सोमवार, 12 मार्च 2018

स्कूटी के लिए आवेदन 15 मार्च तक

बाड़मेर, 12 मार्च। दसवीं उत्तीर्ण उच्च कक्षाआंे मंे अध्ययनरत दिव्यांग स्कूटी के लिए 15 मार्च तक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय मंे आवेदन कर सकते है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इसके लिए आवेदनकर्ता दिव्यांग की आयु 16 से 30 वर्ष एवं परिवार की वार्षिक आय दो लाख रूपए होनी चाहिए। उसके पास 40 फीसदी दिव्यांग संबंधित प्रमाण पत्र होना चाहिए। उन्हांेने बताया कि दसवीं कक्षा उतीर्ण अभ्यर्थी कालेज शिक्षा, नर्सिग, इंजीनियरिंग अथवा अन्य किसी पाठयक्रम मंे अध्ययरत आवेदन स्कूटी के लिए आवेदन कर सकते है।

डीएमएफटी की बैठक बुधवार को


                बाड़मेर, 12 मार्च। डीएमएफटी की प्रबंधन समिति की बैठक 14 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे रखी गई है। खनि अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि इस दौरान विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

डिमांड नोटिस जमा करने के लिए शिविर 13 मार्च से


                बाड़मेर, 12 मार्च। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत डिमांड नोटिस की राशि जमा करवाने के लिए 13 मार्च से ग्राम पंचायतांे मंे विद्युत सब स्टेशन अथवा अटल सेवा केन्द्रांे मंे फोलोअप शिविर आयोजित होंगे। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि लीलसर में 13 मार्च, आटी मंे 14, बूठ जेतमाल मंे 15, इसरोल 16, बाछडाउ 19 एवं सनावड़ा ग्राम पंचायत मंे 20 मार्च को फोलो अप शिविर का आयोजन होगा।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का शुभारंभ


                बाड़मेर, 12 मार्च। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम के भारतीय स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक रमेश चंद मीना ने फीता काटकर उदघाटन किया।
                इस दौरान सहायक महाप्रबंधक रमेशचंद मीना ने उद्यम एवं बैंक लीकेंज की सरकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियांे को बैंक ऋण समय पर चुकाने की सलाह दी। इस प्रशिक्षण मंे 40 लोग भाग ले रहे है। कार्यक्रम के अंत मंे निदेशक ब्रजेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन गौतम पन्नू ने किया।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 15 को


                बाड़मेर, 12 मार्च। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षात्मक बैठक 15 मार्च को दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान,स्वच्छ भारत मिशन,सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

विश्व उपभोक्ता दिवस पर प्रदर्शनी 15 को


                बाड़मेर, 12 मार्च। विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य मंे उपभोक्ताआंे को उनके अधिकारांे एवं कर्तव्यांे के बारे मंे जागरूक करने के लिए सूचना केन्द्र मंे 15 मार्च को एक दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
                जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी के माध्यम से उपभोक्ताआंे को जागृत करने, उनके अधिकारांे एवं कर्तव्यांे के बारे मंे अवगत कराने, उपभोग्य वस्तुआंे के माप के तरीके, गुणवत्ता की जांच की प्रक्रिया, सेवाआंे मंे दोष के प्रकार से संबंधित व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी। संबंधित विभागीय अधिकारियों को 15 मार्च को सूचना केन्द्र मंे प्रातः 9 बजे प्रदर्शनी लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान उपभोक्ता अधिकारांे से संबंधित पेम्पलेट एवं फोल्डर्स का वितरण भी कराया जाएगा।


तिलवाड़ा पशु मेले का झंडारोहण 13 मार्च को


                बाड़मेर, 12 मार्च। पशुपालन विभाग की ओर से भारत प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ चेत्री पशु मेला तिलवाड़ा  13 से 27 मार्च तक आयोजित होगा।
                संयुक्त निदेशक डा.यूग भूषण वधवा ने बताया कि 13 मार्च को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते दोपहर 12.15 बजे झण्डारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। उन्हांेने बताया कि तिलवाड़ा मेले के दौरान 14 एवं 15 मार्च को पशु प्रतियोगिताएं, 13 से 16 मार्च तक सांस्कृतिक तथा खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 16 मार्च को परितोषिक वितरण होगा। पशु मेले में बैल पशु के 5 रूपए, ऊंट के 8 रूपए, घोड़ा-घोड़ी के 6 रूपए, भैंस, खच्चर एवं गधा पशु के ढ़ाई रूपए प्रति पशु मेला कर लिया जा रहा है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य मंगलवार को बालोतरा आएंगे


                बाड़मेर, 12 मार्च। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डा.योगेन्द्र पासवान एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बालोतरा आएंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डा.योगेन्द्र पासवान मंगलवार को दोपहर 2.30 जोधपुर से रवाना होकर 4.30 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। इस दौरान वे सीवरेज मंे हुई सफाईकर्मियांे की मौत के घटनास्थल का मौका मुआयना करेंगे। इसके उपरांत शाम 5.30 बजे जिला स्तरीय अधिकारियांे के साथ बैठक लेकर विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसी दिन शाम 6.30 बजे उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

आगामी सप्ताह से चलेगा स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान


                बाड़मेर, 12 मार्च। जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग की ओर से आगामी सप्ताह से स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान के तहत प्रत्येक घर, छात्रावास एवं अन्य प्रतिष्ठानांे पर चिकित्सा विभाग की टीम पहुंचकर डेगूं, मलेरिया, स्वाइन फ्लू के बारे मंे जानकारी लेगी। साथ ही टांकांे एवं टंकियांे मंे एकत्रित पानी से बीमारियां फैलने के बारे मंे आमजन को जागरूक करेगी। इस दल मंे जीएनएम, आशा सहयोगिनियां एवं एमपीडब्लयू शामिल होंगे। उन्हांेने आमजन से इन टीमांे को सहयोग करने की अपील की है।

सड़कांे के भुगतान के लिए कमेटी से बिल सत्यापित करवाकर भिजवाने के निर्देश


जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी प्रत्येक माह की उपलब्धियांे एवं कार्याें का ब्यौरा भिजवाएं

                बाड़मेर, 12 मार्च। जिले मंे सहायता मद मंे बनी सड़कांे के भुगतान के लिए उपखंड अधिकारी स्तर की कमेटी से बिल सत्यापित करवाकर भिजवाएं। ताकि समय पर भुगतान किया जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली-पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अगर समय पर बिल नहीं भिजवाएं तो संबंधित विभागीय अधिकारियांे की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि एसएसओ आईडी पर जिन अधिकारियांे से संपति संबंधित विवरण अपलोड नहीं किया है वो 15 मार्च तक आवश्यक रूप से कर लें। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को झूलते तारांे को सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे तेजी लाने के साथ मरू उद्यान क्षेत्र मंे विकास कार्याें के लिए विविधत आनलाइन प्रक्रिया संपादित करें। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को अवैध जल कनेक्शन काटने एवं बकाया राशि की वसूली करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने एवं ग्राम स्तरीय कार्मिकांे की कार्यालयांे मंे उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी प्रत्येक माह की प्रस्तावित कार्य योजना भिजवाने के साथ आगामी माह की पांच तारीख तक विगत माह की उपलब्धियांे एवं निरीक्षण के संबंध मंे सूचना भिजवाएं। उन्हांेने आगामी गर्मी के मौसम के दौरान जलापूर्ति के प्रस्तावित प्लान को भिजवाने के लिए कहा। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को राज लक्ष्मी योजना के तहत भुगतान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था, सड़कांे की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने इसके लिए रेट कांट्रेट करवाने के लिए कहा। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए काढ़ा बनाने की प्रक्रिया के बारे मंे भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, रणजीतसिंह, नगर परिषद के आयुक्त पंकज मंगल, अधिशाषी अभियंता सुराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, कनिष्ठ अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...