बुधवार, 24 जुलाई 2019

सरहदी इलाकांे मंे दिखाई कारगिल डाक्यूमेट्री

बाड़मेर, 24 जुलाई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे के तहत बुधवार को सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय आधारित डाक्यूमेट्री प्रदर्शित की गई।
सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी की ओर से ब्राह्मणों की ढाणी, स्वरूपे का तला, लालपुर में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य कारगिल विजय डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान सहायक समादेष्टा दिनेश कुमार, उप निरीक्षक रवि कुमार समेत गणमान्य नागरिक एवं जवान उपस्थित रहे।  

पांचाराम के देशी पट्टू का प्रथम पुरस्कार के लिए चयन

बाड़मेर, 24 जुलाई। हाथकरधा बुनकरों को जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने बुनकरों के उत्पादों का अवलोकन किया।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक संग्रामराम देवासी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वतन्त्र बुनकरों की 25 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। समिति सदस्यों ने समस्त प्रविष्टियों के उत्पादों का अवलोकन करने के साथ पांचाराम पुत्र शेराराम निवासी जसे का गांव शिव के देशी पट्टू को प्रथम पुरस्कार, श्रीमती लीलादेवी पत्नी हीराराम निवासी हेमाणियों का तला के रंगीन पट्टू को द्वितीय पुरस्कार, श्रीमती रामू देवी पत्नी शेराराम निवासी बाटाडू के कोट पाटी मेरिनों को तृतीय पुरस्कार तथा कृष्ण पुत्र सोनाराम निवासी धनाउ के सूती कुर्ता कपडा एवं भूराराम पुत्र खंगाराराम सांगनसेरी निवासी आटी के बेडशीट सिंगल का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया।

प्री 2016 के पेंशन रिविजन के आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 सितबर

बाडमेर, 24 जुलाई। एक जनवरी, 1991 से 31 दिसम्बर, 2015 तक सेवा निवृत पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स के पेंशन रिविजल का कार्य कोष कार्यालय बाडमेर की ओर से किया जा रहा है। अब तक लगभग 2700 पेंशनर्स के रिवाईज्ड पीपीओ जारी किये जा चुके है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि उक्त अवधि में सेवा निवृत हुए पेंशनर्स, पारिवारिक पेंशनर्स जो बाडमेर जिले की किसी भी बैंक शाखा से पेंशन आहरित कर रहे है, अपने आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक कोष कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत कर सकते है। उन्होने बताया कि इसके पश्चात् आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 24 जुलाई। पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में चिकित्सा भवन में आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी ने कहा कि जिले में बेटियों का लिंगानुपात बढ़ना गौरवपूर्ण है और आगे भी बालिका भू्रण हत्या को रोकने के लिए जिला स्तर पर संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होने कहा कि कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय वाट्सएप नम्बर 9799997795 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि जन सहयोग बढाया जा सके। इस दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत सोनाग्राफी संस्थान के पंजीकरण के लिए 2 नए एवं 1 नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिसकी अनुशंषा की गई। बैठक में जिला कार्डिनेटर अजय कुमार, डा. जगराम मीणा सहित समिति सदस्य उपस्थित रहें। 

ग्रामीणांे को दिखाई कारगिल विजय की डाक्यूमेट्री,अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर, 24 जुलाई। कारगिल विजय दिवस समारोह के तहत सीमा सुरक्षा बल की ओर से बाड़मेर जिले के सरहदी इलाकांे मंे कारगिल विजय पर निर्मित डाक्यूमेट्री दिखाई गई। वहीं सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर मंे बीएसएफ के अधिकारियांे एवं जवानांे तथा आम नागरिकांे ने रक्तदान किया।
सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर कार्यवाहक उप महानिरीक्षक शाम कपूर एवं 50वीं वाहिनी के कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समारोह के दौरान उप महानिरीक्षक शाम कपूर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस समारोह के आयोजन का उददेश्य सरहदी लोगांे एवं शहर की जनता को कारगिल विजय एवं इस युद्ध में शहीद हुए हमारे जवानों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देना है। इसके जरिए देशभक्ति की भावना उजागर करने के साथ कारगिल युद्ध की महत्ता को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। कपूर ने बताया कि कारगिल एक बहुत महत्वपूर्ण युद्ध था,जिसमें भारत को विजय प्राप्त हुई। इसमें सेना और सीमा सुरक्षा बल के कई जवान शहीद हुए थे। उन्हांेने बताया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है, चाहे वह 1965 की लडाई हो या फिर 1971 की लड़ाई। उन्हांेेने बताया कि कारगिल विजय दिवस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन बॉर्डर और शहर में अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। आज का रक्तदान शिविर भी उसी गतिविधियां का हिस्सा है। उन्हांेने बताया कि विजय दिवस समारोह का समापन 27 जुलाई को शहीदांे के लिए दौड़ के साथ होगा। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के जवान, विद्यार्थी तथा आम नागरिक हिस्सा लेंगे। सीमा सुरक्षा बल, लायंस क्लब एवं एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान मंे क्षेत्रीय मुख्यालय चिकित्सालय मंे आयोजित रक्तदान शिविर मंे आठ अधिकारियांे, 11 अधीनस्थ अधिकारियों, 39 जवानांे तथा 9 अन्य नागरिको एवं महिलाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, एम.एस.राजपुरोहित, लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार,मनोज आचार्य, ललित छाजेड़, एयू स्माल फाइनेंस बैंक के मयंक अग्रवाल, सुबोध शर्मा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य मंे आयोजित कार्यक्रमों के तहत 151 वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार कमांडेंट के मार्गदर्शन में सीमावर्ती गांव पांचला तथा सुंन्दरा मे डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। ऐ मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीत के साथ प्रारंभ हुई इस फिल्म में कारगिल में भारत की जीत को दिखलाया गया है। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी, सहायक समादेष्टा नीरज शर्मा एवं अन्य अधिकारी, ग्रामीण सवाईसिंह, रामसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक तथा जवान उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप समादेष्टा नितिन कुमार चतुर्वेदी ने  सीमावर्ती ग्रामीणों, विद्यार्थियों, अध्यापकों को विपरीत परिस्थितियों में भी मंजिल को प्राप्त किए बगैर रास्ता नहीं छोड़ने का संदेश दिया। उन्हांेने इसके ज्वलंत उदाहरण के तौर पर कारगिल विजय का जिक्र किया। विजय दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे आयोजित हो रहे कार्यक्रमांे जोश तथा देश सेवा से ओत-प्रोत ग्रामीणांे, विद्यार्थियांे तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...