लिए निर्धारित कार्याें को संपादित करवाकर आमजन को राहत पहुंचाएंगे। जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्व लोक अदालतों में राजस्थान काश्तकार अधिनियम 1955 की धारा 53, 88, 188 एवं 183 के तहत दर्ज मुकदमों एवं इजराय के प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा पत्थरगढ़ी एवं सीमाज्ञान, भू राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत लम्बित प्रार्थना पत्र एवं नामांतरकरण तथा धारा 91 की कार्यवाही के संबंध में लम्बित अपील, विभिन्न तरह के लम्बित वाद एवं प्रार्थना पत्रों के परिप्रेक्ष्य में अन्य प्रकार के प्रकरण, बंद रास्ते को खुलवाने, सकड़े रास्तों का अतिक्रमण हटाने, नए रास्ते दर्ज कराने, रास्ता संबंधी समस्याओं का निराकरण, पारिवारिक कृषि भूमि का सहमति से विभाजन, लम्बित गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी अधिकार देने, राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटी का शुद्धिकरण एवं नवीन राजस्व ग्रामों के प्रस्ताव लेने के कार्य करवाए जाएंगे। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को अभियान के बारे मंे अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजस्व अधिकारियांे को निर्देश दिए कि संपूर्ण तैयारी के साथ अभियान चलाया जाए। शिविर से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायत पर जमाबंदी का पठन कर जमाबंदी में लिपिकीय त्रुटी एवं लम्बित नामांतरकरण के प्रकरण चिन्हित कर लिए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ बेहतरीन कार्य करें, ताकि अधिकाधिक लोगांे को इस अभियान का फायदा मिल सके। उन्होंने शिविर आयोजन के दौरान गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए छाया, पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर स्थल पर विभागवार संपादित किए जा रहे कार्याें का ब्यौरा भी बैनर के जरिए प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने राजस्व लोक अदालत अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने शिविर आयोजन के उपरांत निष्पादित किए गए कार्याें की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। बिश्नोई ने कहा कि लाइट साफ्टवेयर पर संबंधित विभाग नियमित रूप से प्रकरणांे की स्थिति को अपडेट करें। उप निदेशक लोक सेवाएं अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार जानकारी दी। उन्हांेने लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
खिलौना बैंक स्थापित करें : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने उपखंड एवं विकास अधिकारियांे और तहसीलदारांे को खिलौना बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने कहा कि आमतौर पर घर पर पड़े रहने वाले खिलौनांे को एकत्रित करके खिलौना बैंक स्थापित किए जाए। उन्हांेने इसके लिए भामाशाहांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे का सहयोग भी लेने के निर्देश दिए।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...