शनिवार, 4 दिसंबर 2021

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई रविवार व सोमवार को जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 4 दिसम्बर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई दो दिवसीय यात्रा पर रविवार 5 दिसम्बर को बाडमेर आएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई 5 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे सांचोर से प्रस्थान कर 11 बजे धोरीमन्ना, दोपहर 12.45 बजे सेड़वा, दोपहर 2.30 बजे बाड़मेर, दोहपर 3.45 बजे शिव पहुंचेगे तथा यहां निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसी प्रकार प्रभारी मंत्री निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सोमवार 6 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे धतरवालों की ढाणी (नगाणी), दोहपर 12.45 बजे भाण्डियावास तथा दोपहर 3.15 बजे नाल में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों में भाग लेंगे। इसी दिन वे प्रातः 11 बजे बायतु, दोपहर 1.30 बजे बालोतरा तथा सांय 4 बजे सिवाना में निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सिवाना से सांय 5 बजे अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

साईकिलें मिलने से बालिकाओं के लिए विद्यालय की राह हुई आसान

बाड़मेर, 4 दिसम्बर। शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई की 40 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया। दूर दराज से आने वाली बालिकाओं के लिए विद्यालय की राह अब आसान होगी।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसाई के प्रधानाचार्य तेजस कुमार हीराणी ने बताया कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क साईकिल वितरण की योजना वरदान साबित हो रही है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गिरधरसिंह सोढ़ा एवं देवीसिंह सोढ़ा के मुख्य आतिथ्य में विद्यालय की 40 बालिकाओं को निःशुल्क साईकलों का वितरण किया गया। इस दौरान गिरधनसिंह सोढ़ा ने कहा कि साईकल वितरण से बालिकाओं को शिक्षा में बराबर भागीदारी के लिए विद्यालय आने जाने में आसानी होगी। इस दौरान दीपसिंह परिहार, शैतानसिंह, खुमाणसिंह, खेतसिंह, रतनलाल अहम्पा, रतन देवासी, जबरसिंह, भागीरथसिंह मेहचा एवं साईकिल वितरण प्रभारी किशनलाल बामणिया भी उपस्थित रहे।
-0-



प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर खानियानी अजजा परिवार ने शिक्षा के लिए की पांच बीघा भूमि समर्पित

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 4 दिसंबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गडरारोड के खानियानी शिविर में शुभानियों भीलों की ढाणी, रेडाणा के शुभाणी भील परिवार ने 5 बीघा भूमि विद्यालय के लिए समर्पित कर मिशाल पेश की।
गडरारोड उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी मीनू वर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में शुभाणी भील परिवार निवासी शुभानियो भीलो की ढाणी, रेडाणा तहसील गडरारोड़ ने शिविर में उपस्थित होकर निवेदन किया कि उक्त ढाणी में पूर्व में वर्ष 1979 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत हुई थी, जो सरकारी आवंटन योग्य भूमि नही होने के कारण खातेदारी भूमि में निर्मित कर दी। उक्त खातेदारी भूमि के समस्त खातेदार सहमत नहीं होने के कारण समर्पण नही हो पा रहा है। उक्त का समाधान करने का निवेदन किया। शिविर प्रभारी द्वारा उपस्थित काश्तकारों को बुलवाकर खातेदारी भूमि विद्यालय हेतु समर्पण करने हेतु सभी को समझाइस कर राजी किया। प्रशासन गांवो के संग अभियान शिविर होने के कारण सम्बंधित समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा मौजिज लोगो के उपस्थित होने के कारण तत्काल  सम्बंधित खातेदारों को समझा बुझाकर आवश्यक दस्तावेज तैयार कर तत्काल खातेदारी भूमि विद्यालय निर्माण हेतु सरकार हित मे समर्पण करवाई। इस मौके पर सम्बंधित खातेदार प्रागाराम, धीराराम, महेंद्राराम, खेताराम, मोटूराम, अमराराम, नेनुदेवी, हरियादेवी इत्यादि उपस्थित रहे।
शिक्षा हेतु 5 बीघा भूमि समर्पण कर मिशाल पेश करने पर सम्बंधित खातेदारों का शिविर प्रभारी मीनू वर्मा, तहसीलदार गडरारोड़ कुशलाराम, नायब तहसीलदार सोनाराम व उपस्थित कार्मिको, अधिकारियो, आमजन ने उक्त खातेदारो को आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया व सम्बंधित काश्तकारो द्वारा उनकी समस्या का तत्काल समाधान करने पर प्रभारी अधिकारी मीनू वर्मा व शिविर में उपस्थित अधिकारी कार्मिको का आभार जताया।
-0-



विधायक जैन ने किया सेजुओं की बस्ती शिविर का निरीक्षण

 शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का किया आह्वान

बाड़मेर, 4 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बाड़मेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सेजूओं की बस्ती में आयोजित शिविर का शनिवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण किया तथा आमजन को संबोधित कर शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन के लम्बित कामों के निपटारें के लिए प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन करवाया है, जहां 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहते है। उन्होनें कहा कि अधिकाधिक लोग शिविरों में अपने बकाया कार्यो का निस्तारण करवाए तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्ति आवेदन कर योजना का लाभ लें। इस दौरान उन्होनें विभिन्न विभागीय काउन्टरों पर जा कर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें शिविर समय में अधिकाधिक लोगों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-







जिला कलक्टर ने किया शिविरों का सघन निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

माड़पुरा बरवाला में दिया बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का संदेश
बाड़मेर, 04 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति की माड़पुरा बरवाला एवं बालोतरा पंचायत समिति की कनाना ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का सघन निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।  
जिला कलक्टर लोकबंधु ने शिविरों में उपस्थित 22 विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से काउंटर पर जाकर विभागीय योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट की गहनता से समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्या का शिविर में ही निस्तारण करने में तत्परता दिखाएं। उन्होने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओं का संदेश
बायतु पंचायत समिति की माड़पुरा बरवाला ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में नन्ही बालिका विमला के जन्म दिन के अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने बालिका के हाथो केक कटवाकर उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी तथा अपने हाथों से केक भी खिलाया। इस दौरान उन्होने उपहार भेट कर आमजन को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का सन्देश दिया। उन्होने आम जन से बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने तथा उन्हें आवश्यक रूप से विद्यालय भेज कर शिक्षा दिलाने को कहा। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम, शिविर प्रभारी जगदीशसिंह आंशिया समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-








लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...