मंगलवार, 8 मई 2018

सूखे के संबंध में जारी अधिसूचना की अवधि 2 माह बढ़ाई


                बाड़मेर, 08 मई। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर सूखाग्रस्त गांवों के संबंध में पूर्व में जारी की गई अधिसूचना की अवधि को सूखे की गंभीर स्थिति को देखते हुए 15 जुलाई 2018 तक बढ़ा दिया है। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव हेमन्त कुमार गेरा के मुताबिक 16 नवंबर 2017 को जारी अधिसूचना 6 माह की अवधि तक प्रभावी थी, जिसे 15 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

गौरव सेनानियांे के लिए गडरारोड़ मंे समस्या समाधान शिविर 10 मई को


                बाड़मेर, 08 मई। शिव एवं रामसर के गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए 10 मई को गडरारोड़ पंचायत समिति कार्यालय परिसर मंे 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैेनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाने के निर्देश


                बाड़मेर, 08 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे मंे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए गए है।
                सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक तुलसाराम चौधरी ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान  राजस्थान एवं राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन आवेदन पत्र तैयार कर स्वीकृति जारी करना, अन्तरजातीय विवाह योजना, अनुप्रति योजना, बी. पी. एल. परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता के लिए सहयोग एवं उपहार योजना, विधवा की पुत्रियों के विवाह पर आर्थिक सहायता के आवेदन-पत्र तैयार करने, पालनहार योजना अनाथ, विधवा के पुत्र, कुष्ट रोग, एड्स पीड़ित, दिव्यांग परिवार के बच्चें, परित्यक्ता महिला के बच्चे, नाता जाने वाली माता के बच्चांे के आवेदन आनलाइन करवाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार के आवेदन-पत्र, सुखद योजना, दिव्यांग की शादी पर अनुदान के आवेदन पत्र तैयार कर न्याय आपके द्वार शिविरांे मंे विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे के पास जमा कराए जा सकते है। उन्हांेने बताया कि दिव्यांगों के लिए अंग उपकरण-ट्राईसाइकिल, व्हील चैयर, वैशाखी, श्रवण यन्त्र के लिए आवेदन-पत्र तैयार कर शिविर में जमा करवाएं। इसके अलावा अंग उपकरण आवश्यकता वाले दिव्यांग अपना आवेदन-पत्र राजकीय अम्बेडकर छात्रावास चौहटन, गूंगा, रामसर एवं सिणधरी में भी अपने मोबाइल नंबर की सूचना के साथ जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ मेडिकल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड अपना फोटो विकलांगता दर्शाता हुए लगाना होगा।

घोषित पशु शिविरांे मंे संधारित पशुआंे के लिए राहत सहायता स्वीकृत


                बाड़मेर, 08 मई। अभाव संवत 2074 मंे गंभीर सूखाग्रस्त घोषित अभावग्रस्त क्षेत्रांे मंे घोषित पशु शिविरांे मंे संधारित बड़े एवं छोटे प्शुआंे के लिए राहत सहायता की स्वीकृति जारी की गई है।
                जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने आदेश जारी कर श्री हनुमान बगेची गौशाला आसोतरा मंे 285 पशुआंे, श्री गुरू जम्भेश्वर गौशाला संस्थान सोनड़ी मंे 314, मां आशापुरा गोपाल गोवर्धन गौशाला संस्थान, गंगासरा मंे 705, हरी ओम गौ सेवा समिति भाखरसर मंे 335 के लिए राहत सहायता स्वीकृत की है। इसके तहत बड़े पशु के लिए 255 एवं छोटे पशु के लिए 80 रूपए की आर्थिक सहायता देय होगी। यह स्वीकृति 25 दिवस के लिए जारी की गई है।

संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव के निर्देश


                बाड़मेर, 08 मई। राज्य सरकार ने एक परिपत्र जारी कर आगामी दक्षिण पश्चिमी मानसून के दौरान किसी भी संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जनधन की सुरक्षा के उपाय के लिए संबंधित विभागों को उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।
                आपदा प्रबन्धन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव की ओर से जारी किए गए निर्देशांे के अनुसार मौसम विभाग की ओर से एक स्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। विभाग की ओर से मानसून की गतिविधियों की नियमित जानकारी जिला कलक्टर, आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। इसी तरह सिंचाई विभाग की ओर से 15 जून से बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। वायरलैस सेटों, नावों, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों तथा टॉर्च इत्यादि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। वर्षा के दौरान विभाग की ओर से नदियों, नहरों, बांधों, तालाबों पर नियंत्रण भ्रमण कर संकट के विषय में अग्रिम चेतावनी देने का काम भी किया जाएगा। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ निचले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए पम्प सैटों की व्यवस्था के साथ ही स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उचित मूल्य की दूकानों पर गेहूं, कैरोसीन, अन्य खाद्य सामग्री के भण्डारण और वितरण की व्यवस्था करेगा। स्थानीय निकाय विभाग को नियंत्रण कक्ष स्थापित कर शहर की सड़कों की मरम्मत तथा नालों की सफाई व्यवस्था 15 जून से पहले करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जीवन रक्षक दवाइयों तथा मोबाइल चिकित्सा दल के गठन की व्यवस्था की जाएगी। परिपत्र के अनुसार भारत संचार निगम तथा डाक एवं तार विभाग द्वारा भी आपात की स्थिति में संचार व्यवस्था अबाधित रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। पर्याप्त मात्रा में तैराक, गोताखोरों तथा नावों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त होमगार्ड एवं आरएसी की प्रशिक्षित व अन्य कम्पनियां तैयार रखी जाएगी। राज्य आपदा प्रतिसाद बल को आठ कम्पनियों में विभाजित कर समस्त संभाग मुख्यालयों में नियोजित किया गया है। निर्देशांे के अनुसार डिस्काम विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने, जमीन पर पड़े ट्रांसफार्मरों को डीपी पर रखवाने तथा ढीले तारों को कसने का काम करेगा। जिला आपदा प्रबन्धन प्रकोष्ठ की ओर से सेना एवं वायुसेना के साथ सामन्जस्य स्थापित कर संभावित खतरे वाले स्थानों का दौरा करने के निर्देश दिए गए है। पशुपालन विभाग बाढ़ के समय पशुओं में फैलने वाली बीमारियों के इलाज के लिए दवाइयों की व्यवस्था, चारे-पानी की व्यवस्था तथा मृत पशुओं के सुरक्षित निस्तारण की व्यवस्था करेगा। निर्देशांे के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ पुराने भवनों की पहचान तथा मरम्मत, संभावित खतरों वाले रपट, पुलियाओं पर लोहे की जंजीरों की व्यवस्था की जाएगी।

बुधवार को यहां पर होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 08 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर उपखंड मंे 9 मई को नांद ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र नांद, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत उण्डू के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे बाछड़ाउ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे भूणिया ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, रामसर उपखंड मंे ग्राम पंचायत इन्द्रोई के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना उपखंड मंे ग्राम पंचायत भीमथल के अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत बायतू पनजी के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत कूड़ी के अटल सेवा केन्द्र, पाटोदी पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत बागावास के अटल सेवा केन्द्र, सिवाना उपखंड मंे सिणेर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा।

राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष बुधवार को बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 08 मई। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष राज्यमंत्री श्रीमती मेहरूनिसा टाक बुधवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर आएगी। इस दौरान वे सूजो का निवाण मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रम मंे शामिल होगी।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मेहरूनिसा टाक बुधवार को दोपहर 12 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इसके उपरांत सूजो का निवाण मंे आयोजित उर्स एवं तालीमी कार्यक्रम मंे शामिल होगी। श्रीमती टाक बुधवार को बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के उपरांत गुरूवार को प्रातः 9 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 22 को


                बाड़मेर, 08 मई। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 22 मई को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद सभागार मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस दौरान विकास से जुडे़ विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति, आपणी योजना आपणो विकास, ग्राम विकास योजना वर्ष 2018-18 का अनुमोदन किया जाएगा। इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा होगी।

उम्र के आखिरी पड़ाव में साकार हुआ आवास का सपना


75 वर्षीया अकलोदेवी को राजस्व लोक अदालत शिविर मंे मिली आवास निर्माण की स्वीकृति

                बाड़मेर, 08 मई। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत हाथीतला मंे आयोजित शिविर मंे 75 वर्षीया अकलोदेवी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की स्वीकृति का आदेश मिला तो उसके चेहरे पर एकाएक चमक आ गई। उसने उम्र के आखिरी पड़ाव मंे आवास का सपना साकार होने पर राज्य सरकार का आभार जताया।
                हाथीतला ग्राम पंचायत मंे आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं सहायक कलक्टर श्रीमती अभिलाषा चौधरी, विकास अधिकारी रामलाल जैन ने डूगेरो का तला निवासी श्रीमती अकलोदेवी पत्नी हरखाराम को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की मौके पर तत्काल स्वीकृति जारी की। जब स्वीकृति आदेश श्रीमती अकलोदवी को सुपुर्द किया गया तो उसका चेहरा चमक उठा। उसने प्रशासनिक अधिकारियांे को आभार जताते हुए कहा कि मेरे पक्के आवास के निर्माण का सपना अब सरकार ने पूरा कर दिया है। इसके लिए उसने सबका आभार जताया।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...