रविवार, 4 अप्रैल 2021

जन सुनवाई अग्रिम आदेशों तक स्थगित

बाड़मेर, 04 अप्रेल। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर प्रदेश में आयोजित होने वाली जन सुनवाई पर राज्य सरकार ने अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशों के मुताबिक सोमवार 5 अप्रेल को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है। उनके मुताबिक राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक जिला एवं उपखंड मुख्यालय तथा अन्य स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई स्थगित रहेगी। उन्होंने बताया कि इसी के साथ आयोजित होने वाली सतर्कता समिति की बैठक भी स्थगित कर दी गई है।

-0-


वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री बिश्नोई सोमवार 5 अप्रेल को डीएमएफटी शाषी परिषद् की बैठक लेंगे

बाड़मेर, 04 अप्रेल। वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार), खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार 5 अप्रेल को जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान राजस्थान डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फाउण्डेशन ट्रस्ट बाड़मेर की गवर्निंग काउंसिल की बैठक लेंगे। 

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई सोमवार 5 अप्रैल को प्रातः 10ः30 बजे डीएमएफटी की बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1 बजे चालकना मे सड़क हादसे में दिवंगतों के पीड़ित परिवारों को सांत्वना एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि भेंट करेंगे इसके उपरांत वे दोपहर 3 बजे सेड़वा में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आरंभ करेंगे तथा सांय 4 बजे सांचौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...